(Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

Groww app kya hai

Groww App Kya hai: नमस्कार दोस्तों आज की इस लेख में हम आपको Groww App Review in hindi इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। आज के समय में Share Market में पैसे को निवेश करने के बारे में हर कोई व्यक्ति सोचता रहता है लेकिन उन्हें सही मोबाइल ट्रेडिंग एप नहीं मिल पाते हैं। 

यदि आप भी ऐसे ही किसी मोबाइल ट्रेडिंग एप की तलाश कर रहे हैं जो की सुरक्षित हो तो आपके लिए Grow App एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इस ऐप के माध्यम से आप अपने पैसे को Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits में Invest कर सकते हैं।

इसलिए Groww App Share Market में निवेश करने के लिए बिल्कुल सही Platform है जो लोगों को काफी easy Interface के साथ-साथ अकाउंट Open करते समय किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लेता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें आप Grow App को Refer And Earn करके भी पैसा कमा सकते हैं। यदि आप भी Groww App Download Kaise Kare, groww app brokerage charges in hindi इस प्रकार की जानकारी लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि आज किस लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं groww App Kya hai तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Goww app kya hai – Overview

Name Of ArticleGoww app kya hai
Type Of ArticleMake Money
App Name Groww App
App Size 50 
Rating4.2
Download50 million
Download Here Click Here
Refer And Earn100 rs
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

Grow App क्या है | Groww App kya hai

जैसे कि इस एप्लीकेशन का नाम है Groww App, यह इंग्लिश के शब्द Growth का शॉर्ट फॉर्म है हिंदी में यदि हम इसका अर्थ निकाले तो “बढ़ाना या उगना” कह सकते हैं इसलिए सामान्य सी देसी भाषा में इस एप्लीकेशन को कहा जा सकता है कि Groww App यह एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप अपने पैसे को Invest करके उसे बढ़ा सकते हैं।

बात करें टेक्नोलॉजी के आधार पर Grow App की तो यह एक Totaly Investment Appilication है। जिसमें Stock Market, Mutual Fund और Fixed Deposits मैं अपना पैसा आसानी से Invest कर सकते हैं Grow App को हम एक Online Stock Market Trading App भी कह सकते हैं जो हंड्रेड परसेंट सेफ और secure होता है।

Read Also – (+11 Pro Tips)घर बैठे हर रोज ₹ 200 कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Roj 200 Kaise kamaye

दोस्तों आपका मन में यह बात जरूर आ रही होगी कि कैसे यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित और safe हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह है सेबी में रजिस्टर्ड Broker है साथ ही NSE – BSE का सदस्य भी है ट्रेडिंग एप्लीकेशन में जो भी अकाउंट खोले जाते हैं वह Demate Account और Trading Account  सेंट्रल डिपॉजिट सर्विस लिमिटेड में ही खोलते हैं।

जो की सेबी के दिशा निर्देश के आधार पर ही काम करते हैं जो भी छोटे-मोटे इन्वेस्टर और ग्राहक होते हैं सेबी उन सभी का पैसा सेफ रखना और स्टॉक मार्केट में नियम कानून को बनाए रखने का काम करती है। 

Read Also – Best (+11 तरीक) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का सीधा तरीका यहां देखें 2024 | instagram id delete kaise kare

ग्रो अप की विशेषताएं | groww app features in hindi

इस एप्लीकेशन की सबसे शानदार बात यह है कि इसमें आप घर बैठकर ही स्टॉक मार्केट, म्युचुअल फंड और फिक्स्ड डिपॉजिट में Invest कर सकते हैं बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति भी आसानी से इस ऐप को इस्तेमाल कर सकता है।

यह एप्लीकेशन आपको बिना किसी चार्ज के बिल्कुल फ्री अकाउंट बनाने की सुविधा देता है इस अकाउंट को आप अपने घर बैठकर ही मैनेज कर सकते हैं किसी भी काम के लिए आपको Broker की कोई जरूरत नहीं होगी क्योंकि है। Grow App पूरी तरह सुरक्षित है और कई बड़े-बड़े लोग इसमें इन्वेस्टमेंट करते हैं।

यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के बारे में सोच रहे हैं तो ग्रो अप आपके लिए बेहतरीन ऑप्शन साबित होगा जिसमें आप अपना पैसा इन्वेस्ट करते हुए स्टॉक मार्केट म्युचुअल फंड फिक्स्ड डिपॉजिट की सभी जानकारी जैसे की कितने share गिर रहे हैं कितना शेयर ऊंचा हो गया है इन सभी के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also – पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

ग्रो अप किसके द्वारा लॉन्च किया गया | groww app kisne banaya

Grow App एक डिजिटल ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2016 में एक अमेरिकी कंपनी Nextbillion Technology”के माध्यम से श्री ललित केशरे(CEO), हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल ने की थी।

इस कंपनी का मुख्य हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है यह एप्लीकेशन इसलिए बनाया गया है ताकि कम पढ़े लिखे लोग भी आसानी से इसमें इन्वेस्ट कर सके और आपकी इन्वेस्ट की हुई पैसे को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए इस पर निगरानी की जा सके।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

ग्रो एप्लीकेशन डाउनलोड कैसे करें | Groww App Downlaod Kaise kare

  • सबसे पहले आप Google Play Store पर जाना है।
  • उसके बाद Serach Bar बारे में Groww App सर्च करें।
  • इसके बाद आप इस ऐप को अपने मोबाइल में Install कर ले।
  • उसके बाद इस पर बैंक के और डॉक्यूमेंट के द्वारा अकाउंट बना लेने।
  • यदि आप एक IOS User हैं तो एप्पल स्टोर पर जाकर इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • इस प्रकार आसानी सेकोई भी व्यक्ति गूगलऐप को डाउनलोड कर सकता है।

Read Also – Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

Groww App में अकाउंट खोलने के लिए डाक्यूमेंट्स | Groww App Documents Required

यदि आप इसे एप्लीकेशन में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो केवाईसी प्रोसेस को पूरा करेंइन सभी दस्तावेजों को तैयार रखें।

  • मोबाइल नंबर।
  • पानकार्ड।
  • आधार कार्ड।
  • बैंक अकाउंट नंबर।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • सिग्नेचर ।

Read Also – 2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai

Groww App मैं अकाउंट कैसे बनाएं | Groww App per Account Kaise Banaye

  • सबसे पहले Groww App को Open करें।
  • उसके बाद Continue With Google पर Click करें
  • इसके बाद गूगल ईमेल आईडी सेलेक्ट करके मोबाइल नंबर डालें Next Button पर क्लिक करें।
  • ओटीपी वेरीफाई कर Pin Number Enter करें।
  • अपना अकाउंट नंबर, नाम, आईएफएससी कोड, डालकर पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • जो दस्तावेज आपसे मांगे गए हैं उन्हें स्कैन करके डाउनलोड करें और Agree Button पर Click करते हुए सिग्नेचर save ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • आपका अकाउंट बनाकर तैयार आपका अकाउंट बनाकर तैयार है।

Read Also – KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

Groww App का Customer Care Number क्या है? | Grow App Customer Care Number

जब आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं और आपको किसी प्रकार की परेशानी होती है तो आप इसके कस्टमर केयर नंबर 91-9108800604 पर कॉल कर सकते हैं।

Read Also – डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023

परंतु आपको ध्यान रहे की शेयर मार्केट सोमवार से शुक्रवार सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 7:00 बजे तक कॉल करने पर ही आपको आपकी समस्या का समाधान मिल सकता है यदि आप इसके अलावा किसी और समय पर कस्टमर केयर को फोन करेंगे तोआपको किसी प्रकार का रिस्पांस नहीं मिलेगा।

साथ ही आप चाहे तो गो एप्लीकेशन की डिटेल जानने के लिए इसकी वेबसाइट https://groww.in/ पर भी जा सकते है यहां पर आपको हेल्प और सपोर्ट का एक ऑप्शन दिया रहता है जहां से आप अपनीसमस्या का समाधान ढूंढ सकते हैं।

Read Also – क्रेडिट कार्ड क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Credit Card In hindi

क्या Groww में निवेश करना सुरक्षित है – Groww app kaisa hai

जब आप इस एप्लीकेशन में इनवेस्ट करेंगी तो आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा क्योंकिइन्वेस्ट किए गए सभी स्टॉक और शेर डिपॉजिटरी के पास होते हैं। क्योंकि इसमें डिमैट अकाउंट भारत सरकार के द्वारा बनाया गया। सेबी द्वारा अप्रूव्ड है और जो डिमैट अकाउंट खोला जाता है वह सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के माध्यम से खुलता है। 

जब भी आप इस एप्लीकेशन में निवेश करें तो इस बात का ध्यान रखें कि डीमैट आपकोशेयर्स म्युचुअल फंड और दूसरी सिक्योरिटीमें निवेश की हुई पैसे को डिजिटल रूप में रखने की परमिशन नहीं देता है। 

Read Also – डेबिट कार्ड  क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Debit Card In hindi

डिमैट अकाउंट क्या है | Demat Account Kya hai Hindi

Demat Account वास्तव में Depository के under में रहते हैं जिसमें आप किसी भी चीज में इन्वेस्ट और ट्रेडिंग के लिए पैसे को निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं यह सभी ट्रांजैक्शन Demat Account किया जाते हैं। Grow App कस्टमर और CDSL के मध्य में ब्रोकर की तरह रहता है जिसे आप BSE StAR MF की ट्रांजैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं जो की पूरी तरह से सुरक्षित है।

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

Groww App के फ़ायदे क्या है | Advantages of Groww App

  • इस ऐप में डीमैट अकाउंट और ट्रेडिंग अकाउंट फ्री में खोल सकते हैं। 
  • इसमें हिडन चार्ज जीरो रहता है।
  • इस ऐप में आपको सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान के ऑप्शन मिलते हैं।
  • आप प्रतिदिन शेयर मार्केट से जुड़ी खबर की जानकारी भी ले सकते हैं।
  • ग्रो अप को ट्रेडिंग और इन्वेस्ट के लिए आसान तरीके से डिजाइन किया गया है।
  • जब भी आप किसी प्रोडक्ट पर अपना पैसा इनवेस्ट करेंगी तो आपको फीस और चार्ज के बारे में सभी जानकारी बता दी जाएगी डीमेट ट्रेडिंग अकाउंट को मैनेज करने में किसी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता।

Read Also – जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi 

Groww App के नुक्सान क्या है | disadvantages of Groww App

  • यह एप्लीकेशन आपको ट्रेड और कॉल करने की सेवा नहीं देता है।
  • इसके द्वारा किसी भी प्रकार का एनालिसिस या ट्रेडिंग से जुड़ी हुई सलाह नहीं दी जाती।
  • इस एप्लीकेशन में कमोडिटी और करंसी ट्रेडिंग का option नहीं है।
  • यह एप्लीकेशन Daily ट्रेडिंग फ्री में उपलब्ध नहीं कराता है।
  • कोई भी विदेशी व्यक्ति इसमें अपना अकाउंट नहीं बन सकती।

Read Also – ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

Groww App की विशेषताएं | Groww App Ke Fayede

  • ग्रो अप और वेबसाइट का बहुत आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • इस एप्लीकेशन में Interface करने का तरीका बहुत ही आसान है।
  • Groww App पर्सनल लोन की सुविधा क्रेडिट जो देता है।
  • बहुत कम पैसों से इन्वेस्टमेंट शुरू किया जा सकता है।
  • सभी प्रकार का निवेश किया जा सकता है।
  • Mutual Fund Investor के लिए बहुत अच्छा Option है। 

Read Also – एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

ग्रो अप सुरक्षित है या नहीं | Groww app Safe Or not

किसी भी एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा इन्वेस्ट करने से पहले यह सवाल हर किसी के मन में आता है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं जैसा कि हम आपको पहले भी जानकारी दे चुके हैं कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह सुरक्षित है। यह एप्लीकेशन आपको Google play Store पर आसानी से मिल जाता है जहां पर इसकी रेटिंग 4.3 Star के लगभग है और इसके views भी काफी अच्छे हैं।

सबसे बड़ी और खास बात यह है कि है भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड के दिशा निर्देशों के आधार पर काम करता है आप चाहे तो Grow App की वेबसाइट पर जाकर इसका रजिस्टर्ड नंबर भी देख सकते हैं तो निश्चित होकर आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Groww App में Invest कैसे करें? | groww app me paisa kaise lagaye

ग्रो एप्लीकेशन में Gold Stock, Mutual Fund मैं इनवेस्ट करने की फैसिलिटी कस्टमर को दी जाती है तो चलिए जानते हैं कि आप अपने हिसाब से कैसे इसमें इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

# Salect Mutual Fund Option

सबसे पहले Grow App ओपन करने के बाद Mutual Fund Option सेलेक्ट करना होगा। 

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

# Select Your Mutual Fund

इस Option में आप किसी भी कंपनी का नाम सर्च करके इस बात की जानकारी ले सकते हैं कि उस कंपनी में कितना Invest किया जा सकता है साथी कई कंपनियों के Fund दिखाई देंगे जो इस बारे में जानकारी देंगे कि आपको कितने समय में कितना रिटर्न मिलेगा। 

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

# Select Invest Payment Option

दोस्तों आप जिस कंपनी के Fund में इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट कर पेमेंट का ऑप्शन मिलेगा जिसमें आपको दो तरह के ऑप्शन मिलेंगे।

  • वन टाइम – इस ऑप्शन में आपको एक बार में ही पेमेंट करना है।
  • दूसरा मासिक – इस ऑप्शन में आप महीने में एक बार इसमेंपेमेंट कर सकते हैं। 

Read Also – घर बैठे Binomo App से पैसे कैसे कमाए 2024 | Binomo app kya hai 

# Fill Invest Amount

जितनी अमाउंट आप इन्वेस्ट करना चाहते हैं उसे भरकर invest नो की Button पर क्लिक करें।

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

# Pay Your Invest Amount

जो आपने इन्वेस्ट किया है उसे अमाउंट को बैंक ट्रांसफर, नेट बैंकिंग, यूपीआई के द्वारा भुगतान करें पेमेंट करने के लगभग चार-पांच दिन में इस प्रक्रिया को पूरा किया जा सकेगा।

Read Also – 2024 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का नया एप लॉन्च हुआ | hdfc life insurance app in hindi

# Check Your Invest Details

जितना भी अपने म्युचुअल फंड में निवेश किया है जिस कंपनी में निवेश किया है उसे फंड से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आप यहां पर देख सकते हैं।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

ग्रो एप्लीकेशन से पैसा कैसे कमाए | Grow App se Paisa Kaise Kamaye

दोस्तों Grow App se Paisa Kaise Kamaye बहुत ही आसान है यदि आप अपने सपनों को सच करना चाहते हैं तो यह एप्लीकेशन आपकी काफी हद तक मदद कर सकता है। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं यह सट्टे की तरह होता है जहां पर आप अपना भाग्य है आजमा सकते हैं लेकिन जोखिम भरा काम है सोच समझ कर ही फैसला ले।

# Stock Market के द्वारा पैसा कमाए 

यह एप्लीकेशन पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए आप किसी अच्छी कंपनी के Stcok मैं इन्वेस्ट करके अच्छा खासा कम से कम 16 से 20% रिटर्न पैसा कमा सकते हैं। 

आपको इस बात का ध्यान रखना है कि स्टॉक मार्केट में शेयर्स के ऊपर जाने और नीचे आने पर ही पैसा मिलता है जिस कंपनी का अपने स्टॉक खरीदा है भविष्य में उसकी कीमत बढ़ भी सकती है और कम भी हो सकती है। 

Read Also –  Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

# Mutual Fund के द्वारा पैसा कमाए

Grow App  में Mutual Fund के अंदर निवेश करके अच्छा खासा रिटर्न प्राप्त किया जा सकता है Mutual Fund के माध्यम से निवेश करने के लिए आपको कोई ऐसी कंपनी मिलेगी जो आपको 30% से लेकर 35% तक High Return देती है।

यह स्टॉक मार्केट की तरह ही काम करता है बस यहां पर आपको एक निश्चित लिमिट में पैसा इन्वेस्ट करना होता है फिर एक निश्चित समय अवधि के बाद आपको अच्छा खासा रिटर्न मिलता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इसमें Stock Market से कम Risk होता है क्योंकि इसमें भी मार्केट के ऊपर नीचे जाने के आधार पर ही आपको Return मिलेगा।

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

# Fixed Deposit के माध्यम से पैसा कमाए 

दोस्तों इसके बारे में तो आप अच्छे से जानते ही होंगे कि इसका मतलब एक निश्चित अवधि के लिए पैसा जमा करना होता है और उस राशि पर आपको एक निश्चित ब्याज दिया जाता है। 

बिल्कुल ठीक इसी तरह Grow App में भी Fixed Deposit में निवेश करने पर आपको निश्चित रूप से जैसे 7% तक का ब्याज मिल सकता है।

लेकिन इसमें किसी प्रकार की कोई Risk नहीं रहती है यहां पर आपका पैसा Safe रहता है यह तरीका म्युचुअल फंड और स्टॉक मार्केट से काफी अच्छा है क्योंकि इसमें पूरी 100% प्रतिशत की सुरक्षा दी जाती है। 

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

# Refer And Earn के माध्यम से Grow App se Paisa Kaise Kamaye

Grow application में आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन दिया रहता है जिसकी यूआरएल लिंक को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं जब भी कोई उस लिंक के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करता है तो आपको ₹100 मिलेंगे।

इस तरह यदि आप एक दिन में 10 लोगों को इस रेफर करते हैं और वह डाउनलोड कर देते हैं तो आपको एक दिन में ₹1000 बिना किसी मेहनत के आसानी से मिल जाते हैं।

# Sign Up के माध्यम से Grow App se Paisa Kaise Kamaye

यदि आप किसी और व्यक्ति की Referal Link  के माध्यम से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे तो आपको ₹100 मिलेंगे लेकिन यह पैसा केवल एक बार मिलेगा उसके बाद दोबारा नहीं मिलेगा। 

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

Groww App Wikipedia in Hindi

यदि कोई व्यक्ति शेयर मार्केट में ज्यादा रुचि रखता हैऔर वह ग्रो अप के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहता हैतो विकिपीडिया की इस ऑफिशियल लिंक पर जाकर विस्तार से जानकारी ले सकता है।

ग्रो एप का हेड ऑफिस कहां है?

ग्रो अप का हेड ऑफिस कोरमंगला बेंगलुरू में स्थित है.

ग्रो एप्प से पैसे कैसे कमाए?

ग्रो अप से आप म्युचुअल फंड,फिक्स्ड डिपॉजिट और रेफर एंड अर्न के द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

क्या ग्रो एप सुरक्षित है?

जी हां, ग्रो अप एक सुरक्षित ऐप है क्योंकि यह है गूगल प्ले स्टोर की पॉलिसी के साथ-साथ शेयर मार्केट के रूल्स को फॉलो करता है.

ग्रो एप में कितना चार्ज लगता है?

ग्रो अप में अकाउंट बनानेके लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता लेकिन इसका Brokerage Charge ₹20, F&O फीस ₹20 है.

Groww App customer Care Number kya hai

Groww App कस्टमर केयर नंबर 91-9108800604

ग्रो एप का मालिक कौन है?

ग्रो अप के मालिक का नाम हर्ष जैन, नीरज सिंह और ईशान बंसल है.

आज आपने जाना – Groww App Kya hai

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Groww App Kya hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए वैसे हम सभी जानते हैं आज के समय में शेयर मार्केट बहुत ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है। इसलिए लोग घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म को सर्च करते हैं। 

लेकिन उन्हें सही ऐप नहीं मिल पाते हैं इसलिए इस ऐप के बारे में हमने विस्तार से बताया है कि यह ऐप किस देश के द्वारा बनाया गया है और इसे डाउनलोड कैसे करते हैं कितने परसेंट यह ब्रोकर चार्ज लेता है इस प्रकार की सभी जानकारी हमने आपके ऊपर बताई है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारादी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी इसी प्रकार और भी जानकारी के लिएहमारे सोशल मीडिया अकाउंट को जरूर फॉलो करें और यह सभी जानकारी अपने मित्रोंकोजरूर शेयर करें धन्यवाद।

(Pro Tips) हनीगेन ऐप से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए का सबसे आसान तरीका 2024 | honeygain se paise kaise kamaye

(+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

(Pro Tips) TT ट्रेड से रोज़ाना ₹1000 कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | TT Trade Kya hai

Similar Posts