डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023
DMLT Course Kya Hai: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको आज इस लेख में हम आपको चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े एक new कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। दोस्तों आपको तो पता है वर्तमान समय में नौकरी ढूंढना रेतीली भूमि से पानी निकालना जितना कठिन हो गया है।
इसलिए प्रत्येक माता-पिता अपने बच्चे को सामान्य डिग्रियों को छोड़कर कुछ नया और प्रोफेशनल कोर्स करवाने पर ध्यान दे रहे हैं और यदि वह कोर्स चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हो तो बहुत ही बेहतर होगा इस लेख में हम आपको चिकित्सा से जुड़े एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
जिसका नाम डीएमएलटी है इस कोर्स को करने के बाद या तो वह पैथोलॉजी लैब शुरू कर सकते हैं या फिर सरकारी नौकरी भी कर सकते हैं। इस कोर्स की डिमांड देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है यदि आप उसके बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
डीएमएलटी कोर्स क्या है (DMLT Course Details in Hindi 2023)
डीएमएलटी एक पैरामेडिकल कोर्स है जिसे भी यह कोर्स करना होता है वह इस कोर्स की डिग्री 2 साल 6 महीने में प्राप्त कर सकता है। इस कोर्स में थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल नॉलेज की जानकारी भी दी जाती है और साथ ही last के 6 महीनों मैं विद्यार्थी को किसी भी हॉस्पिटल में इंटर्नशिप भी करवाई जाती है।
जो भी उम्मीदवार जिस संस्थान से डीएमएलटी कोर्स करता है मैं अपने विद्यार्थी को स्टाइपेंड देता है। वैसे तो दोस्तों डीएमएलटी कोर्स को कुछ लोग ही जानते ही नहीं हैं। उनकी जानकारी के लिए बता दें कि जब हमारे परिवार का कोई सदस्य बीमार होता है।
तब हम उसे दिखाने सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल मैं ले जाते हैं वहां पर डॉक्टर जब उसका इलाज करता है तो वह मरीज की बीमारी समझ नहीं पाता कि मरीज को बीमारी क्या है तब वह हमें कुछ टेस्ट करवाने के लिए कहता है।
हम मरीज के टेस्ट डॉक्टर के कहे अनुसार करवाते हैं जो लोग इस test को करते हैं वही लैब टेक्नीशियन कहलाते हैं और लैब टेक्नीशियन बनने के लिए डीएमएलटी का कोर्स किया जाता है।
डीएमएलटी का फुल फॉर्म (DMLT Course Full form)
डीएमएलटी का फुल फॉर्म डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी होता है हिंदी में इसका पूरा नाम चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी डिप्लोमा होता है या जिन लोगों को समझ में नहीं आ रहा हो वह समझ सकते हैं कि जब हमारी रिपोर्ट करवाने के लिए हम जैसे प्रयोगशाला में जाते हैं वहां पर जो डॉक्टर के रूप में काम करते हैं वही लैब टेक्नीशियन कहलाते हैं।
DMLT Full Form in Hind | चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा |
DMLT Full Form | Diploma in Medical Laboratory Technology |
डीएमएलटी कोर्स करने के लिए योग्यता (DMLT Course eligibility)
जो भी उम्मीदवार यह कोर्स करना चाहता है। वह कम से कम 12वीं पास होना चाहिए यह उसकी न्यूनतम योग्यता होगी उम्मीदवार के केमिस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी विषयों में अच्छे नंबर होना चाहिए और वह 12 वी कक्षा कम से कम 50% के साथ पास होना चाहिए और ST-SC जाति वाले उम्मीदवार के लिए केवल 45 परसेंट अंक ही काफी है।
इस कोर्स की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि maths से 12वीं पास करने वाले विद्यार्थी इस कोर्स को नहीं कर सकते इस कोर्स को करने के लिए बायोलॉजी सब्जेक्ट का होना बहुत जरूरी है। जो भी उम्मीदवार है कोर्स करना चाहता है। उसकी उम्र 17 साल से अधिक होनी चाहिए वरना वह यह कोर्स करने के लिए एलिजिबल नहीं होगा।
डीएमएलटी कोर्स कैसे करें
जो भी विद्यार्थी यह कोर्स करना चाहता है उसे दसवीं की परीक्षा पास होते ही शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि वह यह कोर्स तभी कर सकता है। जब वह 11th में बायोलॉजी सब्जेक्ट लेगा इस विषय को choose करने के बाद विद्यार्थी को मेहनत करनी चाहिए।
11th के साथ-साथ 12th में भी बहुत अच्छे अंको से पास होना चाहिए। 12th की फाइनल पेपर के बाद डीएमएलडी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए यूनिवर्सिटी या कॉलेज एक फॉर्म निकालती है इस फॉर्म को विद्यार्थी कॉलेजों की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर फिल कर सकते हैं।
इस परीक्षा में 50 सवाल पूछे जाते हैं प्रत्येक सवाल के लिए दो नंबर दिया जाता है और कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होती है। यदि किसी छात्र का कोई प्रश्न गलत हो भी जाता है तो उसके नंबर नहीं कटेंगे कुल मिलाकर इस पेपर मैं 100 marks दिए जाते हैं डीएमएलटी कोर्स में अलग-अलग विषयों की प्रश्नों के लिए निम्न प्रकार से नंबर दिए जाते हैं।
1 | BIOLOGY | 25 Question – 50 Marks |
2 | Chemistry | 13 Question – 26 Marks |
3 | physics | 12 Question -24 Marks |
डीएमएलटी कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया
यदि आप डीएमएलटी कोर्स करना चाहते हैं तो यूनिवर्सिटी या कॉलेज में दो तरह से एडमिशन ले सकते हैं एक तो डायरेक्ट या फिर प्रवेश परीक्षा देकर यदि आप परीक्षा नहीं लेना चाहते।
तो आपको Direct कॉलेज से संपर्क करना होगा और यदि प्रवेश परीक्षा देकर एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करना होगा और एक परीक्षा पास करनी होगी जो अपने राज्य में ही होती है।
इस फॉर्म को भरने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
- उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर और नाम डालकर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा करवाना होगा इसके बाद आपको एक आईडी पासवर्ड मिलेगा।
- उम्मीदवार को इस Passward को डालने के बाद आपको अपनी शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद from पर ok करें।
- उम्मीदवार From भरने के बाद प्रिंट आउट निकलवा ले।
अब आपको समय समय पर वेबसाइट पर जाकर देखना होगा वेबसाइट से आपको परीक्षा के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी प्रवेश परीक्षा में आपकी Rank को देखकर इस प्रोसेस को आगे बढ़ाया जाता है।
डीएमएलटी का सिलेबस क्या होता है DMLT Syllabus information in Hindi
डीएमएलटी कोर्स में रुचि रखने वाले सभी विद्यार्थियों को इस कोर्स में पढ़ाए जाने वाले सभी विषय के बारे में जानकारी होना आवश्यक रहता है। क्योंकि जब हम किसी भी प्रकार की परीक्षा की तैयारी करते हैं तो सही सिलेबस की जानकारी के रहते हम सफलता जल्दी प्राप्त कर लेते हैं।
यह कोर्स चिकित्सा प्रयोगशाला से संबंधित है। इसलिए इस कोर्स के सभी विषय प्रयोगशाला से संबंधित ही है आइए जानते हैं कौन-कौन से विषय इस कोर्स में आते हैं।
DMLT Syllabus First Year
1 | Basics in Laboratory Equipment and Chemistry |
2 | Clinical Pathology (body fluids) and Parasitological |
3 | Blood Banking & Immune Hematology |
4 | Basic Hematology |
DMLT Syllabus Second Year
1 | Clinical Biochemistry |
2 | Immunology |
2 | Microbiology |
डीएमएलटी कोर्स की फीस (DMLT Course Fees)
इस कोर्स की फीस संस्थानों पर निर्भर करती है कि आप यह कोर्स किस प्राइवेट कॉलेज से कर रहे हैं परंतु आपको बता दें कि सरकारी कॉलेज में कोई निर्धारित फीस नहीं है हर कॉलेज अपने तरीके से अलग-अलग Fees लेता है।
सरकारी कॉलेज से डीएमएलटी कौर्स 30000 से 60000 के बीच किया सकता हैवहीं यदि आप प्राइवेट कॉलेज से डीएमएलटी Course करते हैं। तो आपको 1.5 लाख से 3.5 लाख तक की लाख की फीस जमा करनी होगी। यह राशि हमने अपने अनुमान से बताई है इस राशि को कॉलेज अपने हिसाब से थोड़ी ऊपर नीचे कर सकता है।
Bangalore Medical and Research Institute, Bengal ore | INR 34,270 |
BJ Government Medical College, Pune | INR 47,500 |
Maharashtra Institute of Medical Education and Research, Pune | INR 2,00,00- 3,00,000 |
ITM- Institute of Health Sciences, Mumbai | INR 60,000 |
Delhi Institute of Technology and Paramedical Sciences, Delhi | INR 80,000 |
RajaRajeshwari Medical College and Hospital, Bangalore | INR 1,20,000 |
Delhi Paramedical and Management Institute (DPMI), Delhi | INR 1,60,000 |
Institute of Post Graduate Medical Education and Research, Kolkata | INR 30,000 |
Guru Nanak Institute of Pharmaceutical Science and Technology, Kolkata | INR 2,40,000 |
डीएमएलटी कोर्स के बाद क्या करें
इस कोर्स को पूरा करने के बाद विद्यार्थी का मेन उद्देश्य अच्छी नौकरी पाना होता है जिससे aap अपने जीवन को सैलरी के द्वारा बेहतर बना सकते हैं। इस course करने के बाद छात्र को एक रोजगार प्राप्त होता है।
चिकित्सा के क्षेत्र मे टेक्निशियन लैब से नौकरी करके छात्र अपने आने वाले भविष्य को उज्जवल कर सकता है। या फिर अपना खुद का पैथोलॉजी लैब खोल सकता है।
डीएमएलटी कोर्स सैलेरी (DMLT Course Salary)
आप जब Course को पूरा कर लेते हैं तब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करते हैं या सरकारी हॉस्पिटल में एंट्रेंस एग्जाम देकर ज्वाइन करते हैं।
प्राइवेट हॉस्पिटल आपको 10000 से ₹20000 तक की सैलरी देगा जबकि सरकारी हॉस्पिटल में आपको 30000 से ₹40000 की सैलरी मिलेगी यदि। आप चाहो तो आप अपना खुद का पैथोलॉजी लैब भी खोल सकते हो।
डीएमएलटी कोर्स के बाद जॉब (Jobs after DMLT Course in Hindi)
इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के पास जॉब के विभिन्न प्रकार के अवसर मिल जाते हैं वैसे तो इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद भारत में मिलने वाली जॉब के विभागों की संख्या काफी ज्यादा है।
लेकिन इस कोर्स को करने के बाद आप कहां-कहां नौकरी कर सकते हैं हम आपको नीचे दी गई टेबल में बताएंगे आप से ध्यानपूर्वक पढ़ें।
1 | सरकारी अस्पताल |
2 | लेबोरेटरी मैनेजर |
3 | प्राइवेट अस्पताल |
4 | लैब टेक्नीशियन |
5 | रक्तदान केंद्र |
6 | आर्मी मेडिकल हॉस्पिटल |
7 | पैथोलॉजी |
8 | अपनी निजी क्लीनिक |
Q. डीएमएलटी कितने साल का कोर्स होता है?
DMLT कोर्स की अवधि 2 साल 6 महीने की बताई जाती है
Q. क्या एमएलटी और डीएमएलटी अलग-अलग हैं?
डीएमएलटी का फुल फॉर्म “डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी”
MLT – मेडिकल लेबोरेटरी टेक्निशियन
Q. डीएमएलटी को हिंदी में क्या कहते हैं?
डीएमएलटी (डिप्लोमा इन मेडिकल लेबोरेटरी टेकनीशियन ) पैरामेडिकल कहते हैं
Q. लैब टेक्नीशियन का वेतन कितना होता है?
लैब टेक्नीशियन का वेतन 12 हजार से 14 हजार होता है
अंतिम शब्दों में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको डीएमएलटी कोर्स ( DMLT Course Details in Hindi )के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए इस कोर्स को करने के बाद आप चिकित्सा के क्षेत्र में अपना एक अच्छा करियर बना सकते हैं वैसे तो चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत से कोर्स है।
लेकिन इस कोर्स को करने के बादआप सरकारी नौकरी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं हमने इस लेख में इस कोर्स को कैसे करते हैं क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए इस प्रकार की सभी जानकारी आपको बताई।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे DMLT course kya hai द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और अन्य किसी और भी कोर्स किया जानकारी प्राप्त कर सकते हैं सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें।
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi
जयशंकर प्रसाद के जीवन परिचय,जाने कुछ खास बातें (Jaishankar Prasad Biography in Hindi )
ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023