पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye
पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन जनरेट कैसे करें।, पीएनबी बैंक एटीएम पिन कैसे बना, पीएनबी बैंक का एटीएम कैसे चालू करें, मोबाइल से एटीएम का पिन कैसे, Punjab National Bank Ka ATM Pin Kaise Banaye. PNB bank ATM pin generate, PNB ATM Pin Generate SMS Number
Punjab National Bank ATM Pin Generate Activate; नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको PNB Bank ATM Pin कैसे बनाते हैं इस बारे में विस्तृत रूप से बताएंगे। आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी तेज बढ़ती जा रही है की अधिकांश लोग एटीएम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
जिसके कारण आज के लोग इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करना ज्यादा पसंद करते हैं। क्योंकि पहले के समय में जब हम किसी को पैसे ट्रांसफर करते थे तो बहुत दिक्कतों का सामना हमें करना पड़ता था।
लेकिन टेक्नोलॉजी के युग में यह सभी परेशानी दूर हो गई आज घर बैठे हम लाखों रुपए दुनिया के किसी भी कोने में भेज सकते हैं वैसे तो सभी लोग एटीएम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई लोगों को एटीएम का पिन बनाने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है।
दोस्तों हम आपको बता दें कि सभी बैंकों की अपने एटीएम पिन बनाने के अलग-अलग नियम होते हैं और इसके अलावा भी विभिन्न प्रकार के तरीके हैं जिससे हम एटीएम का पिन जनरेट कर सकते हैं।
लेकिन आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको PNB bank ATM pin generate करने का आसान तरीका बताएंगे। जिससे आप बहुत ही कम समय में एटीएम का पिन बना सकते हैं। तो हमारे लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Punjab National Bank Ka ATM Pin Generate Kaise Kare
दोस्तों पंजाब नेशनल बैंक भारत का दूसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय बैंक है यदि आप भी पीएनबी के ग्राहक हैं और आप एटीएम का उपयोग करते हैं तो हम आपको एटीएम कार्ड का पिन जनरेट करना बताएंगे वैसे तो आप सभी जानते होंगे कि एटीएम पिन दो प्रकार से जनरेट किया जाता है।
पहला तरीका एसएमएस को अपने मोबाइल नंबर पर सेंड करके इंटरनेट बैंकिंग की मदद से हम एटीएम कार्ड पिन बना सकते हैं और दूसरा एक और आसान तरीका है कि हम अपने पास के एटीएम मशीन के द्वारा पिन जनरेट कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे हम एटीएम पिन जनरेट कर सकते हैं तो हमारे द्वारा दी गई सभी स्टेट को फॉलो करें।
एसएमएस से पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाए ? PNB ATM Pin Generate SMS Number
यदि आप भी पीएनबी ATM कार्ड का SMS के द्वारा तेल बनाना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई नीचे की सभी Step को फॉलो करें।
Step 1. सबसे पहले आपको अपने एटीएम कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक SMS टाइप करना है।
Step 2. उसके बाद अपने मोबाइल का मैसेंजर बॉक्स को Open करके 5607040 पर एक मैसेज को टाइप करके कुछ इस प्रकार भेजना है ( DCPIN<space>Card Number )
Note- DCPIN = 1213256458953
Step 3. ग्राहक के द्वारा SMS करने के बाद अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा 16 अंकों का पिन भेजा जाएगा जिस दिन की वैलिडिटी 72 घंटे रहेगी तो आप उस दिन के द्वारा 3 दिन के अंदर पीएनबी एटीएम में जाकर इस ओटीपी के माध्यम से ATM pin आसानी से बना सकते हैं।
ATM Card से पीएनबी एटीएम पिन कैसे बनाए ? PNB ATM Pin Generate By ATM Card
Step 1. सबसे पहले आपको ATM PIN बनाने के लिए नजदीकी पीएनबी एटीएम पर जाना होगा।
Step 2. उसके बाद आपको एटीएम मशीन में अपना डेबिट कार्ड स्विफ्ट करना होगा।
Step 3.. एटीएम मशीन में डेबिट कार्ड को स्वीप करने के बाद आपके सामने Create/Change Green Pin का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना होगा जिसकी इमेज कुछ इस प्रकार रहेगी।
Step 4. इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे OTP Validation और OTP Generation इन दोनों में से आपको OTP Generation के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके इमेज कुछ इस प्रकार रहेगी।
Step 5. उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक OTP आएगा।
Step 6. उसके बाद आपको अपना डेबिट कार्ड एटीएम मशीन से निकाल कर फिर से दोबारा स्वीप करना है।
Step 7. जिस प्रकार आपके सामने दो ऑप्शन आए थे उसी प्रकार इस बार भी आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे जिस पर आपको Create/Change Green Pin पर क्लिक करना है
Step 8. उसके बाद आपको OTP Validation का ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 9. उसके कुछ समय बाद आपको अपना OTP डालना पड़ेगा और YES के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Step 10. उसके बाद आप अपना मनपसंद पेन बनाने के लिए चार अंक दर्ज करने होंगे जिसकी इमेज कुछ इस प्रकार है।
Step 11. उसके बाद आपके द्वारा डाले गए 4 अंकों को कंफर्म करने के लिए एक बार फिर से वही 4 अंक डालना पड़ेगा और OK का बटन Click करना होगा।
Step 12. उसके बाद आपके सामने एटीएम मशीन पर PIN Changed Successfully का मैसेज आएगा और इस प्रकार आप आसानी से ही पीएनबी के एटीएम का पिन बना सकते हैं।
पंजाब नैशनल बैंक का कस्टमर्स नंबर (PNB customer care number)
Customer Care No | 1800 180 2222 |
Landline No | 011 – 28044907 |
Tolled No. | 0120 – 2490000 |
पंजाब नेशनल बैंक बैलेंस चेक नंबर (PNB Balance Check number)
अगर किसी भी ग्राहक को अपने मोबाइल नंबर से बैलेंस चेक करना है। तो पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा एक नंबर जारी किया गया है। उस नंबर पर आप फोन लगाकर अपने अकाउंट का बैलेंस जान सकते हैं।
PNB Balance Check number = 1800 180 2223
पंजाब नेशनल बैंक का सीईओ कोन है?
अतुल कुमार गोयल पंजाब नेशनल बैंक के सीईओ है।
Q. PNB Green PIN OTP not received
PNB Green PIN OTP not received के दो कारण होते हैं या तो आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है या तो नेटवर्क प्रॉब्लम है इसी कारण ओटीपी रिसीव नहीं होता है.
Q. पिन जनरेट कैसे होता है?
अपना डेबिट कार्ड को एटीएम में डालें और पिन जनरेट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद आपको अपना 11 अंकों का अकाउंट नंबर डालना होगा कंफर्म करने के बाद आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाला जाएगा इसके बाद आप पिन जनरेट कर सकते हैं.
Q. एटीएम का पिन नंबर कैसे बनाया जाता है?
एटीएम का पिन दो प्रकार से बनाया जाता है s.m.s. के द्वारा और डेबिट कार्ड के द्वारा.
Q. पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम कैसे चालू होता है?
अगर आप पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम चालू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले एक पिन जनरेट करना होता है उसके बाद आप पीएनबी का एटीएम इस्तेमाल कर सकते हैं.
अंतिम शब्दों में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम पेन (PNB Bank ka ATM pin kaise banaye ) बनाने के बारे में बताया है। आप हमारे द्वारा बताए गए जानकारी से बहुत ही आसानी से पिन जनरेट कर सकते हैं यह सभी जानकारी हमने अपने अनुभव के द्वारा साझा की है जिसका उपयोग आप खुद भी कर सकते हैं।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे पंजाब नेशनल बैंक या अन्य किसी बैंक के relative किसी भी प्रकार की जानकारी लेने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें.।
Business Idea: गर्मी में Ice Cube का बिजनेस करके कमाए लाखों रुपये, जाने कैसे करें शुरुआत
Meta Layoff : मेटा में जाने वाली है 10000 कर्मचारियों की नौकरी, जाने इस से जुड़ी कई बड़ी खबरे