घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Flipkart se Online paise Kaise Kamaye : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Flipkart Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे सभी लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं घर बैठे पैसे कैसे कमाए। लेकिन उन्हें सही पैसे कमाने का तरीका मिल नहीं पता है इसीलिए हम आपको 2024 में फ्लिपकार्ट से घर बैठे पैसे कैसे कमाए से जुड़ी जानकारी देंगे।

आज के समय में online Shopping करने में सभी लोग ज्यादा रुचि रखते हैं और जो व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करता है उसे Flipkart के बारे में बहुत अच्छे से पता होगा Flipkart भारत की सबसे बड़ी E- Commerce Company है जहां से आप घर बैठे Online Shopping कर सकते हैं।

जब से इंटरनेट की दुनिया में Amazon और Filpkart जैसी E-commerce Company आई है तब से लोगों के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी ज्यादा आसान हो गया है जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने पसंद का प्रोडक्ट मंगवा सकता है। इसके साथ ही आपको कई विशेष डिस्काउंट भी मिल जाते हैं और इन्हीं ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा कई लोग घर बैठे लाखों रुपए भी कमा रहे हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें इन कंपनी के द्वारा अपना Affilaite Program चलाया जाता है इस एफिलिएट प्रोग्राम का मतलब यदि आप कंपनी के प्रोडक्ट को सेल करवाते हैं तो इसके बदले आपको फ्लिपकार्ट और अमेजन कंपनी के द्वारा कमीशन मिलता है यह कमीशन आप लाखों रुपए में भी कमा सकते हैं।

आप Flipkart Affilaite Program, Flipkart sellor Program और Flipkart Shopping करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं वैसे हम आपकी जानकारी के लिए बता दें फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं रहती है बस आपको धैर्य रखना है।

क्योंकि फ्लिपकार्ट पर मार्केट बनाने के लिए समय ज्यादा लगता है और उसके बाद आप घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसा कमा सकते हैं।

वैसे तो गूगल पर कई प्रकार से पैसे कमाने के बारे में बताया जाता है लेकिन आज हम आपको बहुत ही सरल और आसान Flipkart se online paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी देंगे यह जानकारी आपके लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Flipkart Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Article NameFlipkart Se Paise Kaise Kamaye
Name of E-commerce CompanyFlipkart Se 
App Review50.7M reviews
App Download 500M+ Downloads
App Rating4.3 star
Download HereClick here
Type of Article Make Money
Detail InformationPlease Read the Article Completely
Year2024
Average Income50/60 K

फ्लिपकार्ट क्या है | Flipkart kya hai 

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्सकंपनी है इस कंपनी की शुरुआत साल 2007 में सिंगापुर से हुई थी फ्लिपकार्ट का मुख्यालय बेंगलुरु में स्थित है सचिन बंसल और बिन्नी बंसल ने फ्लिपकार्ट को बनाया था और कल्याण कृष्णमूर्ति इस कंपनी के सीईओ थे।

आपकी जानकारी के लिए बता दें सबसे पहले फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स वेबसाइट पर किताबें को बेचना शुरू किया था और इस इ-कॉमर्स वेबसाइट को 2 जुलाई 2011को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च किया था। इसके बाद धीरे-धीरे यह पूरे भारत में फेमस हो गई और दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी कही जाने वाली Amazon को टक्कर देने लगी।

आज के समय में फ्लिपकार्ट ने अपना App भी लॉन्च कर दिया है यह App हिंदी तथा अंग्रेजी भाषा के साथ-साथ कई अन्य भारतीय भाषा में भी उपयोग किया जाता है लेकिन कुछ समय पहले फ्लिपकार्ट को अमेरिकन रिटेल कंपनी Walmart ने खरीद लिया। 

इस कंपनी के द्वारा फ्लिपकार्ट से 77% शेयर खरीदे गए और 16 बिलियन डॉलर खर्च करने के बाद फ्लिपकार्ट के जरिए अमेरिकन Walmart कंपनी ने अपना बिजनेस फैला दिया यह एक प्राइवेट लिमिटेड ई-कॉमर्स कंपनी है जहां पर आप ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद और बच सकते हैं।

इस कंपनी के द्वारा आपको 24/7 customer support की सुविधा भी मिलती है इसके साथ ही कंपनी के द्वारा कई भारतीय विशेष त्योहार पर विशेष डिस्काउंट भी दिया जाता है।

इस कंपनी के द्वारा घर बैठे कई लोग लाखों रुपए भी कमा रहे हैं इस इ-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए आप घर बैठे Kambal, Power bank, obile, Laptop, Jacket, Fan, Garments जैसे कई सामान ऑर्डर कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे Binomo App से पैसे कैसे कमाए 2024 | Binomo app kya hai 

चाहिए सिर्फ फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए ये 5 चीजें | Flipkart se online paise Kaise Kamaye

यदि आप Flipkart के माध्यम से एक अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास यह निम्नलिखित चीजों का होना काफी ज्यादा जरूरी है आईए जानते हैं विस्तार से

  • सबसे पहले आपके पास एक दुकान होना चाहिए।
  • उसके बाद आपका सोशल मीडिया पर किसी भी प्लेटफार्म जैसे Youtube Channel, Website या Blog होना चाहिए।
  • आपके पास एक Unique प्रोडक्ट होना चाहिए।
  • यही सभी चीज ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए काफी ज्यादा मददगार साबित होती है।

Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे

फ्लिपकार्ट पर पैसा कमाने के आसान तरीके | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के लिए आपके पास Auidence होना चाहिए इन सभी Auidence के माध्यम से आप Flipkart की Affilaite Link से अपने प्रोडक्ट को भेज सकते हैं और वहां से अच्छा खासा रेवेन्यू जेनरेट कर सकते हैं।

यदि आप Filpkart E Commerce Comapny के माध्यम से प्रोडक्ट बेचकर पैसा नहीं कमाना चाहते हैं तो घबराने की कोई बात नहीं है आप इसके अलावा भी Flipkart पर अन्य तरीकों से पैसा कमा सकते हैं आईए जानते हैं विस्तार से इन सभी तरीकों के बारे मेंतो आपने ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

Flipkart Data Entry8/10 K
Flipkart से Affiliate Marketingअनलिमिटेड कमाई
Flipkart पर Seller बनकर2 / 3  Lakh Per month
Flipkart से Shopping करके5 / 6 K
Flipkart में जॉब करके10 /12 K
Flipkart Supercoins के द्वारा3000 से 5000 रूपये
Flipkart Plus पर शॉपिंग करके5 से 15 हजार रूपये

# Affiliate Marketing करके Flipkart Se Paise Kamaye

फ्लिपकार्ट के माध्यम से पैसा कमाने का सबसे बेस्ट और आसान तरीका Affilate Marketing करना है यदि आप Flipkart E Commerce Comapny पर Affilate Marketing करते हैं तो आप घर बैठे अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

ऑनलाइन पैसे कमाने की दुनिया में Affilate Marketing सबसे ज्यादा पैसे कमाने का तरीका है इसमें आप जिस भी प्रोडक्ट को सेल करना चाहते हैं उसकी Affilate Link को Generate करके उसको प्रमोट करके अच्छा खासा कमिशन ले सकते हैं।

यदि आप Flipkart App  के माध्यम से Affilate Marketing करते हैं तो इसके लिए आपको अपना अकाउंट Create करना होगा और उसके बाद अपनी कैटेगरी सेलेक्ट करना है जिस भी Category के Product आप बेचना चाहते हैं आपको उसी Category प्रोडक्ट की Affliate Link बनाकर प्रमोट करना है।

जैसे ही आप अपनी एफिलिएट प्रोग्राम को बनाते हैं और उस लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यदि आपका प्रोडक्ट खरीदना है तो फ्लिपकार्ट के माध्यम से आपको एक अच्छा कमीशन मिलता है। 

कई Affilate Marketing Expert की माने तो आप आसानी से घर बैठे 20 से ₹30000 कमा सकते हैं। यदि आप इसे फुल टाइम करते हैं तो इसमें अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है अब हम जानेंगे कैसे आप एफिलिएट प्रोग्राम से ज्वाइन हो सकते हैं। 

# Filpkart Affiliate Program कैसे Join करे?

Filpkart Affiliate Program को ज्वाइन करने के लिए आपको इन Steps को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आपको affiliate.flipkart.com ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • उसके बाद आपको Join Now For Free पर क्लिक करना है औरअपना Flipakrt Affilate account अकाउंट बनाना है।
  • अकाउंट बनाने के लिए आप से नाम,जीमेल,कंट्री code,मोबाइल जैसी पर्सनल डिटेल्स को फिल करना है।
  • उसके बाद आपको एफिलिएट मार्केटिंग कहां करना है उसके बारे में जानकारी देना है जैसे कि यूट्यूब चैनल, Blog या वेबसाइट या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जहां काम से कम आपके पास 1000 से ज्यादा फॉलोअर्स होना अनिवार्य रहता है।
  • उसके बाद आपको Join waiting list के ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद आपका account Review में चला जाएगा जहां से फ्लिपकार्ट ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा आपको 24 घंटे के अंदर अप्रूवल मिल जाएगा।

Note – यदि आपके द्वारा Filpkart Affiliate Program को Join करने के लिए दी गई जानकारी सही है तो आपको Approvel आसानी से मिल जाएगा। किसी भी प्रकार की पर्सनल डिटेल्स या गलत इनफार्मेशन डालने पर आपकाअप्रूवल रिजेक्ट भी किया जा सकता है इस प्रकार आप इस लिंक को शेयर करके आसानी से घर बैठे अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – हेलो ऐप से जल्दी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो जाइए करोड़पति 2024 | Helo App Se Paise Kaise Kamaye

# Flipkart Seller बनकर Flipkart Se Paise Kamaye

सबसे पहले आपको यह जानना होगा कि Flipkart Seller Kaise Bane तो हम आपको बता दें कि Flipkart Seller वह होता है जो फ्लिपकार्ट पर अपने प्रोडक्ट को sell करता है यदि आपके पास कोई दुकान है। जिसका सामान आप ऑफलाइन माध्यम से बेच रहे हैं तो आप इस सामान को Filpkart App के माध्यम से ऑनलाइन भी बैच सकते हैं आप अपने घर में ही कोई स्टोर बनाकर आसानी से Flipkart Seller का काम कर सकते हैं तो चलिए इसे ज्वाइन कैसे करेंगे इसके बारे में बताते हैं।

Flipkart Seller कैसे ज्वाइन करे?

फ्लिपकार्ट में सेलर बनने के लिए आपको Flipkart Seller Program में ज्वाइन होना पड़ेगा यह ठीक वैसे ही होगा जैसे आपने Flipkart Affiliate Program के लिए किया था दोनों को ज्वाइन करने के लिए अलग-अलग लिंक होती है।

जब आप Flipkart Seller Progam को ज्वाइन करते हैं तो वहां पर आपको अपने और अपने Product की डिटेल्स देते हुए प्रोडक्ट की फोटो अपलोड करने होंगे और अप्रूवल के लिए भेजना होगा।

जैसे ही आपको अप्रूवल मिल जाता है अपनी सभी प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट पर अपलोड करें। आपको इस बात पर विशेष ध्यान देना होगा। कि आपके प्रोडक्ट की फोटो HD Quality में हो तभी आप अपलोड करें जितना ज्यादा क्वालिटी में प्रोडक्ट होगा उतना अधिक वह प्रोडक्ट सेल होगा।

इतना करने के बाद आपको ऑर्डर मिलने लगेगा इसके बाद आप अपने प्रोडक्ट को बेस्ट तरीके से पैकिंग करें जिससे कि वह देखने में attractive लगे और ग्राहक को एक बार में ही पसंद आ जाए नहीं तो कई बार कस्टमरपैकिंग देखकर ही प्रोडक्ट को वापस भेज देते हैं,

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

# Flipkart से Shopping करके Flipkart Se Paise Kamaye

दोस्तों हम आपको एक ऐसा शानदार तरीका बताएंगे जिससे आप बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं। वैसे तो फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करके कैशबैक कमाने का तरीका भी है। जिससे कम पैसे कमाए जा सकते हैं परंतु हम अधिक पैसे कमाने की ओर फोकस करते हैं।

अधिक पैसा कमाने के लिए आपके पास एक दुकान होना बहुत ही आवश्यक है बस इस दुकान के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग करें और उस समान को अपनी दुकान के माध्यम से बेचे जब आप ऐसा करेंगे तो आप अपने खरीदे हुए। सामान पर अपनी इच्छा अनुसार कीमत जोड़कर उसे sell कर सकते हैं यह कीमत ₹100 से लेकर हजार रुपए तक हो सकती है।

बस इस बात का ध्यान रखना है कि आपके प्रोडक्ट बेहतर क्वालिटी का खरीदना है तभी आप उसे पर कीमत अच्छी खासी ले सकते हैं।

# Data Entry के द्वारा Flipkart Se Paise Kamaye

Flipkart से पैसा कमाने के लिए आपके अंदर कुछ Skills का होना भी जरूरी है यदि आपको Data Entry का काम आता है तो आपके लिए काफी फायदेमंद होगा क्योंकि आप Data Entry करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

जैसे कि आप चाहे तो Freelancer, LinkedIn, and Fiverr जैसी वेबसाइट का उपयोग करके फ्लिपकार्ट के लिए Data Entry ऑपरेटर का काम ढूंढ सकते हैं। यह सारे काम आप फ्लिपकार्ट की Official Website के माध्यम से भी कर सकते हैं।

लेकिन यदि आपको डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम नहीं आता है तो परेशानी की बात है आप चाहे तो डाटा एंट्री ऑपरेटर की क्लास ज्वाइन करके कुछ समय में ही यह काम सीख सकते हैं।

Read Also – ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने | gram vikas adhikari kaise bane

# Delivery boy का काम करके Flipkart Se Paise Kamaye

यदि आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो फ्लिपकार्ट कंपनी में डिलीवरी बॉय की नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं। इस नौकरी के माध्यम से कंपनी आपको लगभग ₹10000 महीने का वेतन देगी अक्सर फ्लिपकार्ट कंपनी को डिलीवरी बॉय की तलाश रहती है।

फ्लिपकार्ट कंपनी में नौकरी करने के लिए आपके पास खुद की बाइक होनी चाहिए। कभी यह कंपनी आपको डिलीवरी बॉय की नौकरी देगी इस बात का ध्यान रखें जितना ज्यादा प्रोडक्ट आप ग्राहक तक पहुंचाएंगे उसे हिसाब से आपको कमीशन भी मिलता है।

वैसे तो फ्लिपकार्ट के माध्यम से कई तरह की जॉब मिल सकती है यदि आपने कंप्यूटर साइंस में महारत हासिल की है और Coding Program की जानकारी भी आप रखते हैं या फिर किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की हैतो आप फ्लिपकार्ट कंपनी में एक अच्छी पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।

Read Also – Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

# Refer करके Flipkart से पैसे कैसे कमाए

यदि आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से सीधा-सीधा पैसा कमाना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को रेफर करें आपके द्वारा शेयर किया गया। फ्लिपकार्ट एप्लीकेशन यदि कोई डाउनलोड करता है तो प्रत्येक एक रेफर करने पर आपको ₹100 मिलेंगे यह बहुत ही सरल काम है।

यदि एक दिन में आप 6 व्यक्ति को रेफर कर देते हैं और वह डाउनलोड कर लेता है तो आपको ₹600 आसानी से मिल जाते हैं यह फ्लिपकार्ट से पैसा कमाने का बहुत ही शानदार तरीका है। 

जिसमें किसी भी प्रकार की कोई मेहनत और परेशानी नहीं उठानी होती है। बस आपको एक लिंक रेफर करते हुए शेयर करना है और जैसे ही आपका दोस्त उसे लिंक से अपना अकाउंट बना लेगा आपको तुरंत ही पैसे मिल जाएंगे।

Read Also – मुफ्त में टॉप +12 नेट चलाने वाला ऐप डाउनलोड करें | Free Net Chalane Wala Apps

# Super Coin के द्वारा Flipkart Se Paise Kamaye

flipkart par super coin kaise kamaye: Flipkart से पैसा कमाने का यह भी बहुत ही बेस्ट तरीका है। जब आप फ्लिपकार्ट के माध्यम से शॉपिंग करते हैं तो आपके पास Super Coins जमा होने लगते हैं। जैसे ही 10 से ज्यादा सुपर कॉइन आपके पास जमा हो जाते हैं तो आप उसे indian rupees में कन्वर्ट करते हुए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप चाहे तो Super Coins का उपयोग दूसरी शॉपिंग करते वक्त इस्तेमाल कर सकते हैं जितने ज्यादा सुपर कॉइन होंगे। उतनी अधिक आपको उसे सामान खरीदने पर छूट दी जाएगी इस तरह आप Super Coins का उपयोग करते हुए फ्लिपकार्ट से पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – बी लव नेटवर्क क्या है और आपके लिए कैसे काम कर सकता है | B Love Network Kya Hai

# Flipkart Plus पर शॉपिंग करके

Flipkart Coampny द्वारा Flipkart Plus एक नया फीचर लॉन्च किया गया है इस फीचर से यदि आप शॉपिंग करते हैं तो एक्स्ट्रा कैशबैक कमा सकते हैं। परंतु इसमें ज्वाइन होने के लिए सबसे पहले आपको मेंबर से प्लानिंग होती है जिसके लिए आपको कुछ पैसे पे करने होते हैं।

परंतु आप अधिक मात्रा में यहां कैशबैक कमा सकते हैं। फ्लिपकार्ट कंपनी द्वारा यूजर को डायरेक्ट शॉपिंग करने पर कैशबैक दिया जाता है वह सामान्य से कैशबैक होता है। 

क्योंकि इसमें गारंटी नहीं होती कि आपको कैशबैक मिलेगा या नहीं लेकिन यदि आप Flipkart Plus में membership लेकर एक फिक्स कमीशन प्रोडक्ट पर कमा सकते हैं। 

Q. फ्लिपकार्ट से कैसे पैसा कमाया जाता है?

फ्लिपकार्ट से Affiliate Marketing पैसा कमाया जाता है.

Q. फ्लिपकार्ट 1 महीने में कितना कमाता है?

फ्लिपकार्ट से 1 महीने में 30K / 40K कमाता है.

Q. फ्लिपकार्ट कौन से देश की कंपनी है?

फ्लिपकार्ट भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है.

आज आपने जाना – Flipkart se paise kaise Kamaye

दोस्तों हमारे द्वारा आज के इस लेख में Flipkart se paise kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। आज के समय में हर कोई इंटरनेट की दुनिया में घर बैठे पैसे कैसे कमाए इसके बारे में ही सर्च करता है।

लेकिन हमने आपको भारत की सबसे ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के बारे में बताया है आप Affilate Marketing करके, सेलर अकाउंट बनाकर और अन्य तरीके से पैसा कमा सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा साझा की गई फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। 

यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों और रिश्तेदारों को Facebook ,Whatsapp और Instagram जैसे अन्य सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें धन्यवाद।

Modem क्या है और कितने प्रकार के होते हैं 2024 | modem kya hai

KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

जानिए आसान तरीका आपका फोन हैक हुआ है या नहीं 2024 | kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi 

Similar Posts