Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें
Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare : नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते हैं इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे किसी भी बैंक से यदि हम पैसे निकालते हैं तो उसकी एक प्रोसेस होती है।
उस प्रोसेस को हम फॉलो करके आसानी से पैसा निकाल सकते हैं इसके लिए हमें एक विद्रोह फॉर्म भरना होता है वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लगभग सभी बैंक के कैश विड्रोल फॉर्म सामान्य होते हैं।
इसका मतलब यह है कि यदि हम किसी भी एक से पैसे निकालना सीख जाते हैं तो हम किसी भी बैंक से आसानी से पैसा निकाल सकते हैं। वैसे तो वर्तमान समय में अधिकतर लोग एटीएम से पैसे निकालते हैं।
लेकिन आज भी कई लोग के पास एटीएम कार्ड नहीं होता है। तो वह बैंक में जाकर कैश विद्रोह की मदद से अपने अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
Also Read – Google mera naam kya hai
यदि आप को भी पैसे निकालने का फॉर्म भरने नहीं आ रहा है तो हम आपको आज 1 मिनट के अंदर पैसे निकालने (Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare) के बारे में सभी जानकारी बताएंगे इन सभी जानकारी को आप ध्यान पूर्वक पढ़ें तो आज के हमारे शरीर को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare Highlight
Article Name | Bank Se Paise Nikalne Ka Form bhare in hindi |
उद्देश्य | बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें |
Cash withdraw form download | Click here |
बैंक का नाम | SBI, Union, Pnb, Indian, Bank of Baroda |
फॉर्म कहां मिलेगा | बैंक में मिलेगा |
फॉर्म भरने का तरीका | ऑफलाइन |
बैंक से पैसे निकालने वाला फ़ॉर्म कैसा होता है | Bank Se Paise Nikalne Ka Form kya hai
आज के समय में सभी लोगों का खाता किसी ना किसी Bank में जरूर होता है। लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि हम किसी भी बैंक से जब लेनदेन करते हैं तो हम बैंक से पैसे निकालने जिस Form का इस्तेमाल करते हैं इस फॉर्म को Cash withdrawal Form कहते हैं।
यह बैंक से पैसे निकालने का एक ऐसा महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट से पैसा निकालने के लिए यूज करते हैं।
यह फॉर्म यूनियन बैंक के द्वारा अपने Customer को दिया जाता है और आपसे कुछ जानकारी मांगी जाती है।यह सब जानकारी आप फॉर्म में भरकर बैंक कर्मचारी को जमा करते हैं और बैंक आपको पैसा देती है यह सभी प्रोसेस में लगभग 5 से 10 मिनट का समय लगता है।
वैसे तो यह है काम बहुत आसान है लेकिन जिन लोगों को बैंक से पैसा निकालना नहीं आता उनके लिए काम बहुत ज्यादा कठिन है।
लेकिन आज हम आपको बहुत ही आसान तरीके से Cash withdrawal Form के बारे में जानकारी देंगे। वैसे यदि किसी भी बैंक का कैश विड्रोल फॉर्म कि यदि हम भरते हैं तो उन सभी बैंकों में लगभग सामान्य जानकारी ही पूछी जाती है जैसे कि –
1 | आज की तारीख |
2 | अकाउंट नंबर |
3 | अकाउंट होल्डर का नाम |
4 | ग्राहक के हस्ताक्षर |
5 | मोबाइल नंबर |
6 | बैंक की शाखा |
यह सभी जानकारी जो ऊपर टेबल में बताई गई है यह हर बैंक में लगभग सामान्य रहती है लेकिन कई बैंक में कुछ अलग जानकारी भी बैंक के द्वारा मांगी जाती है।
जैसे कि यदि एचडीएफसी बैंक से Cash withdrawal Form की मदद से कोई पैसा निकालता है तो उस व्यक्ति से पैन कार्ड नंबर भी मांगा जाता है और ईमेल आईडी भी देना पड़ता है।
Also Read – Munshi Premchand biography In hindi
बैंक से पैसे कैसे निकालते हैं ? Bank Se Paise Kaise Nikalte hai
यदि कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक से अपने बैंक अकाउंट से पैसे निकलवाना चाहता है तो उसके लिए आप निम्नलिखित तरीकों से पैसे आसानी से निकाल सकते हैं जैसे कि –
- चेक बुक के द्वारा।
- एटीएम कार्ड के द्वारा।
- कैश विड्रोल फॉर्म के द्वारा।
- आधार कार्ड की मदद से।
- बैंक के अपने मोबाइल एप के द्वारा।
- यदि आप कभी भी पैसा निकालना चाहते हैं तो इन 5 तरीकों से आप कहीं भी आसानी से पैसा निकाल सकते हैं।
Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare – 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसे निकाले।
दोस्तों अब हम जानेंगे कि यदि हम किसी भी बैंक से पैसा निकालते हैं तो हमें किन-किन स्टेट्स को फॉलो करना चाहिए आइए जानते हैं जैसे कि-
Step 1: Account Holder Name भरे
सबसे पहले किसी भी खाता धारक को एक Cash withdrawal Form बैंक के द्वारा दिया जाता है उसमें सबसे पहले खाता धारक का नाम वरना रहता है जिसके नाम से अकाउंट खुला हो ।
Step 2: Date भरे
उसके बाद Second Step में खाता धारक को Cash withdrawal Form में Date वरना रहता है फॉर्म में उसी दिन की डेट वरना रहता है जिस दिन आप पैसा निकालने बैंक जाते हैं।
Step 3: Account Number भरे
जैसे ही आप डेट फॉर्म में Fill कर देते हैं उसके बाद आपको अपना अकाउंट नंबर Fill करना रहता है आपको अकाउंट नंबर बड़ी ही सावधानी से पासबुक की मदद से वरना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की कोई गलती ना हो।
Step 4: Branch Name भरे
उसके बाद खाताधारक को अपनी ब्रांच का नाम Fill करना रहता है आपने जिस भी ब्रांच में Account खुलवाया है उसी का नाम Cash withdrawal Form में लिखें ।
Step 5: पैसे भरे
उसके बाद जैसे ही आप इन सभी Steps को फॉलो कर लेते हैं उसके बाद आपको जितने भी पैसे अकाउंट से निकालना है उनको शब्दों में और अंकों में दोनों में फिल करना रहता है।
Step 6: Mobile Number भरे
उसके बाद खाताधारक को अपना मोबाइल नंबर भी Cash withdrawal Form में Fill करना रहता है आपको वही मोबाइल नंबर वरना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक रहता है।
Step 7: Signature करे
उसके बाद आपको अंतिम पड़ाव में अपने हस्ताक्षर करना होगा आपको Cash withdrawal Form के दोनों तरफ आगे और पीछे अपने हस्ताक्षर के साथ नंबर भी लिखना रहता है उसके बाद यह Form आप अपने बैंक अधिकारी को दे दे।
जैसे ही आपका अकाउंट नंबर वेरीफाई हो जाता है आपको बैंक के द्वारा पैसे दे दिए जाते हैं इस प्रकार आप आसानी से किसी भी बैंक से पैसा निकाल सकते हैं।
बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म भरते समय याद रखने वाली सावधानियां |
अगर हम कभी भी बैंक से पैसा Form के द्वारा निकालते हैं तो हमें नीचे दी गई सभी बातों को ध्यान रखना चाहिए जिससे हमें कभी भी फॉर्म भरते समय कोई परेशानी नहीं होती है।
- किसी भी बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म भरते हैं तो हमें हमेशा काले और नीले पेन का इस्तेमाल करना चाहिए।
- किसी भी व्यक्ति को पैसे निकालते समय Cash withdrawal Form में कैपिटल लेटर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
- बैंक से पैसा निकालने के समय हमें सभी जानकारी पासबुक को देखकर ही फील करना चाहिए
- हमें फॉर्म में सभी जानकारी साहब और स्पष्ट रूप से लिखना चाहिए।
- बैंक से पैसा Cash withdrawal Formके माध्यम से वही व्यक्ति निकाल सकता है इसका उस बैंक में है और उसके पास पास बुक है।
Q. Bank se paise nikalne wale form ko kya kahte hain
बैंक से पैसे निकालने वाले सॉन्ग Cash withdrawal form कहते हैं.
Q. बैंक से पैसे निकालने के फॉर्म के द्वारा कितना अकाउंट निकाला जाता है ?
वैसे तो अधिकतर बैंक में कैश विड्रोल फॉर्म से ₹50000 ही अकाउंट से निकाला जाता है लेकिन कई बैंक की अपनी पॉलिसी और अकाउंट पर निर्भर करता है.
Q. क्या बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कोई दूसरा व्यक्ति भर सकता है?
नहीं,बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कोई अन्य व्यक्ति नहीं भर सकता है
Q. क्या बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म ऑनलाइन भरा जा सकता है?
नहीं बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म ऑनलाइन नहीं भरा जाता है यह बैंक के द्वारा आपको ऑफलाइन ही बैंक में दिया जाता है जिसकी मदद से आप पैसा आसानी से निकाल सकते हैं
Q. Withdraw को हिंदी में क्या कहते है?
बैंक में जब हम जिस Form की मदद से पैसे निकालते हैं उसे ही Withdraw कहते हैं
Q. क्या एक से ज्यादा बाहर बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म का उपयोग किया जा सकता है?
नहीं यह सत्य नहीं है आप एक बार से ज्यादा कैश विड्रोल के द्वारा एक दिन में पैसे नहीं निकाल सकते हैं इसके लिए आपको दूसरी बार चेक बुक या एटीएम की मदद लेन चाहिए.
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको बैंक से पैसे निकालने का फॉर्म कैसे भरते हैं (Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare) इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज के समय में वैसे तो टेक्नॉलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि सभी लोग इंटरनेट बैंकिंग का ही उपयोग करते हैं।
लेकिन आज भी कई लोग कैश विड्रोल फॉर्म की मदद से बैंक में जाकर पैसा निकालते हैं उन लोगों के पास एटीएम कार्ड नहीं होता है जिससे उन्हें बैंक से पैसे निकालने में दिक्कत आती है लेकिन आज के इस लेख में हमने बैंक से पैसे निकालने से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है।
आशा करते हैं हे दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपनी परेशानी बताएं यह सभी जानकारी अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
Petrol Price Today : देशभर में इन जगहों पर बदले पेट्रोल और डीजल के दाम जाने |
Pravesh Lal Yadav Biography in Hindi | जानिए कैसे बने अभिनेता, प्रवेश लाल यादव का जीवन परिचय