एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

MBA Course Details in Hindi

MBA course kya hai : नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको एमबीए कोर्स के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे इस कोर्स में बिजनेस के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए बिजनेस के संबंधित सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती है।

जो भी विद्यार्थी अपनी पढ़ाई के बाद एक स्वयं का Business को setup करना चाहता है वह एमबीए कोर्स को कर सकता है। आज के समय में एमबीए कोर्स बहुत अच्छा कोर्स है क्योंकि आज दुनियाभर में बिजनेस से संबंधित कई प्रकार की पोस्ट उपलब्ध है।

लेकिन उनमें से सबसे अच्छा एमबीए कोर्स है यदि कोई भी विद्यार्थी एमबीए कोर्स करना चाहता है तो वह 12वीं के बाद किसी भी विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद कोर्ट को कर सकता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

अमेरिका के फाइनेंशियल लेखक ने अपनी एक बुक में लिखा है कि “Management is doing things right; leadership is doing the right things” इस लाइन का अर्थ यह है कि मैनेजमेंट चीजों को सही करता है लेकिन लीडरशिप सही चीजों को करती है। किसी भी कंपनी को मैनेज करना मैनेजमेंट है और कंपनी के लोगों से सही तरीके से काम करवाना लीडरशिप है।

यदि कोई भी विद्यार्थी एमबीए कोर्स करता है तो यह दोनों को MBA course करने वाले विद्यार्थी के पास होना चाहिए आज वर्तमान परिपेक्ष में देखा जाए। तो इंडस्ट्रियल, होटल मैनेजमेंट, अर्थव्यवस्था जैसे कई प्रकार के क्षेत्र में बहुत ज्यादा Growth हो रही है। 

इन सभी में एमबीए करने वाले लोगों की बहुत ज्यादा जरूरत है और यह जन्म भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है जिसके कारण आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप भी MBA Course Details in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए इसके बारे में हम आपको और भी कुछ बातें बताएंगे इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

एमबीए कोर्स क्या है? ( MBA kya ha )

एमबीए कोर्स एक मास्टर आफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स कोर्स 2 साल का होता है जो वास्तविक रूप से विद्यार्थियों को बिजनेस के संबंधित सभी बातों को सिखाया जाता है।

जब भी प्रबंधन और व्यवसाय की बात आती है तब हमेशा एमबीए कोर्स की डिग्री को सबसे ज्यादा लोकप्रिय और डिमांड में रहने वाली डिग्री माना जाता है।

आज भारत में कई बड़े कॉलेज एमबीए कोर्स करवाते हैं जिसके करने के बाद कोई भी विद्यार्थी अपना एक शानदार कैरियर बना सकता है इस कोर्स की इतनी ज्यादा लोकप्रियता है कि आज के समय में कोई भी इस कोर्स को करने के बाद लाखों रुपए आराम से कमा सकता है।

एमबीए का फुल फॉर्म क्या है (MBA Full Form in Hindi) 

MBA Full Form in Hindi“मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन ”
MBA Full Form in English“Master of Business Administration”

MBA kya hai Educational Qualification ( MBA Course Details in Hindi)

MBA Course full formMaster of Business Administration
MBA course kya haBusiness Course
General Candidate12th- 60%
Reserved Category12th – 45%
jobsPrivate , businessman

एमबीए कौन सी पढ़ाई होती है?

Investment management और Business administration क्षेत्र में इस कोर्स में पढ़ाई कराई जाती है इस कोर्स के बाद कई विद्यार्थी अपना बिजनेस के क्षेत्र में बहुत शानदार करियर बना सकते हैं।

What is MBA Course Details in Hindi 

एमबीए कोर्स को Master of Business Administration कोर्स कहा जाता है एयरपोर्ट 2 साल का होता है जो की 12वीं के बाद किसी भी ग्रेजुएशन डिग्री के बाद किया जा सकता है लेकिन एमबीए करने के लिए सबसे अच्छी ग्रेजुएशन की डिग्री BBA को मानी जाती है।

इस कोर्स में विद्यार्थियों को अकाउंटिंग, बिजनेस लॉ, बिजनेस कम्युनिकेशन, बिजनेस मैनेजमेंट, फाइनेंस मैनेजमेंट, मार्केटिंग एंड ऑपरेशन, जैसे कई विषय पर शिक्षा दी जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद हमें बिजनेस के बारे में सभी प्रकार की शिक्षा प्राप्त हो जाती है जिससे हम अपना खुद का एक  बिजनेस को शुरू कर सकते हैं आज के समय में एमबीए कोर्स की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिसके कारण कंपनी कोर्स करने वाले सभी लोगों को अच्छा पैकेज भी दे रही है अगर आप भी एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो कई कॉलेज इस कोर्स को रेगुलर भी करवाते हैं और कई कॉलेज ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान करते हैं। 

लेकिन अगर आप एमबीए कोर्स के बारे में सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को रेगुलर करना चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में और भी कुछ जानकारी ।

एमबीए कोर्स की योग्यता क्या है? (What is the eligibility of MBA course)

एमबीए कोर्स को करने में जो भी विद्यार्थी रोजी रखते हैं उन सभी को एमबीए कोर्स में क्या योग्यता की आवश्यकता होती है यह जानना उनके लिए बहुत जरूरी है आइए जानते हैं जैसे 

  • उम्मीदवार  को किसी भी मान्यता प्राप्त  वोट से 12th पास होना जरूरी होता है। 
  • एमबीए कोर्स को करने के लिए  विद्यार्थियों को 12th  मैं वाणिज्य विषय  ज्यादा फायदेमंद रहता है लेकिन इस कोर्स को करने के लिए किसी विशेष विषय का होना जरूरी नहीं रहता है।
  • उम्मीदवार  के पास 12th की मार्कशीट तुम्हें 50 %हम प्राप्त होना अनिवार्य रहता है प्राइवेट कॉलेज में यह सीमा कम ज्यादा हो सकती है।
  • इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थी कम से कम 17 वर्ष की आयु होना अनिवार्य है
  • अधिकतर कॉलेज में 12th के percent के हिसाब से प्रवेश दिया जाता है और उसी हिसाब से मेरिट बनती है।
  • कई प्राइवेट और सरकारी कॉलेज में एंट्रेंस एग्जाम की परीक्षा को लेकर विद्यार्थियों का selection होता है।
  • जो भी विद्यार्थी एमबीए कोर्ट को करना चाहता है वह ग्रेजुएशन के अंतिम बार में एमबीए के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन एक निर्धारित समय सीमा पर ग्रेजुएशन की डिग्री सर्टिफिकेट जमा करना होता है।
  • CAT/ UPES/MET/MAT/NMAT जैसी कई परीक्षाओं को देखकर आप एमबीए कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

MBA करने के फायदे ( MBA course benefits)

हमने आपको नीचे एमबीए कोर्स को करने के बाद होने वाले फायदे के बारे में बताएं आइए जानते हैं course तो करने के बाद आप क्या-क्या फायदा ले सकते हैं। 

  • अगर आप एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप मैनेजर की पोस्ट पर नौकरी कर सकते हैं।
  • फाइनेंस, ई-कॉमर्स, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन एमबीए कोर्स के बाद आपको एक अच्छी जॉब मिल सकती है।
  •  एमबीए कोर्स को करने के बाद आप अपना स्वयं का बिजनेस शुरू कर सकते है।
  • एमबीए कोर्स की डिग्री प्राप्त करने के बाद आप Phd करके एक अच्छी कोचिंग खोल सकते हैं जिससे आप हर महीने लाखों रुपए कमा सके है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आपके पास  प्रैक्टिकल नॉलेज आ जाता है जिससे आपको कई फील्ड में फायदा मिल जाता है।

MBA Course Salary in India | एमबीए की सैलेरी कितनी होती है

एमबीए कोर्स को करने के बाद नौकरी के दौरान मिलने वाली सैलरी आपके द्वारा नौकरी किस क्षेत्र में और किस पद पर करते हैं उस पर निर्भर करती है वैसे तो एमबीए कोर्स को करने के बाद अनेक प्रकार के क्षेत्रों में नौकरी का अवसर मिलता है। 

लेकिन सभी नौकरी पर अलग-अलग सैलरी भी प्राप्त होती है इसलिए हम एमबीए कोर्स की सैलरी के बारे में कोई permanent Salary नहीं बता सकते फिर भी औषध अनुमान लगाया जा सकता है कि कोई भी विद्यार्थी अगर एमबीए कोर्स करता है।

तो उसकी monthly income लगभग 25000 से ₹7000 तक हो सकती है वहीं कुछ महीनों के बाद जब आपको ज्यादा अनुभव हो जाता है।

तो यह सैलरी 100000 से भी ज्यादा हो जाती है जबकि कुछ कंपनी ऐसी भी है जो एमबीए कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को अपने एक्सपीरियंस के द्वारा 2/3लाख का पैकेज दे रही है।

  • Financial Analyst – 4.6 लाख प्रतिवर्ष
  • HR Manager – 7.2 लाख प्रतिवर्ष
  • Operations Manager – 7.6 लाख प्रतिवर्ष
  • Senior Business Analyst – 9.6 लाख प्रतिवर्ष
  • Marketing Manager – 8.4 लाख प्रतिवर्ष

एमबीए के बाद क्या करें? MBA course details in hindi 2023

यदि कोई भी विद्यार्थी एमबीए कोर्स करता है और वह सोचता है कि इस कोर्स के बाद वह क्या कर सकता है तो हमने आपको नीचे बहुत ही आसान तरीके से बताया है कि आप एमबीए कोर्स के बाद एक अच्छी नौकरी या, खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं.

  • Courses
  • Job
  • Business

1. Courses Options after MBA Course in Hindi 

एमबीए कोर्स के बाद आप अन्य course कर सकते हैं ताकि आप एमबीए कोर्स करने वाले विद्यार्थियों से भी आगे निकल जाए और आपको और बड़ी कंपनी में जॉब का ऑप्शन मिल जाए हम आपको आज एमबीए के बाद कौन-कौन से कोर्स कर सकते हैं इसके बारे में नीचे जानकारी देंगे.

Courses Options after MBA Course in Hindi

2.  एमबीए के बाद नौकरी कैसे मिलती है (Jobs after MBA Course in India )

अगर आपने फाइनेंस के रिलेटेड एमबीए किया है तो आपको बैंक, या फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी हुई कंपनी में नौकरी मिलने का अवसर अधिक ज्यादा रहता है। उदाहरण के लिए इस कोर्स के बाद आप इस प्रकार की जॉब कर सकते हैं।

Jobs after MBA Course in India

3. Business

एमबीए कोर्स करने के बाद आप स्वयं का भी बिजनेस चालू कर सकते हैं वह इस कारण क्योंकि इस कोर्स को करते समय हमें बिजनेस और प्रबंधन की ही शिक्षा प्रदान की जाती है। किस प्रकार एक व्यापार को प्रारंभ करने के लिए हमें किस किस प्रकार का management करना होता है। 

यह सब जानकारी हमें इस कोर्स में बताई जाती है इस प्रकार हम इस कोर्स को करने के बाद अपना स्वयं का व्यापार भी प्रारंभ कर सकते हैं। 

MBA Business

भारत में MBA की फीस (MBA Course Fees in Hindi )

अगर आप एमबीए कोर्स करना चाहते हैं तो आपको MBA  मैं लगने वाले फीस के बारे में भी जानकारी होना चाहिए भारत में विभिन्न प्रकार के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज मैं एमबीए कोर्स की सुविधा रहती है हालांकि इन सभी कॉलेज में एमबीए कोर्स के पाठ्यक्रम अलग अलग हो सकते हैं।

जिस प्रकार पाठ्यक्रम अलग-अलग होते हैं उसी प्रकार कॉलेज में दी जाने वाली सुविधा भी हो सकती है इसी प्रकार कॉलेज में फीस की मात्रा अलग-अलग होती है।

इसलिए एमबीए कोर्स की फीस का सही आंकड़ा बताना आसान कार्य नहीं है हम approx लेकर स्कूल की फीस को पता कर सकते है। भारत में एमबीए कोर्स करने की फीस लगभग 10 से 30 लाख सालाना रहती है।

लेकिन यदि आप CAT, GMAT, MAT, जैसी बड़ी परीक्षाओं को देखकर एक अच्छा कॉलेज मैं प्रवेश लेते हैं तो वहां आपको fees कम देना रहता है कहने का मतलब यह है। कि अगर आप सरकारी कॉलेज से एमबी को कोर्स करते हैं तो वहां आपको फीस कम लगती है।

वही हम प्राइवेट की कॉलेज की बात करें तो यह फीस सरकारी कॉलेज की अपेक्षा ज्यादा होती है वहां आपको 15 से 40 लाख तक सालाना फीस देना रहता है।

हमारे द्वारा एमबीए कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाले कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी के नाम की सूची में दिए गए हैं आप इस टेबल को ध्यान पूर्वक पढ़ कर कॉलेज की फीस के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

1₹ 2,800,000IIM Ahmedabad 
2₹ 37,800IGNOU Delhi 
3₹ 775,000Christ University, Bangalore
4₹ 29,000MSU Baroda
5₹ 840,000DYPUSM Mumbai
6₹ 1,32,388PUMBA Pune
7₹ 79,500UBS Chandigarh
8₹ 2,300,000IIM Bangalore

एमबीए कोर्स प्रवेश परीक्षा | MBA Entrance Exam

जो भी विद्यार्थी एमबीए कोर्स को करना चाहता है तो इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए भारत में विभिन्न प्रकार के entrance exam होते हैं इन परीक्षाओं को लेकर कोई भी विद्यार्थी एक अच्छा कॉलेज प्राप्त कर सकता है  आइए जानते हैं कौन-कौन सी परीक्षाएं होती है हमारे द्वारा दी गई Table को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

राष्ट्रीय स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | National level MBA Entrance Exam

1NMAT (NMIMS Management Aptitude Test)
2IIFT (Indian Institute of Foreign Trade)
3XAT (Xavier Aptitude Test)
4ATMA (AIMS TEST FOR MANAGEMENT ADMISSIONS)
5GMAT (Graduate Management Aptitude Test)
6MAT (Management Aptitude Test)
7CAT (Common Admission Test)

राज्य स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | State level MBA Entrance Exam

1TS ICET
2TANCET
3MAH CET
4KMAT
5PGCET

कॉलेज स्तर एमबीए प्रवेश परीक्षा | College Level MBA Entrance Exam

1IRMARSAT (Institute of Rural Management Anand)
2TISSNET (Tata Institute of Social Sciences)
3IIFT MBA
4IBSAT (ICFAI Business Studies Aptitude Test)
5MICAT (MICA Admission Test)

एमबीए कोर्स कितने प्रकार का होता है (Types of MBA Course in Hindi) 

जो भी विद्यार्थी व्यवसाय प्रबंध से संबंधित कोई भी कोर्स करना चाहता है तो उसे यह जानकारी जरूर होना चाहिए कि उसे किस  विषय में सबसे ज्यादा रुचि है उसी हिसाब से उसे उसको उसको करना चाहिए था ना कि एमबीए कोर्स कई प्रकार से किया जाता है।

जैसे मार्केटिंग, अकाउंटिंग, इंटरनेशनल बिजनेस जैसे अनेक प्रकार से लेकिन आपको अपने इसको करना चाहिए आइए जानते हैं इस कोर्स को कितने प्रकार से किया जा सकता है नीचे उदाहरण के तौर पर  प्रमुख क्षेत्रों के नाम बताए गए हैं।

1MBA in finance
2MBA in Human Resource Management
3MBA in international Business
4MBA in marketing
5MBA in entrepreneurship and family business management
6MBA in Health Care Management
MBA in agriculture management
8MBA in business analytics
9MBA in banking and financial service
10MBA in  information technology
11MBA in rural management

एमबीए कोर्स सिलेबस क्या होता है | MBA Course  Syllabus in Hindi

जो भी विद्यार्थी Master of Business Administration  को करना चाहते हैं उन्हें इस कोर्स के सिलेबस के बारे में जानकारी होना जरूरी होता है क्योंकि आप जो कोर्स कर रहे हैं उनके विषय के बारे में जानकारी नहीं रहेगी तो आप उसे कैसे सही से कर पाएंगे.

हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आपने एमबीए मार्केटिंग से करने का चयन किया है तो आपके सिलेबस में मार्केटिंग से संबंधित विषय अधिक होंगे

इसी प्रकार अगर आपने एमबीए फाइनेंस के रिलेटेड करने का चयन किया है तो आप के सिलेबस में उसी के हिसाब से फाइनेंस के विषय अधिक होंगे

हमारे द्वारा इस आर्टिकल में सभी पाठ्यक्रम का विवरण दे पाना संभव नहीं है लेकिन आपके लिए उदाहरण के तौर पर हमने 2 वर्षीय पाठ्यक्रम के 4 सेमेस्टर का विवरण दिया है आप ध्यानपूर्वक पढ़ें

MBA Semester 1st Syllabus

1Principle of accounting
2financial accounting
3organisation behaviour
4marketing management
5corporate social responsibility
6quantitative method
7information of Technology Management
8quantitative method and statistics
9Human Resource Management
10Managerial Economics

MBA Semester 2nd Syllabus

1Optimisation and project research
2operation management
3economic environment of business
4financial management
5marketing research
6project management
7management accounting
8organisation effectiveness and change
9Business Law

MBA Semester 3rd Syllabus

1Elective course
2marketing research
3Managerial Economics
4analysis
5legal environment of business
6Corporate Governance and Business Ethics
7corporate social Responsibility

MBA Semester 4th Syllabus

1elective course
2Applied business research project
3strategic management
4international business environment
5Leadership development
6Integrated decision making 

एमबीए के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज (Top College for MBA Course in India) 

जो भी विद्यार्थी एमबीए कोर्ट को करना चाहता है तो वह उचित शिक्षा एवं अच्छे रोजगार प्राप्त करने के लिए एक  कॉलेज से एमबीए करना चाहिए क्योंकि अच्छे कॉलेज से एमबीए करने के बाद आपको campus selection मैं भी कोई प्रकार की परेशानी नहीं होती है

भारत में अनेकों प्रकार के कॉलेज है जो एमबीए कोर्स को करवाते हैं इन कॉलेज में व्यवसाय प्रबंधन और रोजगार प्राप्त करने की शिक्षा दी जाती है यह कॉलेज शिक्षा के लिए उचित माने जाते हैं हमने उदाहरण के लिए नीचे अनेक कॉलेज के बारे में एक सूची दी है जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़कर अच्छे कॉलेज का चयन कर सकते हैं

1JMI New Delhi
2Welingkar Mumbai
3BRAOU Hyderabad
4DBS Dehradun
5SMS Hyderabad
6NIT Warangal
7JMI New Delhi
8IIM Bangalore
9IIM Ahmedabad
10IISWBM Kolkata
11IIM Lucknow

Q. MBA course कितने साल का है?

 एमबीए कोर्स 2 साल का होता है लेकिन इसमें 4 सेमेस्टर में पूरा करते हैं

Q. एमबीए करने के बाद कौन सी जॉब लगती है?

एमबीए कोर्स को करने के बाद विभिन्न कंपनी में एचआर, जनरलिस्ट,  मैनेजर जैसे विभिन्न पदों पर जॉब लगती है,

Q. एमबीए करने में कितना खर्च आता है?

एमबीए कोर्स करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को लगभग 400000 से 2000000 रुपए खर्च करने होते हैं

Q. एमबीए करने से क्या फायदा?

एमबीए कोर्स को करने के बाद आप विभिन्न प्रकार की बड़ी-बड़ी कंपनियों में अच्छी जॉब को प्राप्त कर सकते हैं

Q. MBA में क्या सिखाया जाता है?

एमबीए कोर्स में व्यवसाय और प्रबंधन से संबंधित सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती है इस पोस्ट को करने के बाद कोई भी विद्यार्थी बिजनेस के क्षेत्र में अपना करियर बना सकता है

अंतिम शब्दों में ( MBA Course kya hota hai)

दोस्तों इस लेख में हमने आपको एमबीए कोर्स (MBA Course Details in Hindi) के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताइए अगर आप भी बिजनेस के क्षेत्र में अपना एक अच्छा करियर बनाना चाहते हैं। तो आप इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं वर्तमान समय में course की बहुत ज्यादा डिमांड है।

इस कोर्स  कैसे करते हैं, क्या-क्या योग्यता की जरूरत रहती है इस प्रकार की सभी जानकारी इस लेख में हमने आप को साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी MBA Course Details in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

रवींद्र जडेजा का जीवन परिचय,जाने चौकीदार का बेटा कैसे बना क्रिकेटर Ravindra Jadeja Biography in Hindi 

टीना डाबी का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर |Tina Dabi Biography in Hindi 

रवि सिहाग का जीवन परिचय, जाने किसान का बेटा कैसे बना कलेक्टर (IAS Ravi Kumar Sihag Biography In Hindi)

Similar Posts