Best (+11 तरीक) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का सीधा तरीका यहां देखें 2024 | instagram id delete kaise kare
instagram id delete kaise kare: नमस्कार दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब हम कुछ काम करते हैं तो इंस्टाग्राम से बार-बार नोटिफिकेशन और रिक्वेस्ट आती रहती हैं जिसके कारण कई बार हम परेशान होने लगते हैं इस एप्लीकेशन को हम थोड़े समय के लिए Disable करने के बारे में सोचने लगते हैं।
यदि आप भी कुछ समय के लिए Instagram id से Delet के बारे में सोच रहे हैं तो आज का यह लेख आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप instagram id delete kaise kare कर सकते हैं।
यदि आपको लगता है कि कुछ समय के लिए इससे ब्रेक लिया जाए तो आप इसे अस्थाई तौर पर भी Disable कर सकते हैं और परमानेंट डिलीट करना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं।
तो चलिए बिना देरी किए जानते हैं विस्तार से कि कैसे आप Instagram Id को स्थाई और अस्थाई दो तरीकों से डिलीट कर सकते है।
instagram id delete kaise kare – Overview
Name of the Article | Instagram id delete kaise kare |
---|---|
Type Of Article | Technology |
Year | 2024 |
App Name | |
App Category | Social Media |
App Download | 5B+ |
Download Link | Click Here |
Detailed Information | Please Read the Complete Article |
इंस्टाग्राम क्या है (Instagram App kya Hai)
आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम को बहुत अच्छे से जानता है यह Social Media का एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर User अपना Photo, Video और Content Upload कर सकते हैं। दूसरे Instagram User ने जो पोस्ट अपलोड किए हैं उन पर कमेंट कर सकते हैं और उन्हें उन्हें लाइक कर सकते हैं आज के समय में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा फेमस Social Media Platform है।
Instagram Following Kaise Kam Kare
यदि आप इंस्टाग्राम पर अपनी Following कम करना चाहते हैं तो आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ही फॉलो और फॉलोअर्स में रखें उसके बाद जितने भी Instagram Id आपको फॉलो करती है आप उन सभी को अनफॉलो कर दें।
Read Also – 2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका जानिए | Instagram Par Like Kaise Badhaye
परंतु यह लेख हमने इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने से संबंधित लिखा है तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े ताकि हम आपको instagram id delete kaise kare से संबंधित सभी जानकारी विस्तार पूर्वक बता सके।
Read Also facebook का रंग नीला ही क्यों है? लाल-पीला या हरा क्यों नहीं?
Deactivate Instagram और Instagram Account Delete Permanently दोनों में क्या अंतर है
इंस्टाग्राम से आईडी डिलीट करने से पहले आपको इन बातों को जानना बहुत जरूरी है कि आप किस तरह से अपने अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं Tempory या Permanent तो चलिए जानते हैं।
Read Also – Google Me Job Kaise Paye – जानिए गूगल पर बिना किसी मेहनत के जॉब कैसे पाएं
Deactivate Instagram Account Temporarily
यदि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Deactivate करेंगे तो आपकी प्रोफाइल फोटो, कमेंट, लाइक इंस्टाग्राम द्वारा hide कर दिए जाते हैं और जैसे ही कुछ दिनों बाद आप इंस्टाग्राम आईडी को Login करेंगे तो सभी फिर से दिखाई देने लगेंगे।
Read Also – जानिए, गूगल आपका नाम कैसे बताएगा | Google Mera Naam Kya Hai
Permanent Delete Instagram Account
यदि आप परमानेंट अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट कर देते हैं तो आपके द्वारा शेयर की गई फोटो, कमेंट, लाइक, फॉलोअर्स सभी हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं और इसके बाद कभी भी आप इंस्टाग्राम में Login नहीं कर पाएंगे और उस नाम से फिर दोबारा दूसरी इंस्टाग्राम आईडी नहीं बना पाएंगे।
इसलिए इंस्टाग्राम आईडी को डिलीट करने से पहले एक बार अच्छे से सोच समझकर फैसला ले उसके बाद Permanent Delete ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट का तरीका ( instagram id delete kaise kare)
यदि आपने मन बना लिया है कि आप इंस्टाग्राम आईडी को हमेशा के लिए डिलीटकरना चाहते हैं तो आप कई तरीके का उपयोग कर सकते है जैसे कि android एप्लीकेशन, Web Browser, IOS के माध्यम से इसे डिलीट कर सकते हैं तो आईए जानते हैं बिना किसी देरी के इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से –
Read Also – 2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai
# Web Browser से इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम में जाकर Login करना होगा इसके बाद नीचे की ओर मेनू में दिए गए More Option पर क्लिक करें।
- अब आप इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर इंस्टाग्राम अकाउंट को ओपन करें।
- इसके बाद आपके अकाउंट सेंटर पर क्लिक करते हुए पर्सनल डिटेल में जाना होगा।
- इसके बाद आप Account ownership and control’पर क्लिक करते हैं तो आपको Deactivate या डीलिटेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।
- यदि आप थोड़े समय के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आप Deactivate के ऑप्शन पर क्लिक करें और परमानेंट हटाना चाहते हैं तो डीलिटेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- परमानेंट हटाने के लिए डिलीट पर क्लिक करें और फिर कंटिन्यू कर दें।
- अब आपके पास कंफर्मेशन कोड मेल के रूप में आएगा इसमें जो कोड दिया गया है उसे इंटर करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- इस तरह आपका अकाउंट परमानेंट इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया जाएगा।
Read Also – KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi
Android App से इंस्टाग्राम को कैसे डिलीट करें?
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ऐप Login करना होगा अब आप अपनी प्रोफाइल के नीचे दाएं और फोटो पर क्लिक करें।
- इसके बाद More Option पर क्लिक करें और सेटिंग प्राइवेसी पर क्लिक करें।
- अब आपके Account Setting में जाना होगा इसके बाद पर्सनल डिटेल ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Account ownership and control मैं जाकर Deactivate और Delet के ऑप्शन को चुनना होगा।
- इसके बाद आप डिलीट अकाउंट पर क्लिक करें और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर दें।
- अब आपसे पूछा जाएगा कि आप इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करना चाहते हैं इसके बाद आपको कोई तरह के ऑप्शन दिखाई देंगे।
- किसी भी एक ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप कंटिन्यू करें।
- अब आपको पासवर्ड एंटर करना होगा और आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा।
Read Also – IMC Company kya hai in Hindi – IMC बिजनेस के खजाने का खुलासा पूरी जानकारी यहाँ देखें
इंस्टाग्राम अकाउंट को iPhone में कैसे डिलीट करें?
यदि आप इंस्टाग्राम आईडी हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं तोइन तरीकों को फॉलो करें।
- सबसे पहले इंस्टाग्राम में लॉगिन करें और अपनी प्रोफाइल में जाकर क्लिक करें।
- अब आपके ऊपर दाएं और More Option दिखाई देगा उस पर क्लिक करते हुए सेटिंग एंड प्राइवेसी पर क्लिक करें।
- अब आप अपने अकाउंट के नीचे डिलीट अकाउंट का ऑप्शन देखे उस पर क्लिक करें।
- डिलीट अकाउंट पर क्लिक करने के बाद कंटिन्यू ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपको (Why do you want to delete) ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करते हुए पासवर्ड एंटर करें।
- Delet User Name पर क्लिक करते हुए कंफर्म पर क्लिक कर दें।
- इस तरह आसानी से आपका अकाउंट परमानेंट डिलीट हो जाएगा।
ध्यान दें : आप अपना अकाउंट क्यों स्थाई रूप से डिलीट करना चाहते हैं इसका आपको एक कारण देना होगा तभी आपका अकाउंट स्थाई रूप से हटेगा।
Read Also – Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी का खुलासा सफलता का सफर इस पूरी जानकारी के साथ
इंस्टाग्राम से अपना डाटा कैसे डाउनलोड करें?
दोस्तों आपको ध्यान देना होगा यदि आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को डीएक्टिवेट किया है तो आपका सारा डाटा जाकर archive मैं save हो जाता है परंतु यदि आप ID परमानेंट डिलीट कर देते हैं।
तो हमेशा के लिए आपके फॉलोअर वीडियो फोटो ग्राफ सब कुछ डिलीट हो जाएंगे जिसको आप दोबारा नहीं प्राप्त कर सकते हैं इसलिए ध्यान पूर्वक डिलीट करें।
- अपने मोबाइल में Instagram Application को ओपन कर लॉगिन करें।
- इसके बाद Prodile Option पर Click करें।
- इसके बाद आपको Download your information का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना है
- अब आप रिक्वेस्ट डाउनलोड पर क्लिक करें।
- अब आपको दिखाई देगा कि आप कौन से डाटा को डाउनलोड करना चाहते हैं।
- आप चाहे तो सभी को कॉपी कर सकते हैं या कुछ Importent चीजों को डाउनलोड कर सकते हैं।
- सभी बातों को अच्छे से जानने के बाद किस ईमेल आईडी पर डाटा मांगना है उसे सेलेक्ट कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- डाउनलोड लिंक के माध्यम से जब रिक्वेस्ट करेंगे तो इंस्टाग्राम आपके द्वारा इस प्लेटफार्म पर share की गई सभी चीजों को एक फाइल के रूप में लिंक प्रोवाइड कर देता है इस प्रक्रिया में 48 घंटे का समय लग जाता है।
Q. इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट कैसे करें?
यदि आप अपनाअकाउंट डिलीट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको पर्सनल डिटेल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको यहां Account ownership and control पर जाना हैयदि आप अपना अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैंतो डिलीट अकाउंट पर जाकर आसानी सेअकाउंट डिलीटकर सकते हैं.
Q. मेरा इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट क्यों नहीं होता?
किसी भी व्यक्ति को यदि इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करना है और वह नहीं हो रहा है तो सेटिंग में जाकर डीएक्टिवेट पर क्लिक कर आसानी से अपना अकाउंट डिलीट कर सकता है.
Q. इंस्टाग्राम अकाउंट कितने दिन में डिलीट होता है?
किसी भी व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट यदि वह डिलीट करता है तो उसे अकाउंट को डीएक्टिवेट होने में लगभग 30 दिन का समय लगता है यह बात इंस्टाग्राम ने खुद बताई की है.
आज हमने जाना – instagram id delete kaise kare
दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम आईडी डिलीट कैसे करें इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है वैसे तो आज के समय में इंस्टाग्राम सोशल मीडिया का सबसे फेमस प्लेटफार्म है। लेकिन कई लोग इसका उपयोग करने के बाद अकाउंट डिलीट करने का सोचते हैं तो उनके लिए आज का यह लेख बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है।
मित्रों हमारे द्वारा आपको बताई गई सभी जानकारी उपयोगी होगी इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye
घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
Modem क्या है और कितने प्रकार के होते हैं 2024 | modem kya hai