जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi 

GNM Course Details in Hindi 

GNM Course kya hai : दोस्तों नमस्कार, आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा आज के समय में जो भी विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो उनके लिए GNM Nursing  कोर्स एक शानदार कोर्स है। 

इस कोर्स को महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं यह कोर्स 4 साल का होता है। जिसमें 6 महीने की इंटरशिप  ट्रेनिंग भी करवाई जाती है जो भी विद्यार्थी अगर एमबीबीएस या बीडीएस नहीं कर सकते उनके लिए यह कोर्स काफी ज्यादा आसान होता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी डॉक्टर के सहायक रूप में जॉब कर सकता है इस कोर्स को करने के बाद अगर आप किसी भी डॉक्टर के यहां जॉब करते हैं तो इसका मुख्य काम फर्स्ट ऐड देना, मरीजों की देखभाल, और डॉक्टर के  निर्देशों को पालन करना है।

आइए जानते हैं GNM Course kya haiहै विस्तार से तो हमारे इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें जरूर पढ़ें।

Table of Contents

जीएनएम कोर्स की फुल फॉर्म क्या है (GNM Full Form in Hindi)

जीएनएम कोर्स एक नर्सिंग कोर्स है ऐसा आपको इसको पढ़कर समझ आ ही गया होगा इस कोर्स को करने वाले विद्यार्थियों को Nursing और मरीजों की देखभाल करने के बारे में सिखाया जाता है। आइए जानते हैं इस कोर्स के फुल फॉर्म के बारे में नीचे दिए गए टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

GNM Full Form in Hindiजनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी 
GNM Full Form in EnglishGENERAL NURSING AND MIDWIFERY

जीएनएम कोर्स क्या है What is GNM Course Details in Hindi 

दोस्तों जीएनएम नर्सिंग कोर्स चिकित्सा से जुड़ा हुआ एक डिप्लोमा कोर्स है यह कोर्स 4 साल का होता है जिसमें 6 महीने इंटरशिप करवाई जाती है इस कोर्स को बारहवीं कक्षा के बाद किया जाता है।

यह उन महिला विद्यार्थी या पुरुष विद्यार्थी के लिए एक शानदार course है जो अपना भविष्य चिकित्सा के क्षेत्र में बनाना चाहते हैं। 

जो विद्यार्थी अपनी आर्थिक स्थिति के कारण एमबीबीएस नहीं कर पाते उनके लिए जीएनएम कोर्स एक अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी को बीमार व्यक्ति की देखभाल, लोगों का इलाज करने, डॉक्टर के निर्देश को पालन करना जैसी अन्य चीज सिखाई जाती है।

जीएनएम कोर्स में कितना समय लगता है GNM Course Duration 

GNM course  वैसे तो 4 साल का होता है लेकिन इसमें चिकित्सा के संबंधित 3 साल थ्योरी और प्रैक्टिकल करवाया जाता है और विद्यार्थियों के अनुभव के कारण 6 महीने कि किसी भी हॉस्पिटल में नर्स के रूप में इंटर्नशिप करवाई जाती है जिससे विद्यार्थी जीएनएम कोर्स को करने के बाद एक काबिल Nurse बन जाता है।

जीएनएम कोर्स कौन कर सकता है GNM Course Eligibility Details 

अगर आप भी जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताएं की जरूरत रहेगी। इन सभी क्वालिफिकेशन होने के बाद आप आसानी से इस कोर्स को कर सकते हैं।

आइए जानते हैं इस कोर्स को करने के लिए हमें कौन-कौन सी क्वालिफिकेशन की जरूरत पड़ेगी तो नीचे दिए  गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

  • उम्मीदवार को इस कोर्स को करने के लिए 12 वीं पास होना आवश्यक है।
  • उम्मीदवार को जीएनएम कोर्स करने के लिए 12वीं में 50% मार्क्स होना अनिवार्य है क्योंकि मेरिट लिस्ट के द्वारा ही एडमिशन लिया जाता है।
  • जीएनएम कोर्स  कई कॉलेजों में होता है लेकिन कई कॉलेज एडमिशन लेने के लिए खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेते हैं।
  • उम्मीदवार को जीएनएम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 17 वर्ष की आयु से ज्यादा होना चाहिए
  •  फिजिक्स, केमिस्ट्री, वायरोलॉजी जैसे प्रमुख विषय 12वीं में हो तो इस  कोर्स को आसानी से कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास होना अनिवार्य रहता है।

जीएनएम कोर्स का सिलेबस क्या होता है  GNM Course Syllabus Details 

जो भी विद्यार्थी जीएनएम कोर्स को करना चाहते हैं तो उन्हें इस कोर्स को करने से पहले उसके सिलेबस के बारे में जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि जिस वी चीज की हमें पूरी जानकारी होती है। उसमें हम हमेशा विजय ही प्राप्त करते हैं।

वैसे तो आप सभी जानते हैं कि यह चिकित्सा से संबंधित कोर्स है इसी कारण इस कोर्ट के सभी विषय चिकित्सा से संबंधित ही है हमारे द्वारा दिए गए नीचे टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

पहले वर्ष के लिए जीएनएम का सिलेबस (GNM Syllabus For First year)

Bio science
2physiology  and Anatomy 
3Applied science
4health education and communication system
5civics
6community nursing
7nursing Foundation
8English
9Computer Education
10Co-curricular Activities
11Nutrition
12microbiology

हमारे द्वारा बताए गए इस टेबल में जो भी सब्जेक्ट आप पढ़ रहे हैं यह सभी आपको जीएनएम कोर्स के फर्स्ट ईयर में पढ़ने को मिलेंगे आईए जानते हैं अब second Year में कौन-कौन से विषय होते हैं।

दूसरे वर्ष के लिए जीएनएम का सिलेबस (GNM Syllabus For second year)

1Child Health Nursing
2Mental Health and Psychiatric Nursing
3Co-curricular Activities
4Medical-Surgical Nursing

तीसरे वर्ष के लिए जीएनएम का सिलेबस (GNM Syllabus For Third year)

1Clinical Areas in General Nursing and Midwifery
2Introduction to Research and Statistics
3Nursing Education
4Nursing Administration and Ward Management
5Community Health Nursing
6Midwifery and Gynecological Nursing
7Co-curricular Activities
8Business Trends and Adjustments

जीएनएम कोर्स की फीस कितनी होती है GNM Course Fees Details in Hindi

जीएनएम कोर्स की फीस की बात करें , चिकित्सा से जुड़े अन्य कोर्सों के अपेक्षा इस कोर्स में फीस बहुत कम लगती है तो इस कोर्स को करने के लिए विद्यार्थियों को सरकारी कॉलेज को चयन करना चाहिए क्योंकि सरकारी कॉलेजों में जीएनएम कोर्स की फीस लगभग 10,000 से 50,000 सच ही लगती है।

वहीं अगर प्राइवेट कॉलेजों की बात करी जाए तो यह फीस बढ़ कर 50000 से 100000 तक हो जाती है कहने का मतलब सिर्फ यह है कि सरकारी कॉलेजों की फीस प्राइवेट कॉलेज से कम है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

अगर आप भी सरकारी कॉलेज से जीएनएम कोर्स करना चाहते हैं तो आपको एक एंट्रेंस एग्जाम पास होना रहता है इसके लिए कॉलेज अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम लेता है जो भी विद्यार्थी इसको पास कर लेता है उनकी फीस यूनिवर्सिटी के द्वारा माफ कर दी जाती है।

सरकारी कॉलेज आर्थिक स्थिति जिन विद्यार्थियों की ठीक नहीं है उनके लिए बहुत अच्छा मार्ग है जिसमें कम फीस के साथ अच्छी पढ़ाई भी करवाई जाती है। नीचे दिए गए टेबल में कुछ कॉलेजों के बारे में बताया गया है कृपया स्टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

GNM Course Ke Liye Government College

1₹ 15000IPGMER
2₹ 25000बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
3₹ 40,000इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस
4₹ 60,000TD medical Collage 

जीएनएम नर्सिंग के टॉप कॉलेज GNM Nurshing Top College in India 

अगर आप भी इस जीएनएम कोर्स में  प्रवेश लेने में रुचि रखते हैं तो आपको कॉलेज के बारे में जानकारी होना आवश्यक है क्योंकि आप जानते होंगे चिकित्सा के क्षेत्र में कई बड़े कॉलेज है।

लेकिन जितना बड़ा कॉलेज रहता है। उसी हिसाब से आपको ज्ञान और नौकरी के लिए अच्छा रहता है आइए जानते हैं दी गई टेबल में भारत के टॉप कॉलेजों के बारे में टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1AECS Maruti School of Nursing, Bangalore
2Acharya’s NR School of Nursing, Bangalore
3SCB Medical College, Cuttack
4Shri Guru Ram Rai University, Dehradun
5A. Shama Rao Nursing School, Mangalore
6Singhania University, Jhunjhunu
7Jamia Hamdard, New Delhi
8Sharda University, Greater Noida
9Bharati Vidyapeeth, Pune
10St John’s National Academy of Health Sciences, Bangalore
11A P S College of Nursing, Jalandhar
12Hind Institute of Medical Sciences, Barabanki
13Shree Guru Gobind Singh Tricentenary University, Gurgaon
14Maharaja Agrasen Medical College, Agroha
15Uttar Pradesh University of Medical Sciences, Saifai

जीएनएम नर्सिंग के बाद कौन सा कोर्स करें Course after GNM Nursing 

अगर आप जीएनएम कोर्स को कर लेते हैं लेकिन उसके बाद क्या करें अगर आपको समझ नहीं आता है और इस बारे में जानकारी नहीं रहती है। तो इस कोर्स को करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में अन्य कोर्स भी है। 

जिसको जीएनएम कोर्स के बाद आसानी से किया जा सकता है। और विद्यार्थी अपना एक शानदार करियर बना सकते हैं। आइए जानते हैं उन कोर्सों के बारे में जिसे जीएनएम कोर्स के बात किया जाता है। 

1बीएससी नर्सिंग
2BPT 
3DMLT/CMLT/BMLT
4बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी 
5ऑपरेशन थियेटर टेक्निशियन 
6एमबीबीएस 

जीएनएम कोर्स के बाद क्या करें?

जीएनएम कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी अपना  एक अच्छा भविष्य बना सकता है इस कोर्स को करने के बाद चिकित्सा के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सरकारी नौकरी और प्राइवेट नौकरी उपलब्ध होती है। जिसको कोई भी विद्यार्थी आसानी से कर सकता है।

अब बात करते हैं ऐसे कौन से विभाग है। जहां इस कोर्स को करने के बाद अधिक संख्या में नौकरी मिलने के अफसर रहते हैं हमारे द्वारा इस टेबल में कुछ विभागों के नाम दिए गए हैं। जिसे आप पढ़ कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।  

1Government dispensaries
2Community Health centres
3Nursing homes
4Old age homes
5Government Health Scheme
6Rural help centres

जीएनएम कोर्स के बाद जॉब 

इस कोर्स को करने के पश्चात जो विद्यार्थी चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं । उनके लिए भारत में विभिन्न प्रकार के अवसर मौजूद होते हैं। उनमें से कुछ मुख्य प्रकार के पदों की जानकारी नीचे सूची में दी गई है।

जीएनएम कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों के पास चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने कई प्रकार के अवसर होते हैं। वैसे तो सरकार के द्वारा समय-समय पर कई सरकारी भर्तियां निकाली जाती है। 

उन भर्तियों की तैयारी करने के बाद विद्यार्थी एक अच्छी नौकरी ले सकते हैं। हम प्राइवेट भर्तियों की बात करें तो कई बड़े बड़े हॉस्पिटल में अच्छी तनख्वाह से जीएनएम नर्स को नौकरी दी जाती है आइए जानते हैं इसको पढ़ने के बाद हम कहां कहां नौकरी कर सकते हैं।

1आईसीयू नर्स
2होम केयर नर्स
3जूनियर नर्स
4फॉरेंसिक नर्स
5फिजिशियन अटेंनडेंट 
6क्लीनिक नर्स

आप इन सभी पदों के अलावा बहुत से चिकित्सा के क्षेत्र में जो पद होते हैं उनमें जीएनएम नर्सिंग बनकर काम कर सकते हैं और एक अच्छी सैलरी ले सकते हैं आइए जानते हैं इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है

जीएनएम की सैलरी कितनी होती है GNM Salary details in Hindi 

जीएनएम कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों को रोजगार में प्राप्त होने वाले gnm nursing salary के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी होता है। आपके मन में भी यही सवाल होगा कि इस कोर्स को करने के बाद कितनी सैलरी मिलती है। आप जॉब कहां कर रहे हैं सैलरी उस पर निर्भर करती है।

अगर आप एक सरकारी विभाग में जॉब करते हैं तो आप की मासिक सैलरी लगभग 33000 से 50000 के बीच में रहती है। वही अगर आप किसी भी प्राइवेट क्लीनिक या हॉस्पिटल में नर्स की जॉब करते हैं तो है सैलरी15000 से 30000 के बीच में रहती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लेकिन विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से सरकार के द्वारा निकाली गई कई सरकारी नौकरी की परीक्षा देकर एक अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकता है। जिससे वह एक अच्छी सैलरी निकाल सकता है और जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाता है आपकी सैलरी भी उसी हिसाब से बढ़ती जाती है।

GNM Course के लिए Entrance Exam

GNM Course  को 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी ही कर सकते हैं लेकिन अगर कोई विद्यार्थी एक अच्छा कॉलेज पाना चाहता है तो उसे एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ता है क्योंकि प्रत्येक राज्य में अलग-अलग कॉलेज के लिए जीएनएम ऐडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम कराता है।

जिसे देखकर विद्यार्थी एक अच्छा कॉलेज ले सकते हैं। अगर आप यह एंट्रेंस एग्जाम नहीं देना चाहते तो कई यूनिवर्सिटी अपना खुद का एंट्रेंस एग्जाम करवाती है। आप उसको देख कर एक अच्छा कॉलेज भी ले सकते हैं इसके लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करना पड़ता है।

यदि आप एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से किसी भी कॉलेज में एडमिशन करवाते हैं तो आपकी फीस भी आधी ही लगती है आइए जानते हैं जेएनएम कौन-कौन से एंट्रेंस एग्जाम करवाता है।

1JIPMER Nursing Entrance Exam
2AIIMS Nursing Entrance Exam
3MGM CET Nursing
4BHU Nursing Entrance Exam

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको GNM course details in hindi के बारे में सभी जानकारी विस्तार से बताइए इस कोर्स को महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसे करने के बाद आप चिकित्सा के क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी के साथ अपना भविष्य बना सकते हैं।

इस कोर्स को कैसे करते हैं, क्या-क्या योग्यता की जरूरत होती है, कौन सा कॉलेज अच्छा है, ऐसी  अनेक जानकारी इस लिस्ट में हमने आपको बताइए।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें। ताकि उन्हें GNM course kya hai  के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

जयशंकर प्रसाद के जीवन परिचय,जाने कुछ खास बातें (Jaishankar Prasad Biography in Hindi )

ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Similar Posts