(+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

mobile saaf karne wala apps

mobile saaf karne wala apps: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको mobile saaf karne wala app के बारे में जानकारी देने वाले हैं आज के समय में Internet के दौर पर सभी लोगों के पास Smartphone रहते हैं। 

लेकिन जब हम कोई भी मोबाइल को खरीदने हैं तो वह ज्यादा Speed के साथ चलता है जिस प्रकार धीरे-धीरे मोबाइल पुराना होता जाता है तो वह Slow चलने लगता है। क्योंकि उसमें बहुत सारे unless files और malicious virusआ जाते हैं ऐसे में हम आपको अपने मोबाइल को साफ करने के लिए कुछ ऐसे Apps के बारे में बताएंगे। 

इसके बारे में आपको शायद जानकारी नहीं होगी वैसे तो आपकी जानकारी के लिए बता दें। आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में कई Mobile App Clean चलते हैं लेकिन वह आपके Mobile Virus सही से Clean नहीं कर पाते हैं।

जिससे यह वायरस आपके फोन के Processor को Slow कर देता है और मोबाइल को कई प्रकार से नुकसान पहुंचता है यदि आप भी अपने मोबाइल को सुपरफास्ट बनाना चाहते हैं। तो हम आपको बताने वाले हैं mobile saaf karne wala apps के बारे में तो आज के इसलिए को लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

mobile saaf karne wala apps – Overivew

Name Of Articlemobile saaf karne wala apps
Type Of ArticleTechnology
Year 2024
Detailed InformationPlease Read The completely Article

मोबाइल साफ करने वाला ऐप | mobile saaf karne wala apps

अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग अपने मोबाइल में कई तरह के App Download कर लेते हैं जिनका किसी भी प्रकार का कोई इस्तेमाल नहीं होता है कई बार हमारे मोबाइल में फालतू की फोटोस, वीडियो स्टोर करके मोबाइल में रखने के कारण उसमें वायरस आ जाता है।

क्योंकि मोबाइल की Storage तो कम होती है और आपकी Capacity से ज्यादा उसमें चीज डाउनलोड करके रख लेते हैं ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल को साफ करने की आवश्यकता होती है। 

Read Also – 15+ जानिए इंस्टाग्राम पर 1 Lakh फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024

वैसे तो आपको Online Platform पर कई तरह के ऐसे Appilication मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप आसानी से अपना Mobile Clean कर सकते हैं। परंतु हम कुछ ऐसी बेहतरीन तरीके मोबाइल क्लीन करने के बताने जा रहे हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद होगी तो चलिए जानते हैं और application के बारे में जिसे आप अपने Mobile को Clean करने वाले हैं।

1CCleaner
2One tap cleaner  
3SD Maid 1 
4Faster cleaner
5Files By Google
6Safety & Security App 
7One Booster
8Phone Master App
9Antivirus And Virus Cleaner
10Nox cleaner app
11Super Cleaner

# CCleaner

Andorid मोबाइल को clean करने के लिए CCleaner एक बहुत ही शानदार और फेमस Appilication है इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी मोबाइल में मौजूद सभी फालतू की चीजों को आसानी से delete कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में ऐसा Software मौजूद रहता है जो न केवल आपके मोबाइल को साफ करता है बल्कि Features में भी Clean करता रहता है।

अक्सर जब हम Google या Youtube पर कुछ चीज Search करते हैं तो Search List काफी बढ़ती चली जाती है और हम कभी उसे Clean ही नहीं करते हैं। क्योंकि उस लिस्ट की ओर हमारा कभी ध्यान ही नहीं जाता कि इस लिस्ट से कुछ चीज Delelte करते हुए Remove कर दे लेकिन जब आप इस एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे तो search की गई history को भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

जब आप अपने मोबाइल को क्लीन करने के लिए इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करेंगे तो आपके मोबाइल की Spped बढ़ाने के साथ-साथ इस एप्लीकेशन के माध्यम से Automatic cleaning feature भी देखने को मिलेगा जो आपके मोबाइल में जितने भी कॉल मैसेज और जो फालतू का डाटा पड़ा है वह भी आसानी से Delete कर देगा।

App Name CCleaner
App Size 18 MB
Release Date2004
Rating 4.4 star
Total Download 10Cr+
Download Here Click Here

CCleaner की सबसे खास और शानदार बात यह है कि यदि आप इसका use करेंगे तो आपको किसी भी प्रकार का कोई Charge नहीं देना होता है लेकिन यदि आप इसके अलावा कुछ और सर्विसेज का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको subscription लेना पड़ेगा।

इसे डाउनलोड करने के लिए आपको परेशान नहीं होना है यह Google Play Store में आपको आसानी से मिल जाएगा।

Read Also – Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

CCleaner App Features 

  • यह application mobile फोन की बैटरी बढ़ाने में मदद करता है।
  • यदि आपके मोबाइल में किसी प्रकार का कोई वायरस इंटर कर गया है तो यह आसानी से हटा देता है।
  • गैलरी को optimize करने के लिए यह काफी फायदेमंद है।

# 1Tap Cleaner  

आज के समय में मोबाइल को Clean करने के लिए सबसे ज्यादा इस्तेमाल 1Tap Cleaner का किया जाता है जैसा कि इसका नाम पढ़ते ही आप समझ गए होंगे 1Tap Cleaner  मतलब की एक बार क्लिक करने के बाद यह App आपके मोबाइल में फालतू का डाटा पड़ा हुआ है वह हटा देगा मोबाइल की कचरे को एक बार में ही साफ करने के लिए ही इस एप्लीकेशन को मार्केट में लॉन्च किया गया है।

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

इस एप्लीकेशन में आपको कोई तरह की शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कि आपके मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने के साथ-साथ उसे Boost भी करेंगे।

App Name 1Tap Cleaner
App Size 4.4 MB
Release Date2008
Rating 4.6 star
Total Download 5 Million
Download Here Click Here

One tap cleaner Features

  • आपके मोबाइल का डिवाइस पूरी तरह से भर गया है तो इस एप्लीकेशन में Auto Clean Facility दी जाती है जिससे मोबाइल आसानी से साफ हो जाता है।
  • केवल एक क्लिकमें ही Cache फाइल को Clean किया जा सकता है।
  • किसी एप्लीकेशन को Install करना है तो इस ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।

Read Also – Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी का खुलासा सफलता का सफर इस पूरी जानकारी के साथ

# SD Maid 1 

दोस्तों यदि आपके मोबाइल का डाटा लीक हो रहा है, किसी भी एप्लीकेशन के कारण Storage से संबंधित समस्या आ रही है। तो आप इस App का इस्तेमाल करते हुए सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं मुख्य तौर पर इस एप्लीकेशन को Andorid User के लिए ही लॉन्च किया गया है।

Read Also – IMC Company kya hai in Hindi – IMC बिजनेस के खजाने का खुलासा पूरी जानकारी यहाँ देखें

क्योंकि कई लोग अक्सर मोबाइल Hacking और Storage से जुड़ी हुई कई तरह की परेशानियों से जूझते रहते हैं। इन सभी परेशानियां को दूर करने के लिए इस App में कई तरह के फीचर मौजूद रहते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप आसानी से अपने मोबाइल की कचरे को साफ कर सकते हैं।

App Name SD Maid 1
App Size 5.3 MB
Rating 4.3 Star
Total Download 10 Million
Download Here Click Here

Sd maid 1 Feature

  • Leak होने वाली Information का पता लगाया जा सकता है।
  • Sd maid 1 मै कई तरह के Extra Featurs होते हैं।
  • किस Appilication का कितना Storage है इस बात का आसानी से पता लगाया जा सकता है।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# Faster cleaner

mobile saaf karne के लिए Faster cleaner भी काफी अच्छा Appilication होता है जिसे आप अपने मोबाइल में आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। आपके मोबाइल में जितनी भी जंक फाइल मौजूद रहती है यह एप्लीकेशन उसे आसानी से साफ कर देता है।

Read Also – हेलो ऐप से जल्दी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो जाइए करोड़पति 2024 | Helo App Se Paise Kaise Kamaye

इस एप्लीकेशन को आप आसानी से Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐसे शानदार एप्लीकेशन होता है जो बहुत तेजी से मोबाइल को Boost करता है और Secuirty देता है आपके मोबाइल बैटरी बैकअप को भी शानदार तरीके से बढ़ता है मोबाइल को क्लीन करते हुए उसकी Spped को भी दुगना कर देता है।

App Name Faster cleaner
App Size 27 MB
Rating 4.3 Star
Total Download 5 Million
Download Here Click Here

Faster cleaner Appilication Features

  • मोबाइल में कितनी Storage है इसकी जानकारी भी यह एप्लीकेशन देता है। 
  • इस एप्लीकेशन में आपको Antivirus Features दिया रहता है।
  • यह एक ही टाइप में मोबाइल को आसानी से Clean कर देता है।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

# Safety & Security App 

दोस्तों Mobile Clean करने के लिए Market में कई तरह के Appilication मौजूद है परंतु Safety & Security App में जितने फीचर्स दिए रहते हैं वह किसी एप्लीकेशन में आपको नहीं मिलेंगे इसमें आपको एक Antivirus भी देखने को मिलेगा।

इस Antivirus की मदद लेते हुए मोबाइल में जितने भी एंटीवायरस मौजूद है। उन सभी को एक Click में ही Clean कर सकते हैं कई बार मोबाइल को चलते-चलते हमें इस बात का एहसास होता है कि हमारा मोबाइल बहुत Slow चल रहा है।

Read Also – मोबाइल नंबर से फेसबुक आईडी पता करना हुआ आसान, इस सुपर ट्रिक के बारे में जानें | mobile number se facebook id kaise pata kare

ऐसे में हो सकता है कि आपके Mobile Hack हो गया हो तो आप इसके optimize feature का उपयोग करते हुए एक बार में ही अपने मोबाइल को Clean कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको Clean Antivirus CPU Coller जैसी कई फैसिलिटी दी जाती है जो आपके मोबाइल को Clean करने में आपकी मदद करता है।

App Name Safety & Security App
App Size 26 MB
Rating 4.5 Star 
Total Download 100 Million 
Download Here Click Here

Safety & Security App Features

  • Safety & Security App में एक Click में ही आप अपने मोबाइल को आसानी से ऑप्टिमाइज कर सकते हैं।
  • मोबाइल में जितना भी फालतू का Data है उसे Clean करके Speed बढ़ा सकते हैं।
  • कोई Application जिसने मोबाइल में काफी Storage जमा रखी है उसे इसकी मदद से सीधे Install कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

# One Booster

One Booster इतना शानदार Application है कि वर्तमान समय में इसकी यूजर 10 करोड़ से ज्यादा है इस संख्या का अंदाजा लगाते हुए आप सोच सकते हैं कि यह कितना शानदार एप्लीकेशन है। जिसका उपयोग लोग अपने मोबाइल को क्लीन करने के लिए कर रहे हैं।

इस एप्लीकेशन में मोबाइल में स्थित सभी खराब डाटा को साफ करने के लिए कई तरह के फीचर्स दिए रहते हैं और जितना भी Unwanted Data आपके मोबाइल में भरा पड़ा है। उसे भी आप आसानी से Remove कर सकते हैं।

Read Also – Google Me Job Kaise Paye – जानिए गूगल पर बिना किसी मेहनत के जॉब कैसे पाएं

One Booster की मदद से आप अपने मोबाइल को Hundred percent तक Boost कर सकते हैं यदि आपके मोबाइल में आपने गलती से किसी ऐसे App को डाउनलोड कर दिया है जो आपके मोबाइल बैटरी को नुकसान पहुंचा रहा है तो यह एप्लीकेशन उसे ढूंढ कर Uninstall कर देगा।

App Name One Booster 
App Size 27 MB
Rating 4.9 Star 
Total Download 5 Million 
Download Here Click Here 

One Booster Appilication Features

  • मोबाइल में उपस्थित zinc file को Remove करता है।
  • इस एप्लीकेशन में Auto Clean की Facility दी जाती है।
  • आपके मोबाइल की Battery को सिक्योरिटी देता है।
  • इसमें आपको CPU Cooler का फीचर भी दिखाई देगा।
  • मोबाइल को कुछ ही सेकंड में Clean किया जा सकता है। 

Read Also – जानिए, गूगल आपका नाम कैसे बताएगा | Google Mera Naam Kya Hai

# Phone Master App

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से storage को साफ कर सकते हैं और मोबाइल की Speed को बढ़ाने के लिए भी से एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते है। इस एप्लीकेशन में आपको कई ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

जिनके मदद से आपकी फोन की बैटरी भी काफी अच्छी सर्विस देने लगती है और मोबाइल में जितनी भी फालतू और बेकार की चीज पड़ी हुई है उन सभी को आसानी से यह Remove कर देता है।

Read Also – Best (+11 तरीक) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का सीधा तरीका यहां देखें 2024 | instagram id delete kaise kare

आज के समय में mobile saaf karne wala apps तो बहुत से मार्केट में उपलब्ध है परंतु यह एप्लीकेशन अपने शानदार फीचर्स की वजह से काफी फेमस होता जा रहा है। क्योंकि इसमें आपको एंटीवायरस का फीचर मिल जाता है जो कि आपके मोबाइल में मौजूद अनवांटेड ऑब्जेक्ट को आसानी सेरिमूव कर देता है’’

उन सभी चीजों के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर लेता है जो आपके मोबाइल की स्टोरेज क्षमता को बढ़ा रहे हैं और आपके लिए किसी भी प्रकार से उपयोगी नहीं है उन सबको पता करके रिमूव कर देता है।

App Name Phone Master App
App Size 15 MB
Rating 4.1 star
Total Download 1 Million
Download Here Click Here

Phone Master App Features

  • Phone Master App मोबाइल की बैटरी बढ़ाने में मदद करता है।
  • Phone Master मोबाइल क्लीन करने के साथ-साथ बूस्ट करता है।
  • यह एप्लीकेशन एंटीवायरस फीचर के साथ डिजाइन किया गया है।
  • इसमें सीपीयू कूलर फीचर्स दिया रहता है।
  • One Tab Clean की फैसिलिटी दी जाती है।

Read Also – ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2024 | instagram par sabse jada follower kiske hai

# Antivirus And Virus Cleaner

आप सभी जानते हैं कि मोबाइल को हर कोई Lock लगा कर रखता है विशेष कर Gallary में क्योंकि Gallary में ही सबकी security होती है कुछ लोग होते हैं जो अपनी Personal चीजों को छुपा कर रखना चाहते हैं।

क्योंकि वह अपनी Personal Information किसी के सामने नहीं आने देना चाहते ऐसे में यदि आप भी किसी ऐसे App के बारे में सोच रहे हैं जो Stoarge को भी Clean कर दे और junk files को भी हटा दे तो यह एप्लीकेशन आपके लिए काफी शानदार होने वाला है।

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

इसमें आपको Clean Junk Wi-Fi Scanner Automatic Skin Tool के साथ-साथ बहुत हाई-फाई सिक्योरिटी मिलने वाली है यदि आपका कोई ऐसा Important Document है जो अपने मोबाइल में सेव कर रखा था और वह आपके हाथ से गलती से डिलीट हो जाता है तो आप इस एप्लीकेशन की मदद से उसे दोबारा डाउनलोड कर सकते हैं।

App Name Antivirus And Virus Cleaner
App Size 28 MB
Rating 4.6 Star
Total Download 100 Million 
Download Here Click Here

Antivirus – Virus Cleaner App Features

  • Antivirus – Virus Cleaner App scan protection के साथ-साथ एप्लीकेशन लॉक की भी फैसिलिटी दी जाती है।
  • मोबाइल की बैटरी खराब हो गई है तो इस एप्लीकेशन की मदद से बैटरी बैकअप ले सकते हैं। 
  • इसमें कई तरह के Advance Features मौजूद रहते हैं।

Read Also – 2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai

# Nox cleaner app

दोस्तों यदि आपका मोबाइल काफी पुराना हो चुका है और बहुत धीरे-धीरे कम कर रहा है तो Nox cleaner app का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी मोबाइल की Spped को आसानी से Increase कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन में आपको इस तरह से फैसिलिटी दी जाती है कि केवल कुछ ही सैकड़ो में आप मोबाइल में मौजूद Junk Files  को आसानी से Remove कर सकते हैं।

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

यह एप्लीकेशन मार्केट में इसलिए ज्यादा फेमस हो रहा है क्योंकि इसमें कई तरह के एडवांस फीचर आपको देखने को मिलेंगे। इसमें एंटीवायरस की फैसिलिटी भी दी जाती है जिसकी मदद से आप वायरस को आसानी से कंट्रोल करते हुए मोबाइल की बैटरी बैक अप को बढ़ा सकते हैं।

App Name Nox Cleaner
App Size 37 Mb
Release Date2017
Rating 4.3 Star 
Total Download 1 Million 
Download Here Click Here

Nox cleaner app Features

  • Nox cleaner app बैकग्राउंड में जो वायरस जमा हो गए हैं उन्हें Remove किया जा सकता है।
  • यदि आपके मोबाइल में हजारों मेगाबाइट की फाइल  मौजूद है तो कुछ ही सेकंड में यह Remove कर सकता है।
  • यदि आप अपने मोबाइल में अपना पसंदीदा Pattern लगाना चाहते हैं तो इस एप्लीकेशन की मदद से लगा सकते हैं।
  • मोबाइल में एंटीवायरस की सुविधा भी मिलती है।

Read Also – ऑनलाइन जॉब पाने का सबसे आसान तरीक़ा | online job 715 mobile Number in hindi

# Super Cleaner App

यदि आप अपने मोबाइल को साफ करना चाहते हैं तो Super Cleaner App काफी अच्छा तरीका है। यह बहुत ही आसान सा एप्लीकेशन है। जिसका इस्तेमाल भी आसानी से किया जा सकता है यदि आपके मोबाइल में एक जैसी बहुत सारी Pictures Save हो गई है तो इस एप्लीकेशन में आपको से फोटो क्लीन करने का ऑप्शन दिखाई देता है।

Super Cleaner App में एक ऑप्शन ऐसा रहता है जो आपके मोबाइल में इस बात की जानकारी का पता लगता है कि कौन सी फाइल सबसे ज्यादा बड़ी है और किस फाइल कास्टोरेज ज्यादा है उन सभी फाइल्स का यह ओवरव्यू दिखाते हुए कुछ ही मिनट में होने डिलीट कर सकता है।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Mobile में आपने जो Whatsapp की Photos डिलीट नहीं कर पा रहे हैं या कुछ ऐसे स्क्रीनशॉट डिलीट करना चाहते हैं लेकिन आपके पास समय नहीं है तो Super Cleaner App से आसानी से कर सकते हैं।

App Name Super Cleaner App
App Size 15 MB
Rating 4.1 Star
Total Download 1 Million
Download Here Click Here

Super Cleaner App Features

  • इस ऐप के द्वारा Cache फाइल को आसानी से Remove कर सकते हैं।
  • उसके बाद Unsaved एप्लीकेशन को भी यह मैनेज कर देता है।
  • यह एप्लीकेशन बहुत तेजी से काम करता है। 
  • मोबाइल में स्टोरेज को भी काम करता है।

Read Also – क्रेडिट कार्ड क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Credit Card In hindi

# Files By Google

Google के बारे में तो आज बच्चा-बच्चा भी जानता है। गूगल से दुनिया की सबसे बड़ा ब्रांड बन चुका है गूगल द्वारा जब भी कोई सॉफ्टवेयर तैयार किया जाता है तो वह लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए ही किया जाता है इस कारण गूगल ने एक नया सॉफ्टवेयर Files By Google Lanuch किया है।

आपके मोबाइल में जितनी भी अनचाहे Flies पड़ी है वह इस एप्लीकेशन की मदद से आसानी से Remove किया सकती है यदि आपका Device काफी पुराना हो गया है और बहुत Slow चलता है तो आप परेशान ना हो इसकी मदद से आसानी से पूरा मोबाइल Boost हो जाएगा।

Read Also – डेबिट कार्ड  क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Debit Card In hindi

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम गूगल की मदद से कोई चीज Download करते हैं। तो उसके साथ Extra चीज़ भी Download हो जाती है परंतु इस Application में एक Option दिया रहता है। Junk Files को Clean करने का जिसका इस्तेमाल करते हुए मोबाइल को आसानी से Clean किया जा सकता है।

App Name Files By Google
App Size 11 MB
Rating 4.4 Star
Total Download 18 
Download Here Click Here

Files By Google App Features

  • यह एप्लीकेशन फ्री है किसी भी प्रकार का payment नहीं देना होता है।
  • कितना भी बड़ा Storage का Data क्यों ना हो आसानी से Clean किया जा सकता है।
  • मोबाइल में सिक्योरिटी को बढ़ावा देते हुए उन सभी फाइल्स को Remove कर देता है जो हमारे मोबाइल को नुकसान पहचानते हैं।
  • यह ब्राउज़र को भी आसानी से Clean कर देता है।

मोबाइल साफ करने वाला सबसे अच्छा ऐप कौन सा है?

मोबाइल साफ करने वाला सबसे अच्छा ऐप Cleaner Master है.

कौन सा ऐप आपके फोन को साफ करता है?

CCleaner , Files By Google, Antiviurs And Virus Cleaner ऐप आपके फोन को साफ करता है.

मोबाइल साफ करने के लिए क्या करना चाहिए ?

मोबाइल को साफ करने के लिए आप One Booster app का उपयोगकर सकते हैं.

 मेमोरी फुल होने पर क्या करना चाहिए ?

यदि आपके मोबाइल की मेमोरी फुल हो जाती है तो उसके लिए आपको वीडियो और फोटो को डिलीट करना चाहिए जिससे आपके मोबाइल की स्पीड ऑटोमेटिक बढ़ जाएगी.

आज आपने सीखा – mobile saaf karne wala apps

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको mobile saaf karne wala apps के बारे में जानकारी दी है। वर्तमान समय मेंमोबाइल का उपयोग काफी ज्यादा लोगों के द्वारा किया जा रहा है जब हम कोई नया मोबाइल लेते हैं तो वह एक अच्छी स्पीड के साथ काम करता है लेकिन जैसे-जैसे वह मोबाइल पुराना होता जाता है तो वहस्लो स्पीड के साथ काम करता है।
क्योंकि लोगों को जानकारी नहीं है मोबाइल स्लो होने के पीछे का कारण क्या है इसीलिए हमने आपको mobile saaf karne wala app के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारा मुख्य देश सिर्फ आपको टेक्नोलॉजी फाइनेंस और अन्यजानकारी देना है यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

(Pro Tips) TT ट्रेड से रोज़ाना ₹1000 कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | TT Trade Kya hai

इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

Similar Posts