TPIN क्या होता है, TPIN Generate करने का सबसे आसान तरीका 2024 | TPin kya hota hai

Tpin kya hota hai

TPin kya hota hai: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको TPin kya hai in hindi इसके बारे में विस्तार से बताएंगे वर्तमान समय में दुनिया में ऑनलाइन काम काफी ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए लोगों के द्वारा इस समय कई प्रकार के ऑनलाइन काम किया जा रहे हैं इन सभी कामों में धोखाधड़ी से बचने के लिए Tpin का उपयोग किया जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें जब भी हम ATM Machine के द्वारा पैसे निकालते हैं तो हमें ATM Card की जरूरत रहती है। लेकिन ATM Card से आप तभी पैसे निकाल सकते हो जब आपके पास Tpin हो इसी प्रकार जब हम किसी अन्य व्यक्ति को ऑनलाइन Phone Pay, Google Pay, Paytm के द्वारा पैसे भेजते हैं उस समय हम MPIN का उपयोग करते हैं।

वर्तमान समय में Sahre Market की दुनिया में लोग काफी ज्यादा पैसा Invest कर रहे हैं ऐसे लोगों को Demate Account Hold करते समय या Share खरीदने या बेचने के समय Tpin की जरूरत पड़ती है।

Tpin के द्वारा हम अपने शेयर मार्केट को सुरक्षा प्रदान कर सकते हैं लेकिन आपने देखा होगा बहुत सारे लोगों के मन में सवाल उठता है कि हमें Tpin की आवश्यकता क्यों पड़ती है, Tpin kya hota hai, Tpin generate kaise kare. यदि आप भी इन सवालों के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एक दम सही जगह आए हैं क्योंकि आज के लेख में हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं Tpin kya hai in hindi तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।

Tpin kya hota hai – Overview

Name of articleTpin kya hota hai
Type of ArticleFinance
Year2024
Tpin Full FormTelephone Personal Identification Number
Detailed InformationPlease Read the article Completely

Tpin क्या है | what is Tpin In hindi

दोस्तों जैसे कि इसके नाम से ही पता चलता है Tpin मतलब की कोई Pin, इसके अंदर छुपा है। जैसे कि हम ATM से पैसा निकालने के लिए एक ATM Pin का इस्तेमाल करते हैं ठीक उसी तरह टिफिन में भी एक Pin होता है जिसका इस्तेमाल customer authenticity verification के लिए किया जाता है।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

यह 6 अंको का पासवर्ड होता होता है इसका Use करके Trade Broker, Customer Demat Account में access कर सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि पहले Share को ट्रांसफर करने के लिए Power of Attorney की जरूरत पड़ती थी।लेकिन अब इसे ट्रांसफर करते हुए TPin मैं Replace कर दिया गया है इसीलिए अब Power of Attorney की जगह Tpin का इस्तेमाल किया जाता है।

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

यदि आप Online Trading  करते हैं और स्टॉक मार्केट में शेयर्स को खरीदने और बेचने का काम कर रहे हैं। तो आपके पास एक सिक्योरिटी होना जरूरी है जो की Central Depository Services Limited (CDSL) की अथॉरिटी के रूप में रहती है।

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

Tpin को कब लागू किया गया हुआ | 

SEBI द्वारा Tpin को 1 जून 2020 से प्रारंभ किया गया था जिस तरह कोई व्यक्ति MPIN के बिना ऑनलाइन ट्रांजैक्शन नहीं कर सकता वैसे ही यदि ट्रेडिंग में Access करना चाहता है तो उसके पास डीएसएल Tpin होना जरूरी है जितने भी ब्रोकर और डिपाजिट ट्री पार्टिसिपेंट होते हैं उन सभी को यह Tpin उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर सेंड किया जाता है.

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

Tpin फुल फॉर्मक्या है | T Pin full form 

दोस्तों टिफिन का फुल फॉर्म Telephone Personal Identification Number होता है जिसे हम हिंदी में टेलीफोन पिन कहते हैं जब भी हम बैंकिंग से जुड़ी हुई सर्विसेज का इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए हमें एक पासवर्ड की जरूरत होती है जो की Bank की ऑफिशल एप्लीकेशन का उस करते समय हमें एक सिक्योरिटी देता है. 

Tpin Full Form In englishTelephone Personal Identification Number
Tpin Full Form In Hindiलेन – देन व्यक्तिगत पहचान संख्या।

CDSL TPIN Facts in Hindi

  • TPIN में ब्रोकर की कोई भूमिका नहीं होती है यह CDSL द्वारा बनाया और मैनेज किया जाता है।
  • TPIN नंबर 6 अंकों का होता है जिसे आसानी से Reset किया जा सकता है।
  • यह 90 दिन तक Authorize करने पर Active रहता है।
  • यदि आप ट्रेडिंग करते हैं तो Authorization को कभी भी आसानी से देख सकते हैं।
  •  Authorization को आसानी से कभी भी Cancel किया जा सकता है।
  • यदि आपको tpin नहीं मिल पाया है तो डीएसएल की वेबसाइट से जाकर इसे आप जनरेट कर सकते हैं।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

TPIN का उपयोग क्या है | Tpin Ka use kaise kare

दोस्तों जब भी आप Trading करते हुए शेयर मार्केट में अपना पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी न किसी कंपनी के शेयर्स खरीदने होते हैं। इस काम के लिए किसी भी ब्रोकरेज एप्लीकेशन का उपयोग करना होता है इसके लिए मार्केट में कई तरह के एप्लीकेशन जैसे की Groww, Upstox, Zerodha, Angel Broking मौजूद है।

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

इन Apps का इस्तेमाल करते हुए सबसे पहले कस्टमर को अपना डिमैट अकाउंट खोलना होगा इसके बाद ही वह स्टॉक खरीद सकता है और स्टॉक बचने के लिए उसे अकाउंट को वेरीफाई करना होगा और वेरीफाई करने के लिए Tpin की जरूरत होती है क्योंकि बिना Tpin के कोई भी कस्टमर अपने स्टॉक को Sell नहीं सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे यदि किसी व्यक्ति के पास Tpin नहीं है तो शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट नहीं कर सकता क्योंकि बिना Tpin के वह ना ही स्टॉक खरीद सकता है ना ही बैच सकता है।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

सबसे जरूरी बात इसके बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है कि Tpin एक Temporary Pin होता है जिसे जनरेट करने के बाद केवल एक दिन में ही है समाप्त हो जाता है।

दरअसल आपको इस बात की जानकारी तो होगी ही की शेयर मार्केट में Share सुबह 9:30 बजे से देखना शुरू होते हैं और शाम 3:30 तक शेयर्स को खरीदने और बेचने का काम चलता है। किसी भी जब कोई व्यक्ति पिन जनरेट करता है तो 3:30 तक उसका पिन एक्टिव रहता है और उसके बाद यह PIN एक्सपायर हो जाता है।

Read Also – (Best Tips) TT ट्रेड से रोज़ाना ₹1000 कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | TT Trade Kya hai

TPIN के फायदे | tpin ke fayde in hindi

  • जो भी शेयर मार्केट में Invest करता है Tpin उसके डिमैट अकाउंट और डाटा को सिक्योरिटी देता है।
  • यदि कस्टमर डिमैट अकाउंट के शेयर्स को बेचना चाहता है तो Tpin का कंट्रोल बेहतर साबित होगा
  • यदि गलती से आप Tpinभूल जाते हैं तो इसे Reset कर सकते हैं।
  • कोई भी ब्रोकर किसी कस्टमर के साथ धोखाधड़ी नहीं कर सकता क्योंकि Tpin की बागडोर डीएसएल के पास होती है।
  • डिमैट अकाउंट में जब भी कोई ट्रांजैक्शन किया जाता है तो कोई भी ब्रोकर कस्टमर की परमिशन के बिना उसके अकाउंट का उपयोग नहीं कर सकता।

Read Also – Modem क्या है और कितने प्रकार के होते हैं 2024 | modem kya hai

TPIN Generate कैसे करे | tpin Generate kaise kare

यदि आप ट्रेडिंग का शौक रखते हुए शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करते हैं तो आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि Tpin kaise Genetare किया जाता है। यदि किसी कारण बस आपको Tpin नहीं मिल पाता है तो कम से कम आप खुद ही इसे जनरेट कर सकते हैं इसके बारे में हम आपको Step By Step बताने वाले हैं। 

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद BO ID enter करे और पैन नंबर इंटर कर Next Button पर क्लिक करें।
  • अब आपके registered phone number पर OTP आएगा।
  • ओटीपी को Enter कर Sumbit करें।
  • रजिस्टर्ड मोबाइल पर 6 डिजिट का टिफिन नंबर मिल जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से Tpin को बनासकते हैं।

Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे

TPIN Change कैसे करे | tpin Change kaise kare

यदि गलती से आपका पासवर्ड किसी को पता चल जाता है जिसके कारण आपको डर है कि कहीं सिक्योरिटी में कोई दिक्कत ना आ जाए तो आप आसानी से अपने पासवर्ड को change भी कर सकते हैं और दूसरे Pin को Create कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आप इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है।
  • इसके बाद Change Edits पर क्लिक करें।
  • उसके बाद अपना Demate Account नंबर को Enter करें।
  • इसके बाद पैन कार्ड नंबर को Enter करते हुए Next Button पर Click करें।
  • आपको एक ओटीपी मिलेगा उसे Enter करते ही नया पिन जनरेट हो जाएगा।
  • इस प्रकारऊपर दिए गए बिंदु के द्वारा आप अपना टिफिन चेंज कर सकते हैं।

क्या हम TPIN को बदल सकतें हैं?

जी हां, आप Tpin को CDSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आसानी से बदल सकते हैं.

शेयर मार्केट में TPIN कौन प्रदान करता हैं?

शेयर मार्केट में Tpin को Central Depository Services Limited के द्वारा प्रदान किया जाता है इस Pin के माध्यम से शेयर मार्केटमें डीमैट अकाउंट को सुरक्षित रखते हैं

TPIN कितने अंको का होता हैं?

TPIN 6 अंकों का ही रहता है

TPIN कब लागू किया गया था?

TPIN को SEBI के द्वारा 1 जून 2020 को लागू किया गया था.

टी पिन क्या है?

यह एक ट्रांजैक्शन पर्सनल आईडेंटिफिकेशन नंबर है जिसका उपयोग शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग करते हैं। Tpin के द्वारा कोई भी व्यक्ति अपना डिमैट अकाउंट सुरक्षित रख सकता है।

TPIN कैसे प्राप्त करें?

यदि आप TPIN बनाना चाहते हैं तो CDSL की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आप TPIN जनरेट कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना डिमैट अकाउंट नंबर और पैन कार्ड नंबरदर्ज करना है। उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर या ईमेल आईडी पर CDSL से ओटीपी आएगा इस ओटीपी के वेरीफाई होने पर आप अपना TPIN जनरेट कर सकते हैं।

आज अपने जाना – TPin kya hota hai

दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको TPin kya hota hai इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है जब कोई भी व्यक्ति स्टॉक मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहता है तो उसे मोबाइल ट्रेडिंग एप की जरूरत रहती है।

इन सभी ऐप में Pin का उपयोग किया जाता है इस Tpin के माध्यम से आप अपना डिमैट अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि इसकी देखरेख डीएसएल के द्वारा की जाती है। ऐसे कई लोग हैं जिन्हें Tpin kya ha iइसके बारे में जानकारी नहीं रहती है इसलिए हमने आपको विस्तार से Tpin से जुड़ी जानकारी साझा की है। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी सेआप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

(Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

(Best Tips) हनीगेन ऐप से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए का सबसे आसान तरीका 2024 | honeygain se paise kaise kamaye

(+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

Similar Posts