Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Pinterest kya hai in hindi इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं।  आज के समय में दुनिया के सभी लोग Internet User है वह किसी न किसी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते ही है और अपने दिनचर्या में से दो-तीन घटे सोशल मीडिया पर बर्बाद कर देते हैं। 

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हम इन्हीं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से घर बैठे 30 से ₹40000 आसानी से कमा सकते हैं इसी कड़ी मे Pinterest भी आता है।  क्योंकि यह भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर अगर Monthly ट्रैफिक की बात करें, तो इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 465 मिलियन एक्टिव यूजर मंथली आते हैं जिसमें से 78% महिलाएं रहती है और 28%पुरुष रहते हैं।  

यदि कोई समझदार व्यक्ति है तो इस ऑडियंस का फायदा वह पैसे कमाने के लिए कर सकता है लेकिन उसके लिए आपको क्या करना होगा। इसके बारे में सभी जानकारी हमने आज किस लेख में बताइए तो बिना किसी देरी के जानते हैं Pinterest Se Paise Kaise Kamaye आसान भाषा में तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Pinterest Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Name of ArticlePinterest Se Paise Kaise Kamaye
Type Of ArticleMake Money
App NamePinterest 
App Size130MB
Total Download50+ Cr
InvestmentNo
Download Click Here
Earning30-50 K Per Month
Detalied InformationPlease Read The Article Compeletly

Pinterest क्या है | Pinterest Kya hai

अक्सर जब भी Social Media प्लेटफॉर्म की बात की जाती है तो लोगों के मन में Instagram, Facebook, Youtube जैसे एप्लीकेशन के बारे में मन में विचार आने लगते हैं।  लेकिन क्या आप जानते हैं कि Pinterest भी एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ही है जिस पर आप कई तरह की Photo, Video, Product बहुत आसानी से लोगों तक पहुंचा सकते हैं। 

यदि सामान्य सी भाषा में Pinterest को समझा जाए तो इसका हिंदी मीनिंग “रुचि” होता है तो आप अपनी रुचि के अनुसार यदि कोई वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।  तो Pinterest पर उस “Pin” कहा जाता है जिस तरह यूट्यूब पर वीडियो डालने पर वीडियो Content कहलाता है इस प्रकार पिंटरेस्ट में इसे Pin कहते हैं। 

पिंटरेस्ट पर आपको आपके Content के हिसाब से ही कई तरह की जानकारी मिल जाती है जो आपकी बहुत काम की होगी वैसे तो कुछ समय पहले इसका इस्तेमाल Other Country में ही किया जाता था लेकिन धीरे-धीरे इसके User बढ़ने लगे हैं। 

वर्तमान समय में यह Pinterest App आपको Google Play Store पर आसानी से मिल जाता है जिसके Downloader की संख्या लगभग 500 मिलियन हो चुकी है। 

यदि आप पिंटरेस्ट से पैसा कमाना चाहते हैं तो दूसरे एप्लीकेशन की तरह इसका इस्तेमाल करने के लिए भी आपको इस पर अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते हैं कि Pinterest Per Account Kaise Banaye.

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

Pinterest पर Account कैसे बनाएं | Pinterest Per Account Kaise Banaye

Pinterest से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको Pinterest पर अपना अकाउंट बनाना होगा तो चलिए जानते हैं कि पिंटरेस्ट पर अकाउंट किस तरह बनाया जाएगा। 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में पिंटरेस्ट की एप्लीकेशन को Download करके Install करें। 
pinterest
  • आप चाहे तो Web browser में पिंटरेस्ट की ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से भी इसे sign Up कर सकते हैं। 
  • अब आपको अपना Email डालकर पासवर्ड बनाना होगा जिसे आप पिंटरेस्ट आईडी में कभी भी Login कर सकते हैं। 
pinterest open kare
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा आप अपना जेंडर नाम और डेट ऑफ बर्थ एंटर करें। 
Genger Per click kare
  • इसके बाद Pinterest में एक और नया पेज खुलेगा जिसमें आप अपनी Pinterest को Select करें। 
  • अब आपको category से संबंधित पांच टॉपिक को सेलेक्ट करना है।  
Image Save Kare
  • इसके बाद कई तरह के Option आएंगे उन सभी को Skip करके आगे बढ़े। 
  • लास्ट में जो ईमेल आईडी अपने अकाउंट बनाते समय दिया था उसे Enter करके लॉगिन करें। 
  • अब आपके Mail बॉक्स में Pinterest के द्वारा एक Email भेजा जाएगा। 
  • इसके बाद आप ईमेल को ओपन करें और कंफर्म योर ईमेल पर Click कर दें। 
  • इस तरह Pinterest पर आपका अकाउंट बनाकर तैयार है। 

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest कब लांच किया गया | Pinterest Kab Lunch Hua 

Pinterest  Ben Silbermann, Paul Sciarra और Evan Sharp साल 2009 में लॉन्च किया था जो की एक अमेरिकी इमेज शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस पर आप अपनी रुचि के अनुसार होम स्टाइल, मोटिवेशन, फनी, एजुकेशन से संबंधित इमेज, वीडियो, एनीमेटेड, शेयर कर सकते हैं। 

जिसके कारण कई लोग पिंटरेस्ट को इमेज वेबसाइट या एप्लीकेशन भी कहते हैं जब भी हम कोई वीडियो या पोस्ट इस पर शेयर करते हैं तो उसे pin कहा जाता है। 

यदि आप एक महिला हैं और आपको किसी एक Niche की अच्छे से जानकारी है तो आप उसे शेयर करके आसानी से पिंटरेस्ट से पैसा कमा सकती हैं क्योंकि वर्तमान समय में पिंटरेस्ट पर लगभग 78% यूजर केवल महिलाएं हैं जल्द से जल्द आप इसका फायदा उठाएं और अच्छा खासा पैसा कमाए। 

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

Pinterest पर Pin कैसे बनायें | Pinterest Pin kaise Banaye

Pinterest का इस्तेमाल दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तुलना में थोड़ा सा कठिन है क्योंकि जो लोग Starting में इसका इस्तेमाल करते हैं।  उन्हें थोड़ी कठिनाइयों का सामना करना होता है, कई लोग जब New Pin Create करते हैं तो उनको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है ऐसे में यदि आपको भी कोई दिक्कत हो रही है तो आप इस प्रक्रिया को फॉलो करें जो आपकी मदद करेगा। 

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

  • यदि आप Pinterest पर Pin बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले Pinterest App को Open करें इसके बाद आपको Right Side में Profile के आइकॉन पर जाकर Click करना होगा।  
pinterest par pin kaise banaye in hindi
  • इसके बाद आप Right Side में जाकर Plus के Icon पर Click करें। 
Pinterest-Par-Pin-Kaise-Banaye hindi
  • इसके बाद आपके सामने Pin और Board के दो Optionnदिखाई देंगे इसमें बोर्ड का मतलब क्रांतिकारी होता है जिसे आपको पहले बनाना होगा। 
  • तो आप सबसे पहले Board पर क्लिक करें और इसे Create करें। 
  • जैसे ही आपका Board बन जाएगा तो आप आसानी से Pin बना सकेंगे आप अपनी इच्छा अनुसार Pin बनाएं और done पर Click कर दें। 
  • जैसे ही आप Done करते हैं आपका pin और Board दोनों आसानी से पिंटरेस्ट पर Publish हो जाते हैं।  

Note – यदि आप लगातार Pinterest का इस्तेमाल करते हुए एक ही कैटेगरी में Pin बनाते हैं तो आपको एक ही Board में Save करना होगा लेकिन यदि आप पिन बनाने के लिए किसी दूसरी कैटेगरी का इस्तेमाल करेंगे तो आपको एक नया Board बनाने की जरूरत होगी। 

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

Top 6 तरीके Pinterest से पैसे कैसे कमाए | Pinterest Se paise Kaise Kamaye

दोस्तों यदि आप Pinterest का इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें कई तरह के तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।  तो चलिए हम आपको बताते हैं कि किस तरह हैं आप Pinterest से पैसा कमा सकते हैं। 

सबसे पहले अपने Pinterest पर Account बना लिया है और Pin भी तैयार कर लिए हैं यदि आप आप जल्द से जल्द एक successful व्यक्ति बनना चाहते हैं।  तो आपको Pinterest पर लगभग हर दिन दो से तीन Pin Share करना होगा इन बातों पर ध्यान देते हुए आप Pinterest के माध्यम से बहुत जल्द पैसा कमा सकते हैं। 

  • आपको किस Niche में Interest है आप अपनी इच्छा अनुसार उसे Select करके उस Related Pin Pinterest पर Publish करेंगे। 
  • वैसे तो Social Media  पर मौजूद किसी भी Platform के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक Particular Niche का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। 
  • Niche Select करने के बाद कम से कम 3 से 4 महीने तक उससे संबंधित Pin शेयर करें। 
  • आपको एक निश्चित Timing Set करना होगा जिस पर लगातार आप अपना Pin शेयर कर सके। 
  • Pinterest पर और भी कई लोगों के अकाउंट होते हैं आपअपनी Niche के अनुसार Account को Follow करें। 
  • आपको अपनी Profile शानदार Professional तरह से तैयार करनी चाहिए। 
  • आपको अपने अकाउंट पर बहुत ही Attractive और शानदार Unique image share करनी होगी। 
  • जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा आपको Follow करने लगेंगे। 
  • इस तरह बहुत कम समय में आपके Followers की संख्या बढ़ती जाएगी। 
  • जितने ज्यादा फॉलोअर्स होंगे आप उतना अधिक पैसा कमा सकते हैं। 

चलिए अब उन तरीकों के बारे में बात करते हैं जिनका इस्तेमाल करने से Pinterest  से पैसा कमा सकते हैं। 

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

Pinterest से पैसे कैसे कमाए – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

आपके मोबाइल में Pinterest Account उस पर Pin शेयर करने के लिए तैयार हो चुके हैं।  अब आपको उन तरीकों का इस्तेमाल करना होगा जिस पर आप आसानी से कमाई कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में –

# Affiliate Marketing 

जैसा कि आप जानते हैं कि Pinterest भी एक Social Media Platform है।  तो सबसे पहले आपको अपने Followers की संख्या को देखना होगा जैसे ही आपके Pinterest Account पर Followers की संख्या अच्छी खासी होगी तो आपको अपने niche से Related Follower को Join करना होगा आप अपनी इच्छा अनुसार कितने ही Affiliate Program Join कर सकते हैं। 

अब आप अपनी इच्छा अनुसार किसी एक Product को Select करके Promote कर सकते हैं।  जब भी पिंटरेस्ट पर आप Pin शेयर करें तो उसे Product की Affiliate को आप Caption में Add करके Image Share करें। 

जैसे ही कोई User उस Link पर Click करेगा तो उसे वह Product दिखाई देगा।  यदि वह प्रोडक्ट खरीद लेता है तो उसे प्रोडक्ट का कमीशन आपको मिलेगा इस तरह Pinterest के माध्यम से आप लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं। 

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

# Sponsorship के द्वारा Pinterest Se paise Kaise Kamaye

Pinterest सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पैसा कमाने के लिए Sponsorship भी बहुत अच्छा और फेमस तरीका है जैसे ही आपके पिंटरेस्ट अकाउंट पर फॉलोवर्स की संख्या अच्छी खासी हो जाएगी।  तो कई कंपनियां आपके फॉलोअर्स को देखते हुए अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आपसे Contact करती है Company अपने Product को Promote करने के बदले आपको अच्छा खासा पैसा भी देती है। 

जितने ज्यादा आपके Followers की संख्या होगी उतना अधिक कंपनी आपको पैसा देगी Company के प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए यदि आपके काम Folower है और आप पैसा कमाना चाहते हैं तो आप किसी छोटी-मोटी कंपनी से Contact करके उसको Promote कर सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। 

Read Also – Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

# Product बेचकर पैसे कैसे कमायें?

यदि आप अपने घर पर किसी Product को तैयार कर रहे हैं और उसे बेचने के लिए आपने वेबसाइट भी बनाई है।  तो उस प्रोडक्ट की Link को आप पिंटरेस्ट में Add करके आसानी से उस प्रोडक्ट को बेचकर पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको केवल उसे प्रोडक्ट की Link को अपनी Pin में ऐड करना होगा। 

जब भी कोई Customer उस Link पर Click करके उसे प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा लेकिन आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी खासी होना चाहिए। 

इसलिए जब भी कोई प्रोडक्ट आप पिंटरेस्ट के माध्यम से बेचना चाहते हैं तो उसकी क्वालिटी पर ध्यान देते हुए उसे शेयर करें जिससे आपको कई गुना ज्यादा पैसा मिलेगा। 

Read Also – (+11 Pro Tips)घर बैठे हर रोज ₹ 200 कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Roj 200 Kaise kamaye

# Blog/YouTube चैनल पर Traffic भेजकर पैसे कमायें

यदि आप पैसा कमाने के लिए दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि Youtube Channel या Blog का इस्तेमाल करते हैं तो आप Pinterest की मदद से ज्यादा ट्रैफिक बेचकर पैसा कमा सकते हैं।  इसके लिए आपको अपने Youtube Channel की Link को पिंटरेस्ट की Pin में जोड़कर उसे शेयर करना होगा। 

जैसे ही पिंटरेस्ट पर Share की गई उसे Pin पर कोई यूजर क्लिक करेगा।  तो उस इमेज के माध्यम से वह सीधे आपके Blog /  Youtube Channel पर पहुंच जाता है।  इस तरह आपके Blog पर Automatic traffic बढ़ने लगेगा और जैसे ही यूट्यूब चैनल पर Subscriberबढ़ाने लगेंगे तो आपको पैसा भी अच्छा खासा मिलने लगेगा। 

इस तरह पिंटरेस्ट का इस्तेमाल करते हुए आप अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक ला सकते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।  

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

# Refer and Earn के द्बारा Pinterest Se paise Kaise Kamaye

वर्तमान समय में Google Play Store पर कहीं ऐसे Application और Website मौजूद है।  जो Referal Program Run करते हैं इनका इस्तेमाल करते हुए आप बिना मेहनत की पिंटरेस्ट से बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं। 

इसमें आपको किसी तरह की कोई मेहनत करने की जरूरत नहीं है।  केवल अपने फ्रेंड ट्रस्ट इमेज पर उसे एप्लीकेशन की लिंक को ऐड करके शेयर करना होगा।  जैसे ही कोई यूजर उसे लिंक पर क्लिक करके साइन अप करेगा तो उस रेफरल के बदले में आपको पैसा मिलेगा। 

अलग-अलग एप्लीकेशन को रेफरल करने के लिए अलग-अलग चार्ज दिया जाता है।  तो पैसा कमाने के लिए आप कई तरह की एप्लीकेशन जैसे Google Pay, Phone Pay, Helo App,in Honeygain App का इस्तेमाल कर सकते हैं घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं। 

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

# Account बेचकर पैसे कैसे कमायें?

दोस्तों किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर्स की संख्या ज्यादा से ज्यादा होना आपकी Income का साधन बनते जा रही है ऐसे में यदि आप कोई ऐसी तरकीब जानते हैं।  जिससे पिंटरेस्ट पर कम समय में ज्यादा फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं यह आपके लिए काफी ज्यादा पैसे कमाने के लिए अच्छा साबित हो सकता है।  

जैसे ही आपके फॉलोवर्स की संख्या बढ़ जाती है तो आप अपने पिंटरेस्ट अकाउंट को Sell भी कर सकते हैं इसके बदले आपको अच्छा खासा पैसा मिलेगा पिंटरेस्ट Account बेचने पर आपको कितना पैसा मिलेगा। 

यह आपके फॉलोवर्स की संख्या पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा आपके Account पर Follower होंगे उतने ज्यादा आपको पैसे मिलेंगे वर्तमान समय में कई लोग इस तरकीब का इस्तेमाल करते हुए लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

क्या मुझे Pinterest से पैसे मिल सकते हैं?

जी बिल्कुल, यदि आप पिंटरेस्ट पर Pin बनाकर डालते है.तो आसानी से घर बैठे आप लाखों रुपए कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको रेगुलर काम करना होगा

Pinterest पर कमीशन कैसे मिलता है?

यदि आप पिंटरेस्ट पर PIN बनाकर डालते हैं और उसे Pin में अन्य किसी एफिलिएट प्रोग्राम की लिंक लगते हैं तो उसे लिंक के माध्यम से कोई भी व्यक्ति यदि उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको सीधे कमीशन मिल जाता है और यह कमीशन हजारों में आपको आसानी से मिल जाता है.

Pinterest क्या काम करता है?

पिंटरेस्ट एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिस प्रकार हम फेसबुक और इंस्टाग्राम का उपयोग करते हैं उसी प्रकार Pinterest  पर भी PIn बनाकर डालते हैं.

क्या भारत में Pinterest प्रतिबंधित है?

जी नहीं, अब भारत में Pinterest प्रतिबंध नहीं हैलेकिन साल 2016 में मद्रास उच्च न्यायालय के लगभग 225 ऑनलाइन चोरी एवं कॉपीराइट के उल्लंघन के कारण इस वेबसाइट को ब्लॉक कर दिया गया था लेकिन अब यह है भारत में भीचल रहा रहा है.

आज आपने जाना – Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको Pinterest Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है यह भी एक Facebook,Youtube और Instagram जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है।  लेकिन आज के समय पिंटरेस्ट भी बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है क्योंकि लोग इसके द्वारा घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा रहे हैं। 

यदि आप भी मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते हैं तो इसका उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकते हैं इससे जुड़ी सभी जानकारी हमने आज आपके लिए साझा की है। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए जानकारी से आपको खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमारी सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें साथ ही अपने मित्र सबको है जानकारी Share करें धन्यवाद। 

(Best Tips) मोबाइल से Email Address बनाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Email Address Kya Hota hai

(Best Tips) इंस्टाग्राम बायो कैसे बनाएं, जो आपको बना दे सोशल मीडिया स्टार 2024 | Instagram bio me kya likhe

(Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

Similar Posts