घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye
E book se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन पैसा कमाने का एक बेहतरीन तरीका बताने जा रहे हैं वैसे तो इंटरनेट पर आपको पैसा कमाने के कई तरीके मिल जाएंगे। लेकिन जिस तरीके के बारे में हम बात कर रहे हैं वह आपको बंपर पैसा देने वाला है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं E book se paise kaise kamaye.
इसके माध्यम से आप अपना शानदार ऑनलाइन बिजनेस Create कर सकते हैं इस बिजनेस को शुरू करने के बाद आप इतना पैसा कमा सकते हैं जितने पैसे के बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं होगा आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो ebook को Sell कर लाखों रुपए महीने कमा रहे हैं।
हमेशा आपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि जितनी मेहनत करेंगे उतना पैसा मिलेगा लेकिन यह एक बिजनेस ऐसा है जिसमें आप एक बार मेहनत करेंगे और फिर आसानी से लाखों रुपए कमा सकेंगे।
यदि आप एक Create करके उसे सही तरीके से प्रमोट कर देते हैं तो उसके बाद आपको मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है पैसा खुद ब खुद चलकर आपके पास आएगा।
यह बिजनेस उन लोगों के लिए और भी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा जिन्हें किताबें पढ़ने और लिखने का काफी शौक है अब आप सोच रहे होंगे कि ebook Kaise banaye जाती है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।
आज इस article में हम ebook कैसे क्रिएट की जाती है और कैसे इसे ऑनलाइन बेचा जाता है इसके बारे में सभी जानकारी विस्तार पूर्वक देने वाले हैं यदि आप भी E book se paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
E book se paise kaise kamaye – Overview
Name Of Article | E book se paise kaise kamaye |
Type Of Article | Make Money |
Year | 2024 |
Earn Money | Unlimited |
Detailed Information | Please Read The Article Completely |
E Book क्या होती है | what is e book in hindi
सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी होगा कि आखिर E Book Hoti Kya hai. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है कि यह दो शब्दों से मिलकर बनी होती है e+book जिसे हम कंप्यूटर या मोबाइल की मदद से नोट बुक में लिखते हैं।
इसे इलेक्ट्रॉनिक बुक या डिजिटल बुक भी कह सकते हैं वैसे तो यह फिजिकल बुक्स होती है जिन्हें डिजिटल फॉर्मेट में कन्वर्ट करने पर यह ebook बन जाती है।
आसान सी भाषा में कहे तो एक ऐसी डिजिटल बुक जिसमें किताब की तरह ही पेज होते हैं लेकिन इन पेजों को हम अपने हिसाब से डिजाइन करते हुए बनाते हैं इन बुक्स को एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में आसानी से भेजा जा सकता है।
ebook को कहीं भी ले जाने की जरूरत नहीं होती है इसे हम अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लेते हैं और कहीं भी आसानी से ऐसे पढ़ सकते हैं।
इस पुस्तक की सबसे खूबसूरत बात यह होती है कि इसमें कोई टॉपिक निश्चित नहीं होता है। जिस विषय से संबंधित हम इसे बनाना चाहते हैं बना सकते हैं जैसे की रोमांस, धर्म, सेल्फ हेल्प, टेक्नोलॉजी, ट्रैवल गाइड, साइंस फंक्शन, हाउ टू गाइड इत्यादि टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं।
Read Also – Pikachu app क्या है ,जाने कैसे डाउनलोड करें | Pikachu app download Kaise kare
E Book कैसे बनाएं | E Book Kaise Banaye
E Book Kya hai, इसे जानने के बाद अब बारी आती है कि आखिर ebook को बनाएंगे कैसे तो दोस्तों वर्तमान समय में Google play store पर कई तरह के ऐसे एप्लीकेशन मिल जाते हैं जिनकी मदद से आप ebook create करने के लिए कंटेंट लिख सकते हैं।
यदि आप एक ebook बनाना चाहते हैं तो निम्नलिखितस्टेप्स को फॉलो करें|
- सबसे पहले आपको एक कोई टॉपिक चुनना होगा जिसमें आपकी दिलचस्प हो उस पर लिखते हुए अपना गोल सेट करें।
- आप किस तरह की बुक लिखना चाहते हैं जैसे की एंटरटेनमेंट, एजुकेशन या रोमांस से संबंधित यह निश्चित करें।
- जिस विषय से संबंधित ए बुक लिखना चाहते हैं उसके बारे में अधिक से अधिक जानकारी इकट्ठा करें।
- इसके बाद आपको योजना बनानी होगी किस तरह आप ई बुक्स को विभागों में समाहित करना चाहेंगे।
- अब आप अपनी रचना के हिसाब से लिखना शुरू करें।
- जब आप पुस्तक लिखेंगे तो कुछ सांकेतिक भाषण और मोटिवेटिव भाषा का भी इस्तेमाल करें।
- आप अपनी पुस्तक में ग्राफिक्स और फोटो भी इस्तेमाल करें।
- पुस्तक में आप बहुत ही सहज और सरल भाषा का उपयोग करें।
- पुस्तक में शीर्षक अनुभाग अनुक्रम को सही तरह से सेट करें।
- आपको अपनी ebook का सिलेक्ट फॉर्मेट में एक्सपोर्ट करनी चाहिए जैसे की पीडीएफ मोबाइल डिवाइस के लिए और भी कई फॉर्मेट होते हैं।
- अब आपकी बुक तैयार हो जाती है आप इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे कि गूगल प्ले बुक्स Amazon Kindle,पर प्रकाशित कर सकते हैं।
- अपनी पुस्तक काप्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लॉग या दूसरे एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं।
eBook बनाने के फायदे क्या हैं | benefits of e books
इबुक्स बनाने का सबसे बड़ा फायदा तो यही होता है कि इसमें आपको हमेशा मेहनत करने की जरूरत नहीं होती है केवल एक बार बनाना होता है इसके बाद आप इस बुक को बहुत सारे लोगों को sell कर सकते हैं।
जब भी कोई लेखक किसी पुस्तक को लिखता है तो उसकी प्रिंटिंग करवाने में उसे पैसे खर्च करने होते हैं यदि ebook की बात की जाए तो यह डिजिटल फॉर्मेट में बनाई जाती है इस कारण इसकी कॉपियां फ्री में हीबनाई जा सकती है।
Ebook पुस्तक के माध्यम से आप अपने ब्रैंड और स्किल को बहुत सारे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं इसकी अपेक्षा यदि आप कई तरह की उपयोग की जाने वाली ebooks का निर्माण कर देते हैं तो लोगों के बीच आप काफी फेमस हो जाएंगे।
Read Also – Anydesk App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें इसे 2023 | Anydesk App Kya hai Hindi
E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ | ebook se paise kaise kamayee
दोस्तों ebook कैसे बनाई जाती है इसके बारे में तो आप जान चुके हैं तो चलिए अब जानते हैं कि आप इस ebook के माध्यम से कैसे पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको इसे बेचना होगा। जिसके लिए आपके पास कई तरह के आप्शन उपलब्ध होते हैं इन Option का उपयोग करते हुए आप अपनी ebook को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
आप चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग आपकी पुस्तक को खरीदे तो आपको एक ऐसा कंटेंट क्रिएट करना होगा जिसकी वर्तमान समय में ज्यादा मांग हो और वह लोगों के लिए उपयोगी रहे।
उदाहरण के तौर पर बताएं तोआपको हेल्थ के बारे में बहुत सारी जानकारी है तब आप हेल्थ टिप्स के रूप में नए-नए तरीका बता सकते हैं और अपनी ebook को हेल्थ टिप्स के रूप में ही क्रिएट करें।
एक बार आप हेल्थ टिप्स के आधार पर पुस्तक तैयार कर लेंगेतो इसके बाद आसानी से कई ग्राहक खुद व खुद आपकी पुस्तक खरीद लेंगे।
Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye
E Book कैसे बेचें | How to sell e-book
दोस्तों ebook बेचने के लिए सोशल मीडिया पर कई प्लेटफार्म उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप Publishing and distribution options को सेलेक्ट करें और अपनी ebook को फ्री में दिए जाने वाले कन्वर्टर्स की मदद से फाइल फॉर्मेट में बदल सकते हैं तो चलिए जानते हैं इसके बाद आप अपनी ebook को कैसे बैच सकते हैं।
# Amazon Kindle से बेचें सकते हैं
दोस्तों यदि आप अपनी इबुक्स को बेचने के लिए Amazon Kindle प्लेटफार्म को चुनते हैं तो यह बहुत ही शानदार होगा। क्योंकि यहां पहले से बहुत सारे लोगों ने अपनी ebook को लिस्टेड करके बेचा है आप भी अपनी बुक को Amazon Kindle कि मदद से ऑनलाइन sell कर सकते हैं।
लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि ebook को बेचने के लिए आपको Amazon Kindle पर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा उसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye
# Visme से बेचें सकते हैं
Visme एक ऐसा ऑल इन बन Content creation and design platform है जहां पर आप ए बुक ही नहीं बल्कि कई तरह के अट्रैक्टिव कंटेंट को पब्लिश कर सकते हैं और बैच सकते हैं।
Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye
# Smashwords से बेचें सकते हैं
यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म होता है जिसे हम ebook पब्लिशर या डिस्ट्रीब्यूटर का सकते हैं इस प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा फायदा एक्सपीरियंस ebook को मिलता है। पहले वह अपनी पुस्तक को word दस्तावेज के रूप में अपलोड करते हैं और फिर Smashwords की मदद से इस डिजिटल बुक में बदल देते हैं इसे इबुक उपभोक्ता प्लेटफार्म पर बैच देते हैं।
# Rakuten Kobo से बेचें सकते हैं
Rakuten Kobo इस तरह का प्लेटफार्म होता है जहां से ebook का प्रकाशन और वितरण किया जा सकता है। इसके द्वारा आपकी ebook को बेचने के लिए कई तरह की साइट का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको वेबसाइट पर जो भी शर्तें दी गई है उनको फॉलो करना होता है।
Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे
ebook को Promote कैसे करें | How to promote ebook
दोस्तों यदि आप अपनी ebook को प्रमोट चाहते हैं वह भी कम पैसों में तो इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी एक वेबसाइट बनाना होगा उस पर आप अपनी ebook को प्रमोट कर सकते हैं यदि आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं।
तो आप उन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जो बड़ी-बड़ी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसीज करती हैं पहला तरीका है गूगल एड्स और दूसरा फेसबुक एड्स तो चलिए जानते हैं इन तरीकों को विस्तार से –
# website से बेचें सकते हैं
सबसे अच्छा और सस्ता तरीका यही है कि आप अपनी वेबसाइट बनाएं जिसके माध्यम से अपनी ebook को प्रमोट कर सके लेकिन आपको ध्यान देना होगा की वेबसाइट बनाते समय ebook को खरीदने के ऑप्शन के साथ-साथ पेमेंट gateway वाले ऑप्शन को भी बनाना होगा।
जिससे कि कोई कस्टमर आपकी बुक खरीदेगा तो आपको पेमेंटऑनलाइन माध्यम से ही ट्रांसफर कर सके हो सकता है शुरुआत में यह ऑप्शन आपको कठिन लगे।
क्योंकि इस तरह की वेबसाइट बनाने के लिए आपको थोड़ा टेक्निकल नॉलेज होना जरूरी है आप चाहे तो किसी व्यक्ति की मदद लेकर भी वेबसाइट बना सकते हैं लेकिन इसके बदले में हो सकता है कि वह आपसे ज्यादा पैसों की मांग करें।
Read Also – Swift Code क्या होता है,जाने कैसे पता करें | swift code kya hota hai
# Google ads के द्वारा से बेचें सकते हैं।
अपनी वेबसाइट बनाने के बाद सभी तरह के सेटअप तैयार कर लें अब आप अपनी ebook को गूगल एड्स के माध्यम से प्रमोट करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट करते हुए ebook को पढ़ें और उन्हें पसंद आ जाती है तो वह उसे खरीदेंगे।
# Fb Ads से द्वारा से बेचें सकते हैं।
अपनी E Book को प्रमोट करने के लिए आप फेसबुक एड्स का भी उपयोग कर सकते हैं यहां पर आपको स्टार्टिंग में कुछ पैसे इन्वेस्ट करना होगा। उसके बाद आपकी ebook प्रमोट हो जाएगी और काफी अच्छी सेल मिलेगी बस आपको ध्यान रखना होगा कि आपको ऐड अच्छी बनानी होगी जिससे कि लोग अट्रैक्ट हो जाएं।
Read Also – घर बैठे Binomo App से पैसे कैसे कमाए 2024 | Binomo app kya hai
eBook को Free में Promote कैसे करें | How to Promote eBook for Free
दोस्तों आदि आप अपनी बुक को फ्री में ही प्रमोट करना चाहते हैं तो इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Blog की सहायता लें
जब भी कोई व्यक्ति अपना Blog बनता है तो उसके माध्यम से अपने प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सकता है। क्योंकि ब्लॉक पर जो भी ऑडियंस आती है वह टारगेटेड होती है क्योंकि अधिकतर लोग अपनी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन देखने के लिए ही Blog को पढ़ते हैं।
तो आप उसे Blog की मदद से अपनी ebook को प्रमोट करें और आप अपने पेमेंट गेटवे ऑप्शन का उपयोग भी करें यदि कोई ebook खरीदना चाहे तो आपको पैसे ऑनलाइन दे सके।
Youtube पर Video बनाएं
वर्तमान में सबसे ज्यादा popular Youtube ही है यदि आप अपनी ebook को प्रमोट करने के लिए इसका उपयोग करते हैं तो यह बहुत ही शानदार होगा। क्योंकि जिस तरह Blog पर टारगेटेड ऑडियंस आती है ठीक उसी तरह आपके चैनल पर भी कुछ टारगेट डेट ऑडियंस आती होगी।
आप अपनी बुक से संबंधित promotional video बना सकते हैं आप चाहे तो थोड़ा सा पैसा खर्च करके किसी दूसरे युटयुबर्स की सहायता लेकर अपनी बुक को उनके चैनल पर रिव्यू कर सकते हैं। इसके लिए आपको उसे यूट्यूब को थोड़ा पैसा देना होगा लेकिन आपकी ebook अधिक मात्रा में सेल होगी।
Read Also – हेलो ऐप से जल्दी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो जाइए करोड़पति 2024 | Helo App Se Paise Kaise Kamaye
Social Media से Promote करें
Ebook को फ्री में प्रमोट करने के लिए सबसे अच्छा और सरल तरीका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जहां आप अपनी बुक से संबंधित promotional पोस्ट लिखकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
सोशल मीडिया के माध्यम से बुक को प्रमोट करने के कई प्लेटफार्म का उसे किया जा सकता है जैसे की sponsored post, shopping post, igtv promotional video content इत्यादि।
eBook से कितना पैसा कमाया जा सकता है | Ebook se Kitna paise kama sakte hai
दोस्तों यदि आप e book बेचते हैं तो इसके माध्यम से काफी पैसा कमा सकते हैं इसकी कोई लिमिट नहीं होती है जितना ज्यादा लोगों द्वारा आपका ebook खरीदा जायेगा उतनी ज्यादा आपको कमाई होगी।
लेकिन एक बात आप पर भी निर्भर करती है कि किस तरह आप अपनी ebook को प्रमोट करते हैं कि लोग आपकी बुक की ओर आकर्षित हो और ज्यादा से ज्यादा उसे खरीद सकें।
उदाहरण के तौर पर देखें तो आप अपनी ebook की कीमत यदि₹ 200 रखते हैं और 50 लोग उसे खरीद लेते हैं तो इन बुक्स की मदद से आप ₹10000 कमा लेंगे।
Q. क्या लेखक ईबुक से ज्यादा पैसा कमाते हैं?
जी हां , लेखक ईबुक से ज्यादा पैसा कमाते हैं
Q. ईबुक से मैं कितना कमा सकता हूं?
ईबुक के माध्यम से आप अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं यह आप पर निर्भर करता है कि आप यह बिजनेस किस तरह कर रहे हैं.
Q. ईबुक से पैसे कैसे कमाए?
ईबुक को आप सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म के माध्यम से बैठकर घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं
Q. क्या ईबुक बिजनेस लाभदायक है?
बिल्कुल, ईबुक बिजनेस करना बहुत ज्यादा लाभदायक है और इससेज्यादा पैसा कमाया जा सकता है,
Q. eBook से पैसे कमाने की Sites?
eBook से पैसे कमाने के लिए Smashwords और Amazon Kindle प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते.
Conclusion – E book se paise kaise kamaye
दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको E book se paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए वर्तमान समय में लोग इंटरनेट के द्वारा घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन कई लोगों को ऐसे कई बिजनेस होते हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं रहती है इसके लिए ही हमने आपको Ebbok से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है.
उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने मित्रों को यह इबुक से जानकारी जरुर शेयर करें धन्यवाद.
एसपी (SP) बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | SP Kaise bane
एसडीम बनने का सबसे चौंकानेवाले तरीका जानिए 2024 | sdm kaise bane
दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye