KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

kreditbee loan details in hindi

kreditbee loan details in hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपके लिए kreditbee  Application से संबंधित जानकारी लेकर आए हैं जो आपके लिए काफी फायदेमंद हैं अक्सर अपने लोगों को कहते हुए सुना होगा कि पैसा तो हाथ का मेल है कभी भी कमाया जा सकता है परंतु ऐसा नहीं होता है बिना पैसे के इंसान कुछ भी नहीं कर सकता है क्योंकि हर कोई पैसे के लिए ही दिन-रात मेहनत करता है।

कई बार ऐसा समय आ जाता है कि हमें बहुत ज्यादा जरूरत होती है पैसे की और हमें कोई पैसा उधार नहीं देता है ऐसे में हमारे पास केवल एक ही ऑप्शन बचता है कि हम किसी Online Platform के माध्यम से लोन ले ले।

वर्तमान समय में ऐसे कई ऑनलाइन loan app है जिनके माध्यम से हम केवल कुछ ही मिनट में लोन ले सकते हैं इन्हीं में से एक एप्लीकेशन KreditBee Loan App हैं इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं।

तो चलिए जानते हैं kreditbee loan details in hindi से लोन लेने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत होगी और आप किस तरह से आवेदन कर सकते हैं इस लोन को लेने के लिए आपको कितना प्रतिशत ब्याज देना पड़ेगा इन सभी बातों को विस्तार से जानना चाहते हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Kreditbee Loan App क्या है?

यदि हम सरल भाषा में समझे तो ऐसा कह सकते हैं की जरूरत के समय हमें बहुत कम समय में Online उधार पैसा देने के लिए एक कंपनी बनाई गई है जिसके माध्यम से हम अपनी पर्सनल जरूरत हो को पूरा कर सकते हैं वह भी किसी के सामने हाथ फैलाए बिना।

KreditEbi Loan App एक ऐसा एप्लीकेशन है यह कंपनी कर्नाटक की है जिसे Finnovation tech solution pvt ltd द्वारा बनाई गई है जो की भारत में 2018 से सभी जरूरतमंद लोगों को लोन लेने की  रही है।

Read Also – 2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका जानिए | Instagram Par Like Kaise Badhaye

इस Application के माध्यम से आप छोटे से बड़ा अमाउंट का लोन ले सकते हैं जिस तरह आप लोन लेकर पेमेंट करोगे उसे आधार पर आपका लोन अमाउंट भी एप्लीकेशन के द्वारा बढ़ा दिया जाता है कम से कम ₹200000 तक का लोन आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से ले सकते हैं।

Article Namekreditbee loan details in hindi
App DownloadClick Here
Rating5.0 star
Download10K+

Kreditbee Personal Loan से कितना पैसा ले सकते हैं

दोस्तों इस एप्लीकेशन की माध्यम से आप अपनी जरूरत के हिसाब से ₹10000 से लेकर ₹200000 तक का लोन ले सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इस लोन का भुगतान आपको 62 दिन से लेकर 15 महीने के बीच में ही करना होगा।

इस राशि पर लगने वाली ब्याज की दर 0% से लेकर 29.95 प्रतिशत तक होती हैजिस आधार पर आप लोन का पेमेंट करते हैं यदि वह रेगुलर बेस पर होता है तो एप्लीकेशन द्वारा आपको अधिक लोन भी दिया जा सकता है। 

Read Also – ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

Kreditbee Loan Types

दोस्तों KreditBee loan app के माध्यम से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं और इसके अंदर भी कई तरह केलोन के प्रकार आपको देखने को मिलेंगे जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी देने जा रहे हैं।

Flexi Personal Loan

इस प्रकार का लोन यदि आप लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ दस्तावेज जैसे कि पैन कार्ड एड्रेस प्रूफ आधार कार्ड की जरूरत होगी और आप ₹10000 से लेकर ₹50000 तक का लोन आसानी से 10 मिनट के अंदर ले सकते हैं इस लोन की भुगतानकी डेट 62 दिनों से लेकर 6 महीना के बीच होगी।

Read Also – एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

Personal Loan For Salaried

इस प्रकार का लोन यदि आप लेना चाहते हैं तो इसका नामलेते ही पता चल जाता है कि यह आपकी नौकरी पर मिलेगाइसके लिए भी आपके पास पैन कार्ड आईडी एड्रेस प्रूफ और सैलरी प्रूफ होना चाहिए।

इस प्रकार के लोनमें आपको ₹10000 से ₹200000 तक का पैसा आसानी से मिल जाएगा जिसे आप 3 महीने से लेकर14 महीने तक भुगतान कर सकते हैं।

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

Online Purchase Loan

इस प्रकार का लोन लेना चाहते हैं तो आपको emi पर इस KreditBee loan app की मदद से e-voucher दिया जाएगा जिससे कि आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हैं जैसे कि फ्लिपकार्ट अमेजॉन mayntra makemy trip इन सभी चीजों का भुगतानपरचेज लोन द्वारा कर दिया जाएगा।

Read Also – हेलो ऐप से जल्दी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो जाइए करोड़पति 2024 | Helo App Se Paise Kaise Kamaye

Kreditbee Personal Loan के  Features

चलिए अब हम इसकी कुछ फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं।

  • यदि आप इस Kreditbee loan App  के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो दस्तावेजों की जरूरत ज्यादा नहीं होगी।
  • आपके अकाउंट में तुरंत ही पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
  • ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है केवल 2 मिनट में आपको इस बात की जानकारी लग जाएगी कि आपको लोन मिलेगा या नहीं
  • यह Application 100 % रियल और ऑनलाइन है।

Read Also – घर बैठे Binomo App से पैसे कैसे कमाए 2024 | Binomo app kya hai 

Kredit Bee Personal Loan Eligibility

इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए.

  • सबसे पहली शर्त तो आप भारत के नागरिक होना चाहिए।
  • आपके पास कमाई का कोई साधन होना चाहिए और सैलरी कम से कम ₹15000 से अधिक होनी चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम होनी चाहिए।
  • आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • Kredit Bee Personal LoanDocuments
  • आधार कार्ड
  • सैलरीस्लिप
  • पासपोर्ट साइजफोटो
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • मोबाइल नंबर

Read Also – Pizza Order Karne Wala App -TOP 6 Pizza Order करने वाले Apps Download करें

KreditBee Loan Apply Online

यदि आप इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले ऐसे आपको अपने मोबाइल में KreditBee loan Aop download करना होगा।

  • गूगल प्ले स्टोर में जाकर Kredit Bee Personal Loan को डाउनलोड करें।
  • अब इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर ले।
  • अपने मोबाइल नंबर को डालकर रजिस्टर करें।
  • इसके बाद आपसे कुछ सामान्य सी जानकारी पूछी जाएगी उन्हें एंटर करें।
  • सभी दस्तावेजों को जो मांगे गए हैं उन्हें अपलोड करें।
  • इस तरह आपको लोन दे दिया जाएगा।

Read Also – Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | सफल भारत 799 से आसानी से लाखों कमाएं जानिए कैसे

Kreditbee Personal Loan repayment account number कैसे डालें

जैसे ही आप लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं तो जिस Bank Account में आप पैसा लेना चाहते हैं तो आपको Kreditbee app मैं अपनी सभी डिटेल्स को सबमिट करना होता है और यदि आपको अप्रूवल मिल जाता है तो इस बैंक मेंलोन की राशि तुरंत ही ट्रांसफर कर दी जाती है।

जिस अकाउंट में आपने लोन की राशि ली है इस अकाउंट के माध्यम से आप रीपेमेंट कर सकते हैं क्योंकि वही आपका प्रायमरी अकाउंट नंबर होता है जिससे आप पैसों का भुगतान कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले आप इस Application को Open करें।
  • इसके बाद रीपेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको pay now पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप अपने हिसाब से नेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड यूपीआई के द्वारा किसी भी माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।

Read Also – Forever Company kya hai In Hindi – Forever कंपनी का राज़ खुला आसानी से पैसे कमाने का तरीका यहाँ देखें

KreditBee customer care number 

यदि आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है और आपने लोन ले लिया है या लोन लेना चाहते हैं तो आप इससे संबंधित परेशानी को Customer Care Number के माध्यम से संपर्क करके सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Kreditbee Loan customer care number080-44292200

Q. is kreditbee safe

जी हां is kreditbee safe loan app है और आप इस ऐप की मदद से तुरंत 30000 तक का लोन ले सकते हैं.

Q. kreditbee app is safe or not

kreditbee app is safe है या नहीं यह लोगों के मन में बहुत ज्यादा सवाल देखने को मिलते हैं लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें जो भी अप लोन देते हैं यदि वह google play store पर मौजूद रहते हैं तो वह प्ले स्टोर की पॉलिसी को फॉलो करते हैं और यह ऐप safe अप के रूप में हम पहचान सकते हैं

Q. KreditBee 30000 loan details

आज के समय में लोगों को लोन लेने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है क्योंकि कभी हमें अर्जेंट पैसे की जरूरत रहती है तो हम अपने दोस्तों से मांगते हैं लेकिन यदि आप kreditbee App से 30000 का लोन लेना चाहते हैं तो आपको आधार कार्ड,क्रेडिट कार्ड,मोबाइल नंबर,से आसानी से लोन ले सकते हैं.

Q. KreditBee 5000 loan details

यदि आप kreditbee app से 5000 का लोन लेना चाहते हैं तो आपको अपने डॉक्यूमेंट कोअपलोड करकेलोन ले सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के

Last शब्दों में – kreditbee loan details in hindi

दोस्तों आज इस लेख में हमने आपको इंस्टेंट लोन लेने के लिए kreditbee loan details in hindi के बारे में  सभी प्रकार की जानकारी विस्तार से दी है आप कैसे लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं कैसे री पेमेंट कर सकते हैं और कितने प्रतिशत का ब्याज आपको देना होगा इन सभी बातों को जानने के बाद आपको अच्छा लगा होगा।

लेकिन उसके बाद भी यदि किसी भी प्रकार का सवाल आपके मन में है और आप पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं और इस लेख को अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वह भी अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए इस तरह के लोन का इस्तेमाल कर सकें धन्यवाद।

जानिए आसान तरीका आपका फोन हैक हुआ है या नहीं 2024 | kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi 

2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai

2024 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का नया एप लॉन्च हुआ | hdfc life insurance app in hindi

Similar Posts