Pro Blogger कौन होते हैं और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें 2024 | Blogger Meaning in Hindi

Blogger Meaning in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको  Blogger Meaning in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं।

आज का समय Technology का है और बहुत से लोग Internet के माध्यम से इस बात का पता लगा लेते हैं कि Blogger kya hai.

परंतु फिर भी अभी कुछ लोग ऐसे हैं जिनसे कहा जाए की वह Blogging करता है। तो उन्हें समझ में नहीं आता कि Blogger Kaun Hote Hain और Blogger का मतलब क्या होता है कई लोगों का ऐसा मानना है कि ऑनलाइन लिखित रूप में जो व्यक्ति जानकारियां शेयर करता है उसे ही Blogger कहते हैं।

परंतु अगर ऐसा होता तो आज हर कोई ब्लॉगर बनकर बैठा होता ब्लॉगिंग करना भी सरल काम नहीं होता है आपके मन में Blogger को लेकर जितने भी सवाल है उन सभी सवालों का हल इस लेख में आपको मिलेगा।

यदि आप जानना चाहते हैं कि Blogger Meaning in Hindi, Successful Blogger Kaise Bane तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं इस लेख में हम आपको ब्लॉग  ब्लॉगर और ब्लागिंग तीनों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे अतः इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

Blogger Meaning in Hindi – Overview

Name Of ArticleBlogger Meaning in Hindi, Successful Blogger Kaise Bane
Type Of ArticleCareer Courses
Year2024
Detailed InformationPlease Read The Article completely

Blog क्या है | Blog Meaning in Hindi

Blogger के बारे में जानने से पहले आपको Blog के बारे में जानना जरूरी होता है। Blog दो शब्दों से मिलकर बना हुआ होता है web और log यह एक तरह की वेबसाइट होती है। जिस पर Regular तौर पर काम किया जाता है और लोगों तक जानकारी पहुंचने के लिए Images, Text, Video Formate शेयर किया जाता है।

जो Website का Blog सबसे अच्छा होता है वह सबसे पहले Google में दिखाई देती है जिसे Reverse Chronological ऑर्डर कहते हैं जब भी कोई व्यक्ति अपनी वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर शेयर करता है और हर दिन उन्हें Update करता है, Manage करता है यही प्रक्रिया Blogging कहलाती है। 

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Blogger क्या है | Blogger Meaning in Hindi

वैसे तो देखा जाए Blogger Meaning का कोई एक सटीक शब्द नहीं होता है परंतु फिर भी हम Blogger को हिंदी में “चिट्ठाकार” कह सकते हैं और हिंदी में इसे ब्लॉगर भी कहा जाता है। यदि सामान्य सी भाषा में समझे तो Blogger एक ऐसा व्यक्ति होता है जो हर दिन -अपने वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखना है और उसे शेयर कर देता है उसे ही ब्लॉगर कह सकते हैं।

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

Blogger कैसे बनें | Blogger Kaise Bane

यदि आप Blogger बनना चाहते हैं तो आपके पास एक Website होना चाहिए और ब्लॉग शुरू करने के लिए आपको एक Niche चुनना होगा और किसी एक niche को चुनकर आपको इस पर काम करना होगा तो आईए जानते हैं कि Blogger बनने के लिए आपको क्या-क्या करना पड़ेगा।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

# Niche का चयन करें 

आपको सबसे पहले Blog के लिए एक Niche Select करना होगा जिस चीज में आपकी रुचि ज्यादा है आप उसे अपना Niche बना सकते हैं। जैसे कि Digital marketing, Banking, Finance, Business, lifestyle Automobile, job से रिलेटेड, Biography जो आपका मन करे वह Niche आप चुन सकते हैं बस आपको इस बात पर ध्यान देना होगा की मार्केट में किस Niche की डिमांड अधिक है।

Read Also – Jio Phone से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

# Keyword Research करें 

जब आप Content Writing करेंगे तो आपके पास Keyword होना जरूरी होता है इसका उपयोग सर्चकर के कर सकते हैं। जैसे कि यदि आपने Biography Topic को चुना है तो आप सर्च कर सकते हैं की जन्म कहां हुआ, जन्म तारीख क्या है, किस परिवार से Belong करती है इन सभी keyword को सर्च करना होगा और उनकी List बनानी होगी।

यदि आपको Keyword Research करने में कुछ परेशानी हो रही है तो आप गूगल के फ्री टूल Keyword Planner  का उपयोग करके जरूरी  200 -300 कीवर्ड निकाल सकते हैं।

Read Also – KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

# Domain Name और Hosting खरीदें 

आपने अपनी वेबसाइट के लिए Niche को चुन लिया है और साथ ही Keyword भी आपके पास उपलब्ध है अब आपको वेबसाइट बनाने के लिए डोमेन और होस्टिंग की जरूरत होगी।

Domain Name : इसका मतलब यह हुआ कि आपकी वेबसाइट इंटरनेट पर उपलब्ध हो जाती है। 

Web Hosting : यह एक प्रकार का Server होता है जहां आप अपनी वेबसाइट की सभी फाइल को रखते हैं जिससे कि लोग इंटरनेट पर आपकी वेबसाइट को आसानी से सर्च कर सकें।

आप चाहे तो डोमेन नेम और वे होस्टिंग दोनों के लिए किसी से मदद भी ले सकते हैं या किसी और की वेबसाइट के माध्यम से आप इन दोनों को कम पैसों में खरीद सकते हैं।

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

# WordPress Use करें 

जब आपको Domain Name और Web Hosting मिल जाती है। तो आपको WordPress को Install करके इस पर अपनी एक वेबसाइट बनाना होगा WordPress  पर वेबसाइट बनाने के लिए आपसे किसी भी प्रकार का कोई Charge नहीं लिया जाता है यह Free में यह सुविधा देता है।

# Content Publish करें 

जब आपकी वेबसाइट बन जाती है तो आप अपनी वेबसाइट के लिए Content लिखना शुरू कर दें और उसे Publish करें आपके द्वारा लिखा गया Conetnt जब अधिक मात्रा में गूगल पर सर्च किया जाएगा तो ट्रैफिक आने लगेगा और उससे आप पैसे कमा सकते हैं।

Read Also – Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

# Blog से पैसे कमाएं

एक बार जब आपके द्वारा डाले गए कंटेंट पर ट्रैफिक आने लगता है तो अपने आप आपकी वेबसाइट के माध्यम से आप घर बैठे ही लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Read Also – (+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

Blogger पैसे कैसे कमा सकते हैं | Blogger se paise kaise kamaye

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे ब्लॉगर कैसे ब्लॉगिंग करके आसानी से कम समय में पैसे कमसकता हैहमारे द्वारा बताए गए यह तरीका आप ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ें।

# Affliate Marketing

आप अपनी वेबसाइट पर Affliate Marketing को लगा सकते हैं और जब भी कोई व्यक्ति उसे Link से Product या Service को खरीदता है तो उसके पैसे आपको मिलेंगे।

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

# Adsense

यदि आप अपनी Website पर Google से Ads सें  Adsence ले लेते हैं और फिर अपनी वेबसाइट पर Ads लगते हैं। जितनी बार उस पर क्लिक किया जाता है उतने पैसे आपको मिलते हैं वैसे तो ऐडसेंस गूगल के माध्यम से आप लाखों रुपए कमा सकते हैं।

Read Also – Mini Trade App क्या है, Mini Trade से लाखों कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Mini Trade App Kya Hai

# Service प्रदान करें

यदि आप एक अच्छे Content Writer है तो दूसरों की वेबसाइट के लिए भी Content लिख सकते हैं और उन लोगों से अच्छा खासा पैसा ले सकते हैं इसके अलावा आप डिजिटल मार्केटिंग SEO करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

# Guest पोस्ट 

जब आपकी वेबसाइट अच्छा काम करने लगेगी तो New Blogger जिन्होंने नया-नया काम शुरू किया है। वह आपकी वेबसाइट पर कंटेंट शेयर करना चाहेंगे उसके बदले में आपको उन्हें दो फॉलो लिंक देनी होती है और वह आपको इसके बदले में पैसे देंगे जितना चार्ज आपने अपनी वेबसाइट के लिए रखा है वह उतना पैसा आपको देंगे।

Read Also – Dainik Bhaskar App से रोज 500 रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Dainik Bhaskar App se Paise Kaise Kamaye

# Coaching Service प्रदान करें

यदि आपके अंदर किसी भी प्रकार का Skill है और आप उसमें Expert है तो खुद एक Blogging Course तैयार कर सकते हैं और उसका वीडियो बनाकर वह इसके लोगों को सीखने के लिए Charge ले सकते हैं।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

# होस्ट वेबिनार

यदि आपके अंदर कोई Skill है तो Webinar Host कर सकते हैं जिसमें लाइव लोगों को अपनी Skill सीख सकते हैं और मनचाही फीस ले सकते हैं।

यदि आप Blogger बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा दी गई जानकारी का उपयोग करें और आसानी से घर बैठे लाखों रुपए कमाए।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

Blogger कौन कौन से काम करता है | 

Blogger कई तरह के काम करता है यदि आप सोचते हैं कि केवल कंटेंट राइटिंग ही करता है और कुछ नहीं करता तो ऐसा नहीं है एक वेबसाइट को चलाने के लिए कई तरह के काम करने पड़ते हैं जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं।

  • Storytelling
  • Podcasting
  • Social media marketing (Facebook, Pinterest, Instagram,)
  • Graphic Design
  • Editing/Proofreading
  • SEO
  • Consulting
  • Web Design
  • Photography
  • Copywriting
  • Video Editing
  • Customer Service
  • Email marketing
  • Consulting
  • Publications
  • Public Relations

Blogger के द्वारा किए जाने वाले कामों को देखकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है यदि आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो धीरे-धीरे Content Writing सीखे इसके बाद बाकी Skill भी आसानी से सीख जाएंगे।

Read Also – मोबाइल पर न्यूज़ पढ़ो, रोज़ 1000 रुपए कमाओ 2024 | News Padkar Paise Kaise Kamaye

ब्लॉगर कौन बन सकता है | Successful Blogger Kaise Bane

वैसे तो हमारे द्वारा ऊपर दी गई जानकारी के आधार पर आप समझ गए होंगे कि Successful Blogger Kaise Bane. परंतु फिर भी हम आपको कुछ ऐसी महत्वपूर्ण जानकारियां दे रहे हैं जिनके आधार पर ही ब्लॉगर बनना निश्चित होता है और एक Successful Blogger Ban सकते हैं।

# मेहनती व्यक्ति 

Blogger को मेहनत के बारे में बहुत अच्छे से पता होता है जब वह काम करने के लिए बैठ जाता है। तो उसके लिए दिन और रात एक जैसे ही होते हैं यदि वह थोड़ा सा भी आलस करता है तो ब्लागिंग में पीछे हो जाएगा इसलिए मेहनत तो उसे करनी ही है हर परिस्थिति में।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# धैर्यवान व्यक्ति

Blogger बनने के लिए मेहनत के साथ-साथ धैर्यता का होना भी जरूरी है क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि इस करियर में शुरुआती दिनों में कई बार असफलता का सामना करना पड़ता है। परंतु फिर भी आपको लगातार मेहनत करनी होगी तभी अच्छे परिणाम मिलेंगे।

Read Also – एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

# समय का सदुपयोग 

एक अच्छा ब्लॉगर समय की कीमत को पहचानता है और उसे पता होता है कि समय कितना महत्वपूर्ण होता है। इसलिए वह समय का हमेशा सदुपयोग करता है कभी भी अपना फालतू समय बर्बाद नहीं करता।

Read Also – डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023

# इंटरनेट की शक्ति को पहचानने वाला व्यक्ति

आपने देखा होगा कि कई लोग इंटरनेट पर फालतू वीडियो इंस्टाग्राम और गेम खेलने में ही अपना समय बर्बाद कर देते हैं। परंतु एक अच्छा Blogger इंटरनेट की शक्ति को पहचानता है और वह ब्लॉगिंग के द्वारा लाखों रुपए कमा लेता है।

Read Also – जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi 

# Planning करने वाला व्यक्ति

ब्लॉगर पहले से ही अपनी सभी योजनाओं को बनाकर तैयार कर लेता है और इस आधार पर काम करता है जैसे कि उसे अपनी वेबसाइट पर कब कंटेंट लिखना है कब पब्लिश करना है और किस पोस्ट को कैसे रैंक करना है।

Read Also – ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

# नई जानकारी में सर्च करने वाला व्यक्ति

इंटरनेट पर कौन सी चीज Trending में चल रही है इसके बारे में ब्लॉगर जल्दी से जल्दी पता कर लेता है और अपनी वेबसाइट पर उसे पब्लिश कर देता है ताकि वह लोगों तक अपनी वेबसाइट के माध्यम से जानकारी पहुंचा सके।

# सही जानकारी पहुंचाने वाला व्यक्ति 

एक अच्छा Blogger लोगों तक सही जानकारी पहुंचना है यदि वह गलत जानकारी देगा तो लोग उसे पर भरोसा करना बंद कर देंगे जो ब्लॉगर गलत जानकारी देता ।है सर्च इंजन उसकी Blog को डाउन कर देता है इसलिए वह हमेशा सही जानकारी देता है।

# सीखते रहने वाला व्यक्ति

Blogging में सीखने के लिए कुछ ना कुछ होता ही हैऔर उसका ज्ञान कभी भी पूरा नहीं होता हैऔर वह हमेशा नई चीजों को सिखाते रहता है और उन पर रिसर्च करते रहता है।

Read Also – एसडीम बनने का सबसे चौंकानेवाले तरीका जानिए 2024 | sdm kaise bane

# कभी भी हार ना मानने वाला व्यक्ति

एक सफल Blogger तभी बन जा सकता है जब आप किसी भी विकट परिस्थिति में हार ना माने आपके सामने भले ही कैसी भी परिस्थिति आ गई हो या आप जिस काम को कर रहे हैं वह पूरी तरह सेखत्म हो चुका हो तब आपके अंदर एक ऐसा जुनून होना चाहिए कि आप फिर से काम शुरू करें और उसे सफल बनाएं।

ब्लॉग और ब्लॉगर का इतिहास क्या है | What is the history of blog

वर्तमान समय में तो गूगल पर लाखों वेबसाइट उपलब्ध है और जो लोग इनको मैनेज करते हैं वह भी अनलिमिटेड पैसे कमाते हैं और Blogging के माध्यम से वह दुनिया में अपनी पहचान बना सकते हैं यह तभी संभव है जब लोग अपनी मर्जी से इस काम को करें मजबूरी या लाचारी में नहीं।

Read Also – DM बनने के बाद मुख्यमंत्री से सीधे बात कैसे करें जानिए 2024 | DM Kaise Bane

History of Blogger in Hindi

Swarthmore University के विद्यार्थी ने सबसे पहला ब्लॉग 1994 में इंटरनेट पर डाला था। इसका नाम Justin Hall है और उन्होंने अपने ब्लॉक का नाम Links.net रखा था इस वेबसाइट के माध्यम से उन्होंने अपना पहला पोस्ट brief का लिखा था।

जिसमें उन्होंने अपने सभी विचारों को  साझा करते हुए लिंक भी लगाई थी। परंतु उसे समय इसे ब्लॉग या वेबसाइट के नाम से नहीं पर्सनल होम पेज के नाम से जाना जाने लगा परंतु लोगों के द्वारा यह बहुत अधिक पसंद किया जाने लगा।

क्योंकि कई लोगों की सोच दूसरे तक पहुंचती थी धीरे-धीरे यह बहुत पॉपुलर होने लगा और 1997 मेंएल Robot Wisdom Website के Creator Jorn Barger इसका नाम बदलकर weblog रख दिया गया जिसे लोग आज भी जानते हैं।

Read Also – एसपी (SP) बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | SP Kaise bane 

Blogger बनने के फायदे | Blogger Banane Ke Fayede

यदि आप एक सफल Blogger बन जाते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे होंगे।

  • एक ब्लॉगर अनुशासन में रहते हुए काम करता है और वह समय का सदुपयोग करना जानता है
  • Blogger को कहीं जाने और भटकने की जरूरत नहीं है वह अपने घर बैठकर ही आसानी से पैसा कमा सकता है।
  • Blogger आर्थिक रूप से मजबूत होता है।
  • ब्लॉगर हमेशा नई-नई चीजों को सिखाते रहता है।
  • Blogger इंटरनेट का सही उपयोग करता है और इंटरनेट के माध्यम से अपनी पहचान बना लेता है। जिसके कारण कई लोग उसे पहचानने लगते हैं और प्रशंसा करते हैं।

Read Also – IAS अधिकारी बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | IAS Kaise bane

Blogger कौन नहीं बन सकता है | Blogger Kon Ban sakta hai

अब तक आप समझ गए होंगे कि Blogger kaise bane है परंतु अब हम आपको बताएंगे कि Blogger Kon Ban sakta hai।

इस लेख मैं यदि हमारे द्वारा कही हुई बातें आपको बुरी लगे तो हम पहले ही आपसे माफी मांगते हैं परंतु यह सच्चाई है इसके बारे में हम बताने जा रहे हैं।

  • यदि आपके अंदर धैर्य की कमी है तो Blogger नहीं बन सकते हैं।
  • दिन-रात मेहनत नहीं करना चाहते हैं।
  • यदि आप अनुशासन में नहीं रहते हैं।
  • इंटरनेट का इस्तेमाल हमेशा मनोरंजन के लिए करते हैं।
  • आपके अंदर काम करने की लगन होनी चाहिए।
  • दूसरे के कंटेंट को देखकर वैसा का वैसा लिख देते हैं।
  • आप जल्दी हार मानने वाले व्यक्ति हैं।
  • यदि आपके पास ब्लॉक के लिए किसी प्रकार का प्लान नहीं है।
  • आप ऐसा सोचते हैं कि आपको सब कुछ पता है और नई चीजों के बारे में नहीं सोचते हैं।

ब्लॉगर का मतलब क्या होता है?

ब्लॉगर एक व्यक्ति होता है जिसके द्वारा इंटरनेट पर अपने विचारों अनुभवों कोआर्टिकल के द्वारासाझा करता है हिंदी में इस ब्लॉग लेखक कहते हैं.

ब्लॉगर क्या काम करता है?

ब्लॉगर का काम अपने वेबसाइट पर सभी प्रकार के विषयों को साझा करना रहता है,

आज आपने जाना – Blogger Meaning in Hindi

दोस्तों आज हमने आपको Blogger Meaning in Hindi के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है आज के समय में लोगों का Blogger बना एक सपना रहता है। क्योंकि ब्लॉगर आज के समय में इतना ज्यादा पैसा कमा रहे हैं कि सरकारी नौकरी भी इसके सामने नहीं लगती पहले के समय में मानते थे कि सरकारी नौकरी लग जाए बहुत अच्छी बात है।

लेकिन युवाओं का सपना आज के समय में ब्लॉगर बना है इसलिए हमने Successful Blogger Kaise Bane से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप खुश होंगे.इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करेंसाथ ही अपने मित्रों को यह जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट के द्वारा जरूर शेयर करें धन्यवाद।

घर बैठे Facebook से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Facebook se paise kaise kamaye

हिंदी में जानिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट पुस्तकें 2024 | best share market books in hindi

ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

Similar Posts