Google Me Job Kaise Paye – जानिए गूगल पर बिना किसी मेहनत के जॉब कैसे पाएं
Google Me Job Kaise Paye: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं Google में Job कैसे पाए इसके बारे में हम आपको सभी जानकारी विस्तार से बताएंगे।
आज के समय में कई लोगों का सपना होता है कि वह Google company में Work करें लेकिन उन्हें यह जानकारी नहीं रहती है कि गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिए हमारे पास क्या-क्या योग्यता होना चाहिए।
आप सभी जानते हैं हमने वैसे तो आप सभी को बहुत सारी कंपनी में जॉब पाने के तरीके के बारे में बताया है जैसे Flipkart में जॉब कैसे पाए, Amazon में जॉब कैसे पाए , Jio में जॉब कैसे पाए और Airtel में जॉब कैसे ले सकते हैं इसी तरह आज हम आपको बताएंगे कि Google Me Job Kaise Paye.
क्योंकि आज के समय में बहुत सारे लोग सोचते हैं कि गूगल में Job पाना हमारे लिए बहुत ज्यादा कठिन काम है लेकिन गूगल में कोई भी जीनियस नौकरी पा सकता है। लेकिन हम आपकी जानकारी के लिए बता दें गूगल में Job प्राप्त करना आसान नहीं है और ना ही मुश्किल।
लेकिन यदि आपको सही Guidance मिल जाए तो आप बहुत ही सरल तरीके से Google Me Job ले सकते हैं। इसी के लिए आज इस लेख में हम बताने वाले हैं कि आप Kaise google may jab lagti hai है तो इसलिए को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Google क्या हैं? (What is Google)
गूगल एक Multinational Technology Company है जो दुनिया में टेक्नोलॉजी से संबंधित अलग-अलग क्षेत्र में काम करती है जैसे की Youtube, Android, Search Engine और Online Advertising के लिए काफी प्रसिद्ध है।
गूगल को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में एचडी के दो छात्र सर्गेई ब्रिन और लैरी पेज ने बनाया था अगर हम अभी की बात करें तो गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है जो एक भारतीय है और इसे “गूगल गाइज़” के नाम से संबोधित किया था।
साल 1998 में 4 सितंबर को इसे एक निजी आयोजित कंपनी बना दिया गया था गूगल को अमेरिका की बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी माना जाता है जिसके द्वारा इंटरनेट सर्च,एडवरटाइजिंग सिस्टम,उत्पाद कंप्यूटिंग में इन्वेस्ट किया जाता है।
गूगल दुनिया में इंटरनेट पर आधारित कई सेवाएं औरउत्पाद बनता और विकसित करता है गूगल की एक रिपोर्ट में बताया गया था। कि दुनिया भर में फैले अपने डाटा सर्वर को 10 लाख से ज्यादा लोग चलते हैं यह Apple ,Amazon ,Facebook और माइक्रोसॉफ्ट के साथ सूचना देने के मामले में सबसे बड़ा Server माना जाता है।
वर्तमान में दुनिया भर में 4.39 बिलियन इंटरनेट यूजर हैव हीं भारत की बात करें तो तकरीबन 50 करोड़ इंटरनेट यूजर है हर साल गूगल में एक मिलियन Job के आवेदन आते हैं लेकिन इन सभी वैकेंसी में मात्र 4000 से 6000 लोगों को ही नौकरी मिल पाती है।
क्योंकि गूगल में वही लोग नौकरी ले पाते हैं जिनके पास कुछ अच्छी Skills है नौकरी के बाद गूगल अपने कर्मचारियों का अच्छी सुविधा और बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने में सबसे अच्छी Company मानी जाती है।
Read Also – Google Mera naam Kiya hai
Google में जॉब पाने के लिए Category
1 | Technical Job |
2 | Technical Job |
Technical Job – अगर कोई भी व्यक्ति गूगल में Technical Job प्राप्त करना चाहता है तो वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर या वेब डेवलपर के रूप में गूगल कंपनी में जॉब कर सकता है इसके लिए आपको टेक्निकल कॉलेज से डिग्री लेना होगा और साथ मेंआपको कंप्यूटर से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी अच्छे से आना चाहिए
क्योंकि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है इसी के कारण जब भी गूगल में जॉब मिलती है। तो उसके साथ आपको अपनी Skills पर भी काफी ध्यान देना चाहिए क्योंकि गूगल कंपनी सिर्फ कॉलेज की डिग्री देखकर ही जॉब नहीं देगी।
बल्कि Job के समय आपको कुछ Task देती है जिसको यदि आपने उस समय सीमा पर Slove कर दिया तो आप कोगूगल में आसानी से जॉब मिल जाती है। इसी तरह हम आपको नीचे नॉन टेक्निकल जॉब के बारे में भी बताएंगे।
Non – Technical Job – जिस प्रकार हमने आपको Technical Job के बारे में बताया है उसी प्रकार गूगल में Non Technical Job की वैकेंसी निकाली जाती है। Non Technical Job मैनेजमेंट से संबंधित जॉब में आती है इसके लिए उम्मीदवार को MBA और Management से जुड़े कोर्स करना जरूरी होता है।
इसमें आपके पास Management से जुड़ी सभी Skill होना काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जब आपके पास MBA की डिग्री आ जाती है तो आप गूगल की वेबसाइट पर जाकरआवेदन कर सकते हैं उसके बाद आपको Interview के लिए बुलाया जाता है और आपको आपकी योग्यता के अनुसार आपकी Google Company में जॉब लग जाती है।
Read Also – Ishan Kishan Biography in hindi
गूगल में जॉब पाने लिए गाइड वीडियो
गूगल में जॉब कैसे लगती है (Google Me Job Kaise Paye)
दोस्तों हमने ऊपर गूगल में जॉब कितने Category की होती है इसके बारे में जाना अब हम जानेंगे कि Google Me Job Kaise Paye और आपको यदि नौकरी प्राप्त करना है तो किस प्रकार आवेदन करना है ताकि आपको गूगल कंपनी में जब बड़े ही आसानी से प्राप्त हो जाए।
#1. Career.Google.Com की वेबसाइट पर जाएँ
गूगल की अपनी Careers.google.com नाम की एक वेबसाइट है इस वेबसाइट पर गूगल के द्वारा जितनी भी Job लोगों को प्रदान की जाती है उनकी सूची अपलोड रहती है और गूगल के द्वारा निकाली गई Job के बारे में भी नोटिफिकेशन इसी ऑफिशल वेबसाइट के द्वारा पता चलता है।
जब भी हमें ऑनलाइन आवेदन करना है तो इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं यहां पर आपकोजब में मांगी गई सभी क्वालिफिकेशन से लेकर जब की लोकेशन से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त हो जाएगीइसके लिए आपको Careers.google.com जाना होगा।
Read Also – ANM Course details in Hindi 2023
#2. अपनी Eligibility के अनुसार जॉब का चुनाव करें
जब आपको गूगल में नौकरी प्राप्त करना है तो Job की योग्यता की जानकारी के लिए Careers.google.com वेबसाइट जाकर प्राप्त कर सकते हैंआपको जॉब के अनुसार सभी क्वालिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त हो जाएगी
लेकिन इसके लिए आपको इस वेबसाइट के क्वालिफिकेशन बॉक्स पर जाकर देखना होगा इसी के साथ आपको क्वालिफिकेशन की जानकारी के साथ लोकेशन की जानकारी भी यही से देख लेना चाहिए क्योंकि आपको किस देश में जॉब करना है यह चुनाव करना भीआपका हीकाम है
Read Also – GNM Course Details in Hindi
#3. Apply के आप्शन पर क्लिक करे
अब हम गूगल में नौकरी प्राप्त करने के लिएतीसरी कदम की ओर चलते हैं इसके लिए आपको फिर career.google.com Website पर जाना है और वहां जाकर आपको Apply के ऑप्शन पर क्लिक करना है आप गूगल में जिस भी जॉब को प्राप्त करना चाहते हैं।
उसी के ऊपर या नीचे अप्लाई के ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म Open हो जाएगा इसके बाद में हम आपको चौथे पॉइंट में बताएंगे।
#4. Resume Upload करें
जैसे ही आप Apply के Option पर Click करते हैं उसके बाद Resume Upload करने का Option आपके सामने Screen पर आ जाएगा आपको Resume बनाते समय एक विशेष बात का ध्यान रखना है क्योंकि अक्सर सभी आवेदन करने वाले यही गलती करते हैं।
वह Resume बनाते समय अपनी Education Qualification गलत Fill कर देते हैं इसी के लिए आपको Education Qualification Fill करते समय सही जानकारी ही अपलो Upload करना है साथ में आपको यह भी ध्यान में रखना है कि जो भी आप Resume बनाते हैं इसका साइज 2 MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
क्योंकि 2 MB इससे ज्यादा का Resume Website पर अपलोड नहीं होगा और अगर आपका Resume का साइज ज्यादा है तो आप उसे ऑनलाइन Compressor वेबसाइट के द्वारा कम भी कर सकते हैं इस प्रकार हमने आपको गूगल में जॉब पाने के बारे में चौथे बात बता दी है।
#5. Contact details के बारे में बताएं
Resume Upload करने के बाद आपको अपनी Contact Details के बारे में सभी जानकारी Career.Google.Com वेबसाइट को बताना है जिसमें आपको अपना,नाम, कानूनी पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बताना है।
यह सभी जानकारी गूगल आपसे इसलिए लेता है क्योंकि वह आप से किसी भी Quiery के लिए संपर्क कर सके यह हमारे द्वारा आपको गूगल में नौकरी पाने का पांचवा Step है।
#6. Higher education के बारे में बताएं
जैसे ही आप अपनी सभी Contact Details गूगल को बताते हैं उसके बाद आपको अपनी Higher education के बारे में बताना होता है आपकी जानकारी के लिए बता दें Higher education का मतलब होता है कि आपने कहां तक पढ़ाई की है जब भी आप Higher education की जानकारी देते हैं।
तो आपको उस डिग्री का नाम, कॉलेज का नाम और सर्टिफिकेट के बारे में जानकारी भरना होता है यदि आपने एक डिग्री से ज्यादा और भी डिग्री ली है।
तो आप Add another डिग्री के Option पर क्लिक करके उस डिग्री के बारे में भी जानकारी बता सकते हैं ताकि गूगल Higher education के बारे में जा सके जिससे आपको नौकरी मिलने में और ज्यादा Benefits हो।
#7. Work experience के बारें में बताएं
गूगल दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती हैइसी के लिए यहां पर Work experience की सबसे ज्यादा Value रहती है इसी के लिए अगर आपने कहीं काम किया है या कहीं Work कर रहे हैं तो आपको गूगल में जॉब के लिए अप्लाई करते समय अपने Work experience के बारे में सभी जानकारी बताना है।
क्योंकि गूगल आपका Work experience से आपको नौकरी मिलने के ज्यादा Chance रहेंगे लेकिन यह अनिवार्य नहीं रहता है कि आप वर्क एक्सपीरियंस Fill करें आप इस ऑप्शन को खाली भी छोड़ सकते हैं तो गूगल में जॉब पाने का हमारे द्वारा यह आपको सातवां कदम बताया है।
Read Also – Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye
#8. Submit के आप्शन पर क्लिक करें
जब भी हम किसी भी कंपनी के Form को अच्छी तरीके से Fill कर देते हैं तो उसके बाद हमारे द्वारा भरे गए उसे आवेदन को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर जांच लेना चाहिए।
अगर आपको लगता है कि सभी जानकारी सही है तो आप Submit बटन के ऑप्शन पर क्लिक कर सकते हैं इसके बाद आपकी सभी Information गूगल Worker के पास चली जाएगी इसके बाद आपको में गूगल के Reply का इंतजार करना है।
#9. इंटरव्यू की तैयारी एवं इंतजार करें
जब आप अपनी सभी जानकारी आवेदन में Fill करने के बाद Submit करते हैं तो Google Worker आपकी शिक्षा और योग्यता के अनुसार तय करते हैं कि आप किस जॉब के लायक है या नहीं यदि गूगल को लगता है कि आप इस जॉब के काबिल है तो वह आपको इंटरव्यू के लिए इनफॉरमेशन देता है।
तो उसके लिए इंटरव्यू देना होता है यह इंटरव्यू गूगल कंपनी के द्वारा ऑनलाइन ही होता है इसके लिए आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी है इंटरव्यू में आपसे गूगल कंपनी वही सवाल करेगी जिस जब के लिए उसे कंपनी ने आपको सिलेक्ट किया है।
हालांकि बताया जाता है कि यह इंटरव्यू काफी कठिन होता हैइसके लिए जब भी आप गूगलकंपनी में जॉब अप्लाई करते हैं तो उसके बाद आपको इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर देना चाहिए यह हमारे द्वारा बताई 9 steps है।
#10. Google Office जाकर इंटरव्यू दे
गूगल कंपनी के द्वारा आपसे जब ऑनलाइन इंटरव्यू लिया जाता है और उसे इंटरव्यू में जब आप पास हो जाते हैं तो आपको गूगल अपनी कंपनी के ऑफिस में बुलाता है और वहां एक बार फिर से आपसे इंटरव्यू लिया जाता है।
इस इंटरव्यू में आपसे बस अपने पद से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं यह इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है इसमें आपसे हर स्थिति का सवाल पूछा जाता है इसलिए आपको इंटरव्यू की तैयारी पहले से ही करना चाहिए
#11. जॉब की ट्रेनिंग ले
जब आप Google Office में जाकर दिए गए इंटरव्यू में पास हो जाते हैं तो गूगल यह तय करता है कि आपको Job देना है या नहीं यदि आपको गूगल कंपनी नौकरी देती है तो उसके बाद आपको Google Company Training 4 से 5 महीना की देती है।
उसके बाद आप बड़े ही आसानी से गूगल में नौकरी प्राप्त कर लेते हैं यदि किसी भी व्यक्ति की गूगल में नौकरी लग जाती है तो वह हर साल लाखों रुपए कमा सकता है।
गूगल में कितनी सैलरी होती है (Google may kitne salary milti hai)
दोस्तों अगर हम Google company की बात करें तो यह कंपनी अमेरिका की सबसे बड़ी कंपनी मानी जाती है इसलिए इस कंपनी में सैलरी सभी Worker की बहुत ज्यादा होती है लेकिन यह जॉब करने वाले व्यक्ति के पदों पर निर्भर करता है।
क्योंकि इस कंपनी में अलग-अलग पदों पर अलग-अलग सैलरी दी जाती हैऔर साथ में यह भी निर्भर करता है कि जो व्यक्ति नौकरी कर रहा है उसे कितने साल गूगल कंपनी में काम करते हो गए।
क्योंकि कई व्यक्ति को अपने वर्क परफॉर्मेंस के कारण अच्छी सैलरी दी जाती हैआईए जानते हैं गूगल के अलग-अलग पदों पर Average Salary कितनी सैलरी दी जाती है जैसे की –
Google Job Position | Monthly Salary |
Sales Strategy Manager | ₹1,15,969 – ₹1,19,207 |
Visual Designer | ₹1,40,517 – ₹1,80,365 |
Product Manager | ₹3,13,983- ₹4,68,138 |
Data Scientist | ₹2,92,755 – ₹2,20,891 |
Account Manager | ₹11,84,457 – ₹13,54,832 |
Software Developer | ₹2,08,690 – ₹2,16,989 |
Program Manager | ₹20,00,953 – ₹2,74,827 |
Software Engineer | ₹2,36,175 – ₹2,45,716 |
Google Company में जॉब के लिए योग्यता- Google me job ke liye qualification
गूगल में नौकरी लेने के लिएहम आपकोकौन-कौन सी योग्यता होनी चाहिए उसके बारे में नीचे बताएंगे यदि किसी भी व्यक्ति के पास यह सभी योग्यता है तो वह आसानी से गूगल में झोपड़ी ले सकता है।
- सबसे पहले आवेदक को इंग्लिश आना जरूरी है।
- उसके बाद आपको कंप्यूटर और रीजनिंग में भी अच्छी जानकारी होना चाहिए।
- गूगल कंपनी मेंएक्सपर्ट व्यक्ति की ज्यादा डिमांड रहती है।
- गूगल में नौकरी लेने के लिएकंप्यूटर का ज्ञान और डिग्री होना अनिवार्य है।
- उसके बाद आपको अपने ऊपर विश्वास होना सबसे ज्यादा जरूरी है।
- गूगल कंपनी में नौकरी लेने के लिए आपकी Linkedin पर प्रोफाइल होना जरूरी है।
- गूगल में नौकरी के लिए बुद्धिमान होना जरूरी है।
- गूगल में नौकरी के लिए हायर एजुकेशन की जरूरत रहती है।
Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023
गूगल में कौन-कौन सी जॉब रहती हैं (What jobs are there in Google)
अगर हम गूगल में Job Categories की बात करें तो इस कंपनी में विभिन्न प्रकार की Categories में जॉब कर सकते हैं लेकिन यह तीन Categories कंपनी की मुख्य Job में आती है।
1 | Engineering | software engineer, static timing analyst, application developer, product Manager |
2 | Design | interface designer, user experience designer, user experience writer, visual designer, user experience researcher |
3 | Business | quantitative business, analyst, business manager, Sales Strategy manager |
गूगल अपने कर्मचारियों को कौन-कौन सुविधाएँ देता है (Google Provide Facility worker)
गूगल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों अच्छी सैलरी के साथ-साथ कई प्रकार की सुविधा दी जाती हैयह सुविधा अन्य कंपनियों के अपेक्षा काफी ज्यादा रहती है। इसी के लिए हम आपको गूगल कंपनी में दी जाने वाली अपने कर्मचारियों को सुविधा के बारे में बताएंगे जैसे की –
#1. फ्री का खाना
गूगल में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को गूगल कीतरफ से तीन बार दिन में स्वादिष्ट खाना दिया जाता है जोबिल्कुल फ्री रहता हैयह खाना बहुत ज्यादा महंगा रहता है।
क्योंकि इस खाने में प्रतिदिन अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाएजाते हैंहालांकि यह किसी कंपनी के लिए बड़ी बात है कि वह अपने कर्मचारियों कोफ्री में खाना देती है।
#2. फ्री दवाई
जिस प्रकार गूगल अपने कर्मचारियों को खानादेता है उसी प्रकार गूगल कर्मचारियों की देखरेख के लिएचिकित्सा से जुड़ी सभीसुविधा भी फ्री में ही देता हैजिससे सभी कर्मचारी कोस्वास्थ्य से संबंधित परेशानी नहीं होती है।
#3. फ्री GYM
वर्तमान समय में सभी युवा अपने शरीर को फिट रखने के लिए जिम जाते हैं लेकिन गूगल अपने कर्मचारियों के लिए श्री जिम की सुविधा देता हैजिससे कर्मचारी अपने शरीर को मजबूत बनाए रखें।
#4. फ्री रिलेक्स रूम
गूगल अपनेकंपनी में काम करने वाले सभी कर्मचारियों को रिलैक्सकरने के लिए रूम भी देता है इस रूम में शांति से आप रह सकते हैंयह रूम इतनी ज्यादा सुंदर होते हैं कि आपइन सभी में आसानी से आराम कर सकते हैं।
#5. कर्मचारी की मृत्यु पर आर्थिक सहयोग
गूगल की तरफ सेअपने कर्मचारियों को सुविधा देने वाली सभी बातों में यह मुख्य बात है क्योंकि गूगल में नौकरी करने वाले किसी भी कर्मचारी की यदि मृत्यु हो जाती है।
तो उसके परिवार को गूगल कंपनी के द्वारा अगले 10 साल तक कर्मचारियों की सैलरी का आधा हिस्सा दिया जाता है।
Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023
गूगल में सैलरी (Google may Job salary)
गूगल कंपनी में कर्मचारियों को अपने पद के अनुसार सैलरी दी जाती हैजिस भी व्यक्ति का आईआईटी कैंपस से गूगल कंपनी में सिलेक्शन होता है। उसका लगभग 1 करोड़ से ज्यादा सालाना पैकेज रहता है।
यदि हम आईआईटी केंपस के सबसे ज्यादा पैकेज की बात करें तो यह पैकेज एक करोड़ 60 लाख तक चला गया है।
आज आपने सीखा – Google Me Job Kaise Paye
दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको Google Me Job Kaise Paye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। गूगल कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में गिना जाता है इस कंपनी में जब लेने के लिए कई लोगों का सपना रहता है।
लेकिन उन्हें सही जानकारी न होने के कारण वह इस कंपनी में नौकरी प्राप्त नहीं कर पाते हैं लेकिन आज के लेख में हमने गूगल में जॉब कैसे पाए इससे जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी से जुड़ी पूरी जानकारी
IMC Company kya hai in Hindi – IMC बिजनेस की पूरी जानकारी
Balmukund gupt ka jeevan parichay- बाल मुकुंद गुप्त का जीवन परिचय