ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye

Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye  : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Email Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी देने वाले हैं। आज के समय में ऑनलाइन बिजनेस इतनी ज्यादा तेजी से बढ़ रहा है की हर फील्ड में competition के कारण लोग पैसे कमाने के अलग-अलग तरीके देख रहे हैं।

वैसे हम सभी जानते हैं कि Email का इस्तेमाल सभी कंपनियां करती है और आज के समय में तो Affilate Marketing मार्केटिंग में भी Email का ज्यादा उपयोग हो रहा है लेकिन क्या आप जानते हैं ईमेल के द्वारा भी हम घर बैठे 40 से ₹50000 आसानी से कमा सकते हैं।

यदि आप भी ऐसे ही कुछ तरीके के बारे में ही सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि हम आज आपको Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में ही विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Email Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Name Of ArticleEmail Marketing Se Paise Kaise Kamaye 
Type Of ArticleMake money
Year2024
Earn Money30 K / 40 K
Please DetailedPlease Read The Article Completely

Email Marketing क्या है | Email Marketing Kya hai

दोस्तों जैसे Email Marketing का जैसा नाम है ठीक उसी तरह इसका काम भी है इसके नाम के अंदर ही इसका मतलब छुपा हुआ है यह दो शब्दों से मिलकर बना हुआ है। ईमेल एवं मार्केटिंग सामान्य सी भाषा में कहे तो ईमेल के माध्यम से किसी वस्तु या सेवा के बारे में लोगों को जानकारी देना ही Email Marketing कहलाती है।

दूसरे शब्दों में हम यह भी कह सकते हैं कि ईमेल के द्वारा बिजनेस का प्रचार प्रसार करने के लिए Advertisement करना ही Email Marketing कहलाता है।

ईमेल मार्केटिंग को हम डिजिटल मार्केटिंग Tool कह सकते हैं जो कई संस्थाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। ताकि वह अपनी प्रोडक्ट और सर्विस से संबंधित सूचनाओं को ईमेल के माध्यम से लोगों को जानकारी देते हुए उनसे कांटेक्ट कर सके एवं प्रोडक्ट और सर्विसेज से संबंधित रिव्यू और फीडबैक मांग सके।

बिजनेस एक ईमेल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हुए इस तरह की मार्केटिंग Campaign बनता है। जिसके माध्यम से ईमेल टेंप्लेट, ईमेल सूची और ईमेल मैसेज भेजे जा सके साथ ही रिपोर्टिंग करने में भी सहायता करता है।

Read Also – (Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

Email Marketing दूसरे टूल्स की अपेक्षा इसलिए फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें बिजनेसमैन अपने संदेशों को फ्री में भेज सकते हैं और यह स्थिति के आधार पर उपलब्ध डाटा को एक साथ कई लोगों के साथ शेयर करने की अनुमति देता है।

Email Marketing बहुत ही शानदार और पावरफुल तकनीक है जिसके आधार पर आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से प्रमोट कर सकते हैं। इसकी मदद लेकर आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी ईमेल के माध्यम से एक ही समय में हजारों लाखों लोगों की डिवाइस तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। 

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Email Marketing कैसे शुरू करे | How to start Email Marketing?

ईमेल मार्केटिंग करना काफी सरल है इसे शुरू करने से पहले आप इस बात को अच्छे से जान ले की ईमेल मार्केटिंग दो तरह से की जाती है।

First : पहला तरीका सबसे पहले आपको Email Account बनाना होगा जिसे आप कहीं से भी Free में बना सकते हैं फिर इस Email Address पर आप अपने Product और सेवाओं से संबंधित जानकारी लोगों तक पहुंचा सकते हैं।

Second : Email Marketing के लिए दूसरा तरीका बहुत ही आसान है इसके लिए आपको Software का उपयोग करना होगा जिसमें आपको कई तरह के नए Tool मिलेंगे इस तरह आप बिना मेहनत के Automatic Email अपने सब्सक्राइबर तक आसानी से भेज सकते हैं।

आपको एक बात पर विशेष ध्यान देना होगा कि ईमेल मार्केटिंग प्रारंभ करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ईमेल ऐड्रेस का संग्रहण करना होगा आपको कुछ ऐसे ईमेल एड्रेस बनाने होंगे। 

जिन्हें लोग खोलकर पड़े तो उन्हें अच्छा लगे तभी आप सफल ईमेल मार्केटिंग करते हुए अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ईमेल मार्केटिंग से पैसा कमाने के लिए आपके पास कम से कम 4000 से 5000 ईमेल एड्रेस होनी चाहिए। 

Read Also – एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं | How to create an email address

हम इसकी जानकारी आपको बहुत ही छोटे रूप में देंगे यदि आप जानना चाहते हैं कि email address कैसे बनाएं। तो आप इसके लिए हमारे लेख ईमेल एड्रेस कैसे बनाएं पर जाकर विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं फिलहाल संक्षिप्त रूप में हम आपको बता रहे हैं।

  • सबसे पहले gmail.com में लॉगिन करें।
  • इसके बाद compose पर Click कर देना है।
  • जिसको आप Email भेजना चाहते हैं उसकी Email Id डालें।
  • अपना Message टाइप करें।
  • उसके बाद Send का Option दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर Email भेजें।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

Email Address का Storage कैसे करे | How to store email address

वैसे तो आज के समय में कई तरह के तरीके मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप Email Address को Storage कर सकते हैं। परंतु हम आपको कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप बिल्कुल फ्री में सीख कर ईमेल एड्रेस का Storage कर सकते हैं।

# Subscription Box

यदि आप ब्लॉग या वेबसाइट पर काम कर रहे हैं तो Email Address की बहुत बड़ी List आसानी से तैयार कर सकते हैं इसके लिए आपको अपनी Website या Blog पर Subscription Box लगाना होगा। जब लोग आपको सब्सक्राइब करें तब आप अपनी ब्लॉग या वेबसाइट के सब्सक्राइबर के ईमेल एड्रेस का आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

# Social Sites

यदि आप email address की List को बढ़ाना चाहते हैं तो यह तरीका काफी फायदेमंद होगा आप जानते हैं। कि ईमेल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो ईमेल एड्रेस का होना जरूरी है और आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईमेल एड्रेस Storage कर सकते हैं।

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Facebook, Twitter, Instagram पर मौजूद ऑनलाइन Earn Money मार्केटिंग बिज़नेस से संबंधित कई तरह के ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं और उनमें कुछ इस तरह से यूनिक पोस्ट डालें जो लोगों को Attract कर सके।

Example – online पैसे कमाने के लिए कुछ ऐसे App की जानकारी दें जिससे घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं आप जानकारी प्राप्त करने के लिए Email Address कमेंट करें।

इस तरह जो भी पोस्ट डाली जाती है लोग अपना ईमेल ऐड्रेस कमेंट करते हैं इस तरह आप अपनी ईमेल एड्रेस को बढ़ा सकते हैं।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

Email पढ़कर पैसे देनी वाली वेबसाइट | email padkar paise kaise kamaye

यदि आप email padkar paise kaise kamaye के बारे में जानना चाहते हैं। तो हमने आपको नीचे निम्नलिखित वेबसाइट का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के बारे में बताया है इन्हें ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

# Case4offers

इस वेबसाइट के माध्यम से काफी पैसा कमाया इसमें पहली बार Sign Up करते ही $5मिल जाते हैं धीरे-धीरे इस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए। जब आप Golden Man बन जाएंगे तो आपकी पेमेंट सिर्फ तीन दिनों में मिल जाएगी आप चाहे तो ऑनलाइन वेबसाइट की लिंक रेफर करके भीपै से कमा सकते हैं।

Read Also – DM बनने के बाद मुख्यमंत्री से सीधे बात कैसे करें जानिए 2024 | DM Kaise Bane

# Matrixmails

Matrixmails Website पैसा कमाने के लिए काफी शानदार है जैसे ही आप इसकी Link को किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Share करते हैं। तो आप आसानी से हजार रुपए घर बैठे कमा सकते हैं वह भी बिना किसी मेहनत के केवल अपने दोस्तों को लिंक शेयर करें और अच्छा खासा पैसा कमाए।

Read Also – ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने | gram vikas adhikari kaise bane

# Paisalive

इस वेबसाइट में एक Email को पढ़ने पर आपको ₹1 से लेकर ₹10 दिए जाते हैं यह एक भारतीय वेबसाइट है। जो दूसरी वेबसाइट की अपेक्षा कम पैसा देती है इसमें Sign Up करने पर आपको 99 रुपए दिए जाते हैं। Paisalive वेबसाइट के माध्यम से आप 15 दिनों मेंPayment Check के रूप में ले सकते हैं।\

Read Also – एसपी (SP) बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | SP Kaise bane 

# Mail Money

यदि आप बिना मेहनत के इस वेबसाइट से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसकी Link को अपने दोस्तों को Share करें आपकी द्वारा रेफर की गई लिंक के माध्यम से कोई Sign Up करता है। तो आपको ₹100 कमीशन के रूप में दिए जाते है इस वेबसाइट में एक ईमेल पढ़ने के लिए आपको ₹10 से लेकर ₹100 आसानी से मिल जाते हैं।

Read Also – जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi 

# Send Earning

जो भी व्यक्ति पहली बार Send Earning वेबसाइट में साइन अप करता है उसे $1 बोनस के तौर पर दिया जाता है। लेकिन इसमें Rupee का Use ना करके डॉलर दिया जाता है उन डॉलर को आप rupee कन्वर्ट कर सकते हैं।

वेबसाइट से पेमेंट तभी निकल जा सकती है जब आपके अकाउंट में $30 बन चुके हो एक बात का ध्यान रखें। आप इस वेबसाइट में लगातार 6 महीने तक login नहीं करते तो आपका अकाउंट बंद कर दिया जाता है।

Read Also – डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023

ईमेल से पैसे कमाने के आसान तरीका | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye

आज के समय में Email Marketing से पैसा कमाने की कई तरीके उपलब्ध है जिनका इस्तेमाल करने के लिए आपको कई तरह की मेहनत करनी होगी कहीं नए अकाउंट बनाने होंगे और अपने प्रोडक्ट कोई Email के द्वारा खरीदने और बेचने होंगे।

लेकिन हम आपको कई ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप आसानी से ईमेल से पैसे कमा सकते हैं तो इन सभी तरीकों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

# Website और Blog के माध्यम से

यदि आपकी कोई Website या Blog है तो आप Email Marketing के द्वारा आसानी से पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आप अपनी एक Email List बनाएं और जिस Niche पर आधारित आपका Blog या Website है।

आप उससे संबंधित Product को चुनकर Affliate Product  को बढ़ा सकते हैं  इसके लिए आप UP Sell और Cross करने के लिए ईमेल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपकी इनकम बढ़ेगी।

आपको ध्यान देना होगा कि ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से पैसा कमाने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आप एक विशेष रणनीति को तैयार करते हुए अपनी ब्लॉग या वेबसाइट को monetize करें जिससे आपका बिजनेस जल्द से जल्द बढ़ने लगेगा।

Read Also – ANM Course क्या है,कोर्स के बारे में जानकर हैरान हो जाएंगे | ANM Course details in Hindi 2023

# प्रोडक्ट बेंचकर

आज के समय में लोग Offline Product खरीदने से बेहतर Online Product  खरीदना समझते हैं ऐसे में यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो अपने Email Subscriber को प्रोडक्ट Sell कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए आपको कोई शानदार प्रोडक्ट select करना होगा जिससे लोगों की जरूरत को पूरा किया जा सके आप चाहे तो खुद भी उसे प्रोडक्ट को बना सकते हैं।

Product को बेचने के लिए आप एक Website बनाकर Product Listed कर सकते हैं या फिर प्रोडक्ट का फोटो खींचकर ईमेल सब्सक्राइबर को सेंड कर सकते हैं। यदि किसी को प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो आप उसकी Deliveryकर सकते हो।

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

# Subscriber Sell करके

वर्तमान समय में पैसा कमाने के लिए Email Marketing एक अच्छा साधन है यदि आप अपनी Subscriber List बढ़ाना चाहते हैं तो जो भी User आपकी Subscriber List में शामिल होना चाहता है। उसे अपनी ईमेल आईडी देना होता है इस तरह आप अपनी सब्सक्राइबर लिस्ट को बढ़ाते हुए अपनी Website या Blog के माध्यम से प्रोडक्ट के बारे में User को Update दे सकते हैं।

Subscriber List के आधार पर आप अपने प्रोडक्ट को Publish कर सकते हैं आप चाहे तो ईमेल मार्केटिंग में Tools का इस्तेमाल करते हुए सब्सक्राइबर लिस्ट पर ध्यान दे सकते हैं। आप चाहे तो थोड़ा सा Investment करके अपने Product का Advertisementभी कर सकते हैं। 

Read Also – Pizza Order Karne Wala App -TOP 6 Pizza Order करने वाले Apps Download करें

# Refer And Earn 

सोशल मीडिया पर Refer And Earn करके कई लोग बिना मेहनत के ही पैसा कमा रहे हैं यदि आप भी ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से Refer And Earn करके पैसा कमाना चाहते हैं तो यह बहुत ही शानदार तरीका है। किसी भी Social Media App या Website को Join करके उसकी Referral Link या Referral Code निकालकर आप अपने ईमेल सब्सक्राइबर को Share कर सकते हैं।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुछ Apps ऐसे होते हैं जिन्हें Share करने पर आपको 100 से लेकर हजार रुपए तक मिलते हैं कुछ Referral Program ऐसे होते हैं जो आपको Lifetime तक 10 से 15% तक Recurring देते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि रिफेरल लिंक के माध्यम से जो भी सब्सक्राइबर एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा। और उसे पर अकाउंट बनाएगा तो उसका कमीशन आपको मिलेगा जितनी ज्यादा संख्या में लोग एप्लीकेशन का use करेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा

Read Also – पुदीना एंड्राइड एप्प से पैसे कैसे कमाए | Pudina Android App Se Paise Kaise Kamaye

# Online Course बेचकर 

यदि आप अपने Prodcut और Service को लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो Online Course बेचना एक बहुत ही Famous और Capable तरीका है। इसके लिए आपके पास एक अच्छी सी Skills और Knowledge होना जरूरी है यदि आप ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेचना चाहते हैं तो आपको Email Marketing Campaign करना होगा। 

जिससे कि आपकी Course की सभी जानकारी और उससे जुड़ी हुई उपलब्धियां के बारे में आप अपने Subscriber को जानकारी दे सके। यदि सब्सक्राइबर को आपका कोर्स अच्छा लगेगा तो वह खरीद लेंगे इस तरह आपकी Email के माध्यम से कोर्स Sell कर पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

E-Book Sell करके 

आज के समय में लोगों की दिनचर्या इतनी व्यस्त हो गई है की Book पढ़ने का लोगों के पास के समय नहीं बच पा रहा है इसलिए बह Knowledge लेने के लिए E Book  का इस्तेमाल कर रहे हैं। यदि आपके पास कोई Skill है तो आप अपनी नॉलेज के आधार पर E Book बना सकते हैं और उसे ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट करके Sell कर सकते हैं।

आप जब भी E Book Sell करें तो कुछ Discount और Offer दे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी E Book को खरीदे और आप पैसा कमा सके।

Read Also – 2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai

# Amazon Affiliate Programs के द्वारा 

आप जानते हैं कि Amazon एक बहुत बड़ी कंपनी है जो Affiliate Program चलती है यदि आप भी किसी वेबसाइट या ब्लॉग पर काम करते हैं तो Amazon के Product को बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Email Marketing ऐसा Device है जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट की जानकारी सीधे लोगों तक पहुंचा सकते हैं यह बहुत ही शानदार तरीका है। वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में और अमेजॉन एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा पैसा कमाने के लिए आप अपने सब्सक्राइबर को Update Program की लिंक शेयर करें। 

सभी लोगों को उस प्रोडक्ट की जानकारी दे सकते हैं जैसे ही उसे लिंक के माध्यम से लोग प्रोडक्ट को देखकर खरीदेंगे तो आपको पैसा मिलेगा। 

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

# URL Shortener के द्वारा

Email Marketing करते हुए आपको अच्छा खासा समय हो चुका है और आपके पास लाखों की संख्या में Email list तैयार है। तब आप URL Shortener का इस्तेमाल करते हुए आसानी से ईमेल मार्केटिंग के माध्यम से 20 से ₹25000 कमा सकते हैं।

आप जानते हैं कि URL Shortener एक वेबसाइट की तरह ही होती है जहां से URL को छोटा करके उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करके अच्छा खासा पैसा कमा जा सकता है। लोगों के द्वारा जितना आपकी URL पर Click किया जाएगा उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।

आप अपनी यूआरएल को शार्ट करके ईमेल Subscriber को Send करें जैसे ही वह क्लिक करेंगे क्लिक हिसाब से पैसा मिलने लगेगा।

Read Also – Mini Trade App क्या है, Mini Trade से लाखों कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Mini Trade App Kya Hai

# Youtube channel traffic

वर्तमान समय में Youtube पर लाखों रुपए कमा रहे हैं यदि आप भी किसी Youtube channel को Run कर रहे हैं तो Email Marketing के माध्यम से अपने यूट्यूब चैनल पर ट्रैफिक ला सकते हैं। इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल की एक Link Email Subscriber को Send करना होगा।

जैसे ही उस लिंक के माध्यम से Subscriber यूट्यूब चैनल पर जाएंगे तो आपकी वीडियो को देखेंगे इस तरह आपकी यूट्यूब चैनल पर कमाई बढ़ने लगेगी।

ईमेल मार्केटिंग से यूट्यूब पर ट्रैफिक लाना बहुत ही आसान है क्योंकि जैसे ही आपकी वीडियो के Views बढ़ने लगेंगे आपका Income Double होने लगेगा।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# ईमेल शब्सक्राइबर बेंचकर

अगर आप Email Marketing के जरिए कुछ लॉखो या इससे भी ज्यादा लोगो Email कलेक्ट कर लेते है। तो इस Email Subscriber को आप सेल करके लॉखो रूपये तुरंत कमा सकते है। क्योकि इस तरह के ईमेल Subscriber लोग काफी मात्रा में खरीदते है।

क्योकि बहुत से लोगो को Email Marketing का तरीका समझ नही आता है या उन्हे करना नही आता है। तो वह इस तरह के Email Subscriber को खरीदते है जिसके लिए वह एक मोटी रकम देते है।

Email Marketing शुरू करने या लोग के Email कलेक्ट करने के लिए आपको एक Email Marketing टूल की जरूरत होती है। इस टूल को आप यूट्यूब, ब्लॉग वेबसाइट या किसी सोशल मीडिया पर लगाकर लॉखो लोगो के ईमेल कलेक्ट कर सकते है फिर उसे सेल करके मोटी कमाई कर सकते है।

क्या मैं ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकता हूं?

जी बिल्कुल, ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा कमा सकते हैं.

ईमेल मार्केटिंग कैसे करते हैं?

किसी भी व्यक्ति को Email Marketing करने के लिए किसी भी प्रकार के Tool लेने की जरूरत नहीं है आप बस ईमेल आईडी सेलेक्ट करें और लोगों को ईमेल भेजें इस प्रकार आप आसानी से ईमेल मार्केटिंग कर सकते हैं.

आज आपने जाना – Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए वर्तमान समय में ईमेल का इस्तेमाल हर छोटी बड़ी कंपनी में सबसे ज्यादा किया जाता है लोग ईमेल का उपयोग तो करते हैं। 

लेकिन उन्हें Email se Paise Kaise Kamaye के बारे में जानकारी नहीं रहती है इसी कारण हमने आपको ईमेल से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको होंगे इसी प्रकार यदि आपके मन में कोई अन्य पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी के बारे में प्रश्न हो तो हमें जरूर कमेंट बॉक्स में कमेंट करें। ताकि हम आपके सेवा को स्वीकार कर सकें और एक निवेदन है कि आप यह सभी जानकारी अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद। 

Dainik Bhaskar App से रोज 500 रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Dainik Bhaskar App se Paise Kaise Kamaye

Referral Code क्या होता है, जानिए अपना Referral Code कैसे बनाएं 2024 | Referral Code Kya Hota Hai

Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

Similar Posts