Referral Code क्या होता है, जानिए अपना Referral Code कैसे बनाएं 2024 | Referral Code Kya Hota Hai

Referral Code Kya Hota Hai

Referral Code Kya Hota Hai: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Referral Code Kya Hai इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। आज का योग Digital योग है सभी प्रकार की Company या Apps ने अपने Program में Refer And Earn को शामिल किया है। 

क्योंकि Referral Code के द्वारा किसी भी बिजनेस की मार्केटिंग अच्छे से की जा सकती है इसके द्वारा सभी लोगों को यह आसानी से पहुंचा जा सकता है। आज के समय में प्रोडक्ट, सर्विस, वेबसाइट, App, Agency की Marketing के लिए Referral Code का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।

वैसे आपने Social Media  पर सुना होगा आपके दोस्त भी आपसे बोलते हैं मैंने जो लिंक भेजी है उस पर Click करके वह App Download  कर लेना यह इसलिए बोलता है क्योंकि उसने जो Link दी है वह किसी Application की Referral Link है और इस लिंक के माध्यम से उसे कुछ Caskback मिलेगा।

ऐसे आपके पास भी कई Apps होंगे यदि उनकी Link को आप Facebook, Instagram, Whatsapp के माध्यम से शेयर करते हैं और कोई दोस्त या पारिवारिक सदस्य उसे डाउनलोड कर लेता है तो आपको बोनस के रूप में 100 से 500 रुपए तक मिल जाते हैं।

अगर आप भी चाहते हैं कि Referral Code Code Meaning in Hindi, Referral Code se Paise Kaise Kamaye, Referral Code Kaise Banaye तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं क्योंकि हम इस लेख में आपको Referral Code Code Kya hota के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो लेखपाल तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Referral Code Kya Hota Hai – Overview

Name of ArticleReferral Code Kya Hota Hai
Type Of ArticleMake Money
Year2024
Detailed InformationPlease Read The Article completely

Referral Code क्या होता है | Referral Code Kya Hota Hai

अक्सर अपने सोशल मीडिया पर मौजूद Application को Referral करके पैसा कमाने के बारे में जरूर सुना होगा। Referral Code एक तरह का Tracking code होता है। जिससे इस बात की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है की एक व्यक्ति द्वारा शेयर की गई। किसी Application की Referral Link के माध्यम से कितने व्यक्तियों ने उस App का इस्तेमाल करते हुए उसे डाउनलोड करके अपना अकाउंट Create किया है।

दूसरी सामान्य भाषा में बात की जाए तो Referral Code एक तरह का Business Transfer code भी कहलाता है जिसकी सहायता से किसी वेबसाइट या एप्लीकेशन की लिंक को दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर किया जाता है। 

इस Unique code के माध्यम से जो व्यक्ति Application की Link को दूसरे व्यक्ति तक पहुंचता है उसे Referral Link कहा जाता है। जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा भेजे गए Referral Link के माध्यम से किसी Application को Download करते हैं या उस Link के माध्यम से कोई Product खरीदते है। 

उसका कमिशन उस व्यक्ति को दिया जाता है हम इसे इस प्रकार कह सकते है कि Referral Code एक तरह का यूनिक कोड होता है जिसके माध्यम से हम आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में कई कंपनियां जो App Lunch  करती है उनके द्वारा Referral program चलाए जाते है। जिससे कि लोगों तक उस कंपनी के एप्लीकेशन या प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा प्रमोट किया जा सके इस तरह कंपनी अपने हर एक एप्लीकेशन और नए प्रोडक्ट को प्रमोट करती रहती है।

जब भी किसी कंपनी के Referral program माध्यम से Share की गई रेफरल लिंक को आप अपने दोस्तों को भेजते हैं और आपके दोस्त उस लिंक के माध्यम से उस अकाउंट से प्रोडक्ट को Purchase कर लेते हैं। तब कंपनी द्वारा आपको कुछ कमीशन दिया जाता है जितने ज्यादा लोग उस प्रोडक्ट को खरीदने हैं आपको उतना ज्यादा पैसा मिलता है।

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

रेफरल कोड कितने अंक का होता है | Referral code kitne number ka hota hai

Referral code में 4 अक्षर से लेकर 10 अक्षर तक इस्तेमाल किए जाते हैं इस तरह के रेफरल कोड में कुछ English के अक्षर और कुछ Numerical Number होते हैं।

कंपनी अपने द्वारा लांच किए गए Application की Referral code को ट्रैकिंग करने के लिए इसका इस्तेमाल करती है इसलिए इस कोड को Track code भी कहा जाता है।

Read Also – best (+9) मोबाइल से पैसे कमाने का यह तरीका कभी नहीं देखा होगा 2024 | mobile se paise kaise kamaye

Referral Code कहा मिलेगा | Referral code kaha se milega

दोस्तों Referral Code ढूंढने में आपको ज्यादा परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि वर्तमान समय में कई ऐसी कंपनियां है जो Apps और Website का रेफरल कोड बताते हैं। इसके लिए आपके पास सबसे शानदार Option गूगल हैजिस भी एप्लीकेशन का रेफरल कोड आप जानना चाहते हैं उसे गूगल पर सर्च करें।

उदाहरण के तौर पर समझे कि आप Groww App का Referral code क्या है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो इसे गूगल पर सर्च करें गूगल आपको रिजल्ट में लिंक देगा आप पहले लिंक पर Click करके scroll करके नीचे आए।

इस तरह आसानी से आपको उस App का रेफरल कोड मिल जाएगा आपकी जानकारी के लिए बता दें। जब भी कोई व्यक्ति आपके द्वारा शेयर की गई Groww App की लिंक से कोई इसे डाउनलोड करेगा तो उसे व्यक्ति को ₹100 रेफरल के रूप में मिलेंगे और आपको कुछ पर्सेंट कमीशन दिया जाएगा।

Read Also – (+11 Pro Tips)घर बैठे हर रोज ₹ 200 कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Roj 200 Kaise kamaye

रेफरल कोड डाउनलोड कैसे करें | Referral code Download Kaise Kare

Referral code डाउनलोड करने के लिए आप किसी भी एप्लीकेशन की Refer And Earn में जाकर Sign up कर सकते हैं इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर और जीमेल की जरूरत होगी।

इन दोनों में से किसी एक की मदद से आप अपना Account Create करके रेफरल कोड आसानी से निकाल सकते हैं और इस रेफरल कोड को कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर कर पैसे कमा सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) TT ट्रेड से रोज़ाना ₹1000 कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | TT Trade Kya hai

रेफरल कोड वैकल्पिक क्या है | Referral Code Optional Meaning In Hindi 

जब भी आप किसी रेफरल कोड के लिए किसी Website या App पर अपना Account बनाना चाहते हैं तो आपको App पर Referral Code Optional का Option दिखाई देगा इसका सीधा-सीधा यह मतलब होता है कि Referral Code और Invite Code के माध्यम से आप अपना Account Create कर सकते हैं।

लेकिन ऐसा नहीं है कि यदि आपके पास रेफरल कोड नहीं है तो आप अकाउंट नहीं बना सकते आप उसे बॉक्स को खाली छोड़ कर भी अपना Create Account कर सकते हैं।

इस प्रकार हो सकता है कि आप समझने में थोड़े परेशान हो रहे हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दे। कि जब भी आप किसी Website में अपना Account create करेंगे तो Register करते समय Referral Code Optional का Option दिखता है तो आप उसे वेबसाइट के रेफरल कोड बॉक्स में बिना कोड डालें भी अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं 

यदि आपके पास पहले से रेफरल कोड है तो फिर कोई दिक्कत की बात ही नहीं है आप इस बॉक्स में इंटर कर सकते हैं और यदि आपके पास रेफरल कोड नहीं है तो आप खाली बॉक्स भरकर भी अकाउंट बना सकते हैं।

Read Also – (+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

Referral Code कैसे बनायें | Referral Code Kaise Banaye

यदि आप किसी App की Referral Link  या Referral Code बनाना चाहते हैं तो यह बहुत ही सरल है हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं जिसके माध्यम से आप आसानी से रिफेरल लिंक या रेफरल कोड बना सकते हैं इन्हें आप ध्यानपूर्वक जरूर पढ़िए।

  • सबसे पहले आप जिस App की Referral Link  बनाना चाहते हैं उसे डाउनलोड करके Install करें
  • इसके बाद App को Open करें।
  • अब आप App या वेबसाइट को प्रमोट करके पैसा कमाना चाहते हैं उस वेबसाइट या एप्लीकेशन में जाकर अकाउंट क्रिएट करें।
  • अकाउंट बनाने के लिए आप से Email Id, Moblie Number दोनों में से किसी एक का इस्तेमाल करते हुए अकाउंट बना सकते हैं।
  • अकाउंट बनाते ही आप से रेफरल कोड और रिफेरल लिंक का Option दिखाई देगा।
  • उस एप्लीकेशन में Sign Up करें, उसके बाद आपको Referral Code मिल जाएगा।
  • इस Referral Code को Copy करके आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा शेयर की गई रेफरल कोड के माध्यम से जितने लोग Sign Up  करेंगे और New Account बनाएंगे उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से किसी भी App का रेफरल कोड बना सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) मोबाइल से Email Address बनाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Email Address Kya Hota hai

रेफरल कोड के प्रकार | Types of referral codes

दोस्तों सोशल मीडिया पर referral codes दो प्रकार के ही होते है पहले प्रकार में रेफरल कोड होता है और दूसरे में रिफेरल लिंक जब हम टेक्स्ट रेफरल की बात करते हैं तो इसमें एक कोड होता है। जिसमें Alpha numeric code का उपयोग किया जाता है दूसरा प्रकार लिंक के जैसा होता है इसमें यूआरएल के साथ कोड जोड़ा जाता है।

  • Text
  • Link

# Referral Code

Referral Code आपको कुछ इस तरह से दिखाई देता है जिसमें कुछ शब्द English के और कुछ Maths के नंबर होते हैं जैसे ही इस रेफरल कोड को शेयर किया जाता है। उस कोड के माध्यम से कोई व्यक्ति रेफरल कोड को कॉपी करके अपना Account Create करता है जिस कंपनी का Referral Code होता है।

उसके द्वारा आपको एप्लीकेशन को शेयर करने के लिए कमीशन दिया जाता है जितने ज्यादा लोग उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे उतना ज्यादा आपको कमीशन मिलेगा।

Read Also – Mini Trade App क्या है, Mini Trade से लाखों कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Mini Trade App Kya Hai

Referral Link को समझा जाए तो इसे शेयर करने के लिए User को एक Link दी जाती है इस लिंक को Referral Code और URL दोनों को साथ में मिलाकर एक unique code की तरह है बनाया जाता है। 

सबसे ज्यादा वर्तमान समय में लोग रिफेरल लिंक का इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे ही इस लिंक के माध्यम से कोई एप्लीकेशन कोडाउनलोड करके अकाउंट बनाता है तो आपको पैसा मिलता है।

Read Also – TPIN क्या होता है, TPIN Generate करने का सबसे आसान तरीका 2024 | TPin kya hota hai

# Invite Code

आपकी जानकारी के लिए कुछ एप्लीकेशन ऐसे होते हैं जिनमें Invite Code होता है यह भी रेफरल कोड की तरह ही इस्तेमाल किया जाता है। इन एप्लीकेशन में आपको Invite Code देखने को मिलता है दोनों एक ही तरह से इस्तेमाल करते हुए एक ही तरह काम करते हैं।

Read Also – IMC Company kya hai in Hindi – IMC बिजनेस के खजाने का खुलासा पूरी जानकारी यहाँ देखें

Referral Code के फायदें क्या है | Referral Code Ke Fayede

आज के समय में Online यदि बिना मेहनत के पैसा कमाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फेमस Referral Code ही है। जिसमें बिना दिमाग लगाई और बिना मेहनत किए ही आसानी से पैसा कमाया जा सकता है तो चलिए जानते हैं कि Referral Code के क्या-क्या फायदे हैं।

  • आपके द्वारा शेयर किए गए रेफरल कोड से कोई व्यक्ति उस App को डाउनलोड करता है तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
  • जितने ज्यादा लोग Link को Download करेंगे उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा।
  • यह शानदार Digital Marketing का तरीका होता है जिसमें बहुत कम समय में अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है।
  • रेफरल कोड को बाकी सभी तरीकों की अपेक्षा जल्दी से जल्दी लोगों तक पहुंचा जा सकता है।
  • रेफरल कोड Tracking code की तरह है काम करता है जिससे कि कंपनी आपके द्वारा शेयर की गई। रेफरल कोड से App Download की जानकारी रखती है उस हिसाब से आपको कमीशन देती है। 

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

Enter Referral Code Optional In Hindi

दोस्तों जैसे ही किसी एप्लीकेशन में साइन अप किया जाता है तो रेफरल कोड मांगा जाता है लेकिन अक्सर ऐसा होता है की कुछ एप्लीकेशन में साइन अप करते समय आपको रेफरल कोड ऑप्शनल का ऑप्शन भी दिखाई देता है।

इसका मतलब यह होता है कि यदि आपके पास रेफरल कोड है तो उसे बॉक्स में एंटर करें और यदि नहीं है तो आप इसे खाली भी छोड़ सकते हैं।

इसका सीधा-सीधा यही मतलब होता है कि यदि आपके पास रेफरल कोड नहीं है तो आप एंटर रिफेरल कोड ऑप्शनलका इस्तेमाल करते हुए उसे बॉक्स को खाली रखकर अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं।

Read Also – 15+ जानिए इंस्टाग्राम पर 1 Lakh फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2024

इनवाइट कोड क्या है | Invite Code Kya Hota Hai

यह कोड भी बिल्कुल रेफरल कोड के जैसे ही होता है, कुछ Application ऐसे होते हैं जिनमें रेफरल कोड नहीं बल्कि Invite Code लिखा होता है यह दोनों कोड बिल्कुल एक जैसे ही काम करते हैं। 

Read Also – (Best Tips) इंस्टाग्राम बायो कैसे बनाएं, जो आपको बना दे सोशल मीडिया स्टार 2024 | Instagram bio me kya likhe

इंटर रेफरल कोड क्या है | Enter Referral Code Kya Hota Hai

अब इसका सीधा-सीधा मतलब आपको समझ में आ रहा होगा कि आपके पास जो Referral Code है उस Box में Enter करके अपना Create Account कर सकते हैं।

आपके Create Account करते समय कई तरह के Option से संबंधित Box दिखाई देते हैं जिन Box की जानकारी आपके पास है। उनमें वह चीज Enter करते जाएं और यदि आपके पास जानकारी नहीं है तो आप Inbox को खाली छोड़कर भी अपना Create Account कर सकते हैं।

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

मेरा रेफरल कोड क्या है | Mera Referral Code Kya hai

अब आप सोच रहे होंगे कि आप भी किसी प्रकार की कोई Website या App का इस्तेमाल करके अपना रेफरल कोड बनाना चाहते हैं तो आप Mobile Number  और Gmail Id की मदद से बना सकते हैं। 

इसके लिए सबसे पहले आप Google Play Store पर जाकर उस Application को Download करें और अपना मोबाइल नंबर या जीमेल से उसे एप्लीकेशन में अपना अकाउंट क्रिएट करें।

जैसे ही आपका Account बन जाता है तो बाद में उस एप्लीकेशन की Refer And Earn, Invite Code , Referral Code, Referral Link को आप एप्लीकेशन में देखकर इस बात की जानकारी पता लगा सकते हैं कि आपका रेफरल कोड क्या होगा।

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

Referral Code Se Paise Kaise Kamaye 

आप सभी जानते हैं कि आज का योग डिजिटल युग है भारत ही नहीं बल्कि दुनिया में हर कोई अब ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर करना ज्यादा पसंद करता है आज के युग में UPI का ट्रेंड काफी प्रचलित हो गया है जिसके माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करना काफी सरल हो गया है।

यदि आप रेफरल कोड के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कंपनी द्वारा चलाए जा रहे वेबसाइट एप्लीकेशन की रिफेरल प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले आपको उसे वेबसाइट या एप्लीकेशन में अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा।

रेफरल कोड में अकाउंट कैसा क्रिएट किया जाएगा इसके बारे में हम आपको पहले जानकारी दे चुके हैं अकाउंट बनाने के बाद रेफरल कोड को आप अपने सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के बाद रेफरल कोड को आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को शेयर कर सकते हैं।

जैसे ही कोई दोस्त उसे लिंक के माध्यम से उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाएगा इस तरह रेफरल कोड का इस्तेमाल करते हुए आप पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – इंटेलीजेंट कैसे बने, इन tips को ज़रूर आजमाओ | intelligent kaise bane in hindi

रेफरल कोड से पैसे कमाने वाले एप्स | Referral Code se paise Kamane Bale Apps

S.NoRewardsApp name 
1.₹100 प्रति रेफरलdream11 एप्लीकेशन
2.201 रुपए प्रति रेफरलगूगल पेएप्लीकेशन
3.100रुपए प्रति रेफरलफोन पे एप्लीकेशन
4.सो रुपए प्रति रेफरलधनी एप्लीकेशन
5.75 रुपए प्रति रेफरलMpl एप्लीकेशन
6.सो रुपए प्रति रेफरलगो एप्लीकेशन
7₹300 प्रतिरेफरलएंजेल वन ब्रोकिंग
8300 रुपए प्रति रेफरलमाय 11 सर्किल एप
9₹100 प्रतिरेफरलअमेजॉन पे
101000 रुपए प्रति रेफरल Upstox 
11₹300 प्रति रेफरलएयरटेल एप्लीकेशन

# Dream11 App 

Dream11 App

वर्तमान समय में छोटे से बड़ा हर कोई क्रिकेट का दीवाना है ऐसे में क्रिकेट प्रेमी dream11 को कैसे ना जानते होंगे यह एप्लीकेशन बहुत ही शानदार है जहां पर आप अपना 11 प्लेयर्स की टीम बनाकर फैंटास्टिक Match खेलकर इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं।

यदि आप इसकी रेफरल link को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शेयर करते हैं और वह इस link के माध्यम से एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लेते हैं तो आपको इसके लिए ₹500 कैशबैक बोनस के रूप में दिया जाता है।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

App NameDream11 App
App Size47 MB
Rating4.7 RATING
Total Download50 M +
DownloadClick Here

# Zupee के द्वारा Referral Code Se Paise Kaise Kamaye

Zupee App

Zupee App का इस्तेमाल करते हुए आप किसी Real Person के साथ Ludo Game खेल सकते हैं लूडो गेम हर किसी को पसंद होता है कई लोग इसे इस App के माध्यम से खेलते हैं और पैसा जीते हैं।

जीते हुए पैसे को आप UPI के द्वारा आसानी से निकाल सकते हैं और यदि आप Referral Code को दोस्तों को शेयर करते हैं और शेयर किए गए Link से कोई अकाउंट बनाता है तो आपको कमीशन मिलता है जिसे आप Withdraw कर सकते हैं।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

App NameZupee 
App Size26 MB
Rating4.0 Star
Total Download10 Million Plus
DownloadClick Here

# My11circle App

दोस्तों यह App भी एक ऑनलाइन शानदार Game है जहां पर आप अपनी टीम बनाकर गेम खेल सकते हैं और इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं यदि इसकी Referral Link को शेयर करने पर इसके कोड का कोई उपयोग करता है तब आपको इसके बदले में Bonus दिया जाता है इस बोनस का उपयोग किसी भी प्रीमियम मैच को खेलने में इस्तेमाल कर सकते हैं।

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

App NameMy11circle App
App Size24 Mb
Rating2.4 Rating
Total Download10 Million
DownloadClick Here

# Phone Pe App

Phone Pay

भारत में सबसे ज्यादा प्रचलित और लोकप्रिय ट्रांजैक्शन एप्लीकेशन फोन पर है जिसे हर कोई इस्तेमाल करता है। ऐसे में यदि आप इस एप्लीकेशन की रिफेरल लिंकके माध्यम से अपना अकाउंट क्रिएट करके किसी भी व्यक्ति कोपैसा ट्रांसफर करते हैं तो आपको इसके बदले में तुरंत ही100 से लेकर ₹200 मिल जाते हैं।

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

App NamePhone Pe App
App Size48 MB
Rating4.4 Rating
Total Download500 Million Plus
DownloadClick Here

# Amazon Pay App

Amazon के द्वारा आपने कभी ना कभी Online Shopping जरूर की होगी यह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म ही है। जिसका इस्तेमाल डिजिटल पैसे ट्रांसफर करने में भी किया जाता है आप इस पर अपना अकाउंट बनाकर इसकी लिंक दोस्तों को शेयर कर सकते हैं। 

जैसे ही आपके द्वारा शेयर की गई लिंक को कोई डाउनलोड करके उसका इस्तेमाल करता है तो आपको इसमें बोनस के रूप में Cashback दिया जाता है।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

App NameAmazon Pay App
App Size62 MB
Rating4.0 star
Total Download100 Million
DownloadClick Here

# Paytm App

इस App के माध्यम से लोगों को कई तरह की फैसिलिटी दी जाती है भारत मैं यह एप्लीकेशन बहुत तेजी से Famous हुआ है बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी ने सभी काम आसान बना दिए हैं ऐसे में इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल ऑनलाइन मनी ट्रांजैक्शन करने के लिए किया जाता है। 

यदि इस एप्लीकेशन के रेफरल कोड को आप अपने दोस्तों को शेयर करते हैं और वह इस रेफरल कोड के माध्यम से अपना अकाउंट क्रिएट करता है तो आपको तुरंत ही CaskBack Bonus के रूप में दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

App NamePaytm App
App Size39 MB
Rating4.6 Rating
Total Download500 Million
DownloadClick Here

# Google Pay के द्वारा Referral Code Se Paise Kaise Kamaye

Google Pay

यह Application online money transaction का काम करता है यदि आप भी इस App का इस्तेमाल करते हैं। तो इसकी Referral link को अपने दोस्तों को शेयर करें ताकि वह भी इस App को डाउनलोड करके इसका इस्तेमाल कर सकें और इसके बदले में आपको कमीशन दिया जाएगा।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

App NameGoogle Pay
App Size23 MB
Rating4.4 Rating
Total Download1 Billion
DownloadClick Here

मुझे अपना रेफरल कोड कहां मिलेगा?

आपकी जानकारी के लिए बता दें, अधिकांश ऐप्स है वेबसाइट में रेफरल कोड सेटिंग या Myअकाउंट प्रोफाइल पर ही मिलते हैं।

रेफरल कोड कैसे बनाये?

यदि आप अपना रेफरल कोड बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन या वेबसाइट पर नया अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद माय अकाउंट पर क्लिक करके रेफर एंड अर्न पर क्लिक कर अपना रेफरल कोड आसानी से बना सकते हैं।

रेफरल कोड का मतलब क्या हुआ?

रेफरल कोड को आसान भाषा में समझे तो इसका मतलब किसी भी अर्निंग एप या वेबसाइट जिससे प्राप्त हुई लिंक को अन्य व्यक्ति को शेयर करते हैं। यदि उसे लिंग के माध्यम से उसे ऐप को कोई व्यक्ति डाउनलोड कर लेता है तो आपको कुछ पैसे कैशबैक के रूप में दिए जाते हैं यही रेफरल कोड का मतलब होता है।

रेफरल कोड कैसे पता करें?

यदि आपने कोई भी नया ऐप या वेबसाइट पर अकाउंट बनाया है तो उसकी Setting या My Account के ऑप्शन पर जाकर Referral Code And Referral Link आसानी से पता कर सकते हैं।

आज आपने जाना – Referral Code Kya Hota Hai

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Referral Code Kya Hota Hai यह जानकारी विस्तार से बताई है। आज के समय में लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके कई Apps और Product का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन उन्हें Apps से पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं रहती है सिर्फ समय की बर्बादी के अलावा वह और कुछ अन्य इनका उपयोग नहीं करते है।

लेकिन हमने आपको Referral Code जानकारी विस्तार से साझा की है। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद। 

Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

मोबाइल पर न्यूज़ पढ़ो, रोज़ 1000 रुपए कमाओ 2024 | News Padkar Paise Kaise Kamaye

Jio Phone से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

Similar Posts