इन 10 तरीकों से शेयर मार्केट पैसा कमाए 2024 | Share Market se Paise kaise kamaye 

Share Market se Paise kaise kamaye

Stock Market se Paise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Share Market se Paise kaise kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं वर्तमान समय में Share Market के द्वारा लाखों युवाएं घर बैठे पैसा कमा रहे हैं।

लेकिन शेयर मार्केट से पैसा कमाना आसान बात नहीं है क्योंकि कई लोग इस Stock Market में बर्बाद भी हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं शेयर बाजार में पैसे निवेश करना जोखिम भरा है यदि इस मार्केट के बारे में आपको जानकारी नहीं है तो आपको शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगना चाहिए।

क्योंकि इसमें कई लोग रातों-रात गरीब हो गए हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट बताते हैं कि यदि किसी व्यक्ति को शेयर बाजार में नॉलेज है तो वह आसानी से रातों-रात अमीर भी बन सकता है। 

इसीलिए आप किसी भी व्यक्ति के कहने पर शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट ना करें और यदि आप भी सोच रहे हैं शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में तो आप एकदम सही जगह आए हैं ।सीता

क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको Share Market se Paise kaise kamaye  इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Table of Contents

Share Market se Paise kaise kamaye – Overview

Name Of ArticleShare Market se Paise kaise kamaye
Type Of ArticleMake Money
Year2024
Detailed InformationPlease Read the Article completely

शेयर मार्केट क्या है | Share Market Kya hai

शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार होता है जहां आप अपना पैसा Invest करके ज्यादा पैसा कमा सकते हैं। इस Market में ऐसी बड़ी-बड़ी कंपनियां होती है जो अपने शेयर्स लोगों को बेचती हैं लोग उन्हें बेचकर पैसा कमा सकते हैं या उन शेयर्स से उन्हें नुकसान भी हो सकता है यह शेयर्स पर निर्भर करता है।

Share का मतलब होता है कि जिस कंपनी के आपने जितने शेयर खरीदे हैं आप उस कंपनी के उतने प्रतिशत हिस्सेदार बन जाते हैं और इन शेयर्स के ऊपर नीचे जाने पर ही आपको प्रॉफिट लॉस होगा। 

दूसरे और आसान शब्दों में हम यह कह सकते हैं कि शेयर मार्केट एक ही ऐसी जगह होती है जहां पर कोई भी व्यक्ति किसी कंपनी के शेर को खरीद एवं बैच कर लाखों रुपए कमा सकता है।

कई बार ऐसा होता है कि बहुत कम पैसे से व्यक्ति करोड़पति बन जाता है लेकिन इस काम में जोखिम बहुत होता है इसलिए शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिएआपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

Share Market  से पैसे कमाने के लिए Demate Open करना है?

यदि आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको डिमैट अकाउंट ओपन करना बहुत जरूरी हैइसके लिए आप किसी भीब्रोकर के पास जाकर यह अकाउंट ओपन कर सकते हैं।

Account Open करने के लिए आपसे जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिसके द्वारा आप आसानी से अपना अकाउंट ओपन कर सकते हैं अकाउंट ओपन होने के बाद आप आसानी से शेयर मार्केट के शेयर खरीद सकते हैं और बैठ सकते हैं इसप्रकार किसी भी Trader का डिमैट अकाउंट होना जरूरी है।

डीमैट अकाउंट खोलने के लिए जरूरी डॉक्युमेंट्स |

यदि आप भी Demate Account खुलवाना चाहते हैं तो आपके पास यह निम्नलिखित महत्व डॉक्यूमेंट होना जरूरी है।

1Pan Card
2Mobile Number
3signature
4Pssport Size Photo
5Addhar Card
6Bank Account

(+10 तरीके)को शेयर मार्केट से पैसे कमाने के आसान तरीका | Share Market Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप भी शेयर मार्केट के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो अब हम आपको शेयर मार्केट से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके बताएंगे। इन तरीकों को यदि आप इस्तेमाल करते हैं तो हो सकता है आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा बना सके तो नीचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

#Share खरीदकर पैसा कमाइ

Stock Market में Shares के द्वारा ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको Investment से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी होनी चाहिए कितना पैसा आप Share Market में लगा सकते हैं। इस बारे में सोच समझकर फैसला ले तब आप शेयर्स खरीद कर और बेचकर आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

अपनी आर्थिक स्थिति को देखते हुए आप Invest करें जब आप पैसा इन्वेस्ट करें तो आपको इस समय लगातार Date से जुड़ी हुई जानकारी को लेते रहना है और इन्वेस्टमेंट किस उद्देश्य पर किया है इस तरह से शेयर्स को खरीदना और बचना होगा।

लेकिन आपको इस बात पर भी पूरा फोकस करना होगा कि Stock Market में इन्वेस्टमेंट से आपको केवल लाभ ही नहीं होगा हो सकता है कि आपको हानि भी हो जाए।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

#Intraday Trading के द्वारा पैसा कमाए 

Stock Market में पैसा कमाने का Intraday Trading एक शानदार तरीका होता है जिसमें आप हर दिन पैसा कमा सकते हैं  इस तरह की ट्रेडिंग में हर दिन लोग लाखों रुपए कमाते हैं और लाखों रुपए हर भी जाते हैं।

क्योंकि इसमें उसी दिन शेयर खरीद कर उसी दिन बेचना होता है देखा जाए तो इस तरह की ट्रेडिंग से काफी अच्छा पैसा कमाया जा सकता है लेकिन इसमें Risk भी उतना ही होता है यह बहुत तेजी से इस्तेमाल किया जाता है।

जिसमें आपको Stock Market की Trade New Waves को देखते हुए तुरंत ही फैसला लेना होता है इसलिए जब भी आप इस तरह की ट्रेडिंग करते हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

  • जब भी आप Share को खरीदें और बेचे तो उस समय Value का जरूर ध्यान रखें।
  • Stock को चुनते समय 5 मिनट या 15 मिनट Time Frame का चुनाव करें।
  • Share का Support और Resistance Level की जानकारी रखें।
  • उसके बाद Chat Pattern को अच्छे से समझे।
  • अपना Target और Stop Loss Set करें।
  • आपको कभी भी कम लिक्विड स्टॉक को कभी भी ट्रेड ना करें।
  • ध्यान रहे शेयर मार्केट बंद होने से पहले अपना Position Square Off करें।

Read Also –घर बैठे Facebook से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Facebook se paise kaise kamaye

#Technical Analysis के द्वारा पैसा कमाए 

Stock Market में पैसा कमाने के लिए आप किसी भी प्रकार की ट्रेडिंग क्यों ना करें आपको Technical Analysis करना ही पड़ेगा क्योंकि इसमें किसी भी प्रकार का दूसरा तरीका इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

परंतु Technical Analysis यदि आप एक बार सीख जाते हैं तो आप इसके द्वारा बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं क्योंकि Technical Analysis बहुत ज्यादा काम आती है।

यदि आप इसे सीख जाते हैं तो वर्तमान समय में जितने भी बड़े-बड़े Traders जो एक दिन में काम से कम 1 से 2 Lakh रुपए कमाते हैं उन्हें तकनीक एनालिसिस का बहुत अच्छा नॉलेज है तकनीक के आधार पर ही वह पैसा कमा रहे हैं।

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

#SIP के द्वारा Share Market Se Paise Kaise Kamaye 

Share Market में पैसा इन्वेस्ट करने का सबसे सुरक्षित तरीका यही होता है जहां पर आपका पैसा सुरक्षित रहता है होता है। SIP का मतलब Regular Money Method Investment योजना होता है जहां पर व्यक्ति को एक निश्चित समय अंतराल के लिए पैसा Invest करना होता है। 

परंतु ध्यान रखना होगा कि जो भी इन्वेस्टर Stock Market में अपने पैसे इन्वेस्ट कर रहा है उसे शेयर मार्केट की जानकारी अच्छी खासी होनी चाहिए।

यदि व्यक्ति को शेयर मार्केट से जुड़ी हुई नियम व शर्तों के बारे में सभी प्रकार की अच्छी खासी जानकारी है तो वह पैसा भी अच्छा खासा कमा सकता है वह व्यक्ति चाहे तो SIP से जुड़े हुए सभी नियमों का शर्तों को जानने के लिए किसी इन्वेस्टर या ब्रोकर से संपर्क कर सकता है।

Read Also – (+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

#Share में पैसा Invest के द्वारा पैसा कमाए 

दोस्तों, जिस तरह ट्रेडिंग के दौरान ग्राफ ऊपर-नीचे होता है, उसी तरह शेयर मार्केट में पैसे का निवेश करने पर भी होता है। इसमें दोनों संभावनाएँ होती हैं कि आप अपने निवेश से दुगना पैसा कमा सकते हैं या उसे गंवा सकते हैं।

अगर आप पहले से ही सभी बातें अच्छे से समझ लेते हैं, तो आप जोखिम से बच सकते हैं। जब भी आप किसी कंपनी के शेयर खरीदने का विचार करें, तो पहले कंपनी की आर्थिक स्थिति, उत्पाद, और सेवाओं से संबंधित सभी जानकारी इकट्ठा करें। उसके बाद पूरा विश्लेषण करके निवेश करें।

Read Also – best (+9) मोबाइल से पैसे कमाने का यह तरीका कभी नहीं देखा होगा 2024 | mobile se paise kaise kamaye

#Companies के Share खरीदकर पैसा कमाए

आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो पैसा दोगुना होने की पूरी संभावना है। आप चाहे तो अपने पैसों को बढ़ाने के लिए कम कीमत वाली कंपनी की financial position और Marketing Communication से संबंधित सभी जानकारी हासिल करके उसके शेयर खरीदने चाहिए।

Share Market के ट्रेड और सभी प्रकार की Trading Realted जानकारी रखें और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप जब भी किसी कंपनी के Shares को खरीदे तो इन्वेस्टमेंट करने से पहले पैसों से संबंधित एक रणनीति तैयार करें।

ताकि आप सही तरीके से धीरे-धीरे Investment कर सके जब आप सही तरीके से इन्वेस्टमेंट करेंगे तो कम कीमत वाले Share से भी अच्छा खासा पैसा हासिल कर सकते हैं।

Read Also – लैपटॉप से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Laptop se paise kaise kamaye

#Shares में Investment करके पैसा कमाए

दोस्तों जब भी Stock Market में पैसा इन्वेस्ट करने के बारे में योजना बनाएं। तो उससे पहले अपनी Financial Situation का अच्छी तरह से Analysis करें और किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह लीजिए जिसने पहले शेयर मार्केट में इन्वेस्ट किया हो।

क्योंकि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना एक बहुत बड़ी Risk का काम होता है जहां अपने पैसे को आप हर भी सकते हैं क्योंकि शेयर मार्केट पर पैसा इन्वेस्ट करना बहुत दिमागदार व्यक्तियों का काम है। 

इसीलिए शेयर मार्केट का विस्तार से अध्ययन करते हुए ही आप शेयर्स में इन्वेस्ट करें यदि भविष्य में उनकी कीमत बढ़ जाएगी तो आपको दोगुना पैसा मिलेगा।

Read Also – घर बैठे Blogging से पैसे कमाने के चौंकाने वाले +15 तरीके 2024 | Blogging se paise kaise kamaye

#Volatility के द्वारा पैसा कमाए

शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह तरीका आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा परंतु यह तभी हो सकता है जब आपको इसकी अच्छे से जानकारी हो क्योंकि ऐसी स्थिति में शेयर्स की कीमत ऊपर नीचे जाती है।

इस कंडीशन में वही व्यक्ति पैसा कमा सकता है जिसे Volatility की जानकारी अच्छे से हो, नहीं तो यह एक Risk का काम भी हो सकता है क्योंकि यदि Shares की कीमत गिर जाएगी तो आपका पैसा डूब भी सकता है।

इसलिए शेयर मार्केट ट्रेंड्स और वैलिडिटी को समझने के बाद ही आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं। क्योंकि इसके द्वारा आप जान सकते हैं कि कब आपको शेयर्स खरीदना है और कब बेचना जो की सबसे ज्यादा जरूरी और फायदेमंद होगा।

Read Also – Dream11 App से रोज ₹1500 रुपए पैसे कैसे कमाए 2024 | Dream11 Se Paise Kaise Kamaye 

#कैंडलस्टिक चार्ट के पैसा कमाए

वर्तमान समय में पैसा कमाने के लिए Candlestick chart सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। क्योंकि शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट करने वाले ऐसे कई लोग हैं जो हर दिन कैंडल्सचार्ट के माध्यम से पैसा कमा रहे हैं इस तरह की चार्ट में आपको लाल और हरी कैंडलेस्टिक दिखाई देती है। 

जिसके बारे में आपको पहले समझना होगा की किस तरह यह कैंडल्स काम करती है और यह कितनी होती है इसके लिए आपको Technical Analysis करना सीखना होगा। जब आप Regular Base पर Candlestick chart के बारे में अध्ययन करेंगे तो आपको बारीकी से इन सभी बातों की जानकारी हो जाएगी।

आपको ध्यान देना होगा कि Candlestick chart को Trade करने के लिए आपको Technical Analysis भी जानना जरूरी होगा तभी जाकर आप इसके माध्यम से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। 

Read Also – मोबाइल पर न्यूज़ पढ़ो, रोज़ 1000 रुपए कमाओ 2024 | News Padkar Paise Kaise Kamaye

#Option Trading के द्वारा Share Market Se Paise Kaise Kamaye

शेयर मार्केट में पैसा कमाने के लिए Option Trading आपको एक सुनहरा अफसर देती है जो की एक तरह की high liability वाला फाइनेंशियल तरीका होता है। क्योंकि इसमें आपके पास Option रहता है कि आप एक Step को खरीदने या बेचने के लिए किसी दूसरे व्यक्ति को authorization दे देते हो परंतु जो रियल स्टॉक होता है वह आप नहीं खरीदते हैं इस तरह आप इस ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

इस तरह ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसा तो अधिक कमा सकते हैं। लेकिन इसे पहले समझना होगा की किस तरह आप इसमें पैसा इन्वेस्ट कर सकते हैं इसमें ज्यादा जोखिम बना रहता है इसलिए सोच समझकर पैसा इन्वेस्ट करें।

Read Also – Jio Phone से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

शेयर बाजार से पैसे कमाते समय आप को क्या सावधानी रखनी चाहिए

जब भी आप शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट करें तो इन बातों का ध्यान रखें।

  •  समझदारी से शेयर खरीदें।
  • यदि आप शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं और अपने Demate Account खोल लिया है। तो हमेशा कम पैसों से शुरू करें और किसी भी स्टॉक में लंबे समय तक अपना पैसा ना इन्वेस्ट करें।
  • आप चाहे तो Stock Market से जुड़े हुए किसी ऐसे व्यक्ति से सलाह ले सकते हैं। जो पहले से Stock Market में काम करता हो परंतु किसी और व्यक्ति पर आप ऐसे ही भरोसा ना करें क्योंकि इससे आपको नुकसान भी हो सकता है।

Read Also – ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

पैसे कमाने के लालच में एक ही कंपनी में ज्यादा इन्वेस्टमेंट ना करें

आप जानते ही हैं कि शेयर मार्केट में रिस्क बनी ही रहती है और पैसा दोगुना होने के साथ-साथ डूबने की संभावना होती ही है। इसलिए किसी भी कंपनी के शेयर्स में अपना पैसा इन्वेस्ट करने से पहले किसी एक्सपीरियंस व्यक्ति से जरूर सलाह ले।

किसी एक कंपनी में ज्यादा इन्वेस्ट ना करें अगर आपको लगता है कि यह कंपनी भविष्य में ज्यादा आगे बढ़ कर सकती है तो आप उसे कंपनी में इन्वेस्ट कर सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

Share Market में पर पूरी नजर रखें

जब आप किसी भी Trading Platfrom से पैसा कमाना हो या किसी बाजार से पैसा कमाना आपको उससे संबंधित सभी प्रकार की जानकारी रखनी ही होगी और बाजार से संबंधित update रहना होगा जिससे कि जितने भी मार्केट में उतार-चढ़ाव होंगे। 

आपको सभी प्रकार की खबर रहे किसी कंपनी के शेयर्स गिर गए हैं और आपको लग रहा है, कि यह जल्द से जल्द ऊपर जा सकता है तो आप उसमें निवेश करें।

और दूसरी कंडीशन में यदि आपने किसी कंपनी में Invest किया है और आपको लग रहा है कि यह कंपनी के Shares गिरने वाले हैं तो वहां से अपने शेयर्स जल्द से जल्द निकले इस तरह आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं और पैसा डूबने से भी बचा सकते है।

Read Also – घर बैठे E-Book बेच के लाखों कमाने का राज़ 2024 | E book se paise kaise kamaye

लालच बिल्कुल ना करें

दोस्तों यदि आप Share Market में इस कहावत को नहीं मानते हैं की लालच करना बुरी बात है तो आप मुसीबत में पढ़ सकते हैं। किसी भी कंपनी में पैसा इन्वेस्ट करते समय इस बात का ध्यान रखें की आपको लालच नहीं करना है और ना ही किसी की बातों में फसना है।

क्योंकि जो पैसा आप इन्वेस्ट कर रहे हैं वह आपकी मेहनत की कमाई है और सोच समझकर सभी प्रकार की जानकारी इकट्ठे करने के बाद ही आप किसी कंपनी के शेयर्स को खरीदें जो आपको प्रॉफिट दे। तभी आप उसमें अपना पैसा इन्वेस्ट करें किसी भी प्रकार का लालच ना करें जिससे कि आपको भविष्य में किसी प्रकार का नुकसान ना हो।

शेयर बाजार कब खुलता है?

आपकी जानकारी के लिए बता दें शेयर बाजार सप्ताह में 5 दिन खुलता है इसकी टाइमिंग सुबह 9:15 से 3:30 बजे तक है।

टॉप नंबर 1 शेयर कौन सा है?

भारत में सबसे महंगा शहर MRF Private Limited  Company का है इसके शेयर की कीमत ₹23 से लेकर 1,40,997.25 रुपए तक है।

शेयर बाजार की खबर कहां देखें?

यदिआप टीवी पर शेयर मार्केट से जुड़ी खबरें देखना चाहते हैं तो की CNBC AWAZऔर ZEE Business, Money Control जैसे चैनल पर देख सकते हैं।

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें?

यदि आप शेयर बाजार में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो NSE और BSE के माध्यम से निवेश कर सकते हैं.

1 दिन में शेयर बाजार में कितना पैसा कमा सकते हैं?

शेयर मार्केट पर आमतौर पर लोग प्रतिदिन ₹500 से लेकर 50000 तक कमा सकते हैंलेकिन इसके लिए आपको एक बड़े निवेश की जरूरत रहेगी।

आजअपने जाना – Share Market se Paise kaise kamaye

दोस्तों हमने Share Market se Paise kaise kamaye इसके बारे में आज विस्तार से आपको बताया है वर्तमान समय में लोग Share Market में पैसा निवेश करके लाखों रुपए कमा रहे हैं। लेकिन कई लोग इसके बारे में केवल सोचते हैं वह इसलिए क्योंकि उन्हें शेयर मार्केट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं रहती है। 

यह सत्य बात है यदि आपको जानकारी नहीं है तो आप बिल्कुल शेयर बाजार में पैसा इन्वेस्ट ना करें। क्योंकि कई लोग इस बाजार में निवेश करने के बाद कंगाल हो गए हैं। यदि आप भी Stock Market se Paise kaise kamaye के बारे में जानकारी जानना चाहते हैं तो हमने बहुत ही सरल रूप में यह जानकारी आपके लिए साझा की है।

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अधिक और भी अधिक जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

(Best Tips) पायलट बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | Pilot Kaise Bane

डीएसपी बनने का सबसे चौंकानेवाले तरीका जानिए 2024 | DSP Kaise Bane

एक्टर कैसे बनें, जानिए सबसे आसान तरीका 2024 | Actor Kaise Bane

Similar Posts