इंटेलीजेंट कैसे बने, इन tips को ज़रूर आजमाओ | intelligent kaise bane in hindi
intelligent kaise bane: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि intelligent kaise bane जाता है परंतु शुरुआत में हम आपसे पूछना चाहते हैं क्या कोई सिर्फ बदाम खा कर या कुछ चंद किताबों को पढ़कर इंटेलिजेंट बन सकता है।
तो ऐसा बिल्कुल नहीं है व्यक्ति intelligent उसके अच्छे बुरे अनुभवों से बनता है दुनिया में intelligent तो सभी लोग होते हैं परंतु कुछ लोग ऐसे होते हैं जो ज्यादा ही intelligent होते हैं ऐसे लोगों की सोचने की क्षमता कमेंट एलिजेंट लोगों से अधिक होती है।
वह आसानी से ही सभी कामों में सफलता प्राप्त कर लेते हैं और जो Common intelligent लोग होते हैं उनके अधिकतर काम असफल हो जाते हैं यह जरूरी तो नहीं है कि इंटेलिजेंट बनने के लिए किसी भी व्यक्ति को हर वस्तु का ज्ञान हो या वह एकदम पूरी तरीके से परफेक्ट हो।
यदि आप अपनी जीवन मैं जिन चीजों की जरूरत है उन्हें सोच समझकर और सही तरीके से इस्तेमाल करते हो तो यह intelligent ही कह लाएगी।
कई बार ऐसा देखा गया है कि कुछ लोग किसी चीज में कमजोर रहते हैं और बार-बार कोशिश करने पर भी बहुत चीज को प्राप्त नहीं कर पाते हैं और कई बार लोग इसे लेकर आपका मजाक भी बनाते हैं।
परंतु ऐसा नहीं है कि आप बिल्कुल ही बेवकूफ हो आपको ध्यान देना होगा कि आप जिस चीज को लेकर काम कर रहे हैं वह क्यों सफल नहीं हो पा रही है। यदि आप सच में इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं तो अपने असफल कामों से सीखे और अपने अनुभव से अपने काम पर पूरी मेहनत करें एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।
यदि आपको ऐसा लगता है कि काश मैं भी ज्यादा Smart होता या आप अक्सर ऐसा सोचते हैं कि लोग कितने स्मार्ट होते हैं और उनके लिए करना कितना आसान होता है पर मैं ऐसा क्यों नहीं कर पा रहा हूं।
आज इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से कुछ मजबूत कदम उठाकर आप Smart और इंटेलिजेंट बन सकते हैं। इसके लिए आपको हमारे साथ अंदर तक बने रहना होगा तो आइए जानते हैं intelligent kaise bane ?
Table of Contents
इंटेलिजेंट कैसे बने ? (intelligent kaise bane)
यदि आप एक intelligent या Smart व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको आपके सोचने की क्षमता मैं बढ़ोतरी करनी होगी साथ ही कुछ लोगों की तरह हटके सोचना होगा और अपने बातचीत करने की तरीके में थोड़ा सा बदलाव लाना होगा।
दुनिया में कुछ ऐसे काम है जिन्हें करने से आप एक intelligent व्यक्ति बन सकते हैं। इंटेलिजेंट व्यक्ति हर असंभव कार्य को संभव बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। और पहले ही उस पर पूरी जानकारी प्राप्त कर विचार-विमर्श कर लेते हैं जिससे कि उन्हें हर काम में सफलता मिल जाती है।
Intelligent बनने के तरीके (Ways to become intelligent)
दोस्तों यदि कोई व्यक्ति इंटेलिजेंट बनना चाहता है तो Intelligent बनने के लिए उस व्यक्ति को विभिन्न प्रकार की बातों को विशेष तौर पर ध्यान में रखना चाहिए आइए जानते हैं वह कौन-कौन सी बातें हैं जिन्हें हम अपने जीवन में अपनाकर इंटेलिजेंट बन सकते हैं जैसे कि –
# काम को करने से पहले उस पर विचार करें ।
यदि आप कुछ नया काम करने जा रहे हैं तो पहले उसके बारे में आपको अच्छे से सोच विचार लेना चाहिए कि आपको यह काम किस तरह और कैसे करना है जिससे कि आप इसमें सफल हो सके
यदि आप किसी भी काम को शुरू करने से पहले उस पर विस्तार से सोचेंगे तो उस काम में आपको जरुर सफलता मिलेगी यही एक इंटेलिजेंट व्यक्ति की निशानी होती है क्योंकि वह किसी भी काम को करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से सोच लेता है
# intelligent बनने के लिए जरूरी चीजों पर ध्यान दें ।
आपको फालतू चीजों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए बस उन चीजों पर ही ध्यान देना चाहिए जो आपके जीवन में ज्यादा महत्व रखती है उन्हीं के बारे में सोचना चाहिए और जो चीज आपकी जीवन के लिए उपयोगी नहीं है।
उनके बारे में सोच कर आपको परेशान नहीं होना चाहिए नाही उनकी और ध्यान देना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से आपकी अंदर इंटेलिजेंट व्यक्ति के गुण दिखाई नहीं देंगे और साथ ही आपका समय भी बर्बाद होता रहेगा।
# Intelligent लोग हर कठिन काम को करने का प्रयास करें ।
कई बार लोग कठिन काम को देखकर पहले ही उससे हार मान लेते हैं परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए यदि आप किसी भी काम को करने से पहले ही उसे हार मान लेंगे तो वह काम और कठिन बन जाएगा।
यदि आप किसी भी कठिन काम को पूरी मन और मेहनत से करने की कोशिश करेंगे तो उस काम में आप जरुर सफल होंगे और इस काम को करने से आरती सोचने की क्षमता भी बढ़ेगी जिससे कि आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति बन सकते हैं।
# Intelligent बनने के लिए बोलने से पहले सोच लें ।
एक इंटेलिजेंट व्यक्ति के अंदर इस गुण का होना बहुत ज्यादा जरूरी है कि वह किस जगह पर क्या बोल रहा है और कैसा बोल रहा है इंटेलिजेंट व्यक्ति हमेशा बोलने से पहले सोच लेता है कि उसे किस जगह पर क्या बोलना है और वह जो बोल रहा है वह सही है या नहीं ।
इसलिए आप जब भी कुछ बोलें उससे पहले अपने शब्दों पर जरूर ध्यान दें यदि आप किसी सामाजिक परिवेश में लोगों की भी अच्छी शब्दों का प्रयोग करते हुए बात करते हैं। तो आपको एक सभ्य और इंटेलिजेंट व्यक्ति माना जाता है।
वहीं यदि आप समाज में सभ्यता का प्रदर्शन करते हुए गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो वहां पर आपको एक पागल व्यक्ति और बेवकूफ समझा जाता है।
# Intelligent बनने के लिए समझदारी से बात सुने ।
जब भी आप किसी व्यक्ति से बात करते हैं तो बोलने से ज्यादा आपको उसकी बातें सुनने पर ध्यान देना चाहिए और उसके सामने उतना ही बोलना चाहिए जितना जरूरत है। बेमतलब की बात कर मुद्दे से हटकर और अपने ज्ञान का दिखावा नहीं करना चाहिए।
तभी लोग आपसे बोर नहीं होंगे और आपसे बात करने के लिए हमेशा लालायित रहेंगे जब भी कोई आपसे बात करें तब आप उसकी बात को बीच में ना काटे। परंतु जब यदि कोई आपसे सलाह मांगता है तो आपको बिना हिचकिचाहट के अपनी राय देना चाहिए।
# Intelligent बनने के लिए नए लोगों से जान पहचान बनाएं ।
यदि आप एक इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं तो आपको बाहर निकल कर नए नए लोगों से जान पहचान बनानी होगी परंतु आपको ध्यान रखना होगा कि उन्हीं लोगों से जान पहचान बनाएं जो इटालियन व्यक्ति की गिनती में आते हैं।
जिन्हें रहने खाने और बात करने का तरीका हो यदि आप इस तरह के लोगों से मेलजोल बढ़ा कर उनसे बात करेंगे तो आपके अंदर भी अच्छी क्वालिटी आने लगेगी और आप अधिकतर चीजों के बारे में जानने और समझने लगेंगे।
यदि आपको कोई मिल जाए और आप उसकी बातों को अपने जीवन में उतारने लगते हैं। तो आप भी एक इंटेलिजेंट व्यक्ति बन जाते हैं इसमें आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है।
# Intelligent बनने के लिए किताबों को पढ़ें ।
एक बुद्धिमान व्यक्ति बनने के लिए आपको किताबों का ज्ञान होना भी जरूरी है किताबों को पढ़ने से आपके अंदर एक सहनशीलता के साथ दिमाग में प्रखर और तीव्र होते जाता है और कई चीजें ऐसी होती है जिनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती।
आप उनके बारे में ज्ञान अर्जित कर लेते हैं किताबों को पढ़ने से आप अपने जीवन में अच्छा ज्ञान प्राप्त करने के साथ ही ऊंचाइयों तक भी पहुंच सकते हैं एक इंटेलिजेंट व्यक्ति की पहचान उसकी ज्ञान से ही होती है इसलिए किताबें पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है।
# Intelligent बनने के लिए मन को शांत रखें ।
यदि आप इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं तो आपको टेंशन नहीं लेना चाहिए जो लोग टेंशन लेते हैं उनके बनते हुए काम भी बिगड़ जाते हैं और तनाव के कारण वह हमेशा कुछ न कुछ गलत कर जाते हैं। इसलिए आपको हमेशा शांत मन से फैसला लेना चाहिए।
ताकि आपकी समाज में अच्छी पहचान बन सके क्योंकि एक इंटेलिजेंट व्यक्ति की पहचान होती है। आपको हमेशा इस बात का ध्यान रहे कि आपके मन में किन चीजों को लेकर विचार चल रहे हैं।
यदि आपके मन में सकारात्मक विचार आ रहे हैं तो वह आपको ऊंचाइयों तक ले जा सकेंगे परंतु यदि आपके मन में लगातार नकारात्मक विचार आ रहे हैं तो आप इन से परेशान हो जाएंगे और फिर तनाव महसूस करने लगेंगे तो आपको तुरंत ही ऐसी चीजों के बारे में सोचना बंद कर देना चाहिए और सकारात्मक चीजों के बारे में सूचना शुरू करना चाहिए।
अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए आपको मन के विचारों को रोकने के लिए मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए मेडिटेशन या ध्यान एक ऐसी मुद्रा है जिसके द्वारा आप बड़ी से बड़ी चिंता को भी दूर कर सकते हैं।
# Intelligent बनने के लिए मोटिवेशनल स्पीच देखकर ।
यदि आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आप किताबें नहीं पढ़ सकते तो आप एक अच्छे स्पीकर की वीडियो भी देख सकते हैं और अच्छे Article कल भी पढ़ सकते हैं।
इनसे हमारी सोच और विचार बदलने मैं काफी फायदा होता है और हमारे मन में सकारात्मक ऊर्जा पैदा हो जाती है इसलिए हमें हमेशा फ्री टाइम में मोटिवेशनल स्पीच देखना चाहिए।
# Intelligent बनने के लिए खुद को शांति रखें
एक इंटेलिजेंट व्यक्ति बनने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपको हर परिस्थिति में अपने आप को शांत रखना होगा कई लोग होते हैं जो छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा खो देते हैं परंतु आपको ऐसा नहीं करना है।
आपको हर समस्या को समझ कर उसे शांत तरीके से सुलझाने की कोशिश करना है इंटेलिजेंट व्यक्ति हर समस्या का सामना इस तरह करते हैं कि किसी को कुछ मालूम भी नहीं हो पाता है कि आखिर समस्या क्या थी।
यदि आप शांत रहते हैं तो समाज में भी आप एक अच्छी छवि बना लेते हैं। क्योंकि जो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर उग्र हो जाता है उन्हें समाज में अच्छा स्थान नहीं मिलता है।
# Intelligent बनने के लिए किसी से भी कोई उम्मीद ना करें
यदि आप इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं तो अपने जीवन में कभी भी किसी काम के लिए दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए आपको अपने जीवन की जिम्मेदारी खुद ही लेनी होगी सभी लोग आपकी ज्यादा वैल्यू करेंगे।
आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति कहलाएंगे यदि आप लोगों पर निर्भर रहते हुए उनसे उम्मीदें लगाते रहेंगे तो आपकी वैल्यू भी कम हो जाएगी और आलोक आपको बेवकूफ समझ कर आप का फायदा उठाने लगेंगे। इसलिए हमेशा खुद पर विश्वास रखते हुए अपना काम करें।
Intelligent kaise bane के नियम क्या है?
दोस्तों अगर आप एक इंटेलिजेंट व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपके अंदर बहुत से सुधार लाने होंगे एक रिपोर्ट में माना गया है कि जो लोग ज्यादा इंटेलिजेंट होते हैं वह कम इंटेलिजेंट लोगों से ज्यादा अनुशासन में रहते हैं intelligent kaise bane के लिए आपको निम्नलिखित बातों का विशेष तौर पर ध्यान रखना होगा जैसे कि-
- सबसे पहले आपको इंटेलिजेंट बनने के लिए एक टाइम टेबल पर काम करना चाहिए उस टाइम टेबल के अनुसार ही आपको अपनी पढ़ाई करना चाहिए।
- आपको जो भी से ज्यादा कठिन लगता है उस पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- किसी भी इंटेलीजेंट विद्यार्थी को अपनी दिनचर्या में लगभग 7 से 8 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करना चाहिए।
- जो लोग इंटेलिजेंट बनना चाहते हैं उन्हें प्रतिदिन सुबह उठकर मेडिटेशन करना चाहिए।
- एक स्वस्थ शरीर इंटेलिजेंट बनाने में बहुत ज्यादा मददगार रहता है इसके लिए आपको Daliy 30 मिनट तक कोई भी खेल खेलना चाहिए।
- यदि किसी विद्यार्थी को मन में डाउट है तो वह अपने शिक्षक से बिना भी किसी डर के पूछ लेना चाहिए।
Maths me intelligent kaise bane
- यदि कोई विद्यार्थी मैच में इंटेलिजेंट बनना चाहता है तो वह इस विषय को अलग से टाइम दे।
- Maths में इंटेलिजेंट बनने के लिए आपको पहले फार्मूले याद करना चाहिए।
- मैथ्स विषय में एक सबसे ज्यादा खास बात यह रहती है कि आप इस विषय में जितनी ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे आप इतने ज्यादा परफेक्ट बनते जाएंगे।
- मैच में सवालों को रखने से बेहतर है कि उसके कांसेप्ट को समझें।
- अपनी दिनचर्या में एक टाइम टेबल बनाएं और उस टाइम टेबल में मैथ्स का समय अलग रखें।
Q. भारत के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति कौन है?
भारत के सबसे बुद्धिमान व्यक्ति श्रीकांत जिचकर है
Q. दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोग कौन है?
दुनिया के सबसे बुद्धिमान लोगों में न्यूटन, आर्यभट्ट, थॉमस अल्वा एडिसन, और स्टीफन हॉकिंग जैसे महान लोगों को गिना जाता है
Q. बुद्धिमान बनने के लिए क्या खाना चाहिए?
यदि किसी व्यक्ति को बुद्धिमान बनना है तो उसे प्रतिदिन बदाम, अखरोट, ग्रीन टी, और अनार खाना चाहिए जिससे दिमाग बहुत तेज बढ़ता है
आज आपने सीखा
दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको intelligent kaise bane इसके बारे में विस्तार रूप से सभी जानकारी बताइए वैसे यदि कोई व्यक्ति intelligent बनना चाहता है तो वह हमारे द्वारा बताए गए नियम को Follow करके आसानी से इंटेलिजेंट बन सकता है।
intelligent बनना बहुत अच्छी बात है इससे हमें भिन्न प्रकार के क्षेत्रों में फायदा होता है और एक हम अच्छे नागरिक के रूप से जाने जाते हैं।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने | gram vikas adhikari kaise bane
पैन इंडिया से आप क्या समझते हैं | Pan India Meaning In Hindi
दुर्लभ कश्यप का जीवन परिचय | Durlabh Kashyap Biography in Hindi