घर बैठे Blogging से पैसे कमाने के चौंकाने वाले +15 तरीके 2024 | Blogging se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye

Blogging se paise kaise kamaye: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Blog se paise kaise kamaye इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं अगर आप Internet की दुनिया में जानकारी रखते हैं तो अपने Blogging के बारे में जरूर सुना होगा।

आज के समय में युवाएं कम उम्र में Blog बनाकर घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं। क्योंकि Blogging में घर बैठे पैसे कमाने के लिए ज्यादा Investment की जरूरत नहीं रहती है आपकी जानकारी के लिए बता दें 99% Blogger ब्लॉगिंग पैसा कमाने के लिए शुरू करते हैं।

लेकिन उन्हें Blog से पैसे कमाने के बारे में सही जानकारी नहीं रहती और कुछ महीने के काम करने के बाद वह Blogging को छोड़ देते हैं और ब्लॉगिंग को वह बेकार बता देते हैं।

लेकिन यदि कोई समझदार व्यक्ति है और वह सच में ही Blogging के द्वारा घर बैठे लाखों रुपए कमाना चाहता है तो उसे वेबसाइट चलाना आना चाहिए।

क्योंकि कोई भी व्यक्ति अपने Blog में ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करता है। यदि वह जानकारी लोगों को पसंद आती है तो वह Google Adsence के द्वारा पैसे कमा सकता है। लेकिन किसी भी Blog को चलाने के लिए केवल जानकारी शेयर करना नहीं रहता बल्कि अच्छा Post, Backlink, Seo, Nofollow Backlink, इत्यादि।

इस प्रकार अच्छा Blog चलाने के लिए के यह सब काम करने होते हैं एक यदि आप भी सोच रहे हैं कि Blog Kya hai, Blogging Kaise Kare तो आप एकदम सही जगह आए हैं। क्योंकि हम आज आपको Blogging se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताने वाले हैं।

Table of Contents

Blogging se paise kaise kamaye – Overview

Name Of ArticleBlogging se paise kaise kamaye
Type Of ArticleMake Money
Year 2024
Earn MoneyUnlimited
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

Blog क्या होता है | Blog Kya hota hai

Blog इंटरनेट की दुनिया में एक ऐसा Space है जिसके द्वारा कोई भी व्यक्ति अपने विचार ज्ञान और अनुभव को Post के रूप में इंटरनेट के द्वारा पूरी दुनिया भर के लोगों को पहुंचना है और इसी Space को Blog कहते हैं।

Blog को Manage और उसे सही ढंग से चलाने की प्रक्रिया को Blogging कहते हैं तथा जो भी व्यक्ति Blog पर काम करता है उसे Blogging कहते हैं यदि आप भी Blogging के द्वारा घर बैठे पैसा कमाना चाहते हैं और आप एक दम serious person है तो आपको Blogging से रिलेटेड सभी जानकारी होना चाहिए।

क्योंकि लोग Blog Start तो कर देते हैं हैं लेकिन उन्हें सही जानकारी नहीं रहती है इसीलिए वह blog चलाने में सफल नहीं हो पाते हैं।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

Blogging के लिए क्या-क्या जरूरी है | What is necessary for blogging

अब हम जानेंगे ब्लॉगिंग को शुरू करने के लिए हमारे पास कौन-कौन सी चीज होना बहुत ज्यादा जरूरी है। लेकिन आपको हम बता दें ब्लॉगिंग शुरू करना बहुत आसान बात है और Blogging में ज्यादा Investment नहीं लगती है।

परंतु उसके बाद भी आपके पास कोई जरूरी चीज होना जरूरी है नीचे हमने Table में आपको उन सभी चीजों के बारे में बताया है आपने ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

1Laptop 
2Mobile
3Writing Skill
4Graphic 
5Internet Good Quality

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

Pro Tips Blogging से पैसे कैसे कमायें | Blogging se paise kaise kamaye

दोस्तों हमने आपको Blogging से जुड़ी लगभग सभी जानकारी ऊप रसजा कर दी है लेकिन अब हम आपको मुख्य Blog se paise kaise kamaye के बारे में जानकारी देने वाले हैं किसी भी Successful blogger को पैसे कमाने हैं। तो वह इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है हमने आपको नीचे कुछ ऐसेआसान तरीका ही बताए हैं जिन्हें आप ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ें।

1Google Adsense के द्वारा पैसे कमाए
2Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए
3Guest Post के द्वारा पैसे कमाए
4Sponsor Post के द्वारा पैसे कमाए
5Content Writing के द्वारा पैसे कमाए
6SEO Optimization के द्वारा पैसे कमाए
7Website Flipping  के द्वारा पैसे कमाए
8Domain Investing के द्वारा पैसे कमाए
9Backlinks के द्वारा पैसे कमाए
10Digital Product के द्वारा पैसे कमाए
11Freelancing के द्वारा पैसे कमाए

# Google Adsense के द्वारा पैसे कमाए

google aAdsense

Blogging के द्वारा पैसे कमाने के लिए Google Adsense का होना बहुत ज्यादा जरूरी रहता है वैसे मुझे लगता है आपको Google Adsense के बारे में जरूर जानकारी होगी। यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो आपकी जानकारी के लिए बता दूं Google Adsense एक Ads Network है।

जिसके द्वारा Blog पर Ads दिखाकर पैसे कमाए जाते हैं इसके लिए आपको एक प्रक्रिया की जरूरत रहती है। पहले आप अपने Website पर 25 से 30 Article लिखकर उसे Google Console की मदद से Index करवाए फिर उसके बाद Google Adsense के लिए Apply करें।

जब आप गूगल ऐडसेंस के लिए Apply कर देते हैं और Google को लगता है। यह Blog अच्छा काम कर रहा है तो वह आपको 6 से 7 दिन के अंदर Google Adsense Approve कर देगा उसके बाद आप अपनी वेबसाइट पर Ads से दिखाकर पैसे कमा सकते हैं।

एक गूगल रिपोर्ट के अनुसार कोई भी व्यक्ति 1000 Page Views  पर $1कमाता है। लेकिन जब आपके $10 हो जाते हैं तो आपको गूगल की तरफ से Google Pin भेजा जाता है इस Pin के verification के बाद आपके Account में Payment आने लगती है।

लेकिन इसके लिए आपको $100 का Payment Threshold करना रहता है। किसी भी Blogger की पेमेंट गूगल 21 तारीख को ही रिलीज करता है लेकिन इसके लिए आपको अपना बैंक का Swift Code भी गूगल ऐडसेंस में Fill करना रहता है।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

# Affiliate Marketing के द्वारा पैसे कमाए

अब बात करते है इसके Payment Withdraw की तो उसके लिए आपके पास Paypal Business Account होना जरूरी है उसी के माध्यम से पेमेंट मिलती है।

Affiliate Marketing एक ऐसा Online Platform है जिसके द्वारा Successful blogger हर महीने 5 से 10 हजार डॉलर महीने कमा रहे हैं और यह Affiliate Marketing में करना आसान बात है Affiliate Marketing में कोई भी Blogger किसी Company के Product को Promote करता है।

उसकी Affliate Program के द्वारा यदि उस Product को कोई खरीदता है तो उस 50 से 80 परसेंट तक का commission मिलता है आप Washing Machine, Android Movile. LED TV, Treadmill जैसे प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

यदि आप Digital Product  को प्रमोट करना चाहते हैं जैसे कि Web hosting, Ai tools, Video Software, Photo Edit Software, Jasper इत्यादि तो आप इन्हें भी Prpmote कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको इनके Affliate Program को Join करना होगा। 

जब आप इनके Affliate Program को ज्वाइन कर लेते हैं तो उस Product के Review अपनी वेबसाइट पर डालें और यदि आपकी वेबसाइट पर अच्छा Traffic आता है तो जरूर लोग उसे Product को खरीदेंगे। 

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग से ही पैसा कमाना चाहते हैं। तो आज के समय में Amazon Affiliate से पैसा कमाना आसान है। इसके लिए आपको Amazon Affiliaten Program Join करना है और अमेजॉन के सभी प्रोडक्ट को अपनी वेबसाइट के द्वारा प्रमोट करना है।

Amazon भी आपको अच्छा कमीशन दे देता है एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए गए  पैसे आपके Paypal Account के द्वारा अपने अकाउंट में आसानी से मिल जाते हैं आप इन सभी कंपनी के प्रोडक्ट कोप्रमोट कर सकते हैं।

1Amazon Affiliate
2Appsumo
3Clickbank
4Share A sale
5Warrior Plus
6Flipkart Affiliate Program

Read Also – Dainik Bhaskar App से रोज 500 रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Dainik Bhaskar App se Paise Kaise Kamaye

# Ezoic के द्वारा पैसे कमायें

जिस प्रकार गूगल ऐडसेंस है उसी प्रकार भी एक Ads Netowrk  है यदि आप  Ezoic के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं तो इसके लिए अपने Blog को Ezoic Ads Network पर Monetize करवाना रहता है।

Ezoic पर किसी भी वेबसाइट को Approval करवाना बहुत ही सरल हैऔर इस Ads Netowrk से आप अच्छा Revenue generated कर सकते हैं क्योंकि यह गूगल के जैसा ही आपको CPC और RPM देता है।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

# Guest Post के द्वारा पैसे कमाए

Guest Post के द्वारा Blogging से पैसा कमाना आसान है इसके लिए आपको केवल अपने Blog पर 6 महीने या 1 साल लगातार काम करने की जरूरत रहती है। उसके बाद आपके Blog की Authority Google की नजरों में अच्छी बन जाती है।

उसके बाद आपकी Website के अधिकतर Ketword rank हो जाते हैं। उसी को देखते हुए आपके Competitor Website आपसे Backlink लेने के लिए Guets Post का सहारा लेती है और उसके बदले वह आपको $100 से $200 तक Charge देते हैं।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें आप पैसों के लालच में आकर अधिक Guest post Accept ना करें केवल हर महीने दो से तीन गेस्ट पोस्ट ही अपनी वेबसाइट पर Accept करें।

यदि आप ज्यादा गेस्ट पोस्ट एक्सेप्ट करते हैं तो आपकी Webstite down हो जाएगी जिससे आपके सभी Articleकी Ranking गिर जाएगी और आप Betting Apps की लिंक अपनी वेबसाइट पर गलती से भी ना लगे।

Read Also – 2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका जानिए | Instagram Par Like Kaise Badhaye

आपने इस Sponsor Post से पैसे कमाने के बारे में Youtube पर ही देखा होगा क्योंकि अधिकतर Sponsor Post Youtube Channel वालों को ही मिलते हैं। लेकिन यदि आपका Blog Famous हो जाता है और आपके अधिकतर Article Rank करने लगते हैं तो कई कंपनी अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करवाने के लिए आपको Sponsor Post के द्वारा पैसे दे देते हैं।

लेकिन आपको एक Sponsor Post के 300 से $400 लेना है यह अमाउंट कंपनी आपको आसानी से दे सकती है कोई भी Blogger इस स्पॉन्सर पोस्ट से पैसा आसानी से कम सकता है क्योंकि यह सबसे आसान तरीकों में से एक तरीका है।

Read Also – 15+Tips 1 Lakh इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए 2024 | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 

# Website Flipping के द्वारा पैसे कमाए

यदि आप Blogging करते हैं और इससे ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Website Flipping एक अच्छा तरीकासाबित हो सकता है इस तरीके से आप Unlimited पैसा कमा सकते हैं।

दुनिया में ऐसे कई Pro Bloggers है जो अपनी वेबसाइट पर कुछ महीने ही काम करते हैं और उस वेबसाइट की Authority बनाकर उस Sell कर देते हैं।

मान लीजिए अपने एक वेबसाइट पर 6 महीने काम किया और आप महीने के $500 कमा रहे हैं तो आप उस वेबसाइट को लगभग 15 से $20000 तक Sell कर सकते हैं।

यदि आपको Website Flipping के बारे में जानकारी नहीं है तो यूट्यूब पर आपको इससे रिलेटेड कई वीडियो मिल जाएंगे जिसे देखकर आप Website Flipping द्वारा आसानी से पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) इंस्टाग्राम बायो कैसे बनाएं, जो आपको बना दे सोशल मीडिया स्टार 2024 | Instagram bio me kya likhe

# Digital Product बेचकर पैसे कमायें

यदि आपने Blogging करते हुए अपनी Website की अच्छी Authority बना ली है और आपकी वेबसाइट पर अच्छा Traffic आना शुरू हो जाता है तो आप Digital Product Sell कर आसानी से पैसा कमा सकते हैं। 

इसके लिए आप अपनी वेबसाइट पर जिस भी Digital Product को बेचना चाहते हैं उसके Review के बारे में जानकारी साझा करें और जो भी आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है वह User आपके Product को जरूर खरीदेगा।

आप Digital Product में सॉफ्टवेयर Plugins, Themes, Hosting Domains. Adsense जैसे प्रोडक्ट को sell कर सकते हैं आज के समय में इस तरीके से लोग घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Read Also – Best (+11 तरीक) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का सीधा तरीका यहां देखें 2024 | instagram id delete kaise kare

# Course बेचकर पैसे कमायें

आज के समय में Course बेचकर पैसा कमाने का तरीका सबसे आसान तरीका होते जा रहा है। कोई भी व्यक्ति Blogging के द्वारा Course को आसानी से Sell कर सकता है इसके लिए आपको किसी भी एक विषय में Expert बना रहता है और उस विषय पर एक शानदार Course बनाना है।

उसे Course को आप अपनी Website पर Review के तौर पर डालकर Sell कर सकते हैं। एक Report के अनुसार आज के समय में लोगों को Course की ज्यादा डिमांड है। इसलिए अधिकतर Creator Course Create करके ही ज्यादा पैसा कमा रहे हैं आप भी यह तरीका का उपयोग करके Blogging से पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

# Web Stories के द्वारा पैसे कमाए

गूगल ने अभी एक नया Feature Launch किया है जिसका नाम Web stories है। पहले जैसे Instagram Stories काम करती थी उसी प्रकार Web Stories भी काम करती है। जब से गूगल के द्वारा इस नए फीचर को लाया गया है तब से पूरे इंटरनेट पर Web Stories का बोल वाला काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है।

इस फीचर के कारण लोग 10 से 15000 डॉलर पर महीने कमा रहे हैं लेकिन उनके पास अपनी अपनी Strategy है और वह उसका इस्तेमाल कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें एक 10 साल का लड़का जिसका नाम Gitesh है वह Web Story से हर महीने तीन से चार लाख रुपए कमा रहा है।

यदि किसी भी व्यक्ति की वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं आ रहा है तो वह Web Story बनाकर देख सकता है क्योंकि Google Web Story से Discover on होने के ज्यादा चांस रहते हैं। ऐसा करने से आपके Keyword भी आसानी से Rank हो जाते हैं इस प्रकार Web Story से पैसा कमाना बहुत ही आसान तरीका है। 

Read Also – (+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

# Refer & Earn के द्वारा पैसे कमाए

Refer & Earn करके पैसा कमाना सबसे आसान तरीकों में से एक तरीका है यदि आपके पास एक अच्छी Website है तो आप Refer & Earn से आसानी से पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट पर App Review से Realted जानकारी साझा करनी रहेगी।

लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले उन सभी Apps में अपनी Referral Link को Create करना होगा। यदि उस Link के माध्यम से कोई भी उस App को Download करेगा तो आपको Cashback के रूप में कुछ पैसे मिलेंगे।

आपकी वेबसाइट पर Monthly 1 Lakh का Traffic है और आप प्रतिदिन 10 से 15 लोगों को App Download करवाते हैं। तो आप आसानी से घर बैठे महीने के 25 से ₹30000 तक कमा सकते हैं इस प्रकार Refer & Earn से पैसा कमाना आसान है।

Read Also – Atomy Company Details in Hindi – Atomy कंपनी का खुलासा सफलता का सफर इस पूरी जानकारी के साथ

यदि आपकी वेबसाइट पर Monthly अच्छा ट्रैफिक आता है आप और साथ ही आपकी हाई क्वालिटी वेबसाइट है तो आप अपने फील्ड के ब्लॉगर को बैकलिंक देकर पैसा कमा सकते हैं आज के समय में बैकलिंक के द्वारा लोग काफी ज्यादा पैसा कमा रहे हैं।

Read Also – Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

# SEO Optimization के द्वारा पैसे कमाए 

यदि आप एक Pro Blogger हैं तो निश्चित ही आपकी Website पर हर महीने अच्छा ट्रैफिक आता होगा तो आप एक Seo Expert हैं। तभी आप अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक ला पा रहे हैं। लेकिन कई लोग ऐसे हैं जिन्हें Seo के बारे में जानकारी नहीं रहती है वह अपनी वेबसाइट की Authority बढ़ाने के लिए और Article को Rank करवाने के लिए Seo Expert को ढूंढते हैं।

लेकिन उन्हें सही Seo Expert मिल नहीं पता है इस तो ऐसे में आप उन लोगों को लिए सोका काम कर सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे कि आप शुरुआत में client कैसे ढूंढे तो इसके लिए आप Facebook, Instagram, Telefram  जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ब्रांडिंग करके अच्छे क्लाइंट ढूंढ सकते हैं।

इसके साथ ही आप SEO Optimization से मंथली $500 से ज्यादा कमा सकते हैं। किसी भी व्यक्ति को यदि अपनी वेबसाइट पर ऐसी SEO करवाना रहेगा तो वह आपको जरूर कांटेक्ट करेगाइस प्रकार आज के समय में एसडीओ ऑप्शन की डिमांड सबसे ज्यादा है।

Read Also – Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

# Speed Optimization के द्वारा पैसे कमाए

Online Blog से पैसा कमाने के लिए Blog Speed ​​Optimize भी एक अच्छा Option है। गूगल के द्वारा हर महीने कुछ नए Updates आते हैं हैं जिवर्तमान समय में हर एक व्यक्ति Blog की Ranking बढ़ाने के लिए Speed Optimization चाहता है।

इस कारण ही Speed Optimization पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है यदि आप एक बार जान जाते हैं कि किस तरह Blod Speed Fast कर सकते हैं तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

# E Book बेचकर पैसे कमायें

यदि आपको Blogging का अच्छे से नॉलेज हो गया है और किसी एक niche पर काम करते-करते आपने कुछ ऐसी जानकारी हासिल कर ली है। जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद और जरूरी है तो आप niche पर ईबुक बनाकर अपने Blog पर Sell कर सकते हैं।

यदि आपकी की E Book लोगों को पसंद आ जाएगी तो आपकी User उस  E Book को खरीदेंगे इस तरह ब्लॉगिंग के द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – (+Top 11) मोबाइल को बनाओ सुपरफास्ट, ऐसे बढ़ाएं अपने मोबाइल की स्पीड 2024 | mobile saaf karne wala apps

# Freelancing के द्वारा पैसे कमायें

जब आप Starting में Blogging शुरू करते हैं तोआपको Freelancing करने में थोड़ी परेशानी होगी क्योंकि Starting में Blog पर उतना ट्रैफिक नहीं आता है। जितना हमें चाहिए होता है सबसे पहले Freelancing को समझाना पड़ेगा तो Freelancing उसे कहते हैं जिसके माध्यम से किसी भी प्रकार की सर्विस देने के लिए पैसा चार्ज किया जाए।

Freelancing करने के लिए सबसे पहले किसी वेबसाइट से जुड़ना होगा वहां पर आपको Client और Seller दोनों आसानी से मिल जाते हैं। आप फ्रीलांसिंग वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद अपने Blog के आधार पर काम ले सकते हैंऔर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं?

ब्लॉगिंग की एक रिपोर्ट के अनुसार 1000 पेज भी उसे $1 मिलता है यदि आप प्रतिदिन ₹50000 व्यूज गूगल ऐडसेंस पर लाते हैं तो आप आसानी से 30 से 40 डॉलर कमा सकते हैं।

ब्लॉगर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

ब्लॉगर बनने के लिए आपको Keyword research, writing articles, creating backlinks, finding the right topic for the block करना आना चाहिए

भारत में एक ब्लॉगर कितना कमाता है?

भारत में एक सफर ब्लॉगर महीने के ₹100000 तक कमाता है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता देंब्लॉगिंग से अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है।

Blogging से पैसे कितने समय में आने लगते हैं?

ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए किसी भी ब्लॉगर को 6 महीने से ज्यादा का समय लगता है क्योंकि1 से 2 महीने में आपकी वेबसाइट में को ऐडसेंस मिलता है और उसके बाद आपकी वेबसाइट की अथॉरिटी बनती है।

Blogging के लिए क्या जरूरी है?

ब्लॉगिंग के लिए किसी भी ब्लॉगर के पासमोबाइल,इंटरनेट,और कुछ स्किल होना बहुत जरूरी रहता है।

आज आपने जाना – Blogging se paise kaise kamaye

दोस्तों आज हमने आपको Blogging se paise kaise kamaye के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। वैसे हर एक युवाओं का सपना सरकारी नौकरी प्राप्त करना रहता है लेकिन आज के समय में कंपटीशन इतना ज्यादा बढ़ रहा है। 

सरकारी नौकरी प्राप्त करना हर किसी के बस की बात नहीं है इसीलिए लोग इंटरनेट के द्वारा पैसा कमाने के बारे में ज्यादा सोच रहे हैं। इसलिए ब्लॉगिंग से पैसा कमाना आज के समय में आसान है क्योंकि बिना इन्वेस्टमेंट के इसमें अनलिमिटेड पैसा कमाया जा सकता है।

लेकिन लोगों को उसके बारे में सही जानकारी नहीं है इसलिए हमने Blog se paise kaise kamaye से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे और छोटा सा निवेदन था यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी ब्लॉगिंग से जुड़ी जानकारी मिलती रहे धन्यवाद।

Dream11 App से रोज ₹1500 रुपए पैसे कैसे कमाए 2024 | Dream11 Se Paise Kaise Kamaye

फ्री फायर गेम से रोज ₹800 रुपए पैसे कैसे कमाए 2024 | Free Fire Se Paise Kaise Kamaye 

Pro Blogger कौन होते हैं और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें 2024 | Blogger Meaning in Hindi

Similar Posts