एक्टर कैसे बनें, जानिए सबसे आसान तरीका 2024 | Actor Kaise Bane

Actor Kaise Bane

Actor Kaise Bane: नमस्कार दोस्तों आज किस लेख में हम आपको Actor Kaise Bane in hindi इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं वर्तमान समय में एक्टिंग की दुनिया में कई बड़े ऐसे क्रिएटर निकाल कर आ रहे हैं।

इसके बारे में आपने कभी सोचा भी नहीं और इन सभी को देखकर आपको लगता है हमें भी एक्टर बनना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोग इस फील्ड में सही जानकारी न रहने के कारण अपना सपना पूरा नहीं कर पाते हैं।

क्योंकिहजारों युवाओं और युक्तियां की ख्वाहिश तो है। एक्टर बनने की लेकिन वह सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। कोई TV Actor बनना चाहता है तो कोई फिल्म एक्टर्स लेकिन उन्हें TV Actor Kaise Bane इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है।

यदि आप भी Acting Field से जुड़ी जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। क्योंकि हम आज इस लिक में बहुत ही साधारण शब्दों में Actor Kaise Bane इसके बारे में बताने जा रहे हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Actor Kaise Bane – Overview

Name Of ArticleActor Kaise Bane
Type Of ArticleCareer Course
Year2024
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

एक्टर कैसे बनें | Actor Kaise Bane

दोस्तों यदि बात की जाए आज के समय में Actor बनने की तो यह आसान काम नहीं है क्योंकि हर एक क्षेत्र में Competition इतना तगड़ा होता जा रहा है भले ही वह Acting का क्षेत्र हो या कोई भी सरकारी नौकरी हर क्षेत्र की तैयारी के लिए लाखों लोग लगे हुए हैं। ऐसे में यदि बात की जाए Actor बनने की तो आपको  लाखों लोगों की भीड़ से आगे निकलना होगा तभी आप एक Safal Actor बन पाएंगे।

Actor बनना चाहते हैं तो Acting केवल सपना नहीं होना चाहिए बल्कि आपका जुनून होना चाहिए जिसे आप सोते- उठते बैठते केवल एक ही बात सोच कि मैं Actor Kaise Ban sakta Hu जो भी कलाकार एक्टिंग करता है। वह अपनी सामान्य जीवन को बहुत कम समय ही दे पता है क्योंकि पूरा समय Actor की भूमिका निभाने में ही निकल जाता है जिसके लिए बहुत कठिन परिश्रम करना होता है।

Actor बनने के लिए एक सही दिशा और रणनीति के आधार पर योजना तैयार करना चाहिए। उसके बाद ही इस क्षेत्र में अपना करियर बनाने के बारे में सोचना चाहिए तो चलिए जानते हैं कि एक्टर बनने के लिए आप किन तरीकों को अपना सकते हैं।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

Actor बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है | Actor Qualification in hindi

जब भी किसी क्षेत्र में करियर चुनने की बारी आती है तो उसमें शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। लेकिन यदि आप Actor बनना चाहते हैं तो इसमें शैक्षणिक योग्यता से संबंधित किसी भी प्रकार की कोई पाबंदी नहीं लगाई जाएगी क्योंकि कई फिल्म और टीवी सीरियल्स में आपने देखा होगा कि छोटे-छोटे बच्चे भी एक्टिंग करते हैं।

Read Also – Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale : केवल 2 मिनट में मोबाइल से अपना आधार कार्ड डाउनलोड करने का नया तरीका

परंतु आपको ध्यान देना होगा की एक्टिंग के लिए आपको किसी एक्टिंग स्कूल या कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपका Graduation Complete होना चाहिए फिर भी यदि आप नहीं पढ़ना चाहते हैं।

तो Bollywood Industry और Film Industry में केवल आपकी Acting और आपका हुनर देखा जाता है Industry से जुड़े हुए लोगों को आपकी Educational qualification से किसी भी प्रकार का कोई लेना-देना नहीं है।

एक अच्छा Actor बनने के लिए आप Acting से जुड़ी हुई शिक्षा जरूर लें इसके लिए कई बड़े-बड़े संस्थान है जो एक्टिंग के Course सीखने हैं आप उन Collage में Class लेकर एक बेहतरीन Actor बन सकते हैं और अपने करियर के रूप में इस क्षेत्र को चुनकर बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। 

Read Also – (Best Tips) मोबाइल से Email Address बनाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Email Address Kya Hota hai

Acting का जुनून रखें 

यदि एक्टर बनना आपका सपना हैं लेकिन आपके अंदर जुनून नहीं है तो आप को एक्टर बनने में काफी मुश्किल होगी। लेकिन यदि आप अपने अंदर एक्टिंग का जुनून पैदा कर ले तो आपको एक सफल एक्टर बनने से कोई नहीं रोक सकता है एक्टिंग का जुनून आपके सपने को बहुत जल्द पूरा करेगा।

Read Also – ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

एक्टिंग की पढ़ाई के करने वाले स्कूल | Best Acting school in hindi

एक सफल एक्टर बनने के लिए एक्टिंग की शिक्षा लेना बहुत जरूरी है इसके लिए भारत में कई बड़े-बड़े और अच्छे एक्टिंग स्कूल मौजूद है जहां पर आपको एक बेहतर लेवल की एक्टिंग सिखाई जाती है।

कई बड़े-बड़े शहर जैसे दिल्ली मुंबई नोएडा फिल्म सिटी मैं आप अच्छे एक्टिंग स्कूलों में अपना एडमिशन लेकर एक्टिंग को बेहतर बनाते हुए सुधर सकते हैं इनमें से कुछ स्कूल के नाम इस तरह हैं। 

  • दिल्ली फिल्म इंस्टीट्यूट, नई दिल्ली
  • आर. के. फिल्म्स एंड मीडिया अकैडमी नई दिल्ली
  • इंस्टीट्यूट आफ क्रिएटिव एक्सीलेंस मुंबई
  • अनुपम खेर एक्टर प्रिपेयर्स मुंबई
  • ज़ी इंस्टीट्यूट आफ मीडिया आर्ट्स मुंबई
  • नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली
  • और भी अन्य संस्थान भारत में उपलब्ध है जहां से आप एक्टिंग सीख कर अपना करियर बना सकते हैं 

Read Also – Referral Code क्या होता है, जानिए अपना Referral Code कैसे बनाएं 2024 | Referral Code Kya Hota Hai

Theater ज्वाइन कर सकते हैं | Theater Join Kar sakte hai

एक्टिंग की शिक्षा और ट्रेनिंग लेने के बाद आपको थिएटर से जोड़ना चाहिए ऐसे कई छोटे-छोटे एक्टर हैं। जो छोटे पर्दे पर काम करकेही आगे बड़े हैं यदि आप भी एक्टर बनना चाहते हैं तो पहले छोटे पर्दे पर काम करना सीखना होगा।

छोटे पर्दे पर काम करने से आपको फायदा यह होगा कि आपकी जान पहचान अच्छे लोगों के साथ होगी आप एक तरह का रोजगार लेकर अपना खर्चा भी निकाल सकते हैं और थिएटर के माध्यम से एक बड़ा कलाकार भी बन सकते हैं।

Read Also – Pro Blogger कौन होते हैं और एक सफल ब्लॉगर कैसे बनें 2024 | Blogger Meaning in Hindi

Actor बनने के लिए कोर्स | Actor Banne ke leye Course

दरअसल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो विशेष किरदार निभाने के लिए चाहते हैं। जिसे सीखने के लिए वर्तमान समय में कई कोर्स मौजूद हैं। जिनमें आपको हर तरह की शिक्षा देकर बेहतर Acting सिखाई जाती है इसके लिए भारत में भी कई तरह के प्रसिद्ध इंस्टिट्यूट मौजूद हैं

Course Duration 
सर्टिफिकेट कोर्स इन एक्टिंग3 महीने से लेकर 6 महीनेतक
डिप्लोमा इनएक्टिंग6 महीने से लेकर 12 महीनेतक
डिप्लोमा इन परफॉर्मिंगआर्ट2 साल
बैचलर इन परफॉर्मिंगआर्ट3 साल
डिप्लोमा इन ड्रैमेटिक आर्ट2 से 3 वर्ष
पीजी डिप्लोमा इनएक्टिंग1
फास्ट ट्रैक डिप्लोमा इनएक्टिंग6 महीने से लेकर 12 महीने तक

Read Also – यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है, जाने इसके फायदे और नुकसान | Uniform Civil Code kya hai 

एक्टर बनने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बातें | Actor Kaise Bane 

आज के समय में टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा बढ़ गई है जिसके कारण बॉलीवुड की इंडस्ट्री पूरी तरह चेंज हो गई है आज के समय में लोग सोशल मीडिया के द्वारा कुछ ही दिनों में एक्टर बन जाते हैं।

इसके लिए आपके पास कुछ स्किल होना चाहिए लेकिन एक अच्छे एक्टर बनने के लिए आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं हमने आपको नीचे Actor बनने के लिए कुछ जरूरी Tips बताइए आपनेध्यान पूर्वक। 

Read Also – Swift Code क्या होता है,जाने कैसे पता करें | swift code kya hota hai

# निरंतर मेहनत करते रहें

Acting के क्षेत्र में Career बनाने के लिए प्रेक्टिस बहुत जरूरी है बिना प्रेक्टिस किया आप Actor नहीं बन सकते इसलिए निमित्त रूप से प्रैक्टिस करते रहें। किसी भी तरह का कोई काम हो आप एक्टिंग को किसी भी दिन मिस ना करें एक्टिंग करते-करते जब आप बेहतर एक्टिंग करना सीख जाएंगे तो बहुत जल्दी और कम समय में अच्छे Actor बनने के पूरे चांस रहेंगे।

Read Also – Blog Kya Hota Hai in hindi – ब्लॉगिंग का राज़ खुला आसानी से कमाएं लाखों में जानिए कैसे करें

# Social Network Skill को विकसित करें

आज के समय में सोशल मीडिया काफी ट्रेंड में चल रहा हैसफल एक्टर बनने के लिए आपको सोशल मीडिया का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। सोशल मीडिया पर आप अपना वीडियो और कंटेंट कुछ यूनिक तरीके से अपलोड करते रहें जिससे कि लोगों के बीच आपकी अलग पहचान बनती जाए।

Read Also – इंटेलीजेंट कैसे बने, इन tips को ज़रूर आजमाओ | intelligent kaise bane in hindi

सोशल मीडिया के माध्यम से यदि आप एक बार पॉपुलर हो जाते हैं तो आपको बेहतर सीनियर और मूवी मिलने की संभावना ज्यादा हो जाती है इसलिए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें। 

Social Media Platform पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है। followers की संख्या इसलिए आप कुछ ऐसे यूनिक और हटकर पोस्ट अपलोड करें जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग आपको फॉलो करें। 

# अपना ऑडिशन दें

एक्टर बनने के लिए कई बड़े-बड़े शहरों में अलग-अलग जगह पर ऑडिशन होते रहते हैं। जब भी किसी भी प्रकार का कोई ऑडिशन चल रहा हो तो आप ज्यादा से ज्यादा उसमें भाग लेने का प्रयास करें और बेहतरीन पर फॉर्मेंस देकर दुनिया में पहचान बनाएं जितना ज्यादा एक्टिंग के क्षेत्र में आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहेगा उतना ज्यादा आप Acting के क्षेत्र में बढ़ते चले जाएंगे।

Read Also – एसपी (SP) बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | SP Kaise bane 

# Actor यूट्यूब पर वीडियो बनाएं | Actor youtube Video Kaise Banaye

यदि आप बहुत जल्द जीरो से Hero बनना चाहते हैं तो आपको Youtube पर अपना एक Channel Create करना होगा हालांकि हर क्षेत्र में Compition बढ़ता जा रहा है। इसलिए आप Social Media का सहारा लेकर एक बेहतर कलाकार बन सकते हैं।

इंस्टाग्राम और यूट्यूब आज के समय में आपको कुछ महत्वपूर्ण कर सकते हैं। आप अपना youtube चैनल क्रिएट करके उस पर हर दिन वीडियो अपलोड करें उन वीडियो में यदि आपको किसी प्रकार की कोई कमी दिखती है। तो आप दोबारा जब वीडियो बनाई तो उसमें वह कमियां सुधरे हैं इस तरह आप Youtube के माध्यम से एक बेहतर कलाकार बन सकते हैं। 

Read Also – IAS अधिकारी बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | IAS Kaise bane

# एक्टिंग के लिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें 

इस बात को तो आप अच्छे से समझते होंगे कि वर्तमान समय में एक्टर ही नहीं बल्कि किसी भी क्षेत्र में एक बढ़िया करियर बनाने के लिए आपकी Fitness और Body पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसलिए आप एक सफल और बड़े एक्टर बनना चाहते हैं तो आपको फिटनेस से जुड़ी हुई बातों को लेकर विशेष ध्यान देना होगा।

यदि आपका पेट निकला हुआ है यह आप मोटे हैं तो फिर Actor बनने में काफी मुश्किल हो सकती है आज बड़े-बड़े ऐसे कई कलाकार हैं जो अपनी फिटनेस की वजह से ही Bollywood में काफी फेमस हुए हैं।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

# अपनी आवाजसही रखें 

अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी किसी जगह कोई लड़ाई या झगड़ा होता है। तो वहां पर आपका नाम आपको पता होना जरूरी नहीं है यदि आपकी आवाज कड़क और बुलंद है तो लोग वैसे ही आपसे डर कर दूर हो जाएंगे।

जब भी आप एक्टर बनने के बारे में सोच तो आपकी आवाज में दम होनी चाहिए Actor बनने के लिए आपको अपनी आवाज में सुधार करना बहुत जरूरी है। इसलिए अपनी आवाज को बेहतर बनाने के लिए प्रयाग करते रहें और लगातार प्रयास करते रहने से आप जल्द से जल्द एक सफलएक्टर बनेंगे।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# अपने लुक पर ध्यान दें

Actor बनने के लिए आप कैसे दिखते हैं यह सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। यदि आप का लुक अच्छा है तो आप आसानी से किसी भी मूवी में काम कर सकते हैंऔर कोई भी व्यक्ति आपको एक्टर चुनने में देर नहीं करेगा।

लेकिन यदि आपका लुक अच्छा नहीं है तो लोग आपको Reject करने में भी देर नहीं करेंगे। क्योंकि हर क्षेत्र में लाख लोग तैयार खड़े हैं उन सभी लोगों से महत्वपूर्ण आगे बढ़ना चाहते हैं तो आपको अपना लुक कुछ नया और हटके रखना होगा ताकि लोगों को पसंद आ सके।

Read Also – DM बनने के बाद मुख्यमंत्री से सीधे बात कैसे करें जानिए 2024 | DM Kaise Bane

# धैर्य और मेहनत करें 

आप सभी इस बात को बहुत अच्छे से जानते हैं कि बॉलीवुड क्षेत्र में Compition बहुत तगड़ा होता जा रहा है। ऐसे में यदि आप Actor बनना चाहते हैं तो यह आसान नहीं है आप धैर्यता और संयम के साथ लगातार प्रयास करते रहें तभी एक सफल और अच्छे एक्टर बन सकते हैं।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई बड़े कलाकार हैं जो एक अच्छे मुकाम पर पहुंच जाने के बाद भी अपना धैर्य को देते हैं। लेकिन आपको एक्टर बनने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए थोड़ा धैर्य रखना होगा लगातार मेहनत करते रहने से एक न एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।

# Industry के लोगों से संपर्क बनाएं | 

Acting के क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा Film Industry से जुड़े हुए लोगों के साथ Contact बनाना होगा जिससे आपको काफी मदद मिलेगी क्योंकि जहां भी ऑडिशन चलेगा। आपको उसके बारे में जानकारी लग जाएगी।

आज के समय में लोग बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़े-बड़े सपना दिखाकर पैसा और समय बर्बाद करने के लिए आपके साथ Scam कर सकते हैं इसलिए किसी भी अनजान व्यक्ति पर विश्वास ना करें और उन्हें कंपनी के साथ काम करें जो सही में Original Company है।

Read Also – एसडीम बनने का सबसे चौंकानेवाले तरीका जानिए 2024 | sdm kaise bane

Actor बनने के लिए 12वीं के बाद क्या करें?

यदि आप फिल्म इंडस्ट्री मेंअपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको12वीं तक पढ़ाई करना रहता है उसके बादआप किसी भी एक्टिंग का कोर्स कर सकते हैंकोर्स करने के लिए आपके पास 12वीं में 45%होना जरूरी रहता है इसके लिए आप FTII, AISF तथा SRFTI इन संस्थानों में एडमिशन ले सकते हैं।

बॉलीवुड में एंट्री कैसे करें?

बॉलीवुड में एंट्री करने से पहलेआप अपना नाम, ईमेल, फोन नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट बनाना शुरू कर दें। उसके बाद आप किसी भी ऐसे डायरेक्टसे कांटेक्ट करें जो इस इंडस्ट्री में एक्सपर्ट हो और उसके हिसाब से आप इस फील्ड में अपना कैरियर आसानी से बना सकते हैं।

Actor kaise bane age

एक्टर बनने के लिए कोई फिक्स उम्र नहीं होती है यदि आपके अंदर एक्टर बनने का जोश है तो आप आसानी से 5 साल की उम्र में भी एक्टर बन सकते हैं। लेकिन संभवत 5 साल से 30 साल तकइस इंडस्ट्री में कैरियर बनानाआसान रहता है।

आज आपने अपने – Actor Kaise Bane

दोस्तों आज हमने आपको Actor Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है वर्तमान समय में सोशल मीडिया के द्वारा लोग कम मेहनत करके आसानी से एक्टर बन रहे हैं।

लेकिन कई लोगों का सपना रहता है कि वह अपने जीवन में डॉक्टर बने, इंजीनियर बने, आईपीएस बन लेकिन कहीं ऐसे लोग भी है जो चाहते हैं कि हम पूरी दुनिया में Actor बने अपना नाम रोशन करेंतो उनके लिए यह लेख बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहा होगा।

लेकिन कई लोगों को एक्टर बनने के लिए सही जानकारी मिल नहीं पाती है इसीलिए हमने Actor Kaise Bane in hindi  इससे जुड़ी जानकारी आपके लिए साझा किया।

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी होगी इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें साथ ही अपने मित्रों को यह जानकारी जरूर सेंड करें धन्यवाद।

सरकारी वकील कैसे बने 2024 | Sarkari Vakil Kaise Bane

दमन गेम से पैसे कमाने के आसान तरीका 2024 | Daman Games se Paise kaise kamaye

लैपटॉप से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Laptop se paise kaise kamaye

Similar Posts