Swift Code क्या होता है,जाने कैसे पता करें | swift code kya hota hai
What is swift code: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको SWIFT CODE के बारे में बताएंगे आपने SWIFT CODE के बारे में जरूर सुना होगा। आज का युग इंटरनेट का योग है और इस युग में पैसे ट्रांसफर करना और पैसे मांगना एक आम बात है।
लेकिन पुराने समय में ऐसा नहीं होता था हमें किसी को पैसे ट्रांसफर करने के लिए बैंक में जाकर Withdraw Form Fill करना पड़ता था जिसमें काफी समय लगता था।
यदि हम किसी भी Friends को विदेश पैसा भेजना है तो हम SWIFT CODE के द्वारा आसानी से भेज सकते हैं आज के समय में सभी लोगों के पास Smartphone है जिसके कारण वह किसी को भी कुछ Mintues में पैसे Transfer कर देते हैं।
आप सभी के पारिवारिक सदस्य विदेशों में जरूर होगी वह वहां नौकरी करते हैं और वही से आपको कैसे भेजते हैं लेकिन आपके मन में आ रहा होगा। कि विदेश से पैसे भेजे भारत में कैसे पहुंच जाते हैं। तो यह सब SWIFT CODE के कारण होता है।
आज के समय में बहुत से लोगों को जानकारी नहीं है कि स्विफ्ट कोड होता क्या है आइए आज इस लेख में हम आपको SWIFT CODE से जुड़े हर सवाल का जवाब सही ढंग से बताएंगे।
यदि उसके बाद भी आपके मन में सुख कूट से जुड़ा कोई भी सवाल शेष रह गया। हो तो आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें तो हमारे Article को अंत तक जरूर पढ़ें।
SWIFT का फुल फॉर्म (Swift Code Full form)
दोस्तों स्विफ्ट कोड के बारे में अधिक जानकारी देने से पहले हम आपको इसके फुल फॉर्म के बारे में जानकारी दे। यह कोर्ट इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डज़ेशन (International Organization for Standardization) के द्वारा प्रमाणित है। बीआईसी कोड ISO 9362 (BIC Code) को स्विफ्ट कोड के नाम से भी जाना जाता है।
Swift Full form in Hindi | सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन |
Swift Full form in English | Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication |
Swift Code क्या होता है (What is Swift Code?)
अब हम आपको बताते हैं कि Swift Code Kya hai है जिस तरह हम अपने देश के अंदर किसी भी व्यक्ति को पैसे भेजते हैं उसके लिए हमें IFSC Code का उपयोग करना होता है ठीक उसी प्रकार जब हम किसी भी मित्र या पारिवारिक सदस्य को विदेश पैसे भेजते हैं या वहां से पैसे मंगाते हैं जब इस प्रकार के कोर्ट का उपयोग किया जाता है जिसे हम Swift Code कहते हैं।
दोस्तों दरअसल आपको बता दें इस गुट का इस्तेमाल International Transaction में किया जाता है और लोग इस Code का इस्तेमाल किस लिए करते हैं। जिससे बैंक की ब्रांच की पहचान आसानी से की जा सकती है
यह उसी तरह काम करता है जैसे हम अपने देश में पैसे को Transaction करते समय IFSC Code का उपयोग करते हैं
दरअसल Swift Code 8 से 11 अंकों का इंटरनेशनल बैंक ब्रांच कोड है यह एक प्रकार का फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के द्वारा सुरक्षित रूप से मैसेज भेजने के लिए उपयोग किए जाने वाला कौन है
यह सब मैसेजिंग नेटवर्क के द्वारा होता है आसान भाषा में बताएं तो इसका प्रयोग इंटरनेशनल फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन अर्थात वित्तीय लेनदेन के लिए किया जाता है
यदि हम कहें कि आईएफसी कोड (IFSC Code) और स्विफ्ट कोड अलग-अलग है तो यह गलत है हम दोनों को एक ही समझ सकते हैं लेकिन दोनों एक दूसरे से बिल्कुल अलग है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल International Banking में होता है और आईएफएससी कोड (IFSC Code) का इस्तेमाल घरेलू ट्रांजैक्शन के लिए किया जाता है।
जब भी हम विदेशों में व्यापार करते हैं और वहां से हम पैसे को ट्रांसफर करवाते हैं तो उस समय हमें Swift code की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है यही सब स्विफ्ट कोड कहलाता है।
Swift Code Overview in Hindi
Swift Code का पूरा नाम Hindi | सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंसियल टेलीकम्यूनिकेशन |
Swift Code का पूरा नाम English | Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication |
स्विफ्ट कोड की शुरुवात | वर्ष,1970 |
स्विफ्ट कोड का इस्तेमाल | अंतरास्ट्रीय वित्तीय लेनदेन |
स्विफ्ट कोड का मुख्यालय | बेल्जियम |
बैंक ब्रांच स्विफ्ट कोड में अंक | 11 अंको |
स्विफ्ट कोड कितने अंको का होता है (How Many Digits is the Swift Code)
वैसे तो आप सभी जानते होंगे कि IFSC कोड का अलग काम है और स्विफ्ट कोड का अलग काम है और इन दोनों को अलग-अलग उपयोग में भी लिया जाता है।
स्विफ्ट कोड 8 से ज्यादा अंकों का होता है जिसमें किसी एक बैंक की पूरी जानकारी जैसे की बैंक की ब्रांच, बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है,बैंक किस शहर में आती है।
यह सब जानकारी Swift Code के माध्यम से हम Bank की डिटेल आसानी से प्राप्त कर सकते हैं दरअसल यह Swift Code किसी भी बैंक का यूनिक आईडेंटिफिकेशन कोड (Unique Identification Code) है।
जिससे हम दुनिया की किसी भी देश की बैंक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इस यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोर्ट (Unique Identification Code) के द्वारा हम किसी भी Bank Code, Country Code, Branch Code, Location Code इन चार भागों में विभाजित करते हैं।
स्विफ्ट कोड में 8 और 11 अक्षरों का मतलब क्या है (8 and 11 Characters Swift code Mean)
हमने आपको स्विफ्ट कोड के बारे में मुख्यता सभी बातें इस लेख में बता दी है लेकिन उसके बाद आपके मन में कृष्णा रहा होगा कि स्विफ्ट कोड कहीं 8 अक्षरों का होता है और कहीं 11 अक्षरों का होता है आखिर ऐसा क्यों होता है इसका क्या मतलब है? यदि कोई बैंक ब्रांच क्षेत्रीय इलाके में स्थित है तो बैंक स्विफ्ट कोड 11 अंकों का होता है।
वह इसलिए होता है क्योंकि स्विफ्ट कोड में अंतिम तीन अंक क्षेत्र की जानकारी देने के लिए जोड़े जाते हैं और यदि इसके अलावा यदि वह बैंक की ब्रांच है तो उसका स्विफ्ट कोड 8 अक्षरों का होता है। इसमें लास्ट के 3 नहीं होते हैं।
यह सब इसलिए होता है क्योंकि एक मेन ब्रांच है इसलिए इसके अंदर क्षेत्रीय जानकारी देने की कोई आवश्यकता नहीं होती है यही तो कारण है जिसके कारण स्विफ्ट कोड 8 और 11 अक्षरों का होता है।
स्विफ्ट कोड – EBIN-IN-BB-496 क्या है?
Bank code | EBIN |
Country Code | IN |
Location Code | BB |
Branch Code | 496 |
बैंक कोड (Bank Code) – किसी भी बैंक का Swift code के 11 अंकों में पहले 4 अंको को बैंक कोर्ट के नाम से जाना जाता है आपको किस बैंक में पैसे ट्रांसफर करना है यह 4 अंक इसके बारे में आपको जानकारी देते हैं
कंट्री कोड (Country Code) – किसी भी बैंक का Swift code 11 अंकों का होता है लेकिन Country कोड दो अक्षर का होता है Swift code का जो पांचवा और छठा अक्षर होता है उसे Country code के रूप में इस्तेमाल किया जाता है
इन 2 अंकों के द्वारा हम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि बैंक किस देश में है और उस देश में वह कहां स्थित है इन्हीं दो अक्षरों के माध्यम से यह सभी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
लोकेशन कोड (Location Code) – दोस्तों अब बात करते हैं Location Code की Swift code का तीसरा भाग जिसे हम लोकेशन code के नाम से जानते हैं यह Code भी 2 अक्षरों से मिलकर बना है
Swift code का सातवां और आठवां अंक लोकेशन कोर्ट के नाम से सभी जानते हैं और इस कोर्ट के माध्यम से हम बैंक की लोकेशन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं
ब्रांच कोड (Digit code) – आप बात करते हैं ब्रांच Code की Swift code का चौथा और अंतिम भाग को ब्रांच कोड कहते हैं ब्रांच कोड सभी बैंकों का 3 Digit का होता है जोकि अंकों और अक्षरों दोनों से मिलकर बना होता है
बैंक का Swift Code कैसे पता करे (How to find the Swift Code of the Bank)
दोस्तों अब हम आपको बताते हैं कि बैंक का Swift Code कैसे पता करते हैं वैसे तो ज्यादातर बैंकों की पासबुक पर Swift Code प्रिंट होता है लेकिन यदि किसी बैंक की पासबुक पर Swift Code प्रिंट नहीं रहता तो हम उसे आसानी से पता कर सकते हैं।
इसके लिए हमें अपनी बैंक ब्रांच जाना होगा यदि आप Bank Branch नहीं जाना चाहते हैं तो आप घर बैठे भी बैंक का स्विफ्ट कोड आसानी से पता कर सकते हैं।
आइए हम आपको बताते हैं Swift Code पता करने की Steps आप इन Steps को Follow करके Swift Code पता कर सकते हैं जो कि कुछ इस प्रकार की प्रोसेस है –
- Step 1 – यदि आप स्विफ्ट कोड घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आपको इस ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- Step 2 – उसके बाद आपके सामने एक होम पेज ओपन होगा जहां आपको स्विफ्ट कोड जानने के लिए एक विंडो देखेगी।
- Step 3 – जैसे ही आपके मोबाइल में विंडो ओपन हो जाती है तो आपको सबसे पहले बैंक का नाम, जिले का नाम, ब्रांच का नाम और अपनी स्टेट का नाम लिखना होगा।
- Step 4 – जिस प्रकार आप यह सभी जानकारी फॉर्म में फील करते हैं तो आपके सामने बैंक से संबंधित सभी डिटेल आ जाएगी।
SWIFT CODE का इतिहास (History of SWIFT CODES)
साल 1970 में SWIFT NETWORK की स्थापना की गई थी इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य Financial System को Fast, secure करना। लेकिन साल 1973 में दुनिया के 15 देशों की 240 बैंकों में CROSS BORDER TRANSACTION में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के लिए Swift Network के साथ काम करने का फैसला लिया गया।
इन सभी बैंकों ने SWIFT-Society for Worldwide Interbank Financial Telecommunication को बैंकिंग के लिए यूज करना प्रारंभ कर दिया और एक गठन किया गया जिसे cooperative utility के नाम से जाना जाता है।
Pic Credit – hindifinance.org
SWIFT CODE का इस्तेमाल कौन कौन करता है?
जब SWIFT CODE की शुरुआत की थी तब इसे TREASURY और उससे जुड़े TRANSACTION के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन यह नेटवर्क इतना Secure और Fast था जिसके कारण इसे BANKING TRANSACTION के लिए Use करने के बारे में सोचा गया।
वर्तमान में लगभग दुनिया हर FINANCIAL INSTITUTION और Bank इस SWIFT CODE का उपयोग करता है यह पूरी दुनिया में किए जाने वाला सबसे Fast Network है आइए हम आपको बताते हैं इसे कौन-कौन लोग ज्यादा उपयोग में लेते हैं।
1 | Foreign Exchange And Money Brokers |
2 | Asset Management Companies |
3 | Depositories |
4 | Clearing Houses |
5 | Banks |
6 | Corporate Business Houses |
7 | Treasury Market Participants And Service Providers |
Q. स्विफ्ट कोड कैसे पता करें?
हम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर स्विफ्ट कोड को पता कर सकते हैं इसके लिए हमें बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
Q. स्विफ्ट कोड का उपयोग कहाँ होता है?
इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन के लिए स्विफ्ट CODE इस्तेमाल किया जाता है इस CODE के माध्यम से हम विदेशों में पैसे आसानी से भेज सकते हैं
Q. स्विफ्ट का फुल फॉर्म क्या है?
Swift का फुल फॉर्म Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunications होता है.
आज आपने सीखा
दोस्तों आज की इस लेख में हमने आपको स्विफ्ट कोड क्या होता है इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए आज के समय मैं TEchnology इतनी ज्यादा बढ़ गई है की सभी लोग Online transaction का उपयोग करते हैं।
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती जा रही है उसी प्रकार स्विफ्ट कोर्ट का भी Use बढ़ता जा रहा है यदि हम अपने मित्र को विदेश पैसे ट्रांसफर करते हैं। तो उस swift code के द्वारा ही पैसे भेजे जाते हैं जिस प्रकार अपने देश में आईएफएससी कोड काम करता है।
उसी प्रकार इंटरनेशनल मार्केट में स्विफ्ट कोड काम करता है। हमने इस लेख में स्विफ्ट कोड से जुड़ी सभी जानकारी आपको साझा की है।
आशा करते हैं दोस्तों ऐसा भी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी इसलिए आप सभी जानकारी अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
यूनिफॉर्म सिविल कोड क्या है, जाने इसके फायदे और नुकसान | Uniform Civil Code kya hai
Rozdhan App से पैसे कैसे कमाए ₹1000 रुपए | Rozdhan App Se Paise Kaise Kamaye