Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

Public App Se Paise Kaise Kamaye

Public App Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम आपको Public App kya hai इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं Public App एक सोशल नेटवर्क है। जिसका मतलब सोशल मीडिया है इस ऐप के माध्यम से आप वीडियो के रूप में न्यू शेयर करते हैं जहां पर आप अपने क्षेत्र की न्यूज़ बिना किसी परेशानी के देख सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने राज्य और जिले की लोकेशन को सेट करना है वर्तमान समय में यह ऐप इतना ज्यादा ट्रेडिंग चल रहा है कि भारत के सभी राज्यों में लगभग करोड़ों लोग अप का इस्तेमाल कर रहे हैं एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है इस ऐप के मालिक ने इस कंपनी को लगभग 8000 करोड़ की बना दी है।

यदि आप भी इस ऐप के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तोकई तरीकों से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन आप सोच रहे होंगे की Public App Kya hai, Public App Download Kaise Kare, Public App Per Account Kaise Banaye. इस प्रकार के सवाल यदि आपके मन में है तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि हम आज हम आपको आपको बताने वाले हैं Public App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Public App Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Name Of ArticlePublic App Se Paise Kaise Kamaye
Type Of ArticleMake Money
Year2024
App NamePublic App
App Size4.4 Star
Rating29 MB
Total Download100M Plus
Download KareClick Here
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

Public App क्या है | Public App Kya hai

Public App

जिस तरह इस Application का नाम है इसका काम भी ठीक उसी तरह है Public App के द्वारा आप अपने आसपास होने वाले सभी घटनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी मोबाइल के माध्यम से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसे सामान्य सी भाषा में एक News Application कहा जाता है जिसके माध्यम से आप अपने लोकल एरिया की सभी News, Video अपनी लोकल भाषा में ही देख सकते हैं और सभी लोग आसानी से इन सभी जानकारी को समझ सकते हैं।

Public App में एक बहुत ही शानदार सुविधा दी जाती है कि कोई भी व्यक्ति अपनी पसंदीदा भाषा जैसे कि तमिल, कन्नड़, मलयालम, गुजराती हिंदी में न्यूज़ देख सकता है इस एप्लीकेशन में कुछ राज्यों को विशेष तौर पर सम्मिलित किया गया है जैसे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, हरियाणा, त्रिपुरा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश इत्यादि।

आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य को select करके वहां की सभी लोकल न्यूज़ के बारे में पब्लिक एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आशा है कि आप Public App के बारे में आसानी से समझ गए होंगे तो चलिए जानते हैं publicapp se paise kaise kamaye कमाया जाए।

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

Public App किस देश का हैं | public app kis country ka hai

Public App लोकल एरिया की न्यूज़ को जानने के लिए सबसे बढ़िया सोशल नेटवर्क प्लेटफॉर्म है जो कि भारत के द्वारा ही बनाया गया है इसका मुख्यालय भारत के उत्तर प्रदेश राज्य नोएडा में स्थित है। 

जैसे ही इस एप्लीकेशन को लांच किया गया कुछ समय बाद ही यह इतने लोगों द्वारा Downlaod कर लिया गया कि इसकी रैंकिंग नंबर वन में शामिल हो गई है और यह देश का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला App बन चुका है।

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

Public App का फाउंडर कौन हैं | Public App Founder Kon hai

पब्लिक एप्लीकेशन दुनिया का सबसे बड़ा लोकेशन पर आधारितसोशल नेटवर्कहै जिसे अप्रैल 2019 में लॉन्च किया गया थापब्लिक एप्लीकेशन के फाउंडर और सीईओ का नाम अजहर इकबाल है। भारत के नंबर वन शॉर्ट न्यूज़ एग्री गेटर इन शॉर्ट्स ने पब्लिक एपको लॉन्च करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

Read Also – इंश्योरेंस एजेंट बनने का सबसे आसान तरीका यहाँ देखें 2024 | insurance agent kaise bane

Public App कैसे डाउनलोड करे | public app Download Kaise Kare

हमने आपको पब्लिक एप से जुड़ी सभी जानकारी ऊपर लगभग बता दी है। लेकिन अब हम आपको बताएंगे किस प्रकार आप पब्लिक एप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उसे कर सकते हैं तो नीचे बताई हुई सभी Steps को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना है।
  • उसके बाद सर्च बॉक्स में Public App Searchकरना है।
  • इसके बाद Public app को Downlaod करके Install बटन पर Click करें।
  • जब App Install हो जाए तो उसके बाद अपना Account बना ले।
  • अकाउंट बनाने के लिए आपके Mobile Number, Gmail, Email Id की जरूरत होगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से अपने मोबाइल में Public App Download कर सकते हैं।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एप्लीकेशन बिल्कुल फ्री है आप से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

Public App पर Account कैसे बनाये | Public App Per Account Kaise banaye

यदि आप Public App  के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको इस Application पर अपना Account बनाना होगा। जिसमें किसी भी प्रकार का कोई खर्चा नहीं होता है आप बहुत ही आसानी से इस एप्लीकेशन पर अपना अकाउंट बना सकते हैं तो चलिए जानते हैं अकाउंट बनाने का तरीका Steps By Steps इन्हें ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

  • सबसे पहले मोबाइल में Public app को Open करें।
  • आप अपनी इच्छा अनुसार Facebook या Google के माध्यम से अपना अकाउंट बनाने के लिए sign Up कर सकते हैं।
  • गूगल के माध्यम से अकाउंट बनाते हैं तब Google में Enter करने पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आप अपनी Email Id Select करें।
  • यदि आपने अपने मोबाइल में एक से ज्यादा Email Id बनाई है तो आप अपनी इच्छा अनुसार ईमेल आईडी Select कर सकते हैं।
  • ईमेल आईडी पर Click करते ही आपके सामने New Page Open होगा।
  • इसके बाद आपको Current Loaction पर Click करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन होगा जहां पर जिला सेलेक्ट करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका Public App पर अकाउंट बन जाएगा और आपकी आईडी इस एप्लीकेशन पर लॉगिन हो जाएगी जहां से आप सभी प्रकार की न्यूज़ आसानी से देख सकते हैं।

Note – यदि आप फेसबुक के माध्यम से Public Application में अपना Account बनाना चाहते हैं तो आपको Facebook पर लॉगिन करना होगा। 

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

Public App का उपयोग कैसे करे | Public App Use Kaise Kare

पब्लिक एप्लीकेशन के माध्यम से यदि आप पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल पर विशेष ध्यान देना होगा। आप कोशिश करें कि आपअपनी प्रोफाइल को वीआईपी बनाएं विप प्रोफाइल बनाने के लिए आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होता है जिसमें कुछ टर्म और कंडीशनरखी जा सकती है।

पब्लिक एप्लीकेशन से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपकोहर दिन एक निश्चित समय पर न्यूज़ वीडियो बनाकर अपलोड करना होगा लगातार जवाब ऐसा करते हैं तो आपके फॉलोअर बढ़ने लगते हैं।

जिस तरह सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म परफॉलोवर बढ़ाने पर आपको पैसा मिलता है ठीक उसी तरह पब्लिक एप्लीकेशन पर आपके 10000 के लगभग फॉलोअर हो जाते हैं तब आप इसे पैसा कमा सकते हैं।

आप इस बात पर विशेष ध्यान दें कि आप अच्छी क्वालिटी में न्यूज़ वीडियो डालेंक्योंकिइस एप्लीकेशन में बिना फॉलोअर के पैसा कमाना नामुमकिन है। आप अपने मोबाइल से कुछ ग्रुप बनाएं और बेस्ट क्वालिटी में वीडियो शेयर करेंजिससे कि लोग ज्यादा से ज्यादा आपके द्वारा डाली गई न्यूज़ को देखकर आपको फॉलो करें।

Read Also – (Pro Tips)मुफ्त में व्यापार को दुनिया तक पहुंचाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Advertisement kaise kare

पब्लिक एप से पैसे कमाने के आसान तरीका |Public App Se Paise Kaise Kamaye

Public Application को समझने के बाद चलिए अब हम जानते हैं कि किन तरीकों का इस्तेमाल करते हुए आप इस एप्लीकेशन से पैसा कमा सकते हैं। दरअसल आपको इस एप्लीकेशन में पैसा कमाने से संबंधित किसी भी प्रकार का कोई ऑप्शन नहीं दिखाई देता है जिसके माध्यम से आप सीधा-सीधा पैसा कमा सके। 

सोशल मीडिया पर जितने भी एप्लीकेशन होते हैं उनमें कई तरह के Option दिए रहते हैं लेकिन Public app में आपको ऐसा कोई भी Option नहीं मिलेगा।

लेकिन फिर भी आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल करते हुए इस एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं उन तरीकों के बारे में विस्तार से –

Read Also – KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

# Blog या Youtube के द्वारा पैसे कमाए 

यदि आप एक Blogger या Youtuber है, तो Public App का इस्तेमाल करते हुए आप अपनी ब्लॉग या Youtube Channel पर ट्रैफिक ला सकते हैं जैसे ही आप पब्लिक एप्लीकेशन पर न्यूज़ अपडेट करेंगे तो आप अपने ब्लॉग और यूट्यूब चैनल की लिंक लगाकर शेयर करें।

जैसे ही कोई उस न्यूज़ को पड़ेगा तो Link पर Click करेगा इस तरह वह आपके ब्लॉग और यूट्यूब चैनल पर पहुंच जाएगा जितना ज्यादा आप पब्लिक एप्लीकेशन के माध्यम से यूट्यूब या ब्लॉक पर ट्रैफिक भेजेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा इस तरह आप पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

# Refer And Earn करके

वर्तमान समय में सोशल मीडिया पर कई तरह के ऐसे एप्लीकेशन और वेबसाइट मौजूद है। जिनके रिफेरल प्रोग्राम को आप बिना किसी खर्च के ज्वाइन कर सकते हैं और उनकी रिफेरल लिंक को अपने Public app पर एक लिंक के रूप में शेयर कर सकते हैं।

जैसे ही उस लिंक के माध्यम से कोई व्यक्ति उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके अपना अकाउंट बना लेता है तो आपको उसके बदले कमीशन दिया जाता है कुछ बेस्ट रिफेरल प्रोग्राम Google Pay App, Upstox App, Ezoic Ads Network है।

जिनको शेयर करने पर आपको ₹100 मिलते हैं यदि आप इनमें से किसी एक एप्लीकेशन को एक दिन में10 लोगों को शेयर कर देते हैं तो आप हजार रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) इंस्टाग्राम बायो कैसे बनाएं, जो आपको बना दे सोशल मीडिया स्टार 2024 | Instagram bio me kya likhe

# Public App पर Product बेचकर पैसे कमाए

यदि आप अपने घर में या बाहर छोटा-मोटा बिजनेस करते हैं और प्रोडक्ट को अपने घर पर ही बनाते हैं तो आप ऑनलाइन माध्यम से भी उस प्रोडक्ट को Sell कर सकते हैं इसके लिए आप पब्लिक एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए उसे प्रोडक्ट को आसानी से बचकर बिजनेस में Profit प्राप्त कर सकते हैं।

Product को बेचने के लिए आपको आप पब्लिक एप्लीकेशन पर अपने प्रोडक्ट की सही जानकारी फॉलोअर को दे सकते हैं साथ ही आप उसे प्रोडक्ट की क्वालिटी और कीमत के बारे में भी उन्हें जानकारी दें। 

यदि वह प्रोडक्ट उन्हें पसंद आ जाता है तो पब्लिक एप्लीकेशन के माध्यम से उस प्रोडक्ट को सीधा खरीदा जा सकता है जिससे आपकी कमाई बढ़ती जाएगी।

Read Also – Forever Company kya hai In Hindi – Forever कंपनी का राज़ खुला आसानी से पैसे कमाने का तरीका यहाँ देखें

# Public App पर Promotion के द्वारा पैसे कमाए

Social Media Platform के किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए पैसा कमाने के लिए फॉलोअर्स होना बहुत जरूरी होता है, ठीक उसी तरह पब्लिक एप्लीकेशन पर यदि आपके अच्छे खासे Follower हो जाते हैं तो आप Promotion करने वाली किसी Company से Contact करके उसे कंपनी के प्रोडक्ट को Promote कर सकते हैं। 

जिसके लिए कंपनी द्वारा आपको अच्छा खासा पैसा दिया जाएगा लेकिन कंपनी तभी अपने Product को Promote करवाएगी जब आपकी फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हो।

Read Also – Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App कौन सा है

# Public app एकाउंट बेंचकर पैसे कमाए

जैसे-जैसे आप Public app पर एक निश्चित समय पर Video Upload  करते रहेंगे। तो कुछ सालों में इस Applicationपर आपके Followers की संख्या लाखों में होती चली जाएगी इसके बाद आप पब्लिक एप्लीकेशन पर बने हुए अपने अकाउंट को बेचकर आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

वर्तमान समय में कई ऐसे लोग हैं जो पब्लिक एप्लीकेशन के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं। लेकिन फॉलोअर्स की संख्या अच्छी न होने के कारण वह पैसा नहीं कमा पाते ऐसे में यदि आपने पब्लिक अकाउंट पर अच्छा खासा फॉलोअर्स बना रखा है तो आपको वह आपकी इच्छा अनुसार कीमत देकर आपका अकाउंट खरीद लेंगे।

कुछ लोगों को फॉलोअर्स बढ़ाने का काम बहुत मुश्किल लगता है लेकिन यदि आप मेहनत करते हुए धैर्यता से कम लेंगे तो यह काम बहुत ही आसान हो जाएगा।

Read Also – एसपी (SP) बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | SP Kaise bane 

# कोर्सेस सेल करके पैसे कमाए

आज के समय में आपको बहुत सारे ऐसे बड़े-बड़े Youtuber और Blogger मिल जाएंगे। जो कुछ Trading Course को बनाकर लाखों रुपए कमा रहे हैं यदि आपके अंदर भी कोई Skill है तो आप खुद का एक कोर्स लॉन्च करें। 

इस कोर्स को आप Public app के माध्यम से Sell कर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए आप कोर्स को लॉन्च करने के बाद ₹5000 से लेकर ₹20000 तक कोर्स की कीमत रख सकते हैं आपका कोर्स किस टॉपिक से रिलेटेड है उसी के आधार पर कीमत रखना होगा।

आपके द्वारा बनाए गए कोर्स क्यों आप Public app की News Video में Link लगाकर शेयर करें। यदि लोगों को पसंद आएगा तो वह ज्यादा से ज्यादा ऐसे खरीदेंगे और आप लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

Read Also – IAS अधिकारी बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | IAS Kaise bane

Public App की विशेषताएं | Features of Public App

  • आप किसी भी शहर में रहते हो इस एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत ही आपको अपडेट मिल जाती है ।
  • Public app का इस्तेमाल करते हुए सभी खबर को आप एक छोटे से वीडियो के द्वारा जान सकते हैं।
  • Public app में आपको कुछ ऐसे Option दिए रहते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप कुछ समस्याओं पर अपनी Thought रिकॉर्ड करके शेयर कर सकते हैं।
  • Public app में Video और Content दोनों की फैसिलिटी दी जाती है। 
  • आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही शहर की हर Breaking News को पब्लिक एप के माध्यम से तत्काल जान सकते हैं।
  • Public app को 30 से अधिक भारतीय भाषाओं में उपलब्ध कराया गया है।
  • पब्लिक एप के माध्यम से न्यूज़ बनाकर आसानी से पैसा कमाया जा सकता है।

पब्लिक ऐप पैसे कैसे कमाता है?

यदि आप पब्लिक एप से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Youtube, Blogging, Affliate Marketing और अपने Product के द्वारा आसानी से पब्लिक एप से पैसे कमा सकते हैं।

मैं पब्लिक ऐप से अपना पैसा कैसे निकालूं?

यदि आप पब्लिक एप से पैसे निकालना चाहते हैं तो आप स्क्रीन के ऊपर Side होने में मेनू आईकॉन पर क्लिक करें उसके बाद खाता सेटिंग पर जाएं उसके बाद नीचे इस Scroll करें और स्थानांतरण का Option दिखाई दे। उसे पर Click करने के बाद आपको Withdraw Fund  नाम का एक ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर Click करके आप आसानी से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

पब्लिक ऐप का मालिक कौन है?

पब्लिक ऐप का मालिक जैनिक मॉलिंग, मैट कैनेडी, पीटर क्विन और सीन हेंडेलमैन है

क्या public .com वैध है?

जी बिल्कुल, public .com वैध है

आज आपने जाना – Public App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हमने आज आपको Public App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी बताई है आज के समय में पब्लिक एप एक बहुत अच्छान्यूज़ एप्लीकेशन बन गया है क्योंकि इस ऐप मेंआप किसी भी राज्य की लेटेस्ट खबर आसानी से जान सकते हैं।

लेकिन कई लोगों को पब्लिक एप से पैसे कमाने के बारे में जानकारी नहीं रहती है वह इस ऐप का उपयोग तो करते हैंकेवल न्यूज़ पढ़ने के लिए इसलिए पब्लिक एप से पैसे किस प्रकार कमाई इससे जुड़ी सभी जानकारी साझा की है।

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी जा रही पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी। इसी प्रकार और भी आपके मन में कोई सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसे भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

मोबाइल पर न्यूज़ पढ़ो, रोज़ 1000 रुपए कमाओ 2024 | News Padkar Paise Kaise Kamaye

Jio Phone से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

Similar Posts