Purana Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App कौन सा है

Purana Saman Bechne Wala Apps

Purana Saman Bechne Wala Apps | Purana Saman Kharidne Wala Apps | Second Hand Saman Bechne Wala Apps

Purana Saman Bechne Wala Apps: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Purana Saman को Bechne और खरीदने वाले अप के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे वर्तमान समय में तकनीकी इतनी ज्यादा बढ़ गई है।

जिसके कारण लोग घर बैठे ही पुराना सामान कई App के माध्यम से ऑनलाइन बैच देते हैं जिससे उन्हें समय और पैसे दोनों की बचत हो जाती है।

आज के समय में दुनिया में जितने भी लोग हैं वह सब पैसे कमाने के लिए ही काम करते हैं और उनकी इनकमउसी हिसाब से होती है सभी अपनी-अपनी एजुकेशन के हिसाब से नौकरी करते हैं और जो इनकम होती है उसके आधार पर ही जीवन यापन होता है।

वर्तमान समय में महंगाई इतनी बढ़ती जा रही है कि हर कोई नया सामान नहीं खरीद पाता है मिडिल क्लास फैमिली या किसी लोअर फैमिली के पास जो पुराना सामान होता है वह उसे अधिकतर किसी कबाड़ी को बैच देते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

परंतु Saman की उन्हें सही कीमत नहीं मिल पाती है कई बार तो ऐसा होता है कि घर के Purana Saman को मम्मी कचरे के डिब्बे में फेंक देती है क्योंकि वह ध्यान ही नहीं देती कि जिस सामान को वह फेंक रही है उसके अच्छे दाम मिल सकते हैं।

जैसे की पुराना मोबाइल, सोफा सेट, लैपटॉप टीवी इत्यादि दोस्तों यदि आपको भी ऐसे Online Second Hand Saman बेचने वाले ऐप के बारे में जानकारी नहीं है तो आप सही जगह आए हैं। 

हम आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे एप्लीकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं इसके माध्यम से आप अपने Purana Saman को अच्छी कीमत में बैच सकते हैं। जी हां हम आपको Purana Saman Bechne Wala Apps के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे इसलिए इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

पुराना सामान बेचने वाला ऐप | Product Selling App

Purana Saman Bechne Wala Apps/Second Hand– दोस्तों अगर हम वर्तमान की बात करें तो डिजिटल दुनिया के माध्यम से दिन प्रतिदिन मोबाइल ऐप की वजह से हमारे सभी काम बहुत ही आसान होते जा रहे हैं पहले के समय यह सभी सुविधा नहीं रहती थी। 

तो व्यक्ति को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पढ़ता था यदि उन्हें पुराना सामान बेचना रहता था। तो वह कस्टमर को खोजते थे लेकिन आज के समय में कोई व्यक्ति Second Hand Saman बेचना चाहता है।

 तो उसे कस्टमर खोजने की जरूरत नहीं पड़ती है उसे इधर-उधर कहीं प्रचारनहीं करना पड़ता है,इसके अलावा भी बहुत सी समस्या से छुटकारा मिल जाता है।

क्योंकि आज के समय में इंटरनेट पर पुराने सामान बेचने और खरीदने वाले App मिल जाएंगे जिसमें सिर्फ आपको डाउनलोड करने के बाद अपने समाज की फोटो अपलोड करना है। जिस भी व्यक्ति को उसे Purane Hand Saman की जरूरत रहेगी वह आप से दी गई Contact Details पर Contact कर लेगा। 

आज के समय में सभी लोग ऑनलाइन App के माध्यम से ही अपने प्रोडक्ट को सेल करते हैं। इसके उन्हें अच्छे दाम के साथ-साथ सामान बेचने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है और उन्हें तत्काल पैसे भी मिल जाते हैं।

लेकिन मोबाइल ऐप से सामान बेचने के लिए आपको इंटरनेट के बारे में जानकारी होना जरूरी है क्योंकि कई बार आपके साथ कई लोग फ्रॉड गिरी कर सकते हैं। इसलिए आपको इन सभी के बारे में पहले से जानकारी होना चाहिए आप इन अप के माध्यम से पैसे भी कमा सकते हैं।

इसी के साथ लिए चलते हैं आर्टिकल मेंहम आपको कुछ अच्छे सामान बेचने और खरीदने वालेअप के बारे में जानकारी देंगे आप इन अप के माध्यम सेपैसे भी कमा सकते हैं।

Read Also – Google mera Naam Kiya hai

10 Best Saman Bechne Wala Apps – पुराना सामान बेचने वाला App

# OLX – Purana Saman Bechne Wala App

App NameOLX: Buy & Sell
App Size43 MB
App Rating4.3/5
App Reviews2.76  M
Total Download100+ M

अगर हम जब भी पुराने सामान बेचने की बात करते हैं तो सबसे पहले OLX App के बारे में ही बात करते हैं। इस ऐप की मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे Second Hand Products बहुत ही सरल तरीके से Sell कर सकता है और इस ऐप के माध्यम से Second Hand Products को घर बैठे आसानी से Buy कर सकता है। 

OLX App  बहुत ही प्रसिद्धअप माना जाता है यह ऐप इतना ज्यादा Famous है कि इस 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर लिया है।क्योंकि इसमें सामान बेचने और खरीदने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है।

यदि आप भी इस ऐप के माध्यम से समान बेचना चाहते हैं तो बस आपको अपने Saman की Photo Upload कर देना है और उस Product के बारे में जानकारी देना है उसके बाद उसे OLX पर डाल देना है।

जिस भी व्यक्ति को इन Second Hand Saman की जरूरत रहेगी वह आपसे Olx App के माध्यम से Contact कर लेगा यदि और भी जानकारी लेना है तो आप इस वीडियो के माध्यम से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

# Cashify : Sell Second Hand saman 

App NameCashify: Sell Old Phone Online
App Size24 MB
App Rating4.2/5
App Reviews313K
Total Download10+ M

Cashify App हमारे द्वारा उपयोग की गई वस्तु को खरीदने और बेचने के लिए बेहतरीन Second Hand Saman Bechne Wala App है इस ऐप के माध्यम से हम उपयोग में ली गई वस्तु को कुछ समय में बैच और खरीद दोनों सकते हैं।

लेकिन उससे पहले हमें इस ऐप के माध्यम से पुराने सामान को बेचने से पहले उस Saman का मूल निर्धारित करना चाहिए उसके बाद इस ऐप के माध्यम से अपने Saman का मूल्य बताया जाएगा उसी हिसाब से वह सामान हम SEll कर सकते हैं। 

इसके लिए हम Cashify App परअपलोड पुराने सामान को देखकर मूल निर्धारित कर सकते हैं क्योंकि यह ऐप सामान खरीदने और बेचने के लिए काफी ज्यादा प्रसिद्ध है। यदि आप इस अप के माध्यम से सामान बेचने के बारे में और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं।

# Popsy – Old Saman Selling App

Popsy
App NamePopsy – Old Saman Selling App
App Size34MB
App Rating3.7/5
App Reviews10.7K
Total Download1M+ 

यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं, जिसकी सहायता से आप कोई भी पुराना प्रोडक्ट बेच सकते हैं तो आपके लिए Popsy ऐप एक बेहद उपयोगी 2nd Hand Selling App है, जो आपको पुराने सामान को आसानी से खरीदने और बेचने में मदद कर सकता है। 

इस ऐप के माध्यम से आप लगभग किसी भी प्रकार के सामान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और उसकी विशेषताओं को समझ सकते हैं। और आप आप अपने ग्राहकों के साथ चैट करके उनसे और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

यदि आप किसी प्रोडक्ट को Popsy ऐप के माध्यम से  खरीदते हैं, तो आप उसे आसानी से वापस भी कर सकते हैं और रिफंड प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also – IMC Company kya hai in Hindi

# EBay – Purana Saman Kharidne Wala Apps

App NameEBay 
App Size43 MB
App Rating4.7
App Reviews4.76  M
Total Download10+ M

दोस्तों अगर हम EBay की बात करें तो यह एक Shopping Market Place जहां पर आप दुनिया भर की बहुत सारी चीज ऑनलाइन घर बैठे Buying और Selling दोनों सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें यह एक संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के द्वारा स्थापित ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका व्यापार इंटरनेट के माध्यम से होता है। 

आप इस Ecommerce Company के माध्यम से अपने पुराने सामान को घर बैठे Sell कर सकते हैं इस  EBay Platform के माध्यम सेआप घर केइलेक्ट्रॉनिक, फर्नीचर, कपड़े और घर की अन्य वस्तु जिन्हें आप बेचना चाहते हैं उसे इस ऐप के माध्यम से कस्टमर Sell कर सकते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसके लिए आपको कस्टमर से कांटेक्ट करना होगा और उनसे बात करके अपने Product की सभी जानकारी देना है यदि आप EBay को डाउनलोड करना चाहते हैं तो Google Play Store के माध्यम से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

लेकिन उसके बाद भी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस वीडियो के माध्यम से आप आसानी से EBay App के बारे में सभी जानकारी ले सकते हैं।

Read Also – Atomy Company Details in Hindi

# coutloot : Online sell & Buy App 

coutloot
App NameCoutLoot Online Shopping App
App Size35 MB
App Rating5.3/5
App Reviews30.3K
Total Download10+ M

Coutloot App की मदद से हम अपने पुराने कपड़े को आसानी से भेज सकते हैंअलग शब्दों में कहें तो इस ऐप के माध्यम सेआप पुराने डिजाइन के कपड़े कोबैच और खरीद दोनों सकते हैं यह ऐप पुराने कपड़े को बेचने वाला बहुत प्रसिद्ध ऐप है।

इसे लगभग 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर चुके हैं और इसकीरेटिंग 3.5 मिलियन है आपकी जानकारी के लिए बता दें यह पुराने कपड़े को बेचने के लिए एक बहुत बढ़िया ऐप है।

Read Also – Balmukund gupt ka jeevan parichay

# Quikr – Second Hand Saman Kharidne Wala App

App NameQuikr: Shop & Sell Online App
App Size23 MB
App Rating4.1/5
App Reviews30.3K
Total Download10+ M

दोस्तों यदि आप Purana Saman Bechne Wala Apps की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए Quikr एक बहुत बढ़िया App है क्योंकि आप इस App की सहायता से कोई भी Purana Saman Sell कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त भी आप इस App की सहायता से सेकंड हैंड बढ़िया सामान खरीद भी सकते हैं।

इस ऐप में दिए गए फीचर के Help से आप किसी भी Saman को खरीदने और बेचने से पहले समाज की जानकारी प्राप्त करनेके लिए बेचने वाले ग्राहक से चैट और कॉल के माध्यम से प्रोडक्ट की सभी जानकारी ले सकते हैं। 

जब आप उसे प्रोडक्ट की जानकारी से पूर्णतः संतुष्ट हो जाते हैं तब उसके बाद आप उसे समाज को Quikr अप के माध्यम से आसानी से खरीद सकते हैं। इस ऐप को वर्तमान में लगभग 10 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस App की रेटिंग वैल्यू 4.1% है।

Quikr App का उपयोग कई लोग Job की तलाश करने के लिए भी करते हैं इसलिए कोई भी चाहे तो इस App की मदद से वह एक अच्छी Job भी ढूंढ सकता है।

# Zamroo – Purana Saman Bechne Ka App

यदि आप आप किसी ऐसे App की तलाश कर रहे हैं जिसकी मदद से Second hand Saman खरीद और sell कर सकते है तो आपके लिए Zamroo App बहुत बढ़िया है इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है की इस ऐप में आपको जो भी प्रोडक्ट पसंद आएगा। 

उसे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी लेने के लिए आप बेचने वाले ग्राहक से सीधे फोन पर बात कर सकते हैं और App में समय-समय पर विभिन्न प्रकार के कई विशेष Discount भी मिलते हैं। उसका आपको सीधा फायदा होता है लेकिन ज्यादातर समय टाइम पुराना सामान खरीदने पर आपको 70% तक का डिस्काउंट मिल जाता है। 

Read Also – DMLT Course Details in Hindi 2023

# OfferUp app

OfferUp app
App NameOfferUp Online App
App Size23 MB
App Rating4.4/5
App Reviews1.14M
Total Download50+ M

OfferUp एक बहुत बड़ा Saman Bechne के लिए Mobile Marketplace है इस App की मदद से आप हजारों Product को खरीद और Sell सकते हैं आप अपने उपयोग में लिए गए Saman को जैसे की फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिकआइटम्स,कपड़े इत्यादि। 

जैसे को इस Mobile Marketplace पर Sell करके आसानी से पैसा कमा सकते हैं इस ऐप में समय-समय पर विशेष Discount भी अपने यूजर को दिए जाते हैं।इस ऐप को अभी तक 50 मिलियन लोगों ने अपने मोबाइल में डाउनलोड कर लिया है क्योंकि यह एक भरोसेमंद पुराने सामान बेचने वाला ऐप है।

Read Also – GNM Course Details in Hindi

# Carousell: Purana Saman Bechne Wala App

App NameCarousell
App Size35 MB
App Rating4.4/5
App Reviews323k
Total Download10+ M
Download hereClick Here

Carousell App एक second Hand Saman बेचने का App है जो की कई एशियाई देश जैसे की सिंगापुर,हांगकांग,मलेशिया, ताइवान और इंडोनेशिया जैसे बड़े देश मेंअपनी सेवा संचालित कर रहा है। इस ऐप की मदद से आप घर बैठे इलेक्ट्रॉनिक्स Saman,फर्नीचर,लग्जरी Car, Bike और घरेलू सेवाएं की सभी वस्तुएं खरीदने और बेचने के लिए सुविधा जनक सर्विस अपने यूजर को प्रदान करता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस ऐप में जो भी प्रोडक्ट दिखाई देते हैं उनकी Information सही ही रहती है इसलिए इस App की डिमांड कई एशियाई देशों में रहती है वर्तमान में इसको10 मिलियन लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

Read Also – ANM Course details in Hindi 2023

#. Cashmen App

Cashmen App
App NameCashmen
App Size5 MB
App Rating3.8/5
App Reviews2.9 K
Total Download100 + K

अगर आप एक ऐसे Online App की तलाश कर रहे हैं जिसके द्वारा घर का पुराना सामान बेच और पैसे कमाए  तो Cashmen App एक बढ़िया ऐप है इस ऐप की मदद से आप घर के इलेक्ट्रॉनिक आइटम को आसानी से Sell कर सकते हैं।

जब भी हम Cashmen App पर कोई भी पुराना सामान बेचते हैं तो उसके पैसे हमें तुरंत ही मिल जाते हैं। इस App को इस प्रकार डिजाइन किया है की अपने यूजर को यह सर्वोत्तम मूल प्रदान करें आज के समय में इस ऐप की बहुत ज्यादा डिमांड है।

क्योंकि यह एक विश्वसनीय ऐप है जिसे आज के समय में लगभग 1 लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है जो भी व्यक्ति इस App का Use करता है वह हमेशा profit में ही रहता है क्योंकि इस ऐप पर कई विशेष डिस्काउंट भी कंपनी के द्वारा दिए जाते हैं।

Read Also – MBA Course Details in Hindi 2023 

# Poshmark – Purana Saman Kharidne Wala Apps

Purana Saman Kharidne Wala Apps

दोस्तों जैसे हमने आपको ऊपर कई ऑनलाइन पुराना सामान खरीदने और बेचने वाले ऐप के बारे में बताया है उसी प्रकार Poshmark भी काम करता है इस ऐप में अप में महिलाओं,पुरुष और बच्चों के समान 9000 से भी अधिक ब्रांडों के मिल जाते हैं।

सामान खरीदने पर आपको 70% तक एक विशेष छूट भी मिल जाती है इसलिए आप इस ऐप की मदद से उचित दरों पर जूते, पुराने, इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स खरीद और Sell सकते हैं।

App NamePoshmark 
App Size138 MB
App Rating3.9/5
App Reviews144K
Total Download10M

Read Also – Pi Network kya hai in hindi

OLX app पर सामान कैसे बेचे (OLX App purana Saman Kaise Beche)

ओएलएक्स एपपर हमपुराना सामान खरीद और भेज दोनों सकते हैंयदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमइसके बारे में पूरी जानकारी देंगे –

  • सबसे पहले आपको Google Play store पर जाना है।
  • उसके बाद आपको OLX App Search करना है
  • इसके बाद आपको OLX App  Download करके Install करना है।
  • अब इस ऐप पर अपनी Profile बनाना है।
  • इसके बाद आप OLX App पर Account बनाते हैं आपको कई सामान दिखने लगते हैं।
  • यदि आप OLX पर Saman बेचना चाहते हैं तो आपको Image के साथ Product की जानकारी देना होगा।
  • जब आप Submit करने लगे तो उसके साथ Contact Details भी दें ताकि खरीदने वाला आपसे संपर्क कर सके।
  • इस प्रकार आप OLX App पर कोई भी पुराना सामान खरीद और SEll दोनों सकते हैं।

Q. सबसे अच्छा सामान बेचने का ऐप कौनसा हैं?

सबसे अच्छा सामान बेचने वाला OLX App है जिस पर आप आसानी से अच्छे कीमत में पुराना सामान भेज सकते हैं

Q. घर का पुराना सामान कैसे बेचे?

यदि आप घर का पुराना सामान बेचना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए Saman Bechne Wala Appsकी मदद से आप घर बैठे अच्छी कीमत में घर का सामान भेज सकते हैं.

आज आपने सीखा – Purana Saman Bechne Wala Apps

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको घर का Purana Saman Bechne Wale app के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। पहले के समय में समान बेचने के लिए लोगों को कई प्रकार की प्समस्या का सामना करना पड़ता था लेकिन आज तकनीकी सुविधा के कारण आप घर बैठे ही पुराना सामान को आसानी से Sell सकते हैं।

इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई प्रकार के App मिल जाएंगे उन्हें कैसे चलाया जाता है और Saman को कैसे बेचा जाता है इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी हमने आपके लिए साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Pizza Order Karne Wala App -TOP 6 Pizza Order करने वाले Apps Download करें

Safal Bharat 799 Kya hai in hindi | Safal Bharat 799 से पैसे कैसे कमाएं 

Google Me Job Kaise Paye – हैरान रह जाएंगे गूगल में जॉब कैसे मिलती जानिए 

Similar Posts