Anydesk App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें इसे 2023 | Anydesk App Kya hai Hindi
Anydesk App Download kaise kare: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Anydesk app के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे। Anydesk app का नाम आपने जरूर सुना होगा। क्योंकि यह App हमेशा से सुर्खियों में रहता है।
आपके मन में भी कई सवाल आ रहे होंगे कि आखिर Anydesk app क्या है और इसे कैसे यूज़ किया जाता है? तो हम आपको बता दें की Anydesk app एक साफ्टवेयर जो अक्सर अखबारों में खबरों आ रहा है हम इस ऐप की मदद से हम अपने मोबाइल कंप्यूटर से किसी और के कंप्यूटर या मोबाइल को कंट्रोल कर सकते हैं। इसी वजह से इस एप्लीकेशन का उपयोग और दुखियों दोनों ही बहुत तेजी से हो रहा है।
आज के समय में बहुत से लोग गूगल पर सर्च करते हैं कि Anydesk Meaning In hindi आसान भाषा में समझे तो Any का मतलब कोई भी और Desk का मतलब डिवाइस अर्थात कह सकते हैं किसी भी डिवाइस में यूज होने वाली कोई चीज भी।
हम यहां डिवाइस का मतलब लैपटॉप, मोबाइल और कंप्यूटर से है मतलब यह वह चीज है जो मात्र टेक्नॉलॉजी डिवाइस में ही यूज़ की जाती है। लेकिन अब सवाल यह आता है की Anydesk है क्या और इसे क्यों यूज़ किया जाता है लोगों के मन में यह सवाल होते हैं कि इसके क्या फायदे और क्या नुकसान है?
दोस्तों जैसा कि हमने आपको बताया कि Anydesk एक रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम अपनी डिवाइस को दूसरे की डिवाइस से एक्सेस कर सकते हैं और उसका पूरा डाटा हम आसानी से analysisकर सकते हैं वह भी दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर कर सकते हैं ।
अब हम आपको उदाहरण के तौर पर Anydesk काम कैसे करता है बताते हैं आपने बचपन में एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को वाईफाई कनेक्ट करके दोनों मोबाइल 1 सिम कार्ड से इंटरनेट चलाया होगा।
उसी प्रकार आपने ब्लूटूथ के द्वारा एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट करके कुछ फाइलें ट्रांसफर करी होगी यहां पर हमारा कहने का मतलब यह है कि हम जब एक डिवाइस को दूसरे डिवाइस से कनेक्ट करते हैं तो वहां पर एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल के कुछ फीचर्स यूज किए जाते हैं।
उसी प्रकार Anydesk app के जरिए हम एक डिवाइस को दूसरी डिवाइस से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं इसके लिए हमें कुछ फ्यूचर का यूज करना रहता है जिसकी मदद से दूसरी डिवाइस अच्छी तरह से कंट्रोल कर सकते हैं
आज इस लेख में हम आपको Anydesk app Download kaise karte है? Anydesk app नुकसान और फायदे क्या है? इस ऐप को यूज कैसे करते हैं? इसके बारे में विस्तार के सभी जानकारी बताएंगे तो अगर आप Anydesk app के बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Anydesk App क्या है – What is Anydesk App in Hindi?
Anydesk App एक प्रकार का रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर ऐप है जो सिर्फ मोबाइल डिवाइस के लिए ही बनाया गया है इस एप के द्वारा हम एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट करके एक्सेस कर सकते हैं। अर्थात हम सरल भाषा में संजय तो एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को आसानी से इस ऐप के द्वारा चला सकते हैं।
इस ऐप का मुख्य कार्य होता है कि हमें ऐसी सुविधा देना जिसकी मदद से हम एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं और इसके लिए हमें दूसरे मोबाइल से परमिशन लेना रहता है इस परमिशन को एलाऊ करने के बाद हम आसानी से एक मोबाइल को दूसरे मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं।
यह सब करने के लिए आपको दो मोबाइल डिवाइस में Anydesk App को डाउनलोड करना रहता है फिर कुछ परमिशन देने के बाद एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल चला सकते हैं। आप इस ऐप की मदद से कुछ जरूरी दस्तावेजों को एक स्थान से दूसरे स्थान वरना जाते हुए भी एक्सेप्ट करने के बाद आसानी से प्राप्त कर सकते हैं।
इस ऐप में कई प्राइवेसी भी रहती है जिसके कारण हमारा डाटा सुरक्षित रहता है वह हमारे ऊपर निर्भर करता है कि हम एक मोबाइल डिवाइस को दूसरी मोबाइल डिवाइस तक कितने समय तक एक्सेस करना चाहते हैं
हमारी उपयोगिता के लिए हम Anydesk App एक चीज कभी भी हटा सकते हैं उसके बाद दूसरा मोबाइल आपके मोबाइल से एक्सिस नहीं करता है।
इस प्रकार दोस्तों आप समझ गए होंगे कि Anydesk App kya hai और यह काम कैसे करता है आइए जानते हैं इसके फीचर के बारे में भी विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे।
Anydesk App Download कैसे करे? (Anydesk App Download kaise kare)
अगर आप सोच रहे हैं कि Anydesk App को अपने मोबाइल में डाउनलोड कैसे कर सकते हैं तो इस ऐप को सबसे ज्यादा आसानी से डाउनलोड करने का तरीका प्ले स्टोर है।
जहां इस ऐप को आप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले प्ले स्टोर में जाना होगा और वहां पर सर्च बारे में Anydesk App लिखकर सर्च करना है।
इतना सब करने के बाद आपके सामने प्ले स्टोर पर Anydesk App Install का ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करके इस ऐप को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि Anydesk App को हम Anydesk App की Website पर जाकर डाउनलोड करें तो आप इस Official Website पर जाकर इस ऐप को यहां से भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Anydesk App से Remote Connect कैसे करे?
दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि Anydesk App को डाउनलोड तो कर लिया लेकिन इस Anydesk App से रिमोट कनेक्ट कैसे कर सकते हैं इसके लिए आपको Remote Connect करने के लिए सबसे पहले दोनों डिवाइस में Anydesk App को Download करना होगा
एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को एक्सेस देना होगा तभी यह रिमोट कनेक्ट काम करता है जिसके कारण आप आसानी से एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल को आसानी से चला पाएंगे इसके लिए कुछ इस प्रकार की प्रोसेस आपको करना पड़ेगा आइए जानते हैं जैसे-
- सबसे पहले आपको दोनों मोबाइल डिवाइस फोन में Anydesk App डाउनलोड करना पड़ेगा।
- इसके बाद आपको दोनों मोबाइल डिवाइस में Anydesk App ओपन करना पड़ेगा।
- Anydesk App को ओपन करने के बाद दोनों ही मोबाइल डिवाइस आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी उन सभी परमिशन को आपको Allow करना होगा।
- इस प्रकार App पूरी तरह से Open हो जाएगा जहां आपके सामने दो Option दिखाई देंगे पहला This Desk और दूसरा Remote Desk
- Anydesk App मैं जो Option देखते हैं उस पहले Option This Desk में एक ID Code होता है और जबकि दूसरे Option Remote Desk खाली होता है।
- इसके बाद आप जिन दोनों मोबाइल में से जिस मोबाइल को एक्सिस करना चाहते हैं उसका ID दूसरे मोबाइल डिवाइस के Remote List में Add करना पड़ता है।
- इस प्रकार आप दूसरे मोबाइल से आईडी कोड लेकर पहले मोबाइल में ऐड करेंगे तो दूसरे मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन आएगा इस Notification में आप से परमिशन मांगी जाएगी जिसको आपको Allow करना होगा।
- जैसे ही आप दूसरे मोबाइल से परमिशन को सबमिट करेंगे उसी प्रकार आपके पहले और दूसरे मोबाइल एक्सेस करना शुरू हो जाएंगे।
- इस प्रकार आप एक मोबाइल डिवाइस से दूसरे मोबाइल डिवाइस को Anydesk App की मदद से एक्सेस कर सकते हैं।
Anydesk App के फायदे और नुकसान क्या है?
AnyDesk app के फायदे
- दोस्तों AnyDesk app एक ऐसा ऐप है जिसके द्वारा हम दुनिया के किसी भी कोने की डिवाइस को एक्सेस कर सकते हैं।
- इस ऐप की मदद से हम अपना काम आसानी से कर सकते हैं।
- AnyDesk app की मदद से हम फाइल ट्रांसफर और रिमोट प्रिंटिंग भी आसानी से कर सकते हैं।
- इस ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि App Free है जो कि हमें Use करने में बहुत ज्यादा सहूलियत प्रदान करता है।
- इस ऐप को कोई भी व्यक्ति किसी भी स्थान से इसका उपयोग कर सकता है।
AnyDesk app के नुकसान
- AnyDesk app की मदद से लोग गलत काम को ज्यादा अंजाम दे रहे हैं।
- इस ऐप का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि जानकारी के अभाव में लोग फ्रॉडस्टर की बातों में आकर यह ऐप डाउनलोड कर लेते हैं और उन लोगों को रिमोट कंट्रोल एक्सेस की परमिशन दे देते हैं। इस प्रकार फ्रॉडस्टर डिवाइस को कनेक्ट करके जरूरी डाटा और बैंक बैलेंस उड़ा देते हैं इसलिए हमें सावधानी की जरूरत है।
- इसका मतलब हम यह कह सकते हैं कि यह App जितना अच्छा है उतना ही नुकसानदायक है अतः हमें इसका Use सावधानी से करना चाहिए और किसी भी अनजान व्यक्ति को AnyDesk app एक्सेस नहीं देना चाहिए।
Anydesk App के Features क्या है?
दोस्तों अब हम आपको Anydesk App के फीचर के बारे में बताएंगे वैसे तो आप समझ चुके हैं कि Anydesk App kya hota है यह एक रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर है। जिसकी मदद से हम कहीं भी दूर रहकर अपने मोबाइल से किसी दूसरे के मोबाइल को एक्सेस कर सकते हैं या अपनी डिवाइस का कंट्रोल अन्य किसी व्यक्ति को दे सकते हैं इससे हम अपना समय भी बचा सकते हैं।
यह सब करने के लिए हमें कहीं आने जाने की आवश्यकता नहीं होती है तो आइए जानते हैं इस शानदार Anydesk App के फीचर के बारे में भी हम कुछ जानकारी प्राप्त कर लेते हैं
Unattended Access – इस रिमोट कंट्रोल सॉफ्टवेयर का सबसे अच्छा यूज यही है कि हम कहीं दुनिया के किसी भी कोने में रहे लेकिन अपने मोबाइल डिवाइस का पूरा कंट्रोल किसी अन्य व्यक्ति को दे सकते हैं या किसी अन्य डिवाइस का कंट्रोल हम भी ले सकते हैं यह सब करने में हमें ज्यादा कुछ नहीं करना रहता है एक आसानी से Anydesk App की मदद से हो जाता है
Remote Printing – अगर हम किसी भी दूसरे मोबाइल डिवाइस से डाटा लेना चाहते हैं और उस डाटा को हम प्रिंट करवाना चाहते हैं तो हम Anydesk App की मदद से आसानी से कर सकते हैं।
यह सब Remote printing के द्वारा होता है और यह सब लैपटॉप और कंप्यूटर के द्वारा प्रिंट कर सकते हैं इसी प्रकार हम अपने मोबाइल से दूसरे के मोबाइल का भी डाटा प्रिंट कर सकते हैं।
Privacy Mode – Anydesk App मैं आपको कई प्रकार की प्राइवेसी भी मिलती है अगर आप अपने मोबाइल या डिवाइस का कंट्रोल किसी अन्य व्यक्ति को देते हैं तो वह जब तक कि एक्सेस कर पाएगा जब तक आप एक्सेस करना चाहते हैंहैं
File Transfer – Anydesk App के द्वारा हम किसी भी जरूरी File को Transfer कर सकते हैं जिस प्रकार हम ब्लूटूथ के माध्यम से डाटा को एक डिवाइस से दूसरी डिवाइस पर ट्रांसफर करते हैं उसी प्रकार Anydesk App की मदद से हम आसानी से File Transfer कर सकते हैं
Security – हम इस Anydesk App की सिक्योरिटी की बात करें तो इस ऐप को TLS 1.2 एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी के द्वारा बनाया गया है जिसके कारण यह कुछ समय के लिए एक डिवाइस का एक से दूसरे डिवाइस को दे देता है TLS 1.2 का उपयोग होने के कारण यह Unwanted Access को रोकने का काम भी करता है जिससे हमारा डाटा सुरक्षित रहता है
Teamwork – यह ऐप किसी भी छोटे-मोटे ऑनलाइन बिजनेस के लिए भी काफी ज्यादा मददगार साबित है अगर आप ऑनलाइन बिजनेस करते हैं और अपने Worker के काम को देखना चाहते हैं कि वह क्या कर रहे हैं तो आप Anydesk App की मदद से किसी भी स्थान अपने ऑफिस में काम करने वाले Worker को देख सकते हैं
Anydesk से कंप्यूटर को कैसे कंट्रोल करें?
दोस्तों अगर आप Anydesk App को कंप्यूटर डिवाइस में कंट्रोल करना चाहते हैं तो आप कंप्यूटर में भी आसानी से Anydesk App को कंट्रोल कर सकते हैं इसके लिए आपको जिस भी कंप्यूटर को कंट्रोल करना है।
उसमें गूगल पर जाकर Anydesk App सर्च कर कर इस ऐप को डाउनलोड करना होगा उसके बाद Anydesk App को इंस्टॉल करें और जिस भी कंप्यूटर को कंट्रोल करना है।
उसका ID Code अपने मोबाइल में डालें और रिक्वेस्ट भेज दें जैसे ही आप रिक्वेस्ट भेजते हैं और दूसरी जिस डिवाइस में आपने रिक्वेस्ट भेजी है वह एक्सेप्ट करता है वैसे ही आपके कंप्यूटर में Anydesk कंट्रोल हो जाएगा।
Q. AnyDesk ऐप से क्या क्या किया जा सकता है?
AnyDesk app की मदद से हम एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट करके एक्सेस कर सकते हैं और इस एप के द्वारा हम विभिन्न प्रकार की फाइल को भी प्रिंट कर सकते हैं।
Q. Anydesk मोबाइल में कैसे काम करता है?
AnyDisk app मोबाइल में जब काम करता है जब आप एक मोबाइल डिवाइस का ID Code दूसरे मोबाइल डिवाइस में डालते हैं और उसके बाद यदि आप परमिशन allow करते हैं तो यह ऐप चालू हो जाता है। और इस ऐप की मदद से आप विभिन्न प्रकार की अपने काम कर सकते हैं।
Q. AnyDesk कितना सुरक्षित है?
AnyDisk app कितना सुरक्षित है यह आप पर निर्भर करता है आपके पास ही परमिशन का ऑप्शन रहता है आप जिस भी व्यक्ति को परमिशन देते हैं आप उसी व्यक्ति से अपनी मोबाइल डिवाइस को कनेक्ट कर सकते हैं।
अंतिम शब्दों में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको Anydesk App Kya hai Hindi इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए यह एक प्रकार का रिमोट कंट्रोल डिवाइस है। जिसके द्वारा हम एक मोबाइल डिवाइस को दूसरे मोबाइल डिवाइस से कनेक्ट करके एक्सेस कर सकते हैं।
यह ऐप कहां-कहां Use होता है इसका क्या यूज है इस प्रकार की सभी जानकारी इस लेख में हमने आपको बताइए।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।
सुभद्रा कुमारी चौहान का जीवन परिचय | subhadra kumari chauhan ka jivan parichay
गौतम अडानी का जीवन परिचय, जाने कैसे बने करोड़पति | Gautam Adani Biography in Hindi