ShareChat App से पैसे कैसे कमाए 2024 | ShareChat Se Paise Kaise Kamaye 

sharechat app se paise kamaye

ShareChat App kya hai : दोस्तों आज के इस लेख में हम ShareChat  App के बारे में बात करने वाले हैं शायद आप भी Sharechat के बारे में जानते होंगे क्योंकि यह भारत में Famous Social Media Platform है शेयरचैट पर लोग मनोरंजन के लिए शॉर्ट वीडियो और फोटो अपलोड करते हैं।

जिस प्रकार इंस्टाग्राम फेसबुक और व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। उसी प्रकार शेय रचैट भी इंडिया का पापुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है कोई भी व्यक्ति शेयरचैट पर एजुकेशन कॉमेडी जोक्स न्यूज़ जैसे कई विषय पर फोटो और वीडियो अपलोड कर सकता है। 

लेकिन आज के समय में इस ऐप का उपयोग लोग पैसे कमाने के लिए कर रहे हैं क्योंकि वर्तमान समय में दुनिया भर के करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसीलिए लोग इसका उपयोग एफिलिएट मार्केटिंग रेफर एंड अर्न प्रोडक्ट प्रमोशन स्पॉन्सरशिप ऑनलाइन कोर्स सेल जैसे अन्य तरीकों के द्वारा पैसे कमाते हैं।

यदि आप भी शेयरचैट से पैसे कमाने के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि हम आज के इस लेख मेंशेयर चैट से पैसे कमाने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

शेयरचैट ऐप क्या है | ShareChat App Kya hai

ShareChat भारत का Famous सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसे साल 2015 में कानपुर के कुछ छात्रों ने मिलकर बनाया था ShareChat App के फाउंडर का नाम अंकुश सचदेवा, फरीद हसन और भानु प्रताप सिंह है।

इस ऐप को100 मिलियन से ज्यादा लोग Download कर चुके हैं आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं शेयरचैट कितना पॉपुलर ऐप है आज के समय में शेयरचैट पर Active user 350 मिलियन है और यह ऐप आपको 15 भाषाओं में अपनी सेवा देता है वर्तमान समय में इसको बेंगलुरु की Mohalla Tech कंपनी Manage करती है।

इस ऐप के द्वारा आप पैसे भी कमा सकते हैं क्योंकियह एक Shrot Video Sharing Platform है इस ऐप की मदद से आप शॉर्ट वीडियो बनाकर डाल सकते हैं। इसमें आप Politics, News, Education, Affilate Marketing , खेती से जुड़ी जानकारी जैसे कई विषय पर शॉर्ट वीडियो डालकर अपलोड कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें यह 100% इंडियन ऐप है जो पूरी तरीके से सुरक्षित है।

Read Also – (Best Tips) हनीगेन ऐप से घर बैठे कमाएं लाखों रुपए का सबसे आसान तरीका 2024 | honeygain se paise kaise kamaye

ShareChat Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Name Of ArticleShareChat Se Paise Kaise Kamaye
Type Of ArticleMake Money
App Size 33 MB
Launch By Student of IIT Kanpoor
Rating 4.3/5 Stars
Download linkClick Here
Reviews3.5 M+
Earn MoneyRefer And Earn, ShareChat Championship
DeveloperMohalla Tech

ShareChat ऐप को डाउनलोड कैसे करे | ShareChat Download Kaise kare

दोस्तों हमने शेयरचैट के बारे में लगभग ऊपर सभी जानकारी आपको Share की है अब हम आपको शेयर चैट को डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में जानकारी देने वाले हैं जिसे आप ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें

  • सबसे पहले आपकोमोबाइल में Google Play Store को Open करना है।
  • उसके बाद Search Box  में ShareChat Made In india टाइप करके सर्च करना है।
  • इसके बाद आपके सामने ShareChat डाउनलोड करने का Option आएगा, जिसे आपको Install कर लेना है।
  • आपके Click करने के बाद कुछ समय बाद ShareChat आपके Mobile में Install हो जाएगा उसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर अपना अकाउंट बनाना है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें शेयरचैट का उपयोग Androidऔर IOS User दोनों कर सकते हैं।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

(5+ बेस्ट तरीके) ShareChat App Se Paise Kaise Kamaye

नीचे हमने शेयरचैट से पैसे कमानेवाले तरीकों के बारे में बताया है जिसे आप ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें।

# Photo और Video को शेयर करके पैसे कमाए

जिस तरह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर Refer And Earn करके पैसा कमाया जाता है ठीक उसी तरह आप Sharechat के माध्यम से किसी भी Video, Image को शेयर करके पैसा कमा सकते। जब भी आप किसी वीडियो या फोटो को शेयर करेंगे उनके Views जितने ज्यादा होंगे उतना ज्यादा आप पैसा कमा सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर किसी भी Application को जब आप शेयर करते हैं तो किसी भी व्यक्ति के द्वारा यदि उसे लिंकपर क्लिक करके उसे एप्लीकेशन को डाउनलोड किया जाता है तो उसे रिफेरल लिंक के द्वारा आपको कुछ पैसे मिलते हैं।

लेकिन शेयरचैट से पैसा कमाने के लिए केवल आपको वीडियो या फोटो ही शेयर करनी होगी। जितनी ज्यादा लोग इमेज और वीडियो को देखेंगे उसे हिसाब से आपको पैसा मिल सकता है इस तरह आप ज्यादा पैसा तो नहीं कमा सकते हैं लेकिन आपकी पॉकेट मनी तो आराम से निकल जाएगी।

Read Also – ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

# चैंपियन प्रोग्राम से पैसे कमाए

Sharechat App से पैसा कमाने के लिए इसके Application के चैंपियन प्रोग्राम से जुड़ना होगा। इसके लिए आपके पास वीडियो बनाने का हुनर होना चाहिए जिससे कि आप अपना खुद का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकें।

इस चैंपियन प्रोग्राम से जुड़ने के लिए आपको अपनी तीन वीडियो बनानी होगी इस वीडियो में आपका चेहरा और आपकी ही आवाज होनी चाहिए। तीन हफ्तों मैं आपके द्वारा अपलोड की गई वीडियो तीसरे नंबर परआ जानी चाहिए इसी के आधार पर शेयरचैट टीम निर्धारित करेगी कि आपको कितना पैसा दिया जाएगा।

Read Also – फ्री फायर गेम से रोज ₹800 रुपए पैसे कैसे कमाए 2024 | Free Fire Se Paise Kaise Kamaye

# Refer And Earn करके पैसे कमाए

सोशल मीडिया के दूसरे प्लेटफार्म की तरह है शेयरचैट एप्लीकेशन में भी आपको Refer And Earn करने की सुविधा दी जाती है। आप जितना ज्यादा रिफेरल लिंक शेयर करेंगे उन लिंक के माध्यम से जितने ज्यादा लोग शेयरचैट एप्लीकेशन से जुड़ेंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शेयरचैट एप्लीकेशन की एक लिंक को रेफर करने पर आपको ₹40 दिए जाते हैं एक दिन मे जितना ज्यादा शेयर करेंगे उतना ज्यादाआपको पैसा मिलेगा।

सबसे ज्यादा खुशी की बात तो यह है किजब आप पहली बार दो लोगों को लिंक रेफर करेंगे तो आपकोएक स्क्रैच कार्ड दिया जाएगा जिसके माध्यम सेआप ₹10000 तक आसानी सेजीत सकते हैं। 

# Product Sell करके पैसे कमाए

यदि आप खुद का प्रोडक्ट बनाते हैं और उसे बेचकर पैसा कमाना चाहते हैं तो शेयर चैट आपके लिए काफी फायदेमंद एप्लीकेशन साबित होगा। जिसके माध्यम से आप अपने प्रोडक्ट के बारे में अपने फॉलोवर्स को जानकारी दे सकते हैं यदि किसी को आपके प्रोडक्ट पसंद आ जाता है तो वह उसे जरूर खरीदेंगे।

यदि आप चाहे तो मीशो,अमेजॉन,फ्लिपकार्ट जैसे कई बड़ी E coomerce कंपनी से सस्ते दामों में प्रोडक्ट को खरीद कर कुछ Percent पर शेयर चैट पर उन प्रोडक्ट को Sell करके पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – घर बैठे MPL से पैसे कैसे कमाए | MPL Se Paise Kaise Kamaye

शेयरचैट ऐप पर अकाउंट कैसे बनाएं | ShareChat App Per Account Kaise Banaye

यदि आप शेयरचैट ऐप पर अकाउंट बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट होना जरूरी है। इसके बाद आप आसानी से अकाउंट बना सकते हैं नीचे हमने कुछ जरूरी स्टेप बताइए जिन्हें आप फॉलो जरूर करें।

  • सबसे पहले आपको ShareChat App को Open कर लेना है।
  • उसके बाद अपने भाषा को Select करना है क्योंकि ShareChat App लगभग 12 भाषा में उपयोग किया जासकता है।
  • अब आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर सें sent OTP पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे डालकर वेरीफाई कर देना है।
  • इतनी प्रक्रिया होने के बाद आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, जन्म स्थान को Fill करके सबमिट बटन पर Click कर देना है।
  • इस प्रकार आपका अकाउंट Sharechat पर आसानी से बन जाएगा।

आज आपने जाना – ShareChat App app Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हमने आपको ShareChat App app Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है। शेयरचैट भारत में सबसे ज्यादा उसे होने वाला ऐप है क्योंकि लोग मनोरंजन के लिए इस ऐप का उपयोग करते हैं।

लेकिन कई लोगों कोइस ऐप से पैसे कमाए जाते हैं इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है इसलिए हमने शेयरचैट से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी साझा की है। उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए उपयोगी धन्यवाद।

Google Pay से घर बैठे रोज कमाएँ 500 से 1000 रुपए, जानें नया तरीका | Google pay se paise kaise kamaye 

Best Hindi Blog In India 2024 | भारत के टॉप Hindi Blogger कौन हैं?

अमेज़न से पैसे कमाने के नए तरीके कैसे कमाए 2024 | Amazon App Se Paise Kaise Kamaye

Similar Posts