अमेज़न से पैसे कमाने के नए तरीके कैसे कमाए 2024 | Amazon App Se Paise Kaise Kamaye

Amazon App Se Paise Kaise Kamaye

Amazon App Se Paise Kaise Kamaye: नमस्कार दोस्तों आज किस लेख में हम आपको अमेजॉन से पैसे कमाने के कुछ आसान तरीके के बारे में बताने वाले हैं वर्तमान समय में अमेजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई है।

क्योंकि अमेजॉन के द्वारा लोग घर बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं जिससे लोगों का समय भी बचता है और घर बैठे कंपनी का सामान भी आसानी से मिल जाता लेकिन है लेकिन आज के समय में लोग अमेजॉन के द्वारा घर बैठे लाखों रुपए कमा रहे हैं।

यदि आप भी Amazon App Se Paise Kaise Kamaye जाते हैं इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं क्योंकि हम इस लेख में अपने अनुभव के द्वारा वह सभी जानकारी साझा करने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

अमेजॉन क्या है | Amazon App Kya hai

आप सभी लगभग जानते ही होंगे कि Amazon एक E Commerce Comapny है या दूसरे शब्दों में यह कह सकते हैं कि अमेजॉन एक android shopping application है जिसके माध्यम से आप घर बैठकर साड़ी, जूते कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप, फर्नीचर जैसे कई तरह के प्रोडक्टआसानी से खरीद सकते हैं।

दोस्तों अमेजॉन के माध्यम से आप अपने मोबाइल का रिचार्ज ,पेटीएममनी ट्रांसफर भी कर सकते हैं। क्योंकि Amazon UPI की तरह भी काम करता है यदि आप बोर हो रहे हैं और चाहते हैं कि आपका मनोरंजन हो तो आप अमेजॉन पर subscription लेकर web series cricket match movie new release की गई है वह आसानी से देख सकते हैं।

यह सब बातें तो आप सभी जानते ही होंगे परंतु ऐसे बहुत कम लोग होंगे जिन्हें इस बात की जानकारी होगी कि अमेजॉन से पैसा भी कमाया जा सकता है आपको जानकर हैरानी हुई होगी लेकिन यह सच है तो चलिए जानते हैं कि आप अमेजॉन से कैसे पैसा कमा सकते हैं।

Read Also – Dainik Bhaskar App से रोज 500 रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Dainik Bhaskar App se Paise Kaise Kamaye

Amazon App Se Paise Kaise Kamaye – Overview

Name Of ArticleAmazon App Se Paise Kaise Kamaye
Type Of ArticleMake Money
Earn MoneyUnlimited
App NameAmazon App
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

अमेजॉन की स्थापना कब हुई | When was Amazon established

Amazon Company की स्थापना 5 जुलाई 1994 को jeff bezoes ने की थी यह कंपनी बहुत Popular है और Online माध्यम से काफी कमाई कर रही है वर्तमान समय में यदि इसकी इनकम की बात की जाए तो इस कंपनी की टोटल इनकम लगभग 148.4 बिलियन डॉलर है और वर्तमान समय में इस कंपनी में लगभग 230500 कर्मचारी काम करते हैं.

Read Also – +5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app

अमेजॉन से पैसा कैसे कमाए | Amazon App Se Paise Kaise Kamaye

जैसा कि हमने ऊपर जानकारी दी है कि यह कंपनी भारत की बड़ी कंपनियों के अंतर्गत आता है तो आप इस बात का नजर लगा सकते हैं कि इसमें पैसा कमाने की कई तरह के आप्शन रहते हैं जिनका इस्तेमाल करते हुए आप लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

इसमें दो तरह के ऑप्शन रहेंगे एक जिसमें Limited पैसा कमाया जा सकेगा दूसरा जिसमें Unlimited पैसा कमाया जा सकेगा यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से काम करते हुए पैसा कमाना चाहते हैं।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

अमेजॉन से पैसा कमाने के लिए आपके पास Marketing से संबंधित अच्छी जानकारी होनी चाहिए तब आप इसमें Unlimited पैसा कमा सकते हैं लेकिन यदि आपको Marketing की ज्यादा जानकारी नहीं है तो परेशान होने वाली कोई बात नहीं है।

क्योंकि हम जिन तरीकों के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं उन्हें ध्यान पूर्वक पढ़कर यदि आप इस्तेमाल करेंगे तो आसानी से मार्केटिंग सीख जाएंगे।

Read Also – गरिमा लोहिया का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Garima Lohia Biography In Hindi

# Amazon Affiliate Marketing se Paise kamaye

यदि आप ऑनलाइन काम करते हैं और आपका खुद का कोई Blog या Website है तो आपके लिए Affiliate  Program से पैसा कमाना आसान हो जाएगा क्योंकि Amazon Company द्वारा 11 देश में एफिलिएट प्रोग्राम दिया जाता है।

लेकिन सबसे पहले आपको इस बात को जानना जरूरी होगा कि Affiliate Program से पैसा कमाना चाहते हैं तो इसमें आपको ज्वाइन करना होगा। इसके लिए एक अकाउंट की जरूरत होगी जहां पर आप अपने प्रोडक्ट किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ,यूट्यूब चैनल पर शेयर कर सकते हैं।

जब भी आप अपनी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अमेजॉन के प्रोडक्ट का कोई लिंक शेयर करेंगे और इस लिंक के द्वारा कोई customer product खरीद लेगा तो इसके बदले अमेजॉन आपको उसे प्रोडक्ट की प्राइस का 20% कमीशन देगी।

जैसे हमने ऊपर जानकारी में कहा है कि अमेजॉन द्वारा अलग-अलग देशों के लिए Affiliate Program दिया जाता है तो आप इसके लिए एफिलिएट प्रोग्राम पर Registration करना होगा उसके बाद ही आपको हर तरह के प्रोडक्ट के लिए अलग-अलग एफिलिएट लिंक मिलेगी। 

उस प्रोडक्ट की लिंक को आप अपने हिसाब से प्रमोट कर सकते हो जब भी कोई कस्टमर आपके द्वारा प्रमोट किए गए उसे प्रोडक्ट को खरीदेगी और आपकी लिंक पर क्लिक करेगा तो आपको प्रोडक्ट की कीमत के हिसाब से 10 से 20% का कमीशन अमेजॉन द्वारा दिया जाएगा।

Read Also – Angel One App से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके नहीं देखे होंगे 2024 | Angel One App se paise Kamaye  

# Affiliate Program के द्वारा पैसा कमाए 

Affliiate Program से पैसा कमाने के लिए आपको इसे Join करना होगा Join करने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रिया को Follow करें।

  • सबसे पहले आप Amazon Affiliate Marketing Account बनाएं।
  • उसके बाद Account Login करें और उस प्रोडक्ट को चुने जिसकी मार्केट में अधिक डिमांड हो।
  • उस प्रोडक्ट की Link को अपने social media platform पर शेयर करें।
  • यदि यूट्यूब चैनल चलते हैं तो वहां पर भी इस Product की Link Share कर सकते हैं।
  • आपके द्वारा शेयर की गई लिंक से जब कोई Customer प्रोडक्ट खरीदेगा तो अमेजॉन कंपनी द्वारा आपको कमीशन दिया जाएगा।
  • जितने ज्यादा लोग लिंक के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदेंगे आपको इतनी अधिक कमाई होगी।

Read Also – (+11 Pro Tips)घर बैठे हर रोज ₹ 200 कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Roj 200 Kaise kamaye

# Amazon Seller के द्वारा पैसा कमाए 

यदि आप भी अपने घर पर कोई प्रोडक्ट बनाते हैं और उसे ऑनलाइन माध्यम से बेचना चाहते हैं इसके लिए आपको सबसे पहले Amazon Seller Program से जुड़ना होगा और अपना अमेजॉन सेलर अकाउंट क्रिएट करना होगा।

उसके बाद आपको उस प्रोडक्ट को अमेजॉन कंपनी में रजिस्टर करना होगा जिस प्रोडक्ट को आप बेचना चाहते हैं Amazon E Commerce Company में केवल आप प्रोडक्ट को ही नहीं Sell कर सकते।

यदि आप अपने घर पर बने हुए छोटे-मोटे पेंटिंग महिलाओं के द्वारा बनाए जाते हैं उन्हें भी आसानी से Sell करसकते हैं उस प्रोडक्ट को अमेजॉन कंपनी मैं Register करवाना होता है जिसे आप बेचना चाहते हैं।

वर्तमान समय में ट्रेडिशनल चीजों की मांग तेजी से बढ़ रही है यदि आप ऑनलाइन अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो हाथ से बनी हुई चीज जैसे की डिजाइनर ,कपड़े, पोशाक ,घर का बना हुआ अचार, पापड़, चिप्स यह सभी सामान अमेजॉन के द्वारा ऑनलाइन माध्यम से बन सकते हैं।

इसके अलावा यदि आपके कोई छोटी-मोती दुकान है या कोई माल है तो उसका एडवर्टाइजमेंट भी आप अमेजॉन पर कर सकते हैं। इसके लिए आपको अमेजॉन को कुछ कमीशन देना होगा और वह आपके प्रोडक्ट को प्रमोट करने में आपकी मदद करेगा।

Read Also – Jio Phone से घर बैठे लाखों रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Jio Phone Se Paise Kaise Kamaye

# डिलीवरी बॉय बनाकर कमाए पैसा 

यदि आप अमेजॉन से पैसा कमाना चाहते हैं तो जरूरी नहीं है कि एफिलिएट मार्केटिंग या अमेजॉन सेलर बनकर ही पैसा कमाए हो सकता है कि यह काम आपको समझ में ना आए तो घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि अमेजॉन आपको मासिक सैलरी पर भी पैसा देगा इसके लिए आपको डिलीवरी बॉय बनना पड़ेगा।

इस काम को करने के लिए अमेजॉन द्वारा आपसे आपका क्वालिफिकेशन पूछा जाएगा और ना ही कोई डिग्री पूछी जाएगी इस काम को करने के लिए केवल आपके पास एक बाइक होना चाहिए इसके बदले आपको कंपनी द्वारा लगभग 8 से ₹10000 महीना दिया जाएगा बस आपको कंपनी के प्रोडक्ट डिलीवर करने होंगे।

Read Also – (Best Tips) Groww App क्या है, जानिए रोज 1000 रुपए कैसे कमाए 2024 | Groww app kya hai

# डाटा एंट्री का काम करके पैसा कमाए 

आप घर बैठकर अमेजॉन के द्वारा ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो यह तरीका काफी अच्छा है। लेकिन इसके लिए आपकोडाटा एंट्री का काम करना आना चाहिए। तभी आप काम कर सकते हैं लेकिन यदि नहीं आता है तो परेशान होने की बात नहीं है आप ऑनलाइन माध्यम से इस काम को आसानी से सीख भी सकते हैं। 

अमेजॉन कंपनीपर आपकोफ्रेंड्सलर fivver linkdinकई ऐसी बड़ी-बड़ी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप डाटा एंट्री का काम कर सकते हैं। यदि आप डाटा एंट्री नहीं करना चाहते तो इन वेबसाइट पर आपको और भी कई तरह के कम मिलेंगे जिनमें से आप अपनी इच्छा अनुसारकाम कर सकते हैं।

Read Also – Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

# Amazon Handmade के द्वारा पैसे कमाए 

यदि आप एक कारीगर है अपने घर पर ही कई तरह के आकर्षण कपड़े गहने,पेंटिंग चित्र बनाते हैं। तो आप अपने या प्रोडक्ट को आसानी से अमेजॉन को द्वारा बैठ Sell कर सकते हैं इसके लिए Amazon Handmade आपको रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा इसके बदले अमेजॉन हैंडमेड आपको एक URL देगा। 

जितने भी Amazon Handmade विक्रेता होते हैं उनके लिए अमेजॉन काफी  सरल और अच्छासाधन होता है। जिससे वह अपने द्वारा बनाए हुए प्रोडक्ट को आसानी से भेज सकते हैं और इसके लिए अमेजॉन कंपनी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है।

क्योंकि अमेजॉन कंपनी ने हस्त निर्माता विक्रेताओं के लिए शुल्कमाफ कर दिया है केवल जो सामान बिकेगा उसका 15%शुल्क ही आपकोभुगतान करना होगा।

Read Also – Public App क्या है, इससे लाखों रुपए आसानी से कैसे कमाएं 2024 | Public App Se Paise Kaise Kamaye

# Amazon Cashback के द्वारा पैसे कमाए 

जैसा कि हमने आपको ऊपर जानकारी दी है Amazon को आप एक UPI की तरह भी उपयोग कर सकते हैं। जिससे कि आप मनी ट्रांसफर मोबाइल रिचार्ज बिजली का बिल और किसी भी प्रकार के समान का पेमेंट आसानी से कर सकते हैं।

जब आप इस तरह का Transaction करेंगे तो Amazon द्वारा आपको Cashback दिया जाएगा Cashback करने के लिए आपको Scratch Card दिए जाएंगे।

इन Scratch Card को जब आप Scratch करेंगे तो आपको कैशबैक मिलेगा इस तरह आप घर बैठकर आसानी सेकैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं।

Read Also – (Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

# Amazon Make a Brand के द्वारा पैसे कमाए

अमेजॉन से पैसा कमाने के लिए आप किसी प्रोडक्ट को सेलेक्ट करके अपना एक ब्रांड बना सकते हैंउसे प्रोडक्ट को आप किसीसे खरीद कर उसे पर अपना लोगों एडिट करें लेकिन ध्यान रहे आपको एक ऐसा प्रोडक्ट बनाना होगा जो यूनिक होऔर किसी दूसरे व्यक्ति ने उसे तरह का प्रोडक्टना बनाया हो।

इस तरह के प्रोडक्ट को आप अमेजॉन के साथ ब्रांड रजिस्ट्रीके लिए आवेदन कर सकते हैं। आपके प्रोडक्ट यूनिक है तो आपको कंपटीशन की भी टेंशन नहीं रहेगी क्योंकि आपके ब्रांड कीकीमत और अधिक बढ़ जाएगीऔर आप अपनी ब्रांड इसकेमाध्यम से अधिक पैसा कमा सकेंगे।

Read Also – घर बैठे Blogging से पैसे कमाने के चौंकाने वाले +15 तरीके 2024 | Blogging se paise kaise kamaye

# Amazon से रेफर करके पैसा कमाए

वैसे तो आपने सुना ही होगा ऑनलाइन जब भी आप किसी एप्लीकेशन को Refer करते हैं तो आपको अच्छा खासा पैसा मिलता है ठीक उसी तरह अमेज़न एप्लीकेशन के माध्यम से Refer And Earn का काम करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपना एक UPI Id create करना होगा।

जब भी आप इस आईडी को अपने दोस्त या रिश्तेदार को शेयर करेंगे और वह इस पर Click करेगा तो उसके बदले आपको अमेजॉन द्वारा ₹75 दिए जाएंगे।

यदि आप एक दिन में Amazon App Refer कम से कम 10 लोगों को करते हैं तो इस हिसाब से आप एक दिन में आसानी से ₹750 है कमा सकते हैं। इसके लिए आपको नहीं मेहनत करनी होगी ना ही अपना दिमाग चलाना होगा केवल ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस तक इस आईडी को भेजना होगा।

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

अंतिम शब्दों में – Amazon App Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों हमने आज के लेख में Amazon App Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी है वर्तमान समय में युवाएं मोबाइल का उपयोग केवल इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए ही करते हैं। उन्हें घर बैठेमोबाइल से पैसे कमाने से जुड़ी जानकारी नहीं रहती है।

इसी के लिए हमनेआपकोबहुत ही सरल शब्दों में अमेजॉन से पैसे कमाने के बारे में बताया हैयदिजानकारी आपको पसंद आई हो तो अपने मित्रों को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में जानकारी मिल सके धन्यवाद।

घर बैठे MPL से पैसे कैसे कमाए | MPL Se Paise Kaise Kamaye

घर बैठे शेयर मार्केट से पैसे कमाने के चौंकाने वाले तरीके 2024 | Share Market se Paise kaise kamaye 

(Best Tips) पायलट बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | Pilot Kaise Bane

Similar Posts