(Best Tips) पायलट बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | Pilot Kaise Bane

Pilot Kaise Bane

Pilot Kaise Bane: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको Pilot Kaise Bane in hindi इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं हर किसी का सपना होता है कि वह आसमान में परिंदों की तरह उड़ान भर सके और यह सपना पूरा करने के लिए वह हर संभव मेहनत और प्रयास करता है। 

यदि आप पायलट बनाकर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको सही मार्गदर्शन मिले इसकी जरूरत रहती है कई विद्यार्थी का सपना रहता है कि वह इंजीनियर बने, डॉक्टर बने या एक टीचर बने। 

लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी भी है जिनका सपना रहता है कि वह पायलट बने, आज के समय में पायलट बनना आसान तो नहीं है। लेकिन नामुमकिन भी नहीं है क्योंकि पृथ्वी पर ऐसा काम कोई भी नहीं है जिसे इंसान ना कर सके बस व्यक्ति के अंदर जोश होना चाहिए।

वैसे पायलट एक Air Crew Officer होता है जिसका काम विमान के उड़ान का नियंत्रण और उसका संचालन करना होता है आज के समय में भारत में पायलट में करियर बनाने के कई क्षेत्र मिल जाएंगे। लेकिन मुख्य दो होते हैं पहले Commercial Pilot और दूसरा Air Force Pilot यह दोनों पायलट बनने के बाद आप कई प्रकार की सुविधा ले सकते हैं।

यदि आप भी पायलट बनने का सपना देख रहे हैं तो आप एकदम सही जगह आए हैं। क्योंकि हम आपको Pilot Kaise Bane, 12th ke Baad Pilot Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

Pilot Kaise Bane – Overview

Name Of ArticlePilot Kaise Bane
Type Of ArticleCareer course
Year2024
Salary2 – 3 Lakh Per Month
Detailed InformationPlease Read The Article Completely

Read Also – ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2024 | instagram par sabse jada follower kiske hai

पायलट कैसे बने | Pilot Kaise Bane 

किसी भी व्यक्ति को भारतीय एयरलाइंस कंपनी में प्रोफेशनल पायलट बनने के लिए एक इंडियन अथॉरिटी से कमर्शियल कोर्स का सर्टिफिकेट लेना होता है। उसके बाद आप भारत के किसी भी एयरलाइंस कंपनी में एयरप्लेन उड़ा सकते है।

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें इस सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले आपको 10th पास करना है और उसके बाद 12th साइंस सब्जेक्ट से करना आवश्यक है इसके बाद आप आसानी से पायलट बन सकते हैं।

Read Also – घर बैठे Blogging से पैसे कमाने के चौंकाने वाले +15 तरीके 2024 | Blogging se paise kaise kamaye

12वीं के बाद पायलट कैसे बनें | 12th ke baad pilot kaise bane

दोस्तों हमने ऊपर आपको पायलट कैसे बने इसके बारे में बताया अब हम आपको बताएंगे 12th के बाद पायलट बनने के लिए आपको आपके पास क्या-क्या Qualification होना चाहिए। जिसके द्वारा आप आसानी से पायलट बन सके तो नीचे हमने आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताइए जिन्हें आप पढ़े।

  • सबसे पहले आपको 10th क्लास पास करना है।
  • उसके बाद 11th कक्षा में आपको PCM Subject Select करना है।
  • इसी प्रकार 12th भी आपको PCM से ही पढ़ना है।
  • आपकी जानकारी के लिए बता दें 12Th में आपके 50% Marks होना अनिवार्य है।
  • यदि आप Pilot बनना चाहते हैं तो आपके पास English भाषा का ज्ञान पूर्णता होना चाहिए।

Read Also – (Best Tips) इंस्टाग्राम बायो कैसे बनाएं, जो आपको बना दे सोशल मीडिया स्टार 2024 | Instagram bio me kya likhe

पायलट कितने प्रकार के होते हैं | Types of Pilot  

वैसे तो पायलटकई प्रकार के रहते हैं लेकिन दो ही रहते हैं हमने उनके बारे में नीचे आपको विस्तार से बताया है यदि आप इसके बारे में जानकारी लेना चाहते हैं तो जरूर ध्यानपूर्वक पढ़ें।

1Airforce Pilot 
2Commercial pilot

एयरफोर्स पायलट बने | Airforce Pilot Kaise Bane

अगर कोई भी उम्मीदवार भारतीय वायु सेवा में Pilot बनने का सपना देख रहा है तो वह 12वीं पास होना चाहिए। उसके बाद वह UPSC, NDA Exam, Air Force, NCC Special Entry Scheme की तैयारी कर सकता है।

उसके बाद यदि वह इन परीक्षाओं में पास हो जाता है तो उस भारतीय वायु सेवा के द्वारा पायलट की ट्रेनिंग दी जाती है। इसके अलावा भी वह डायरेक्ट CDS की परीक्षा को पास करने के बाद एयर फोर्स पायलट बन सकते हैं।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

लेकिन इसके लिए आपके पास 12th में Physics, Chemistry, Maths विषय होना अनिवार्य है। आपके पास यदि BE/ BTech की डिग्री है तो भी आप CDS की परीक्षा में भाग ले सकते हैं इस प्रकार किसी भी व्यक्ति को एयरफोर्स पायलट बनने के लिए इन सभी परीक्षाओं में पास होना जरूरी है।

एयरफोर्स पायलट बनने के लिए मुख परीक्षा 

  • UPSC
  • NDA 
  • NCC
  • SSCE
  • CDSE

Read Also – हिंदी में जानिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट पुस्तकें 2024 | best share market books in hindi

कमर्शियल पायलट कैसे बने | commercial Pilot Kaise Bane

अगर आपका सपना भी commercial Pilot बनने का है तो आप 12वीं कक्षा में पढ़ाई करने के बाद कमर्शियल पायलट बनने की ट्रेनिंग एविएशन संस्था में ले सकते हैं। यह ट्रेनिंग 18 से 24 महीने की होती है इसके बाद कमर्शियल पायलट के लिए फिटनेस टेस्ट और लिखित परीक्षा देनी होती है। 

यदि आप इस परीक्षा में पास हो जाते हैंतो आप commercial Pilot बन जाते हैं। जैसे ही आपके पास पायलट का सर्टिफिकेट आता है तो आपकोई भी सरकारी अथवा निजी कंपनी में पायलट की जॉब कर सकते हैं।

Read Also – Kheloyar ऐप के माध्यम से आसानी से पैसे कमाने का तरीका जानें 2024 | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

पायलट बनने के लिए  योग्यता | pilot banne ke liye qualification

अगर आप एक सफल पायलट बनना चाहते हैं तो आपके पास नीचे बताई गई निम्नलिखित योग्यताएं होना आवश्यक है इन्हें ध्यान पूर्वक आप जरूर पढ़ें।

  • सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • उसके बाद उम्मीदवार को कलर ब्लाइंडनेस का रोग नहीं होना चाहिए।
  • पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की शिक्षा 12th क्लास में Physics, Chemistry, Maths के साथ होना चाहिए।
  • उम्मीदवार के 12th में 50 Percent होना अनिवार्य रहता है।
  • Pilot बनने के लिए उम्मीदवार की Hight 5 फीट से ज्यादा होना चाहिए।
  • यदि आप कमर्शियल पायलट बनने में रुचि रखते हैं तो आपकी आयु न्यूनतम18 वर्ष तथा अधिकतम आयु 32 वर्ष होना चाहिए।
  • यदि आप एयरफोर्स के पायलट बनना चाहते हैं तो आपकी आयु17 साल से 19 साल के बीच और अधिकतम आयु 20 साल से 24 साल के बीच होना चाहिए।
  • पायलट बनने के लिए उम्मीदवार को Englsih आना जरूरी रहता है।
  • आपको किसी भी प्रकार की कोई गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए।
  • आपकी बॉडी लैंग्वेज भी सही रहना चाहिए।
  • यदि आपके पास यह सब योग्यताएं हैं तो आप आसानी से पायलट बन सकते हैं।

Read Also – TPIN क्या होता है, TPIN Generate करने का सबसे आसान तरीका 2024 | TPin kya hota hai

पायलट बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया | Pliot Application Process in hindi

अब हम आपको बताएंगे यदि आप पायलट बनना चाहते हैं तो उसके लिए आप आवेदन कैसे करेंगे नीचे कुछ महत्वपूर्ण बातें बताइए इन्हें जरूर पढ़ें।

  • जब आप 12वीं की पढ़ाई कर करते हैं तो रिजल्ट आने के बाद कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आवेदन स्टार्ट हो जाते हैं इसके लिए उम्मीदवार को अपना पसंदीदा कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आवेदन करना है।
  • यदि आपका Selection होता है तो यूनिवर्सिटी के द्वारा आपको आमंत्रित किया जाएगा।
  • उसके बाद आपको अपना शुल्क जमा करना है।
  • इसके साथ ही आपको कॉलेज में अपने जरूरी डॉक्यूमेंट भी देना रहता है।
  • यदि आपका सिलेक्शन गवर्नमेंट कॉलेज में नहीं होता तो कुछ प्राइवेट संस्थाएं 12th के परसेंट को देखकर आपको एडमिशन दे देती है।

भारत के टॉप पायलट कॉलेज | Best Pilot colleges in india

  • National Flying Training Institute
  • Institute of Aviation and Aviation Safety
  • Indira Gandhi National Flying Academy
  • Government Flying Club
  • Madhya Pradesh Flying Club
  • Puducherry Thakur College of Aviation
  • Orient Flying School
  • Bombay Flying Club
  • Indigo Cadet Training Program
  • Ahmedabad Aviation and Aeronautics Limited
  • Rajiv Gandhi Academy of Aviation Technology

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

भारत के बेस्ट पायलट ट्रेंनिंग सेंटर | Indian Pilot Training Center

1IndoreAsiatic International Aviation Academy
2PuneBlue Diamond Aviation
3MumbaiIndian Aviation Academy
4New DelhiInternational School of Aviation
5DelhiAcumen School of Pilot Training

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

पायलट की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

कमर्शियल पायलट की महीने की शुरुआती सैलरी 16,6000 होती है वही आप सीनियर पायलट बन जाते हैं तो आपकी पेमेंट ₹6 लाख तक हो जाती है

पायलट की हाइट कितनी होती है?

पायलट बनने के लिए उम्मीदवार की हाइट 5 फिट होना अनिवार्य रहता है।

पायलट कितने प्रकार के होते हैं?

पायलट चार प्रकार के रहते हैं कमर्शियल पायलट,एयरलाइन पायलट,फाइटर पायलट,चार्टर्ड पायलट .लेकिन इनमें मुख्य कमर्शियल और एयर फोर्स पायलट रहते हैं।

भारत में महिला पायलट की सैलरी कितनी है?

भारत में महिला पायलट की सैलरी 3.5 से 8 लाख प्रति माह है।

12वीं के बाद पायलट बनने में कितने साल लगते हैं?

12वीं के बाद पायलट बनने में कुल अवधि 4-5 वर्ष साल लगते हैं।

आज अपने जाना – Pilot Kaise Bane

दोस्तों हमने आपको लेख में Pilot Kaise Bane इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है वर्तमान समय पायलट बनना बहुत कठिन बात है लेकिन यदि आपको सही मार्गदर्शन मिल जाए तो यह नौकरी भी प्राप्त करना आसान बात रह जाती है।

आज के समय में सपना तो हर किसी का रहता है पायलट बनना लेकिन इसे पूरा करना हर किसी की बस की बात नहीं है इसी कारण आज हमने आपको पायलट से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। 

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण रही होगी इसी प्रकार यदि आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें साथ ही अपनेमित्रों को यह जानकारी जरुर शेयर करें धन्यवाद।

डीएसपी बनने का सबसे चौंकानेवाले तरीका जानिए 2024 | DSP Kaise Bane

एक्टर कैसे बनें, जानिए सबसे आसान तरीका 2024 | Actor Kaise Bane

सरकारी वकील कैसे बने 2024 | Sarkari Vakil Kaise Bane

Similar Posts