ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2024 | instagram par sabse jada follower kiske hai

instagram par sabse jada follower kiske hai

instagram par sabse jada follower kiske hai : नमस्कार दोस्तों वर्तमान समय में instagram बहुत ज्यादा उपयोग किया जा रहा है और अधिकतर आपके मन में यही सवाल उठता है कि आखिर इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं।

आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा instagram Followers किसके हैं सोशल मीडिया का यह Platform सबसे ज्यादा Popular होता जा रहा है और कई लोग विभिन्न कारणों से इसका उपयोग करते हैं। 

कई लोग इसको Entertainment के लिए या फिर अपनी Video या Photo को शेयर करने के लिए करते हैं और कुछ लोग ऐसे होते हैं जो Cricketer या Bollywood , Actor, Celebrity अपने फ्रेंड से कनेक्ट होने के लिए इसका प्रयोग करते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

कई influencer इसका प्रयोग पैसा कमाने के लिए करते हैं इसका प्रयोग लोग Facebook और Whatsapp से भी ज्यादा करते हैं सभी के बीच में होड़ लगी रहती है कि Follower किसके ज्यादा हैं बड़ी-बड़ी Brand और Company इसके माध्यम से बहुत पैसा कमाती हैं। 

instagram पर Followers कैसे बढ़ाए जाएं इसकी जानकारी हम पहले लेख में दे चुके हैं आज इस लेख में हम आपको इस बात की जानकारी देंगे कि इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक Followers किसके हैं। 

उम्मीद है कि आपके मन के सभी सवालों के जवाब आज इस लेख के माध्यम से हम दे पाएंगे यदि आप जानना चाहते हैं। कि इस Popular Platform पर सबसे ज्यादा  किसने अपना जलवा दिखाया है यदि आप भी इस बात को जानना चाहते हैं तो आप को यह लेख अंत तक पढ़ना होगा।

Table of Contents

इंस्टाग्राम कब लांच हुआ (instagram Kab launch Hua)

instagram को 2010 में लांच किया गया था यह एक अमेरिकन कंपनी है यह इतना ज्यादा Popular हो रहा था कि इसकी पापुलैरिटी को देखते हुए फेसबुक ने  इसे 2012 में अमेरिकन डॉलर एक बिलियन देकर खरीद लिया था।

instagram भारत की सबसे बड़ी सोशल मीडिया फेसबुक के अधीन है वर्तमान समय में यह इतना पॉपुलर होता जा रहा है।

इसके Download Play store  से लगभग 1 बिलियन से ज्यादा हो चुके हैं इस Application के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर हैं और दूसरे नंबर पर footballer cristiano ronaldo के फॉलोअर्स है जो कि तेजी से बढ़ते ही जा रहे हैं।

शायद आपको इस बात की जानकारी पहले से ही होगी कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पुर्तगाल के 1 फेमस फुटबॉलर खिलाड़ी हैं और उनके फैंस फॉलोइंग बहुत अधिक है।

Also Read – intelligent kaise bane in hindi

इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स किसके हैं (instagram par sabse jada follower kiske hai)

यदि हम बात करें कि Instagram पर सबसे ज्यादा Follower किसके हैं तो आपको यह बात जानकर खुशी ही होगी कि Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स खुद इंस्टाग्राम के ही हैं।

वर्तमान समय की बात करें तो इंस्टाग्राम की कुल 648 Million Follower हैं और यह आंकड़ा पूरे विश्व में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड किया गया है।

यदि हम भारत की बात करें तो Instagram पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स भारत के बेहतरीन  क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इनके बाद अन्य बॉलीवुड कलाकार आते हैं जिनके बहुत ज्यादा फॉलोअर्स हैं और यदि वह अपनी पोस्ट के माध्यम से किसी कंपनी  को प्रमोट करते हैं तो उन्हें प्रमोशन के लिए लाखों रुपए मिलते हैं।

नीचे हमें लिस्ट के माध्यम से आपको देश और विदेशों में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की संख्या बताने जा रहे हैं।

सीरीजफॉलोअरनामपैसा या नौकरी
1641  मिलियनInstagramcompany
2587 मिलियनक्रिस्टीयानो रोनाल्डोफुटबॉलर
3467 मिलियनLionel messi फुटबॉलर
4392  मिलियनkylie jennerव्यवसाई मॉडल और टेलीविजन व्यक्तित्व
5419  मिलियनSelen grandeसिंगर हीरोइन
6382  मिलियनDwanye jhoshanपहलवान
7371  मिलियनAriana grandeसिंगर कलाकार
8  358  मिलियनKim kardashianमॉडल वेबसाइट टेलीविजन व्यक्तित्व
9310  मिलियनBeyonceसिंगर
10210  मिलियनJustin Bi ebersinger

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं | World may instagram par sabse jada follower kiske hai

दोस्तों यदि हम बात करें कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा Instagram के फॉलोअर्स किसके हैं तो सबसे पहले यह खुद ही आता है अभी तक इंस्टाग्राम के कुल फॉलोअर्स 648 मिलियन है। और यह खुद 84 लोगों को फॉलो इन करता है। 

Instagram के द्वारा अभी तक 7443 पोस्ट अपलोड किए जा चुके हैं इन पोस्टों के माध्यम से है अपने एप्स को प्रमोट करता है इसकी user-id@instagram है।

Read Also – बी लव नेटवर्क क्या है और आपके लिए कैसे काम कर सकता है | B Love Network Kya Hai

# क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 

Instagram के अलावा यदि हम बात करें तो सबसे ज्यादा Follower पुर्तगाल के फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हैं और यह पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा फेमस है। इनके फ्रेंड फॉलोअर्स की लिस्ट 592 मिलियन की है। 

यह 563 लोगों को Following करते हैं इस बेहतरीन फुटबॉलर ने अभी तक इंस्टाग्राम पर 3509 पोस्ट अपलोड कर चुके हैं और यदि बात करें उनकी user-id की तो यह इंस्टाग्राम पर@Cristiano नाम से यूज करते हैं।

# Lionel Messi

सबसे ज्यादा Followers की लिस्ट में यह तीसरे नंबर पर आते हैं यह भी एक Famous फुटबॉलर खिलाड़ी हैं। इनको पूरी दुनिया के लोग काफी अच्छे से जानते हैं इनके इंस्टाग्राम पर 475 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। 

यह खुद 281 लोगों को फॉलो करते हैं मेसी ने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 1045 पोस्ट अपलोड किए हैं और इनकी यूजर आईडी की बात करें तो यह@leomessi इंस्टाग्राम आईडी का यूज़ करते हैं।

# Selena Gomez 

Instagram पर यह चौथे नंबर पर आती हैंselena gomezयूनाइटेड स्टेटस से  संबंध रखती हैं यह एक बहुत ही फेमस म्यूजिशियंस प्रड्यूसर बिजनेस वूमेन और  एक्ट्रेस है सेलिना के इंस्टाग्राम पर 424 मिलीयन फॉलोअर्स हैं। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यह खुद 250 लोगों को फॉलोइंग करती हैं। इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 18 से 96 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं इनकी इंस्टाग्राम आईडी का नाम@selenagomez है।

# Kylie jenner

यह Instagram पर पांच भी नंबर पर आती हैं यदि बात करें इनके प्रोफेशन की तो यह है। टेलीविजन पर्सनालिटी और बिजली सुमन के साथ-साथ एक मॉडल भी हैं वर्तमान समय मैं इंस्टाग्राम के ऊपर इनके 396 मिलियन फॉलोअर हैं।

यह 90 लोगों को फॉलोइंग करती हैं इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 6832 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं। और इंस्टाग्राम पर यह@Kyliejennerआईडी का यूज करती हैं।

Read Also – अटल बिहारी वाजपेयी का जीवन परिचय,जाने कुछ हैरान करने वाली बातें। Atal Bihari Vajpayee Biography in hindi

# Dwayne Johnson 

यह सबसे ज्यादा Followers की लिस्ट में आठवें नंबर पर आते हैं और इन्हें पूरी दुनिया में एक Famous रेसलर और एक्टर के रूप में पहचाना जाता है कई लोग इन्हें  दा रॉक के नाम से भी पुकारते हैं। रोक के इंस्टाग्राम के ऊपर 385 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।ias

यह खुद 696 लोगों को फॉलो करते हैं इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 7320 पोस्ट अपलोड कर चुके हैं और यह इंस्टाग्राम पर यूजर आईडी @therock के नाम से चलाते हैं।

# Ariana Grande

Instagram पर इनके फॉलोअर्स की बात करें तो यह सातवें नंबर पर आती हैं यह बहुत ही फेमस म्यूजिशियन और हीरोइन है यह भी यूनाइटेड स्टेट से बिलॉन्ग करती हैं और वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पर 375 मिलीयन फॉलोअर्स हैं।

यह खुद 592 लोगों को फॉलोइंग करती हैं उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम के ऊपर 125 पोस्ट अपलोड किए हैं और यह इंस्टाग्राम पर यूजर आईडी@arianagrande के नाम से यूज करती हैं।

# Kim Kardashian

यदि इनकी बात करें तो यह दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर आती हैं और यह भी एक काफी फेमस मॉडल बिजनेस वूमेन और टेलीविजन पर्सनालिटी है। इनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर 361 मिलियन है।

यह खुद 266 लोगों को फॉलोइंग करती हैं इन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक  5861 पोस्ट अपलोड किए हैं और इनकी user-id Instagram पर@kimkardashin है।

# Beyonce

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स की सूची में यह नौवें नंबर पर आती हैं यह भी अमेरिका से संबंध रखती हैंऔर यह एक बहुत ही फेमस मैजिशियन है इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर 313 मिलियन है। 

यह 0 लोगों को फॉलोइंग करती हैं इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 2098 पोस्ट अपलोड कर दिए हैं और इनकी user-id इंस्टाग्राम पर@Beyonce के नाम से बनी है।

# Khloe Kardashin

यदि इनकी बात करें तो यह फॉलोअर्स की सूची में 10वें नंबर पर आते हैं यह भी अमेरिका से संबंध रखती हैं और यह काफी पॉपुलर टेलिविजन पर्सनैलिटी और मॉडल है इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोअर 310 मिलियन हैं। 

यह खुद दो 104 लोगों को फॉलोइंग करती है इंस्टाग्राम पर इन्होंने अभी तक 4268 पोस्ट अपलोड कर दिए हैं इनकी इंस्टाग्राम यूजर आईडी@khloekardashian है।

# Justin Bieber 

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की सूची में यह 11वीं नंबर पर आते हैं यह कनाडा से संबंध रखते हैं यह बहुत बड़े म्यूजिशियन हैं इंस्टाग्राम पर इनके 393 मिलीयन फॉलोअर्स हैं और यह 739 लोगों को फॉलोइंग करते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम के ऊपर करें 7410 पोस्ट अपलोड कर चुके हैं और इनकी इंस्टाग्राम यूजर आईडी @justinbieber है।

# Kendall Jenner

यह दुनिया की फॉलोअर की लिस्ट में 12वीं नंबर पर आती हैं इन्हें भी टीवी की पर्सनालिटी और मॉडल के रूप में पहचाना जाता है इनके इंस्टाग्राम पर 292 मिलियन फॉलोअर हैं।

यह कुल 230 लोगों को फॉलोइंग करती हैं इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 629 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं और इनकी इंस्टाग्राम पर यूज़र आईडी @kendalljenner है।

Also Read – Pi Network kya hai in Hindi

भारत में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं | India may instagram par sabse jada follower kiske hai

दोस्तों ऊपर तो हमने पूरे विश्व की इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की बात कर ली है आइए हम जानते हैं कि हमारे देश में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें। कि हमारे देश में क्रिकेट खिलाड़ी विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर सबसे अधिक फॉलोअर्स हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इंस्टाग्राम पर उन्हें करीब 254 मिलियन से भी अधिक लोग फॉलो करते हैं और वह टॉप 10 फॉलोअर्स की लिस्ट में सबसे पहले आते हैं आइए हम नीचे आपको एक टेबल के माध्यम से बताते हैं कि भारत में सबसे अधिक किसके फॉलोअर्स हैं।

सीरियल नंबरफॉलोअर्सनाम  profession
1254 मिलियनविराट कोहलीक्रिकेट खिलाड़ी
288.4मिलियनप्रियंका चोपड़ाहीरोइन
381.4मिलियनश्रद्धा कपूरहीरोइन
478.1मिलियनआलिया भट्टहीरोइन
576.1मिलियननरेंद्र मोदीप्रधानमंत्री
674.5मिलियननेहा कक्कड़सिंगर
774.5मिलियनदीपिका पादुकोण  हीरोइन
873.6मिलियनकैटरीना कैफहीरोइन
966.8मिलियनजैकलिन फर्नांडिसहीरोइन
1065.2मिलियनअक्षय कुमारहीरो

# विराट कोहली (Virat Kohli)

विराट कोहली के नाम से तो आप भली-भांति परिचित हैं यह भारत के महान क्रिकेटर खिलाड़ी हैं और यह आईपीएल में आरबीसी की तरफ से खेलते हैं परंतु यह  विदेशों मैं भी प्रसिद्ध हो गए हैं क्योंकि यह कई विदेशी खिलाड़ियों के ऑपोजिट अपने प्रदर्शन को काफी अच्छे से प्रदर्शित कर चुके हैं। 

भारत में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स इन्हीं के हैं वर्तमान में इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के फॉलोअर्स 254 मिलियन है  और विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर आईडी उनके नाम Virat.kohli (विराट कोहली )बनी हुई हैइंस्टाग्राम पर अभी तक 1531 पोस्ट अपलोड कर चुके हैंविराट कोहली ने इंस्टाग्राम को जून 2015 में ज्वाइन किया था।

# प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)

प्रियंका चोपड़ा भारत की एक काफी कुशल अभिनेत्री है इन्होंने अपने जीवन में बहुत बड़ी बड़ी  फिल्मों में अभिनय किया है और बहुत सी फिल्म इनकी सुपर डुपर हिट हुई है जिन्होंने 2000 में मिस वर्ल्ड जीता था और इसके बाद इन्होंने दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्म पुरस्कार प्राप्त किए।

इन्हें फिल्म इंडस्ट्री के अंदर एक अभिनेत्री और निर्माता के रूप में सम्मान दिया जाता है इंस्टाग्राम पर इनके  फॉलोअर्स करीब 88 मिलियन से भी अधिक हो गए हैं यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है।

इन्होंने कुछ समय पहले ही शादी कर ली है और इस शादी से इनकी एक छोटा बच्चा भी है इंस्टाग्राम पर उन्होंने अभी तक 3648 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर आईडी प्रियंका चोपड़ा के नाम से ही बनी हुई है प्रियंका चोपड़ा ने स्टाग्राम को जून 2012 में ज्वाइन किया था।

Read Also – Threads app kya hai in hindi

# श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)

श्रद्धा कपूर का नाम भी भारत की सफल और काफी पॉपुलर अभिनेत्रियों में गिना जाता है उन्होंने अपने कैरियर को बहुत ही बेहतरीन ढंग से बनाया है इन्हें पिछले 2 वर्षों में फॉर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची में सम्मिलित किया गया है।

श्रद्धा एशिया द्वारा 2016 की 30 अंडर की सूची में भी सम्मिलित की गई हैं इन्हें लोग काफी पसंद करते हैं और यह अपने देश से संबंधित काफी सुपर डुपर हिट फिल्में देती हैं।

इनकी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर 81मिलियन से अधिक है इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 1940पोस्ट अपलोड कर चुकी है और इंस्टाग्राम पर आईडी इनके नाम श्रद्धा कपूर से ही बनी हुई है श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम को जनवरी 2013 में ज्वाइन किया था।

# आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट टीवी भारत की एक पापुलर अभिनेत्री हैं यह अधिकतर हिंदी फिल्मों में ही काम करती हैं इन्हें 4 फिल्म फेयर पुरस्कारों के अलावा और भी कई पुरस्कार मिल चुके हैं इनका नाम भारत में सबसे अधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों मैं चुना गया है 

इन्हें भी फॉक्सइंडिया की सूची में शामिल किया गया है 2018 में आलिया भट्ट को टाइम 100 इंपैक्ट अवार्ड से भी नवाजा गया था इंस्टाग्राम पर इनकी फॉलोअर्स 78 million है 

इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर एक 1905 पोस्ट अपलोड कर दिए हैं इंस्टाग्राम पर इनकी यूजर आईडी आलिया भट्ट के नाम से बनी हुई है आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम को नवंबर 2012 में ज्वाइन किया था 

# नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर दास मोदी है यह पहले वाराणसी के सांसद और गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके हैं उन्हें भारत में काफी पसंद किया जाता है वह एक रूढ़िवादी राजनैतिक है। उनके द्वारा जो भी नीतियां चलाई जाती हैं।

भारत के लोग  उनकी काफी प्रशंसा करते हैं इन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 578 पोस्ट अपलोड किए हैं और इंस्टाग्राम पर इनके 76 Million Follower हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इंस्टाग्राम पर इनकी यूजर आईडी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बनी हुई है मोदी जी ने इंस्टाग्राम को नवंबर 2014 में ज्वाइन किया था।

# नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar)

भारत की एक लोकप्रिय गायिका जो कि सोनू कक्कड़ की छोटी बहन है इनका नाम नेहा कक्कड़ है इन्होंने बहुत ही छोटी उम्र से धार्मिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था और इसके बाद गाने के रियलिटी शो इंडियन आईडल की दूसरी सीजन में हिस्सा लिया और सीजन को जीत लिया है।

वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 74 Million Follower हैं और इन्होंने अभी तक 107 पोस्ट अपलोड कर चुकी है और इंस्टाग्राम पर इनकी नेहा कक्कड़ के नाम से ही बनी है नेहा कक्कड़ ने इंस्टाग्राम को अक्टूबर 2012 में ज्वाइन किया था।

# दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 

दीपिका पादुकोण एक भारतीय हीरोइन है जिन्होंने अपने काम के द्वारा हिंदी फिल्मों में काफी सफलता हासिल कर ली है और भारत में कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में भी उनका नाम जुड़ चुका है। उन्हें उनके काम के आधार पर तीन फिल्म मेयर पुरस्कार भी मिल चुके हैं। 

वर्तमान समय में इनके इंस्टाग्राम पर 74 Million Follower हैं इन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 375 पोस्ट अपलोड कर चुकी हैं और इंस्टाग्राम पर इनकी आईडी दीपिका पादुकोण के नाम से ही बनी हुई हैं दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम को सितंबर 2013 में ज्वाइन किया था।

Also Read – How to Delete Threads app Account Permanently

# कैटरीना कैफ (Katrina Kaif)

भारत की अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हिंदी फिल्मों में अभिनय किया है और इनका नाम भी भारत में सर्वाधिक कमाई करने वाली अभिनेत्रियों में लिया जाता है इन्हें कई पुरस्कार जैसे 4 स्क्रीन पुरस्कार सिने पुरस्कार और 3 फिल्म मेयर पुरस्कार मिल चुके हैं।

इन्होंने कुछ समय पहले ही फिल्मी जगत के हीरो विकी कौशल से शादी कर ली है वर्तमान समय में इंस्टाग्राम पर इनकी फॉलोअर 73 Million Follower हैं और इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 107 पोस्ट अपलोड कर दिए हैं।

इंस्टाग्राम पर इनकी यूजर आईडी इन के नाम कैटरीना कैफ से ही बनी हुई है कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम को जुलाई 2016 में ज्वाइन किया था।

# जैकलिन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez)

यह श्रीलंका की अभिनेत्री है जिन्होंने भारतीय फिल्मों में काम किया है मैं हिंदी जगत में काम करने के लिए भारत में काफी प्रसिद्ध हो चुकी हैं वह कई रियलिटी शो और गानों में भी दिखाई गई है।

भारत में उनका प्रोफेशन काफी सफल रहा है इसलिए उन्होंने हिंदी फिल्मों में यही रहकर काम करना प्रारंभ कर दिया इंस्टाग्राम पर इनके 66 Million Follower हैं।

इन्होंने इंस्टाग्राम पर अभी तक 2510 पोस्ट अपलोड कर दिए हैं और इनकी user-id इंस्टाग्राम पर जैकलिन फर्नांडीस के नाम से बनी हुई है जैकलिन फर्नांडीस ने सितंबर 2012 में इंस्टाग्राम को जॉइन किया था।

# अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

Akshay Kumar कनाडा के हीरो और फिल्म निर्माता है इन्होंने हिंदी जगत में पिछले 3 दशकों से अधिक समय तक काम किया है इन्होंने अपने जीवन काल में अभी तक 100 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं और इन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

इन्हें दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार और दो बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया है अक्षय कुमार के इंस्टाग्राम पर 65 Million Follower हैं। 

इन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 2072 पोस्ट अपलोड कर चुके हैं इंस्टाग्राम पर इनकी user-id इनके नाम अक्षय कुमार से ही बनी हुई है अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम को जनवरी 2014 में ज्वाइन किया था।

Q. India me sabse jyada Instagram followers kiske hai

India me sabse jyada Instagram followers Virat kholi ke hai.

Q. दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Cristiano Ronaldo हैं

Q. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं Top 10

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Top 10नाम हैं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो, Lionel messi, kylie jenner, Selen grande, Dwanye jhoshan, Ariana grande, Kim kardashian, Beyonce, Justin Bi eber हैं.

Q. एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

एशिया में इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Virat Kohli ke हैं.

Q. फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं

फेसबुक पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स Cristiano Ronaldo हैं.

Q. इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं Top 20

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स विराट कोहली, प्रियंका चोपड़ा, श्रद्धा कपूर,आलिया भट्ट,नरेंद्र मोदी, नेहा कक्कड़, दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ, जैकलिन फर्नांडिस, अक्षय कुमार ke हैं.

Conclusion

दोस्तों आज किस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं (instagram par sabse jada follower kiske hai) इस विषय पर विस्तार से सभी जानकारी बताई है.

हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुष्ट होंगे क्योंकि हमने हमारे लेख में आज आपको पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स और भारत के सबसे ज्यादा फॉलोअर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है.

हमने 2023 की इंस्टाग्राम लिस्ट के अनुसार आपको फॉलोअर्स की डीटेल्स शेयर की है यदि आप हमारे लेख से संतुष्ट हैं और आपको हमारा लेख पसंद आया हो तो अपने दोस्तों को जरूर शेयर करें धन्यवाद.

जानिए रुचि माहेश्वरी  के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | Ruchi Maheshwari biography in hindi

दोनों पैर गवाने के बाद बने IAS, जाने सूरज तिवारी का जीवन परिचय | IAS Suraj Tiwari Biography in hindi

जानिए इंस्टाग्राम पर 1 Lakh फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए | Instagram Par Follower Kaise Badhaye 

Similar Posts