(+15 Pro Tips) घर पर ऑडिशन वीडियो बनाने का सबसे सटीक तरीका 2024| Audition video kaise banaye

Audition video kaise banaye

Audition video kaise banaye : नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको Audition video kaise banaye in hindi से संबंधित जानकारी देने जा रहे हैं। आप सभी हर दिन किसी show, टीवी सीरियल, डांस प्रोग्राम या मूवी जरूर देखते ही होंगे लेकिन कभी आपने यह जानने की कोशिश की है क्या की इन प्रोग्राम्स में कैंडिडेट्स को सिलेक्ट कैसे किया जाता है।

अक्सर हम सिर्फ चीजों को देखकर ही खुश हो जाते हैं लेकिन इस बात को जानने की कोशिश नहीं करते हैं कि आखिर यह Show कैसे बनाया गया है। तो उसी तरह Audition video भी होता है टीवी पर हम हर दिन प्रोग्राम, मूवी तो देखते हैं लेकिन इस बात की और कभी हमारा ध्यान ही नहीं जाता है कि यह एडिट कैसे किया जाता होगा।

आज हम आपको बताएंगे किसी भी मूवी या प्रोग्राम में किस तरह Audition video काफी महत्वपूर्ण होता है

किसी भी Candidate को एक प्रोग्राम में सेलेक्ट होने के लिए और Audition video का होना बहुत जरूरी होता है। जिन लोगों ने modeling या Acting में अपना करियर बनाने के बारे में सोच लिया है वह अच्छी तरह से Audition video के बारे में हो जानते होंगे।

क्योंकि उनका किसी प्रोग्राम में सिलेक्शन तभी होगा जब उनका वीडियो audition अच्छा होगा तभी वह डायरेक्टर के द्वारा सिलेक्टर होंगे। यदि आप भी अपनी Audition video kaise banaye, Google Audition video kaise banaye, Kpop Audition Video Kaise Banaye In Hindi . इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।

Audition video kaise banaye – Overview

Name Of ArticleAudition video kaise banaye
Type Of ArticleTech
Earn MoneyWork Depend
Year2024
Detailed InformationPlease Read The completely Article

ऑडिशन विडियो क्या होता है (Audition Video Kya Hai In Hindi)

Audition video एक ऐसा वीडियो होता है जिस वीडियो के द्वारा आपको एक डायरेक्ट सेलेक्ट करता है। इसलिए यह वीडियो आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होता है जब भी आप अपना ऑडिशन वीडियो बनाएं उसमें बेस्ट क्वालिटी और शानदार फीचर्स एडिट करें।

दूसरे शब्दों में यह कह सकते हैं कि Audition Video जिसमें किसी भी मॉडल, अभिनेता डांसर का एक छोटा सा परफॉर्मेंस का वीडियो बनाकर उसे एडिट किया जाता है। इसके बाद यह वीडियो उस डायरेक्टर को दिखाया जाता है जो नाटक फिल्म या आर्केस्ट्रा होता है इसके आधार पर कैंडिडेट को सेलेक्ट किया जाता है।

यदि आप मॉडलिंग की दुनिया में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं इसके लिए आप किसी टीवी सीरियल, नाटक या डांस कंपटीशन में हिस्सा लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना एक Audition Video बनाना होगा।

इस वीडियो के आधार पर ही डायरेक्टर द्वारा इस बात का फैसला लिया जाएगा कि आपको सेलेक्ट करना है या नहीं इसलिए एक एक्टर के लिए Audition Video काफी महत्वपूर्ण होता है।

Read Also – Best (+11 तरीक) इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने का सीधा तरीका यहां देखें 2024 | instagram id delete kaise kare

घर बैठे ऑडिशन विडियो कैसे बनाएं | Ghar per Audition video kaise banaye

Audition Video कितना जरूरी है इस बात को तो आप समझ गए हैं चलिए अब बताते हैं कि आप घर में रहकर अपना शानदार ऑडिटेशन वीडियो कैसे बना सकते हैं।

Read Also – 2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका जानिए | Instagram Par Like Kaise Badhaye

# सही स्थान का चयन करें 

Audition Video के लिए सबसे पहली बात यही होती है, कि आपको एक सही जगह का चुनाव करना होगा। क्योंकि सही जगह का काफी असर होता है जो आपकी वीडियो देख रहे होंगे वह बैकग्राउंड पर भी काफी ध्यान देते हैं।

इसलिए आपको कुछ ऐसी जगह है Select करनी होगी जो शांत हो और जहां पर आप आसानी से वीडियो बना सके जिससे कि वह वीडियो सभी को पसंद आए और वह आपको सेलेक्ट करने के बारे में एक बार जरूर सोचें।

Read Also – ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं 2024 | instagram par sabse jada follower kiske hai

# साफ जगह का उपयोग करें 

जिस जगह को आपने चुना है वहां पर आपको एक बात का ध्यान और रखना होगा कि किसी भी प्रकार का आस पास कचरा ना हो और ना ही लोगों का आना-जाना हो आसपास में किसी भी प्रकार की कोई प्लास्टिक की चीज नहीं पड़ी होनी चाहिए आप जगह को साफ करके ही वीडियो बनाएं।

Read Also – डेबिट कार्ड  क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Debit Card In hindi

# क्लियर बैकग्राउंड रखें 

दोस्तों अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कोई वीडियो बनाता है तो वह कुर्सी पर बैठ जाता है या एक दीवार की बगल में खड़ा हो जाता है, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है यदि आप अपना बैकग्राउंड क्लियर रखेंगे तो ज्यादा अट्रैक्टिव वीडियो बनेगा।

इसलिए जब भी आप वीडियो बनाएं तो बैकग्राउंड क्लियर रखें आप चाहे तो जिस दीवार के साइड में खड़े होंगे वहां पर कुछ भी कलर पेपर या डेकोरेट कर सकते हैं जिससे वीडियो शानदार लगे। 

# वीडियो नॉइस फ्री होना जरूरी है 

जहां पर भी आप वीडियो बना रहे हैं इस बात का ध्यान रखें कि आसपास किसी भी प्रकार का शोर गुल नहीं होना चाहिए, शांत माहौल का ध्यान रखें आसपास बिल्कुल शांत वातावरण होना चाहिए जिसके कारण वीडियो और ज्यादा अच्छी बनेगी। 

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# वीडियो बनाने से पहले एक अच्छी Script लिखें 

वीडियो बनाने के लिए हमने जगह चुन ली है अब बारी आ जाती है स्क्रिप्ट लिखने कीजो आपके ऑडिशन के लिए बहुत जरूरी होती है आप चाहे तो स्क्रिप्ट के लिए किसी को हायर कर सकते हैं या खुद भी लिख सकते हैं।

परंतु आपको ध्यान रखना होगी स्क्रिप्ट बहुत छोटा से छोटा हो जिससे किवीडियो बनाते समय आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी ना होऔर स्क्रिप्ट याद रहे।

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

# Audition video से पहले आप प्रैक्टिस जरूर करें 

Audition video बनाने से पहले आपको प्रेक्टिस करना जरूरी है क्योंकि कई लोग होते हैं जो कैमरे के सामने आते ही काफी घबराने लगते हैं और कैमरे के सामने ढंग से बोल भी नहीं पाते हैं।

इसलिए यदि आपकी प्रेक्टिस रहेगी तो आपके कमरे के सामने वीडियो बनाने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी किसी भी कंपटीशन में पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो उसका भी पहले से प्रेक्टिस करके रखें।

Read Also – घर बैठे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Flipkart Se Paise Kaise Kamaye

# एक सही Language का चयन करें 

Audition video में बोलना तो पड़ता ही है इसलिए आप किस भाषा में बोलना पसंद करेंगे इसके बारे में पहले  ही सोच ले यदि आपको हिंदी बोलना अच्छा लग रहा है तो आप हिंदी में ही पूरा वीडियो बनाएं और इंग्लिश बोलना पसंद है तो इंग्लिश में ही वीडियो बनाएं कभी भी एक वीडियो में दो भाषा का इस्तेमाल न करें। 

Read Also – बी लव नेटवर्क क्या है और आपके लिए कैसे काम कर सकता है | B Love Network Kya Hai

क्योंकि इससे वीडियो बेकार बनती है आप अपनी इच्छा अनुसार हिंदी – इंग्लिश बोल सकते हैं। क्योंकि भारत में सबसे ज्यादा इन दो भाषा का ही इस्तेमाल किया जाता है आप एक बात पर और ध्यान दें जिस डायरेक्टर को वीडियो भेजना है उसने किस लैंग्वेज में वीडियो मांगा है इसके बारे में जानकारी प्राप्त करें।

Read Also – क्रेडिट कार्ड क्या है,जाने इसके फायदे और नुकसान | What is Credit Card In hindi

# Body language 

Audition video बनाते समय भाषा के साथ-साथ Body language पर ध्यान देना भी जरूरी है आप वीडियो बनाते समय एक दम स्टेट होने चाहिए बिल्कुल भी इधर-उधर ना मिले एक जगह खड़े रहकर अच्छे से बोले ताकि लोग आपको पसंद करें।

कई लोग वीडियो को अच्छा बनाने के चक्कर में उधर-उधर हिले रहते हैं जिसके कारण उनका वीडियो कोई पसंद नहीं करता हैआप अपनी बॉडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान दें तभी आपका वीडियो अच्छा बनेगा।

Read Also – IAS अधिकारी बनने का सबसे आसान तरीका 2024 | IAS Kaise bane

# कैमरे को सही जगह रखें 

Audition video बनाने के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण कैमरा होता है इसलिए आप एक बेस्ट कैमरे का चुनाव करते हुए कैमरा सही जगह रखें कैमरे को पहले ही ऐसी जगह सेट कर लेना चाहिए।

जहां से वीडियो क्लियर बन रहा हो आप चाहे तो एक tripod खरीद लें जिससे कि कैमरा फिक्स हो जाए और वीडियो बेहतर बना सके।

Read Also – 2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai

# सही वीडियो फ्रेम में बनाएं 

जैसा हमने ऊपर बताया है आपको वैसे ही कैमरे को सेट करना है आप वीडियो बनाते समय बैक ग्राउंड में एक फ्रेम बना लें ताकि वीडियो बेहतर क्वालिटी में बन सके जब आप वीडियो को एक फ्रेम में रखेंगे तो कैमरा इधर-उधर नहीं मिलेगा।

जिससे कि सामने वाला आपकी वीडियो को काफी पसंद करेगा एक फ्रेम में वीडियो बनाने के लिए आपके लिए WallPaper काफी लाभदायक होगा इस तरह से आप अच्छा फ्रेम बन सकेंगे और इसके लिए Cardboard भी उपयोग कर सकते हैं।

Read Also – DM बनने के बाद मुख्यमंत्री से सीधे बात कैसे करें जानिए 2024 | DM Kaise Bane

# Dress का चुनाव स्क्रिप्ट से करें 

दोस्तों किसी भी Audition video में ड्रेस सबसे ज्यादा Important होती है जब भी आप किसी ऑडिशन वीडियो में ऑडिशन से संबंधित वीडियो बना रहे हैं। तो आप अपने किरदार के हिसाब से ड्रेस का चुनाव करें कुछ इस तरह से आपको अपनी ड्रेस सेलेक्ट करनी होगी जो आपकी कैरेक्टर मैं बिल्कुल फिट करें।

किसी भी वीडियो में ज्यादा ओवर मेकअप ना करें Dark कलरों का Use ना करें आप हमेशा साधारण सिंपल सा पहनावा पहने जो कि लोगों को पसंद आए।

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

# Audition video को अच्छे से edit करे

सबसे आखरी में आ जाता है वीडियो एडिटिंग जो की काफी महत्व पूर्ण होता है। वीडियो एडिटिंग के द्वारा ही वीडियो को बेहतर बनाया जा सकता है क्योंकि वीडियो में50% कम एडिटिंग का ही होता है। 

यदि आपको वीडियो एडिटिंग नहीं आती है तो आप अपना वीडियो किसी और से एडिट कर सकते हैंइसके लिए आपको वीडियो एडिटिंग वाले व्यक्ति को चार्ज भी देना होगा.परंतु वह आपकी इच्छा अनुसार आपकी वीडियो को एडिट करके देगा।

Read Also – KreditBee से लोन लेने का सबसे आसान तरीका यहाँ जानें | kreditbee loan details in hindi

YouTube audition कैसे बनाये | Youtube audition video kaise banaye in hindi

दोस्तों अब हम आपको बताएंगे Youtube audition video kaise banaye in hindi इसके लिए आपको इन सभी स्टेप्स को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ना है। 

  • सबसे पहले आप एक Youtube चैनल बनाएं। 
  • उसके बाद आपको Youtube Video स्क्रिप्ट लिखना सीखना है।
  • इसके बाद आप Raw वीडियो बनाएं।
  • वीडियो बनाने के लिए आपके पास अच्छी क्वालिटी का कैमरा होना जरूरी है।
  • यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आप एडिटिंग का उपयोग जरूर करें इससे आपकी वीडियो जल्दी Viral और रैंकिंग होगी।
  • वीडियो डालने के लिए SEO और Optimisationका उपयोग जरूर करें।
  • वीडियो को वायरल करने के लिए अच्छा Thumbnail डालें।
  • यूट्यूब पर वीडियो डालने से पहले अच्छी आवाज के लिए माइक्रोफोन का उपयोग करें।
  • इस प्रकार आप यूट्यूब ऑडिशन वीडियो आसानी से बना सकते हैं।

Kpop Audition Video Kaise Banaye In Hindi?

इस प्रकार की वीडियो बनाने के लिएआपके पाससभीउपयोगीचीज होना जरूरी रहता है क्योंकि इसके लिए आपके पास कैमरा,thumbnaildesigner ,वीडियो एडिटर जैसे अन्य चीज होना चाहिए

Google Audition video kaise banaye?

गूगल ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए आपको स्क्रिप्ट, और वीडियो बनाना जरूरी है.

ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए क्या करना होगा?

ऑडिशन वीडियो बनाने के लिए आपको एक अच्छे कैमरे,बॉडी लैंग्वेज,साफ जगह के साथ-साथ वीडियो एडिटिंग की स्किल होना जरूरी है.

आज आपने जाना – Audition video kaise banaye

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Audition video kaise banaye इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। आज के समय में इंटरटेनमेंट की दुनिया मेंकई सारे लोग Audition video बनाकर अपना करियर बना रहे हैं लेकिन उन्हें इस प्रकार की वीडियो बनाने और कैसे काम लिया जाता है इसके बारे में जानकारी नहीं रहती है।
इसीलिए हमने Audition video से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए सजा की है उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे। इसी प्रकार आपके मन में और भी कोई सवाल हो तो आप जरूर कमेंट करेंलेकिन आप सभी जानकारी अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

(+11 Pro Tips)घर बैठे हर रोज ₹ 200 कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Roj 200 Kaise kamaye

Probo App से करोड़ों रुपए कैसे कमाएं, जानिए तुरंत 2024 | probo app se paise kaise kamaye

best (+9) मोबाइल से पैसे कमाने का यह तरीका कभी नहीं देखा होगा 2024 | mobile se paise kaise kamaye

Similar Posts