जानिए आसान तरीका आपका फोन हैक हुआ है या नहीं 2024 | kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi
Kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको मोबाइल से जुड़ी हुई बहुत ही शानदार खबर देने जा रहे हैं आप सभी जानते हैं कि आज का समय Digital बन गया है और हर एक काम बहुत आसानी से किया जा रहा है परंतु आप जानते हैं कि जहां जितनी ज्यादा सुविधा होती है वहां उतना अधिक खतरा भी रहता है।
वर्तमान समय में हर एक दूसरे व्यक्ति के पास आपके SmartPhone मिलेगा और वह अपने मोबाइल से ही सभी प्रकार के Online Work करते हैं लेकिन आज की समय में फ्रॉड भी बहुत होने लगे हैं। कई लोग आपका Phone Hack करके आपकी सभी Personal Information निकाल लेते हैं और आपकी सभी Information का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हैं।
तो आज का यह लेख हम इसीलिए लेकर आए हैं ताकि आप जान सके कि कहीं आपका Mobile भी तो Hack नहीं हो गया है दोस्तों वैसे तो हर कोई जागरूक रहता है। परंतु कई सारे Hackers इतने चालू रहते हैं कि वह आपको पता भी नहीं चलने देते हैं ,आपका Mobile Hack कर लेते हैं।
आपका सारा Data उनके पास चला जाता है जिनका वह Miss Use करना शुरू कर देते हैं और जब कोई बड़ी मुसीबत हमारे लिए खड़ी हो जाती है तब हमें इस बात का पता चलता है कि हमारा Mobile Hack हो चुका है।
इसलिए मुसीबत से बचने के लिए और जागरूक करने के लिए इस लेख में आज हम kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको देंगे इन सभी बातों को जानने के लिए आप लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Table of Contents
Phone Hack Hua Hai Ya Nahi Kaise Pata kare
अक्सर आपने देखा होगा कि अचानक से आपके मोबाइल में कुछ Changes होने लगते हैं जिसके कारण आपको काफी परेशानी होने लगती है। जब भी आप कोई Game खेलते हैं या Video देखते हैं तो आपका मोबाइल काफी गर्म हो जाता है जिसे आप हल्के में ले लेते हैं और Normal बात समझ कर छोड़ देते हैं।
क्योंकि हम सोचते हैं कि ज्यादा मोबाइल चलाने के कारण यह गर्म हो रहा होगा परंतु ऐसा नहीं है यदि ज्यादा गर्म मोबाइल लगता है तो आपको Check करना चाहिए क्योंकि हो सकता है कि आपका मोबाइल हैक किया गया हो।
तो चलिए जानते हैं फोन हैक हुआ है या नहीं यह कैसे पता करेंगे इसमें आपको कुछ लक्षण दिखाई देंगे जिसके आधार पर आप पता लगा सकते हैं कि आपका Mobile Hack हो गया है।
Read Also – जानिए, गूगल आपका नाम कैसे बताएगा | Google Mera Naam Kya Hai
# Mobile Phones का ज्यादा गर्म होना
यदि आप लगातार लंबे समय से मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं और यह गर्म हो जाता है तो कोई बात नहीं परंतु यदि आप Normal Mobile Phone का इस्तेमाल कर रहे हैं और फिर भी है गर्म हो रहा है तो हो सकता है कि किसी hacker के द्वारा आपका फोन हैक कर लिया हो।
क्योंकि अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी हम कोई गेम खेलते हैं या ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वीडियो बनाते हैं तो मोबाइल नॉर्मली गर्म हो जाता है परंतु जब बिना इस्तेमाल किया ही मोबाइल गर्म हो रहा हो तो यह खतरे की घंटी का निशान है।
Read Also – हेलो ऐप से जल्दी पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका हो जाइए करोड़पति 2024
# Shopping के लगातार मैसेजआना
आपने अक्सर देखा होगा कि आपके मोबाइल पर कई तरह के ऑनलाइन शॉपिंग संबंधित मैसेज आते रहते हैं परंतु कई बार ऐसा होता है कि कुछ अलग ट्रांजैक्शन के मैसेज आते हैं जो आपने किया ही नहीं है फिर भी हमारे द्वारा उसे deny ही किया जाता रहता है।
लेकिन यदि बार-बार मैसेज आ रहा है तो आपको इस बात की और ध्यान देना चाहिए कि किसी भी Hacker के द्वारा आपके Debit Card या Credit Card की जानकारी Hack कर ली गई है इसलिए तुरंत ही अपने डेबिट क्रेडिट कार्ड को बंद करवाई और मोबाइल को रिसेट कर दें।
# Phones का बार बार बंद या Restart होना
जब भी फोन हैक होता है तो अक्सर ऐसा होता है कि फोन चलते-चलते अचानक बंद हो जाता है और फिर Self ही Restart होकर चलने लगता है इस बात से आप अनुमान लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल हैक हो गया है।
किसी के द्वारा तो आपके सिस्टम को छेड़छाड़ किया गया है हां कभी-कभी ऐसा होता है कि तकनीकी प्रॉब्लम के कारण भी हो जाता है परंतु आपको इस बात पर ध्यान देना होगा।
Read Also – 2024 में इंस्टाग्राम पर लाइक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका जानिए |
# मोबाइल की Capacity कम हो जाना
कई बार लोग जब मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो वह काम करना कम कर देता है लोगों को यह लगता है कि हो सकता है इसमें किसी प्रकार की Technical खराबी आ गई हो जिसकी कारण यह धीरे चल रहा है। परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आपके मोबाइल में ऐसे संकेत दिखाई देते हैं तो आप एक बार मोबाइल चेक करें।
क्योंकि हो सकता है कि आपका मोबाइल हैक कर लिया गया हो Hacker ऐसे ही मोबाइल फोन को हैक करके डाटा को चुरा लेते हैं जिसके कारण मोबाइल की Capacity कम होती चली जाती है जिस पर लोग बहुत कम ध्यान देते हैं।
# डाटा खर्च होना
आप फोन को कितना इस्तेमाल कर रहे हैं आपका डाटा खर्च होना इस बात पर निर्भर करता है क्योंकि आपके मोबाइल के बैक ग्राउंड में कितनी सर्विस चल रही है इस पर रेगुलर डाटा खर्च होता है इस तरह आप समझ जाते हैं कि हर दिन आप कितना डाटा Use कर लेते हैं।
परंतु अचानक से कभी-कभी बहुत ज्यादा डाटा खर्च होने लगे वह भी बिना किसी वजह के तो आपको ध्यान देना होगाकहीं आपका मोबाइल हैक तो नहीं हो गया है।
Read Also – Anydesk App क्या है इसे डाउनलोड कैसे करें इसे 2023 | Anydesk App Kya hai Hindi
# एंटीवायरस बंद हो जाना
जब भी Hackers Mobile को Hack करते हैं तो एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को बंद कर देते हैं इसलिए आपको हमेशा अपने मोबाइल के एंटीवायरस और सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर को चेक करना चाहिए।
यदि आपका एंटीवायरस काम नहीं कर रहा है तो सावधान हो जाइए कई बार जब हम Chrome कुछ सर्च कर रहे होते हैं और कोई अचानक से Unknown Website पर गलती से Click हो जाता है तो हमारे मोबाइल में malware install हो जाता है जिसके कारण मोबाइल Hack होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
# Responsive cell pop ups and ads
जब भी आप मोबाइल चलाते हैं या किसी वेबसाइट पर जाकर कुछ सर्च करते हैं और आपने किसी भी प्रकार की कोई एप्लीकेशन की Website पर अलाउड नहीं किया है फिर भी आपको बार-बार वह चीज शो हो रही है तो आपको इस बात पर ध्यान देना होगा कि आखिर यह क्यों बार-बार दिखाया जा रहा है इसलिए सतर्क रहें।
Read Also – Pikachu app क्या है ,जाने कैसे डाउनलोड करें? Pikachu app download Kaise kare
फ़ोन हैक होने से बचाने के लिए प्रक्रिया | phone hack kaise hota
तो चलिए अब जान लेते हैं कि फोन को हैक होने से बचने के लिए आपको क्या प्रक्रिया अपनानी होगी।
- यदि आप चाहते हैं कि आपका मोबाइल फोन हैक ना हो तो सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाएं।
- इसके बाद सर्च बार में Search Bar में Spyware And Malware Remover Type करके सर्च करें।
- इतना करने के बाद आपके सामने spyware and malware remover एप्लीकेशन ओपन होगी।
- अब आपको Install बटन पर क्लिक करके App को इंस्टॉल कर लेना है।
- अब आपके सामने होम पेज खुल जाएगा।
- आप spyware and malware remover पर क्लिक कर दे।
- इतना करने के बाद आपके सामने परमिशन का Notification आ जाएगा इस पर Allow करें।
- इस तरह आपका मोबाइल फोन स्कैन होने लगेगा।
- मोबाइल स्कैनिंग की पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको Access your scan results के रिवॉर्ड ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- सबसे आखरी में no problem detected लिखा मिलेगा इसका मतलब यह हुआ है कि आपका फोन हैक नहीं है।
- लेकिन यदि आपको नीचे की तरफ problem detected लिखा हुआ मिलता है तो इसका मतलब यह है कि आपका मोबाइल Hack है जिसे आप ठीक कर ले।
Read Also – Google Me Job Kaise Paye – जानिए गूगल पर बिना किसी मेहनत के जॉब कैसे पाएं
मोबाइल की सेटिंग में जाकर Spy Application का पता कैसे लगे?
यदि आप जानना चाहते हैं कि Spy Application के बारे में तो सबसे पहले फोन की सेटिंग में जाए.इसके बाद आपको अप ऑप्शन में जाना होगा और Manage Application पर क्लिक करें मैनेज app के अंदर आपको सभी प्रकार के एप्लीकेशन संबंधित लिस्ट मिल जाएगी आप उसे लिस्ट को चेक करें।
यदि इस लिस्ट में आपको किसी भी प्रकार का कोई अननोन एप्लीकेशन दिखाई देता है इसका मतलब यह है एक Spy app हो सकता है आपको उस App को Open करना है और अपने फोन से उसे uninstall कर देना है।
Read Also – Amogh Lila Prabhu Biography in Hindi – अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय
Mobile Hack किन गलतियों के कारण हो जाता है?
चलिए अब हम आपको बताते हैं कि किन किन गलतियों के कारण आपका मोबाइल हैक हो जाता है जिससे आपको बचना चाहिए –
# Unknown links पर क्लिक ना करें
सोशल मीडिया के माध्यम से आपके पास कई तरह के Message और Link भेजी जाती है जिन पर आपको कई तरह की लॉटरी और आपको attract करने के लिए आकर्षक ऑफर दिए जाते हैं। इस तरह कोई भी आसानी से लिंक पर क्लिक कर देता है और इन वजह से कई बार मोबाइल हैक हो जाता है।
# Fake App Install ना करें
सबसे ज्यादा बड़ी बेवकूफी तो मोबाइल User यही करते हैं कि किसी भी फर्जी और बिना जानकारी वाले एप्लीकेशन को भी मोबाइल में इंस्टॉल कर लेते हैं जो की Google Play Store पर वेरीफाई नहीं होता है और इस कारण सबसे ज्यादा मोबाइल हैक होते हैं।
# हर किसी को मोबाइल ना दे
जब भी आप कहीं दूसरी जगह जाते हैं और कोई दूसरा व्यक्ति आकर आपसे आपका मोबाइल मांगता है तो आपको बिल्कुल भी अपना मोबाइल नहीं देना चाहिए क्योंकि कई लोग ऐसा कर सकते हैं कि आपके मोबाइल में ऐसा स्पाई एप्लीकेशन या हिडन फंक्शन डाउनलोड कर दे।
जिससे कि आपका पर्सनल डीटेल्स की सभी जानकारी उसके पास पहुंच जाए और आपको पता भी ना चलेइसलिए यह गलती कभी ना करें अपना मोबाइल किसी अनजान व्यक्ति को ना दें।
अपना मोबाइल हैक होने से बचाए | kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi
# Strong Password का use करें।
वैसे तो हर कोई आजकल मोबाइल में Pattern Lock या Pin Lock Use करता है परंतु फिर भी यदि आप चाहते हैं कि आपका phone hack ना हो तो एक बढ़िया सा Strong Password डालें क्योंकि कई बार हम आसान सा आप पासवर्ड डालते हैं तो कोई भी हमारे मोबाइल्स को अनलॉक करके हैक कर सकता है इसलिए हमेशा बढ़िया सा Strong Password डालें।
# AntiVirus Install करें
आप चाहे तो AntiVirus Application की मदद से पता कर सकते हैं कि आपका मोबाइल Hack हुआ है या नहीं आप चाहे तो उसे हटा भी सकते हैं बढ़िया सा AntiVirus Install करके पूरे मोबाइल को Scan कर सकते हैं।
कई तरह के एंटीवायरस एप्लीकेशन जैसे की quick heal norton AntiVirus एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं और ज्यादा स्टॉक हैकिंग प्रोटेक्शन चाहते हैं तो इनका प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी आप खरीद सकते हैं।
Read Also – Pi Network क्या है, इससे पैसे कैसे कमाए | Pi Network kya hai in Hindi
# अपने मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी किसी को ना बताएं
अक्सर आपने देखा होगा कि आपको किसी Unknown नंबर से ओटीपी भेजा जाता है जिसमें कई तरह की आकर्षक बातें लिखी होती है और आपसे आपका ओटीपी मांगा जाता है परंतु अपने ओटीपी को किसी को भी ना शेयर करें।
क्योंकि आपके ओटीपी के माध्यम से आपके अकाउंट का पता चल जाता है और कुछ देर बाद आपका अकाउंट पूरी तरह खाली हो सकता है इसलिए आप सतर्क रहें।
# मोबाइल को Update रखें
अपने मोबाइल मैं Operating सिस्टम को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि इसमें जो भी कमियां होगी वह दूर किया जा सकता है और अधिक सुरक्षा चाहते हैं तो आपको अपडेट की सुविधा भी दी जाएगी।
जिससे आपका मोबाइल Reset हो जाता है इसलिए समय-समय पर आपको अपने मोबाइल को जरूर अपडेट करते रहना चाहिए क्योंकि हो सकता है आपका मोबाइल हैक हो गया हो अपडेट करने पर हैकिंगदूर हो जाती है।
# 3rd party App इंस्टॉल ना करें
इसका मतलब यह है कि आप किसी भी साइड से ऐप को इंस्टॉल ना करें यह आपके लिए काफी खतरनाक साबित होगा आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करें या फिर इसकी ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर यह आपके लिए काफी फायदेमंद होगा।
# App को देखकर Install करना चाहिए
जब भी आप किसी Application को डाउनलोड करने के बारे में सोचते हैं तो Install करते समय हमसे कुछ परमिशन मांगी जाती है जो भी परमिशन आपसे मांगी जा रही है उसे सोच समझकर Allow करना चाहिए।
क्योंकि कई बार जल्दी के चक्कर में आप Unknown परमिशन को भी Allow कर देते हैं जिससे कि Hacking का खतरा बढ़ जाता है।
# Unknown लिंक पर क्लिक न करें
आपके मोबाइल पर सोशल मीडिया का किसी भी प्लेटफार्म के द्वारा मेल या मैसेज ऑफर लिंक के माध्यम से ही भेजे जाते हैं यदि आप गलती से भी उसे लिंक पर क्लिक कर देते हैं तो Hacker आपका सारा डाटा चुरा सकते हैं और आपका Account आसानी से Hack कर सकते हैं इसलिए किसी भी Link को Click नहीं करना चाहिए।
Q. मेरा नंबर हैक हो गया है कैसे पता करें
आप यदि आपका मोबाइल ज्यादा गर्म होने लगता या Unknown प्रक्रिया होने लगती है तो आप इस बात से अनुमान लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल हैंग हो गया है इसलिए आपको जब भी ऐसी कोई मोबाइल में Unknown दिक्कतें हो तो आप इन बातों पर जरूर ध्यान दें.
Q. Jio phone hack hai kaise pata kare
यदि आपके जिओ नंबर पर बार-बार अननोन नंबर से फोन आ रहे हैं या आपकेउसे नंबर पर गलत तरीके से मैसेज किया जा रहे हैं तो आप इस बात पर ध्यान अवश्य दें क्योंकि हो सकता है आपका मोबाइल या जिओ नंबर दोनों हैक हो गए हो.
Q. Kaise pata kare WhatsApp Hack hai ya nahi
अगर कभी भी आपके व्हाट्सएप नंबर से किसी व्यक्ति को बार-बार मैसेज जाते हैं और आपके नंबर पर गलत वीडियो आती है तो इस बात को पर आप ध्यान दें क्योंकि हो सकता है कि आपका Whatsapp Hack हो गया.
आज आपने सीखा – kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi
दोस्तों आज के इस लेख में हमने kaise pata kare ki phone hack hai ya nahi इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है वैसे तो आज के समय में सभी लोगों के पास मोबाइल अक्सर रहते हैं लेकिनउन्हें यह नहीं पता कि हमारा मोबाइल कोई भी हैक कर सकता है।
इसीलिए आज हमने इस आर्टिकल में इससे जुड़ी सभी जानकारी साझा की है उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई सभी जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।
आप साथ में ही यह जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें ताकि उनका मोबाइल भी हैक होने से बच सकता हैआप हमारे लाइव टाइम कस्टमर बनने के लिएसोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो कर सकते हैं।
2024 में Loan Resource App से तुरंत लोन कैसे प्राप्त करे | Loan Resource App kya hai
2024 में एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस का नया एप लॉन्च हुआ | hdfc life insurance app in hindi
+5 यहाँ जानिए मुफ्त में गाने डाउनलोड करने के लिए सबसे बेस्ट एप्स | gane download karne wala app