डाक्टर तनु जैन का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Dr Tanu Jain Biography Hindi

IAs taun jain ka jeevan parichay

Dr Tanu Jain ka jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको देश की एक प्रतिभाशाली महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने जीवन मैं देश की सेवा के लिए काफी योगदान दिया है।

वर्तमान समय में भी वह ऐसा काम कर रही है जिससे कि लाखों लोगों की जिंदगी सवर रही है जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं।

2014 के बैच की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली डाक्टर तनु जैन की जिनसे हर कोई भलीभांति परिचित है। जो कि वर्तमान समय में दृष्टि इंस्टीट्यूट में यूपीएससी परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट लेती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चर्चित हैं आपने कई बार इन्हें विद्यार्थियों का इंटरव्यू लेते हुए यूट्यूब पर देखा होगा तनु जैन एक ऐसी आईएएस अधिकारी रही है जिन्हें लोगों ने काफी प्यार और सम्मान दिया है।

डॉक्टर की पढ़ाई करने के बाद उनकी मन में अचानक से यूपीएससी की परीक्षा देने का ख्याल आया और उन्होंने मात्र 2 महीने की तैयारी से ही यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा पास भी कर ली थी। यदि आप  तनु जैन के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

डाक्टर तनु जैन का जीवन परिचय (Dr Tanu Jain Biography Hindi)

नामतनु जैन
पूरा नामडॉक्टर तनु जैन
जन्म16 जुलाई 1986
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
स्कूलकैम्ब्रिज स्कूल
कॉलेजसुभारती मेडिकल कॉलेज, मेरठ
व्यवसायडॉक्टर, आईएएस अधिकारी
यूपीएससी रैंक501
12th percent94%
शैक्षिक योग्यताBDS

तनु जैन का जन्म (Dr Tanu Jain ka Birth)

डाक्टर तनु जैन का जन्म दिल्ली के सदर बाजार में 17 जुलाई 1986  एक सामान्य परिवार में हुआ था। इनकी पिताजी एक बिजनेसमैन है इनकी माता ग्रहणी है।  

तनु जैन की शिक्षा (Dr Tanu Jain ki shiksha)

तनु जैन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के कैंब्रिज श्रीनिवासपुरी स्कूल से प्राप्त की 12वीं कक्षा में इन्होंने 94% बनाए थे और यह बचपन से ही डॉक्टर बनना चाहती थी।12वीं के बाद इन्होंने डॉक्टर की पढ़ाई के लिए Neet  की परीक्षा दी जब इन्होंने Neet  की परीक्षा दी थी।

तभी इनके पिताजी का बहुत बुरी तरीके से एक्सीडेंट हो गया था जिसमें उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी। जिसके कारण इनके पिताजी को डॉक्टर ने 2 साल बेड रेस्ट की सलाह दी तनु जैन का कहना है कि वह दिन उनकी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था वह कहती है। 

ऐसा दिन दोबारा मेरी जीवन में कभी ना आए उस दिन उनका पूरा परिवार सदमे में चला गया था और ऐसा लग रहा था मानो सब कुछ खत्म हो गया हो उन्होंने सोच लिया था। कि अब वह कुछ नहीं कर पाएंगे क्योंकि उनका आत्मविश्वास पूरी तरह कैसे टूट चुका था।

परंतु उनके पिताजी ने उनका आत्मविश्वास फिर से जगाया और उन्हें यह भरोसा दिलाया कि वह डॉक्टर बन सकती हैं उन्हें आगे पढ़ाई करनी चाहिए।

क्योंकि आगे चलकर उन्हें परिवार को भी तो संभालना होगा अपने पिता के प्रोत्साहन के कारण उन्होंने एक बार फिर हिम्मत जुटाई और अपने जीवन के लक्ष्य की और बड़ी आगे बढ़ के सफलता प्राप्त की है।

डॉक्टर तनु जैन का कैरियर ( IAS Dr Tanu Jain ka career)

तनु जैन ने अपने पिता की बात मानी और इन्होंने भारतीय सुभारती मेडिकल कॉलेज मेरठ मैं एडमिशन लिया इस कॉलेज से  इन्होंने बैचलर ऑफ डेंटल BDS सर्जरी की डिग्री प्राप्त की एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी ने ऐसा लगता था कि वह कुछ और करना चाहती है।

परंतु उन्हें समझ में नहीं आता था कि वह कैसे लोगों के बीच रहकर उनकी सेवा कर सकती है उन्होंने डॉक्टर की पढ़ाई इसीलिए की थी। ताकि वह लोगों की सेवा कर सके परंतु जिस प्रकार से वह सेवा करना चाहती थी एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद भी वह लोगों के लिए वह सब नहीं कर पा रही थी।

इसीलिए उन्होंने सोचा कि मुझे डॉक्टर की जॉब छोड़ देनी चाहिए और उन्होंने ऐसा ही किया उन्होंने अपने प्रोफेशन को छोड़कर यूपीएससी की तैयारी में लग गई और मात्र 2 महीने की पढ़ाई कर 2012 में इन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा का पहला पेपर  प्रीलिम्स दिया।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिसमें उन्हें सफलता मिली परंतु Means एग्जाम वो क्लियर नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी। लड़की किंतु उन्होंने निराश ना होते हुए फिर कड़ी मेहनत की क्योंकि उन्होंने सोच लिया था।

उन्हें एक आईएएस अधिकारी बनना ही है ताकि वह लोगों की सेवा कर सके और उनके लगातार प्रयास करते रहने के कारण 2014 में इन्होंने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली।

तनु जैन का पहला प्रयास (Tanu Jain’s first attempt in Hindi)

डॉक्टर तनु जैन ने अपने प्रयास में बहुत ज्यादा मेहनत  करी थी उनका मानना है जब वह मात्र 2 महीने की तैयारी में Prelims का पेपर निकाल सकती है। तो मैं और मेहनत करके आसानी से Mains का पेपर और इंटरव्यू भी निकाल सकती हूं वह कहती है मैंने अपनी  कमियों को सुधारना चालू कर दिया है।

तनु जैन का दूसरा प्रयास (Tanu Jain’s second attempt in Hindi)

तनु जैन ने यूपीएससी के दूसरे प्रयास में परीक्षा पास कर लेती क्योंकि इस बार इन्होंने जी जान से लगाकर पूरी लगन से मेहनत की परंतु इंटरव्यू में 151 नंबर आने के बाद भी इनका सिलेक्शन नहीं हुआ था।

यह तनु जैन की तीसरी बार (This is Tanu Jain’s third time in Hindi)

तनु जैन ने अपने तीसरे प्रयास में अपने पति जिनका नाम वात्सल है। उनके साथ कठोर मेहनत करके अपने तीसरे प्रयास में इस परीक्षा को पास कर लिया और उन्होंने 668 नंबर रैंक हासिल की थी तनु जैन ने अपने तीसरे प्रयास में इंटरव्यू में बहुत अच्छे से सवालों का जवाब दिया जिससे उन्हें इस इंटरव्यू में 200 नंबर प्राप्त हुए थे।

तनु जैन का वैवाहिक जीवन (IAS Dr Tanu Jain ki marriage)

IAS Tanu Jain Marriage

जब तनु जैन दूसरी बार यूपीएससी परीक्षा के इंटरव्यू की तैयारी कर रही थी। तब उन्होंने कई लोगों से सलाह और निर्देशन मांगा इसी बीच उनकी मुलाकात दार्शनिक, वात्सल्य, कुमार से हुई जिन्होंने तनु जैन की काफी सहायता भी की जिसके कारण जिन्होंने अपने तीसरे प्रयास में इंटरव्यू को पास कर लिया था।

इन दोनों की मुलाकात धीरे-धीरे बढ़ती चली गई और इन दोनों ने शादी कर ली आपको बता दें कि तनु जैन के पति भी एक  आईएएस ऑफिसर है यह अपने दांपत्य जीवन में काफी सुखी है इस शादी से  इनकी एक संतान भी है। 

IAS Tanu Jain Body Information

Height5 Feet 6 inch
Weight56 kg
Eyes colourBlack
Hair colourLight Brown

तनु जैन की रैंक (IAS Dr Tanu Jain Rank)

2014 में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की टॉपर रही है तनु जैन इन्होंने इस परीक्षा में 501 रैंक हासिल की थी और वर्तमान समय में यह नई दिल्ली के DRDO डिफेंस रिसर्च डेवलपमेंट एंड ऑर्गेनाइजेशन मैं असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में कार्य कर रही है।

उन्होंने अपने कामों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है और जिस तरीके से वह चाहती थी। उन्होंने लोगों के बीच पहुंचकर उनकी सेवा भी की और वर्तमान समय में रहे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति द्वारा संस्थापक इंस्टिट्यूट दृष्टि मैं IAS की मेंबर भी है जो यूपीएससी उम्मीदवारों का मॉक इंटरव्यू भी लेती है। 

तनु जैन के बारे में कुछ रोचक जानकारियां

तनु जैन का मानना है कि जीवन में सच्चाई ईमानदारी और  दृढ़ इच्छाशक्ति  से किसी भी मुकाम तक पहुंचा जा सकता है।

  • तनु जैन ने  पहले एक डॉक्टर के रूप में और अब सिविल सेवक के रूप में अपनी सेवा दे रही हैं।
  •  इन्हें धीरे बोलना काफी पसंद है और यह बहुत ही  विनम्र स्वभाव की महिला है।
  •  तनु जैन अपने प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कारण के कारण यह लाखों छात्रों की दिलों पर राज करती हैं।
  • वर्तमान समय में यह दृष्टि इंस्टिट्यूट में छात्रों का मॉक इंटरव्यू लेती हैं।
  •  तनु जैन का मानना है कि आज मैं जिस मुकाम पर है वहां तक पहुंचने में उनके पिताजी ने उनकी मदद की है।

आईएएस डॉ. तनु जैन नेट वर्थ (IAS Dr Tanu Jain Net-worth)

Per Month 75000 rupee
Total Income 1 crore

डॉ. तनु जैन सोशल मिडिया अकाउंट (IAS Dr Tanu Jain Social Media accounts)

Instagram accountClick Here
Facebook accountClick Here
Twitter accountClick Here
Linkedin accountClick Here

Q. तनु जैन कौन है?

डॉ तनु जैन एक आईएएस अधिकारी है

Q.  आईएएस तनु जैन का जन्म कब हुआ था?

 आईएएस तनु जैन का जन्म 16 जुलाई 1986 हुआ था

Q. यूपीएससी में तनु जैन का रैंक क्या था?

यूपीएससी में तनु जैन का रैंक 648 था

Q. तनु जैन की उम्र कितनी है?

 तनु जैन की उम्र 35 वर्ष है

अंतिम शब्दों में 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको डॉ तनु जैन के जीवन परिचय (Dr Tanu Jain Biography in hindi) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है उन्होंने कड़ी मेहनत और परिश्रम के कारण यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था। 

उन्होंने एक डॉक्टरी की पढ़ाई करने के बाद आईएएस अधिकारी बनने का मन बनाया था इस परीक्षा को उन्होंने 3 प्रयास के बाद निकाला था वह कहती है। कि मेहनत करने से जीवन में सब कुछ प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और ऐसा भी जानकारी अपने मित्रों को जरुर शेयर करें। ताकि उन्हें भी डॉक्टर तनु के जीवन परिचय (Dr Tanu Jain ka jeevan parichay) के बारे में जानने का मौका मिले।

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी इतने बड़े कवि | Mahadevi Verma Biography in Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी,जाने कैसे निकाली यूपीएससी की परीक्षा | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

जया किशोरी का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कथा वाचिका | Jaya Kishori Biography in Hindi

Similar Posts