आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय | IAS Divya Tanwar Biography In Hindi

IAS Divya Tanwar Biography In Hindi

IAS Divya Tanwar ka jeevan parichay : नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको देश की सबसे कम उम्र की आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही कड़ी मेहनत करके आईएएस अधिकारी का पद प्राप्त किया है।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं IPS Divya Tanwar की जिन्होंने बिना किसी कोचिंग के ही भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को अपनी मेहनत के दम पर पास किया है। उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब थी। परंतु फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी जिंदगी की हर मुश्किल से लड़ते हुए आगे बढ़ी।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आज इस मुकाम को हासिल कर लिया इसका वह जिंदा सपना देखा करती थी। साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी दिव्या तंवर ने कभी भी इस बात पर ध्यान नहीं दिया।

वह हमेशा अपनी मेहनत पर विश्वास करती रही जिस कारण वह एक सफल व्यक्ति के रूप में बनी आइए जानते हैं। हमारे Article में IAS Divya Tanwar ka jeevan parichay  के बारे में विस्तार से तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Table of Contents

आईएएस दिव्या तंवर का जीवन परिचय | IAS Divya Tanwar Biography 

नामदिव्या तंवर
जन्म1997
जन्म स्थानमहेंद्रगढ़ हरियाणा
धर्म  हिंदू
नागरिकताभारतीय
उम्र26साल
समुदायआर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
शिक्षाBSc
स्कूलजवाहर नवोदय विद्यालय
जातिराजपूत
यूपीएससी अटेम्प्ट्सदो बार
कॉलेज का नामसरकारी पीजी कॉलेज महेंद्रगढ़ हरियाणा
शौकडांस, सिंगिंग और किताबें पढ़ना
विवाहितअविवाहित
भाषाइंग्लिश हिंदी

आईएएस दिव्या तंवर का जन्म ( IAS Divya Tanwar ka janam)

दिव्या तंवर का जन्म हरियाणा राज्य की महेंद्रगढ़ गाँव निंबी मैं 1997 में एक मध्यवर्गीय राजपूत परिवार में हुआ था वह मूल्यता है हरियाणा के महेंद्रगढ़ में रहने बाली है। बहुत ही कम उम्र में इनके सिर से पिता का साया उठ गया था। इनकी पढ़ाई लिखाई का खर्चा इनकी मां ने ही मजदूरी करके उठाया था।

जवाहर नवोदय विद्यालय और सरकारी  पीजी कॉलेज से इन्होंने पढ़ाई की थी उसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करते हुए पहले ही प्रवास में इन्होंने 438 रैंक प्राप्त की और एक आईपीएस अधिकारी के रूप में इन्हें मणिपुर रेड अलॉट हुआ।

आईएएस दिव्या तंवर का परिवार( IAS Divya Tanwar ka Family)

दिव्या तंवर एक बहुत ही गरीब और परिवार से हैं इनके पिता का नाम भगत सिंह तंवर और माता का नाम बबीता तंवर है जिन्होंने अपने बच्चे को बेहतर भविष्य देने के लिए हमेशा दूसरों के यहां मजदूरी की है दिव्या तलवार जिस परिवार में जन्म लिया था वह आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर था.

इनके माता-पिता हमेशा दूसरों के घर मजदूरी ही करते थे साहिल, तनीषा दिव्या तंवर के तीन भाई बहन है 2011 में एक बीमारी के चलते इनके पिताजी का निधन हो गया था

दिव्या तंवर की प्रारंभिक शिक्षा नीवी जिले के मनु स्कूल से की और आगे की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से की थी स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने महेंद्रगढ़ के सरकारी पीली पीजी कॉलेज में से बीएससी की उसके बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा इसी कॉलेज से किया था.

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

फिर दिव्या तंवर ने यूपीएससी की तैयारी अपने घर पर रहकर शुरू कर दी अपने छोटे से घर के 8*8 कमरे में इस परीक्षा की तैयारी की थी 

आईएएस दिव्या तंवर के पिता का निधन

दिव्या तंवर जब जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी उसी समय उनके पिताजी की तबीयत अक्सर खराब रहती थी जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी क्योंकि आधा पैसा तो पिताजी की बीमारी में ही खर्च हो रहा था।

2011 में बीमारी काफी ज्यादा बढ़ गई जिसके कारण के पिताजी का निधन हो गया और अपने पिता की मौत के बाद दिव्या तलवार और उनके परिवार पर धोखा साया आ गया। बचपन से ही पढ़ने में बहुत ज्यादा होशियार थी इसी कारण माता ने मजदूरी करके दिव्या तंवर को एक अच्छी शिक्षा देने का काम किया था।

आईएएस दिव्या तंवर का संघर्ष

दिव्या तंवर बचपन से ही पढ़ने में बहुत ज्यादा होशियार थी बीएससी से इन्होंने ग्रेजुएशन पूरा करके के बाद करने के बाद दिव्या ने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।

परंतु घर के हालत ठीक ना होने के कारण उन्होंने किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया और सेल्फ स्टडी करना प्रारंभ कर दिया

दिव्या ने पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बना लिया था और वह रोज 10 घंटे की पढ़ाई करती थी और बचे हुए समय में घर के काम में मदद भी करती थी। अपने आसपास को के बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाने का काम दिव्या करती थी।

उन्होंने भारत की सबसे कठिन परीक्षा को 21 साल की उम्र में ही निकाल दी थी और परीक्षा को पास करके उन्होंने एक शानदार सफलता प्राप्त की दिव्या तंवर ने 438 रैंक यूपीएससी में हासिल की थी।

आईएएस दिव्या तंवर के बारे में रोचक तथ्य

  • दिव्या तंवर उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत है।
  • दिव्या तंवर एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद भी यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को पास कर लिया।
  • दिव्या तंवर की माता मजदूरी करती थी।
  • दिव्या एक बेहतरीन खिलाड़ी भी है जब मैं कॉलेज में पढ़ती थी तो महिला क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी है दिव्या ने करियर की शुरुआत सहारा बच्चों को शिक्षा देकर की है। 
  • दिव्या तंवर ने उत्तर प्रदेश राज्य में पुलिस अधीक्षक के पद पर काम करते हुए महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने सबसे पहले काम यह किया कि महिला थाने की स्थापना इन्हीं के द्वारा की गई थी।

आईएएस दिव्या तंवर की मार्कशीट (IAS Divya Tanwar Marksheet)

आईएएस दिव्या तंवर ने यूपीएससी की परीक्षा मैं किस प्रकार सभी विषयों में नंबर प्राप्त किए थे हमारे द्वारा नीचे दी गई टेबल में दिव्या तंवर के  परीक्षा में आए अंकों के बारे में जानकारी दी है मैं से टेबल में दिए गए अंकों के हिसाब से दिव्या तंवर को 930 अंक मिले हैं

UPSC Paper प्रीलिम्स मार्कशीट

पेपर 181.68
पेपर 268. 92
  कुल150.60

UPSC Paper फाइनल मार्कशीट

निबंध122/250
सामान अध्ययन पेपर 1193/250
सामान्य अध्ययन पेपर 2100/250
सामान्य अध्ययन पेपर 3 81/250
सामान्य अध्ययन पेपर 483/250
सामान्य अध्ययन पेपर का कुल योग357/1000
हिंदी साहित्य 1 145/250
हिंदी साहित्य 2127/250
साक्षात्कार179/275
वैकल्पिक विषय कुल नंबर272/500
लिखित पेपर के कुल नंबर751/275
Total930/2025

आईएएस दिव्या तंवर बुक लिस्ट (IAS Divya Tanwar Book List)

1NCERT (6 से 12वीं तक)
210 साल के यूपीएससी परीक्षा के पेपर
3आधुनिक भारत का इतिहास
4भारत की अर्थव्यवस्था  रमेश जी
5भूगोल 
6भारत का प्राचीन अतीत रामशरण शर्मा
7ईएसएटी अरिहंत प्रकाशन
8निबंध 151
9मध्यकालीन भारत
10भारत में सामाजिक समस्याएं
11भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा है
12भारत और विश्व भूगोल
13पैक्स इंडिका
14राजनीति लक्ष्मी का
15गांधीजी के बाद नए भारत

आईएएस दिव्या तंवर रैंक | IAS Divya Tanwar Rank

दिव्या तंवर ने यूपीएससी की परीक्षा साल 2021 में 5 की थी उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में पूरे भारत में 438 रैंक प्राप्त की थी इस सफलता से उनका परिवार और उनके दौर बहुत ज्यादा हो खुश थे क्योंकि एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी उन्होंने इतनी बड़ी सफलता को प्राप्त किया था।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दिव्या तंवर को कौन सी पोस्ट मिली है? |आईएएस  Divya Tanwar Posting

दिव्या तंवर ने 2021 में मात्र 13 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया था उन्होंने पूरे भारत में 438 रैंक इस परीक्षा में प्राप्त की थी। उन्हें (Youngest IPS Officer) माना जाता है उन्हें अपनी नौकरी की पहली पोस्ट इन हरियाणा में पुलिस अधीक्षक के रूप में मिली थी।

दिव्या तंवर बनी आईएएस (Divya Tanwar IAS Officer)

दिव्या तंवर ने साल 2021 में कड़ी मेहनत और परिश्रम से यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था वह एक  गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी कभी अपने आत्मविश्वास को कम नहीं करती थी अपने जीवन की प्रारंभिक पढ़ाई के दौरान के पिता का निधन हो गया था और घर का सभी वार मां और दिव्य तंवर के ऊपर आ गया था

जिसके कारण उनकी मां दूसरों के घर मजदूरी करती थी लेकिन मां की मेहनत के कारण दिव्या तंवर ने ठान लिया था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास की थी 

साल 2022 में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 105 वी रैंक प्राप्त की है अब वह IPS अधिकारी से IAS अधिकारी बन गई है यह सफलता श्रेया अपनी माता और sir विकास दिव्यकीर्ति को देती है

Q. दिव्या तंवर को कौन सी पोस्ट मिली है?

दिव्या तंवर ने साल 2021 में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके 438 रैंक प्राप्त की थी,अपनी पहली पोस्टिंग हरियाणा में पुलिस अधीक्षक के रूप में मिली थी

Q.  आईपीएस दिव्या तंवर की सैलरी कितनी है?

दिव्या तंवर की month की सैलरी ₹56000 मिलती है

Q. दिव्या तंवर आईपीएस कैसे बने?

 दिव्या तंवर ने साल 2021 में अपने पहले अटेम्प्ट में ही यूपीएससी की परीक्षा को पास कर लिया था और वह ऑल इंडिया रैंक 438 प्राप्त की थी

Q. दिव्या तंवर का जन्म कब हुआ था?

दिव्या तंवर का जन्म 1997 हुआ था

Q.  दिव्या तंवर पिता का नाम क्या था?

 दिव्या तंवर पिता का नाम भगत सिंह तंवर था

 निष्कर्ष (IAS Divya Tanwar ka jeevan parichay)

इस लेख में हमने भारत की सबसे कम उम्र की आईएएस अधिकारी दिव्या तंवर के जीवन परिचय (IAS Divya Tanwar ka jeevan parichay) के बारे में विस्तार से सभी जानकारी आपको बताइए। वह एक गरीब परिवार में जन्म लेने के बाद भी यूपीएससी परीक्षा को पास किया यह सब अपनी मेहनत और परिश्रम को मानती है।

उनकी मां ने मजदूरी करके दिव्य तंवर को पढ़ाया था प्रारंभिक परीक्षा के दौरान पिता के निधन होने के बाद पूरी जिम्मेदारी मां और दिव्या तंवर के पास आ गई उसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और यूपीएससी की परीक्षा पढ़ाई कर के पास किया।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और जानकारी अपने मित्रों को भी शेयर करें। ताकि उन्हें भी दिव्या तंवर जैसी आईएएस अधिकारी के जीवन ( IAS Divya Tanwar Biography In Hindi) के बारे में जानकारी हो।

डाक्टर तनु जैन का जीवन परिचय, जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Dr Tanu Jain Biography Hindi

महादेवी वर्मा का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी इतने बड़े कवि | Mahadevi Verma Biography in Hindi

सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी,जाने कैसे निकाली यूपीएससी की परीक्षा | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

Similar Posts