गौतम अडानी का जीवन परिचय, जाने कैसे बने करोड़पति | Gautam Adani Biography in Hindi 

Gautam Adani Biography in Hindi 

गौतम अडानी का जीवन परिचय, जन्म, परिवार, कुल संपत्ति, घर, नेटवर्क, बिजनेस, अवार्ड, कंपनी, इत्यादि ( Gautam Adani Biography in Hindi, Birth, Family, House, Net-worth, Business, Companies, Gautam Adani kon hai )

Gautam Adani ka jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको भारत की एक ऐसी महान बिजनेसमैन के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि वर्तमान समय में पूरी दुनिया की तीसरी सबसे बड़े आदमी हैं।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं गौतम अडानी की जो कि भारत की सबसे अमीर व्यक्ति हैं। आपने अंबानी का नाम तो सुना ही होगा परंतु गौतम अडानी भी एक नए बिजनेसमैन हैं। जिन्होंने अंबानी ग्रुप को पीछे छोड़ दिया है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

परंतु गौतम अडानी की जीवन के बारे में जानने के लिए सबका मन बड़ा उत्सुक रहता है कि कैसे इतने कम समय में कोई व्यक्ति अपनी ऊंचाई तक पहुंच सकता है।

यदि आप गौतम अडानी की जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आए हैं। बस आप इस लेख को अवश्य पढ़ें और गौतम अडानी के जीवन से संबंधित सभी जानकारी हम आपसे इसलिए कि माध्यम से साझा करेंगे।

Table of Contents

गौतम अडानी का जीवन परिचय | Gautam Adani Biography in Hindi 

नामगौतम शांतिलाल अडानी
जन्म24 जून 1962
जन्म स्थानअहमदाबाद गुजरात
पत्नी का नामप्रीति अदानी
शिक्षासेठ चिमनलाल नागिदास विधालय, गुजरात विश्वविघालय
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
पिता का नामशांतिलाल अडानी
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
वजन 85 Kg
माता का नामशांताबेन अडानी
लंबाई5 फीट 6 इंच
जातिबनिया

गौतम अडानी कौन हैं? (Gautam Adani Kon Hai)

वर्तमान समय में गौतम अडानी किसी पहचान के मोहताज नहीं है और भारतीय उद्योग जगत में जिनका नाम विशेष उद्योगपतियों में लिया जाता है कि मुकेश अंबानी को हमेशा टक्कर देते हुए देखे हैं। 

हमेशा ऐसा देखा गया है कि भारत  मैं बिजनेस घराना को खड़ा करने के लिए ना जाने कितनी पीढ़ियां गुजर जाती है। जब जाकर एक बिजनेस खड़ा किया जाता है। 

वर्तमान समय में अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी है जिन्होंने ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिससे कि उनकी आने वाली पीढ़ियां अपना जीवन आसानी से गुजार सकें। गौतम अडानी भारत में एक्सपोर्ट कॉल माइनिंग इलेक्ट्रिसिटी और ग्रीन एनर्जी पेट्रोलियम और गैस आदि के व्यापार को संभालते हैं।

गौतम अडानी का जन्म (Gautam Adani Birth)

गौतम अडानी का जन्म 24 जून 1962 को गुजरात के बड़े शहर अहमदाबाद के  रतनपोल में स्थित एक मध्यमवर्गीय जैन परिवार में हुआ था। इनके घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। क्योंकि उनके पिताजी एक छोटे से कपड़े के व्यापारी थे।

गौतम अडानी कुल मिलाकर साथ भाई-बहन थे जिसके कारण के घर का  खर्चा चलाना  बहुत मुश्किल हो गया था और इन सभी लोगों को बचपन में काफी कुछ सहना पड़ा परंतु इन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और एक ऐसा परिवार बना लिया जिसका नाम आज पूरी दुनिया में फेमस है।

गौतम अडानी का परिवार (Gautam Adani Family)

गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल अडानी था जो कि एक कपड़ा व्यापारी थे इनकी माता का नाम     शांता बेन अडानी था। वह एक कुशल ग्रहणी थी इनके भाई का नाम मनसुख अडानी बसंता अदानी राजेश शांतिलाल रानी विनोद अडानी था।

उनकी बहनों की नाम की बारे में कोई जानकारी नहीं है इनके पिता का व्यापार सही ढंग से चल नहीं पा रहा था। जिस कारण इनका परिवार अपने कस्बे को छोड़कर गुजरात के उत्तरी भाग थराद में रहने चला गया। 

गौतम अडानी की शिक्षा (Gautam Adani Education)

गौतम अडानी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा सेठ चिमनलाल नागीदा से स्कूल से प्राप्त की थी इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन गुजरात यूनिवर्सिटी से कॉमर्स विषय से पूरा किया। परंतु परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी।

वह पैसा कमाने के लिए मुंबई चले गए जब गौतम अडानी मुंबई गए थे तब उनकी जेब में मात्र ₹100 ही थे और उन्होंने ₹100 से ही कुछ ऐसा करना था जिससे कि वह कुछ पैसे कमा कर अपना गुजारा कर सके।

दोस्तों वैसे तो अक्सर देखा जाता है कि बड़े-बड़े व्यापारी अपने बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेजते हैं लेकिन गौतम अडानी ऐसे बड़े और सफल बिजनेसमैन हैं जिन्होंने भारत के स्कूल कॉलेज से अपनी शिक्षा प्राप्त की है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इससे यह स्पष्ट हो गया है कि हमारे देश से पढ़ाई करके भी हम उस मुकाम तक पहुंच सकते हैं  जो कि विदेश से पढ़ के कोई कर सकता है। वह हमारे देश की पढ़ाई से भी कर सकते हैं दोस्तों शिक्षा कहीं से भी प्राप्त की जाए बस उसे समझ कर हमें सफलता प्राप्त  होनी चाहिए यही शिक्षा का उद्देश्य होता है।

अडानी का कैरियर (Gautam Adani Career)

गौतम अडानी की शुरुआत मैं इंग्लिश बहुत खराब थी परंतु इनके दोस्त मलय की इंग्लिश बहुत अच्छी थी और वह इंग्लिश विषय को काफी अच्छे से समझता भी था। यह दोनों दोस्त आगे चलकर अच्छे बिजनेस पार्टनर भी बने और यहीं से गौतम अडानी ने अपना सफर फर्श से अर्श तक शुरू किया।

दोस्तों बताया जाता है कि गौतम अडानी बचपन से ही बिजनेस करना चाहते थे परंतु वह अपने पिता के व्यापार से हटकर कुछ अलग करना चाहते थे। जब साल 1980 मैं अडानी के परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।

तब इनका परिवार अपने कस्बे से पलायन कर गया था परंतु अडानी अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे और उनकी इस इच्छा ने बहुत कम उम्र मैं ही1978 मैं उन्हें मुंबई तक पहुंचा दिया मुंबई में डायमंड स्वेटर के रूप में गौतम ने 3 साल तक काम किया।

गौतम बहुत ज्यादा मेहनती और समझदार थे गौतम जब मुंबई में नौकरी कर रहे थे तब उन्होंने अपने काम करते समय ही व्यापार के सारे नियम कायदे और बाजार में जो उतार-चढ़ाव होते हैं जो ट्रेन में बदलाव आ रहा है।

व्यापार की हर छोटी से बड़ी जानकारी समझ ली थी और इसीलिए उन्होंने नौकरी छोड़ कर अपना खुद का डायमंड रोक रेंज गहनों की सबसे बड़े बाजार जवेरी में खोला 1981 में इंपोर्ट एक्सपोर्ट की व्यापार में रानी ने अपना पहला कदम रखा। और इस व्यापार में गौतम अडानी कामयाब हो गए और यहां से इनके जीवन का सफर शुरू हुआ जहां इन्हें कामयाबी मिलती चली गई।

गौतम अडानी के बड़े भाई मनसुख रानी ने एक पीवीसी यूनिट अहमदाबाद में खोली और गौतम को उसे मैंने करने के लिए सौंप दिया तब गौतम अडानी व्यापार को समझने में और परिपक्व हो गए और उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।

गौतम अडानी वैवाहिक जीवन (Gautam Adani Marraige)

गौतम अडानी ने प्रीति से शादी की है  प्रीति का जन्म 1965 को गुजराती परिवार मुंबई में हुआ था प्रीति  पेशन से एक डेंटिस्ट है इन्होंने सरकारी डेंटल कॉलेज अहमदाबाद से डेंटल सर्जन की डिग्री प्राप्त की है। डेंटल सर्जन प्रीति से 1998 में गौतम अडानी ने शादी कर ली थी।

परंतु वर्तमान समय में प्रीति अडानी अपने पति के साथ व्यवसाय में उनका साथ दे रही हैं और बहरा रानी फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं इस पद पर रहते हुए वह समाज के हित के लिए काम कर रही हैं और भुज में गौतम अडानी ने गरीब बच्चों के लिए एक स्कूल खोला था। जिसका नाम अदानी डीएवी स्कूल था।

परंतु साल 2001 में जब भुज में भूकंप आया था तब वह स्कूल जर्जर हो गया था और प्रीति  आडवाणी ने इस स्कूल की मरम्मत कर उसे नया नाम दे दिया प्रीति अडानी ने उस स्कूल का नाम अदानी पब्लिक रख दिया।

इन्होंने और भी कई जगह स्कूल खोले हैं जहां बच्चों को फ्री शिक्षा दी जाती है और उनसे फीस के तौर पर कुछ नहीं लिया जाता है जैसे वृद्धेश्वर और अहमदाबाद में भी 2009 अडानी पब्लिक स्कूल खोले गए। गौतम अडानी और पीरियड आने अपने दांपत्य जीवन में काफी खुश थे और उन्हें इस शादी से दो बेटे करण और जीत भी हैं।

करण अडानी (Karan Adani Kon hai)

गौतम अडानी के बड़े बेटे का नाम करण हटानी है इनका जन्म  अहमदाबाद में 7 अप्रैल1987  को हुआ था करण आडवाणी ने परिधि से शादी कर ली है। 

इस शादी से इनकी एक बेटी भी है जिसका नाम अनुराधा अदानी है करण ने अपनी शिक्षा अमेरिका के पंडूए विश्वविद्यालय से कॉमर्स विषय से की है।

अदानी पोर्ट्स एंड सेज के सीईओ के पद पर करण अदानी है और साथ ही करना रानी एयरपोर्ट होल्डिंग लिमिटेड के डायरेक्टर भी हैं साथ ही गौतम अडानी ने अपने बड़े बेटे को एसएससी लिमिटेड का चेयरमैन भी बना दिया है। करण को 2008 में forvce इंडिया ने Tycoons of tomorrow की लिस्ट में भी शामिल किया था। 

जीत अडानी (Jeet Adani kon hai)

गौतम अडानी के छोटे बेटे का नाम जीत अदानी है इनका जन्म 7 नवंबर1997 अहमदाबाद में हुआ था जीतने अपना ग्रेजुएशन यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल बेनिया से पूरा किया है

2019 में ही जीत भारत आए हैं गौतम अडानी के दोनों बेटों ने ही विदेशों से अपनी पढ़ाई पूरी की है जीत भी भाई और पिता के साथ बिजनेस संभालने का काम कर रहे हैं 

गौतम अडानी का बिजनेस और कंपनियां (Gautam Adani Business and company)

गौतम अडानी ने  पोलियम का आयात 1985 मैं बहुत ही छोटे रूप में किया था इसके बाद उन्होंने दुनिया में जाने वाली अडानी इंटरप्राइजेज कंपनी की शुरुआत की अदानी एक्सपोर्ट की नीव गौतम ने 1988 को रखी थी।

अडानी इंटरप्राइजेज भारत की सबसे बड़ी कंपनी है  जो खेती और इलेक्ट्रिसिटी के क्षेत्र में काम करती है। साल 1991 गौतम अडानी के जीवन का सबसे बेहतरीन समय साबित हुआ और इसमें इन्होंने ग्लोबलाइजेशन शुरू किया।

एक कंपनी से इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेक्सटाइल मेटल्स और एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोडक्ट बनाने का काम शुरू किया 1994 में गुजरात सरकार ने मुंद्रा पोर्ट के मैनेजमेंट को प्राइवेट कंपनियों के लिए खोला इस मौके का  अदानी ने पूरा फायदा उठाया।

1995  मैं आडवाणी ने पोर्ट एंड एसईजेड  कंपनी खोली जोकि  वर्तमान समय में देश की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी पोर्ट ऑपरेटर कंपनियों में से एक है आज भी अदानी के पास 210 मिलियन टन कार को संभालने वाले मुंद्रा पोर्ट की पूरी जिम्मेदारी है

1996 मैं आडवाणी ने एक नए क्षेत्र में कदम रखा जिसे एनर्जी सेक्टर कहा जाता है। इसके साथ ही पावर कंपनी की शुरुआत की और वर्तमान समय में यह कंपनी भारत की सबसे बड़ी थर्मल पावर उत्पादन करने वाली कंपनी बन गई है जोकि 4620 मेगाबाट की क्षमता रखती है। 

2006 से 2012 तक आडवाणी ने बिजली उत्पादन को देश के साथ ही अन्य देशों में भी फैलाया है। मई 2020 में सौर ऊर्जा निगम में सोलर एनर्जी और ग्रीन एनर्जी की नीलामी मैं 6 मिलियन यूएसए डॉलर लगाकर इस प्रोजेक्ट को हासिल किया। 

सोलर एनर्जी ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में एक नई पहल की इन्होंने दिन एनर्जी के क्षेत्र में अदानी ग्रुप से 8000 मेगावाट की  फोटोवोल्टिक बिजली के प्रोजेक्ट को शुरू किया है। और साल 2021 में रानी की जिंदगी में वह देना है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिसमें उन्होंने अंबानी को पीछे छोड़कर देश के सबसे बड़े आदमी बने और यह नाम इन्होंने मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे में अपनी 74 परसेंट हिस्सेदारी देकर कमाया।

2022 में  गौतम अडानी  ने मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन का मुकाम हासिल किया।

हाल ही में अदानी को शेयर करने की वजह से काफी नुकसान हुआ है जिसके कारण मुकेश अंबानी अडानी से फिर आगे निकल गए हैं।

गौतम अडानी विवाद में (Gautam Adani Controversy)

यह तो अक्सर देखा गया है दोस्तों की जब भी कोई व्यक्ति अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर आगे बढ़ता जाता है तो उसे जीवन में कई कठिनाइयों और विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। इसी तरह अडानी के जीवन से जुड़ा एक विवाद जो कि भारत के लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है अडानी और भारत के प्रधानमंत्री के बीच काफी अच्छा  रिश्ता है इसलिए अधिकतर लोग कहते हैं कि अडानी के प्रत्येक काम में मोदी उनका साथ देते हैं।

मध्यप्रदेश में अरबपति अनिल अग्रवाल और गौतम आडवाणी के बीच बहस हो गई क्योंकि अदानी ने अपने प्रोजेक्ट हीरे खदान में 59000 करोड के डायमंड विड लगाई थी जिसके कारण अडानी पर कई तरह के सवाल उठाए गए।

हाल ही में गौतम अडानी चर्चा का विषय बने हुए  चर्चा का विषय बने हुए हैं क्योंकि  अडानी  16.6  अरब डॉलर की लागत से कोयला प्रोजेक्ट शुरू कर रहे है इसके लिए उन्होंने आस्ट्रेलिया की सरकार से एक अरब का लोन मंजूर करवाया है परंतु ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण प्रेमियों का यह मानना है कि यदि गौतम अडानी ने यह प्रोजेक्ट शुरू किया तो पर्यावरण के लिए बहुत नुकसान देह होगा।

अदानी ग्रुप के शेयर बाजार में तेजी के साथ गिर रहे हैं जिसके कारण अडानी को 48 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है और निवेशकों का विश्वास उनकी कंपनी पर थोड़ा सा कम हो गया है। परंतु अदानी ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सभी का पैसा सुरक्षित है और निवेशकों को किसी प्रकार की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।

गौतम अडानी का घर कहां है? Gautam Adani Ka Ghar kha hai

आज के समय में बहुत से लोगों के मन में यही सवाल आता है कि गौतम अडानी दुनिया के सबसे  अमीर लोगों में गिने जाते हैं तो उनका घर कहां होगा? दोस्तों हम आपको बता दें की दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम रानी के कई शहरों में आलीशान घर है लेकिन इनका मूल निवास स्थान दिल्ली और अहमदाबाद में है आइए जानते हैं इनके घर के बारे में जैसे –

  • गौतम अदानी का एक घर दिल्ली में है जिसका पता भगवानदास रोड के पास, नई दिल्ली, भारत   110030
  • गौतम अडानी का दूसरा घर अहमदाबाद में है जिसका पता अदानी हाउस, नवरंगपुरा अहमदाबाद है।  380009

गौतम अडानी की कुल सम्पति | Gautam Adani Net Worth

दोस्तों गौतम अडानी की कुल संपत्ति की बात करें तो 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक इनके पास 90.1  मिलियन डॉलर कैसे हैं हालांकि समय-समय पर शेयर में काफी ज्यादा गिरावट और चढ़ाव रहती है।

इसी के कारण इनकी संपत्ति भी ऊपर नीचे होती रहती है लेकिन उसके बावजूद भी अगर हम बात करें तो गौतम अडानी को दुनिया के अमीर लोगों में गिना जाता है।

गौतम अडानी के सोशल मीडिया अकाउंट | Gautam Adani Social Media Account

TwitterClick Here 
InstagramClick Here 
FacebookClick Here 

गौतम अडानी के पुरस्कार (Gautam Adani Award)

साल 2014 में अडानी फाउंडेशन को तीसरे वार्षिक ग्रीनटेक सीएसआर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार इस फाउंडेशन को विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्यों  को आगे बढ़ाने के लिए दिया था जिसके बाद से अदानी समूह और ज्यादा अच्छे से काम करने लगा।

Q. गौतम अडानी दुनिया के कितने नंबर पर आते हैं?

गौतम अडानी दुनिया के अमीरों में पहले स्थान पर आते हैं इनके पास कुल संपत्ति 211.1 अरब डॉलर है

Q. गौतम अडानी के कितने बच्चे हैं?

 गौतम अडानी के दो बच्चे हैं जिनका नाम करण और जीत है

Q. गौतम अडानी कितने संपत्ति के मालिक हैं?

साल 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक गौतम अडानी के पास कुल संपत्ति 90.1 मिलियन डॉलर है

Q. गौतम अडानी की कितने कंपनी हैं?

अडानी ग्रीन एनर्जी, अडानी टोटल और अडानी ट्रांसमिशन तीन कंपनियां हैं

Q. गौतम अडानी के पिता का नाम क्या था?

गौतम अडानी के पिता का नाम शांतिलाल अडानी था

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक है जिनका नाम गौतम अडानी है उनके जीवन परिचय (Gautam Adani Biography in Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।  गौतम अडानी ने अपने जीवन में विभिन्न प्रकार के संघर्ष  का सामना करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है।

किसी भी व्यक्ति को सफल होने में किसी का ना किसी का हाथ रहता है इनकी सफलता के पीछे भी इनके पिताजी का बहुत ज्यादा हाथ रहा है। हमने इनके बारे में इस लेख में सभी जानकारी साझा की है.

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आपको इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसे महान लोगों के जीवन परिचय (Gautam Adani ka Jeevan parichay) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद.

भगत सिंह का जीवन परिचय जाने कैसे बनए स्वतंत्रा सेनानी | Bhagat Singh Biography in Hindi

सुभाषचन्द्र बोस का जीवन परिचय,जाने कैसे बने इतने बड़े नेता | Subhas Chandra Bose Biography in Hindi

जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय, जाने कैसे बने देश के पहले प्रधानमंत्री| Jawaharlal Nehru Biography In Hindi

Similar Posts