हिंदी में जानिए सर्वश्रेष्ठ स्टॉक मार्केट पुस्तकें 2024 | best share market books in hindi

best share market books in hindi

Best share market books in hindi: नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको share market Books in hindi के बारे में जानकारी देने वाले हैं। वर्तमान समय में शेयर मार्केट में काफी ज्यादा लोग अपना पैसा निवेश कर रहे हैं और वह अपने पैसे को ज्यादा से ज्यादा Return के रूप में कमाना चाहते हैं।

लेकिन क्या कोई भी व्यक्ति बिना Knowledge के शेयर मार्केट में सफल हो सकता है इसके लिए आपको नॉलेज और अनुभव की ज्यादा आवश्यकता होती है। यदि कोई भी व्यक्ति बिना नॉलेज के शेयर मार्केट में निवेश करता है तो निश्चित ही उसे को नुकसान होने की संभावना ज्यादा है।

इसलिए शुरुआत में लोग share market में ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए आते हैं। लेकिन उनका यह उद्देश्य सफल नहीं हो पता है इसलिए आपको सबसे पहले शेयर मार्केट के बारे में सभी जानकारी लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

क्योंकि बिना Market Analysis के आप शेयर मार्केट में कभी भी सफल नहीं हो सकते हैंआपके पास एक अच्छा विकल्प यह है आप शेयर मार्केट से जुड़ी Books को पढ़ें इन किताबों में आपको Market Analysis के बारे में कई नई चीज़ सीखने को मिलेगी।

क्योंकि जिन Writer ने इन Books को लिखा है उन्हें शेयर मार्केट से जुड़ी जानकारी ज्यादा है और वह अपने अनुभव को ही इन Books में साझा करते हैं।

किताबों में आपको बताया है की share me kya karna chaye, share market me kya nhi karna chaye और किन-किन गलतियों से किसी भी निवेशक को बचाना चाहिए। 

यदि आप भी best Stock Market books के बारे में खोज रहे हैं तो आप एक दम सही जगह आए हैं क्योंकि हम आपको best share market books in hindi हिंदी के बारे में जानकारी देने वाले हैं तो लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

share market books in hindi – Overview

Name Of ArticleBest share market books in hindi
Type Of ArticleFinance
Year 2024
Detalied InformationPlease Read The Article Completely

Share Market Book क्या है | What is share Market Books

Share Market Book के द्वारा आप शेयर बाजार में निवेश के बारे में संपूर्ण जानकारी ले सकते हैं इसमें आपको शेयर बाजार कि समझ, निवेश के फायदे और नुकसान, शेयर मार्केट के नियम और तकनीकी के बारे में जानकारी देना मुख्य उद्देश्य हो सकता है।

इसके बाद निवेशक व्यापार नीतियों, निवेश रणनीतियों और शेयर मार्केट के Trends के बारे में भी जानकारी ले सकता है Share Market Books से कोई भी निवेशक अपने पैसे को सुरक्षित रखने के बारे में भी सीख सकता है और वह इस प्रकार इन Books का उपयोग कर सकता है।

Read Also – PNB बैंक में अकाउंट कैसे खोलें | Punjab National Bank Online Saving Account Kaise Khole

बेस्ट स्टॉक मार्केट बुक्स | Best share market books in Hindi

दोस्तों अब हम जानेंगे शेयर मार्केट कि वह सभी बुक्स के बारे मेंजिनका यदि आप खरीदते हैंतो आप निश्चित ही एक सफल शेयर मार्केट के रूप में उभर कर जरूर आएंगे। आज के समय में कई ऐसे आए हैं जो इन्हीं Books को पढ़कर आसानी से share market में सफल हो रहे हैं तो आईए जानते हैं इन Books के बारे में तो दी गई टेबल को ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।

S. NoShare Market Books Name
1One Up on Wall Street
2The Intelligent Investor
3The Warren Buffett Way
4STOCKS TO RICHES
5Common Stocks and Uncommon Profits
6The Education of a Value Investor
7The Dhandho Investor
8Security Analysis
9The Little Book That Beats The Market
10The Psychology of Money

# One Up on Wall Street

One Up on Wall Street in hindi

हम बात कर रहे हैं “One Up on Wall Street” Share Market Book कि यह अमेरिका के सफल निवेशक है और Mutual fund manage पीटर लिंच ने लिखी है peter lynch के द्वारा इस Book में अपने पैसे को निवेश करने के तरीके, कई सारी कंपनियों की कहानी, Stock Market का इतिहास को समझने का प्रयास किया है।

इस बुक को काफी सरल भाषा में लिखा गया है जिसके कारण हर कोई व्यक्ति इस आसानी से पढ़ सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें peter lynch बताते हैं कोई भी शेयर मार्केट में निवेश करने वाले व्यक्ति को कुछ Basic जानकारी होना जरूरी रहता है।

Read Also – पंजाब नेशनल बैंक एटीएम पिन फोन से कैसे बनाए,जाने सरल तरीका | PNB Bank ka ATM pin kaise banaye 

जैसे की Market Cap होता है, Portfolio , PE Ratio जैसे इत्यादि इस Books को पढ़ने के बाद आप कंपनी के Fundamental Rights निवेश करने में लोग क्या गलती करते हैं और हमें किसी भी कंपनी में निवेश कब करना चाहिए जैसे कई बातों को जान सकते हैं। इसलिए यदि आप शेयर मार्केट को सीखने के लिए कोई बुक खोज रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छी बुक साबित हो सकती है।

Book NameOne Up on Wall Street
Writer NamePeter Lynch
Pages330 Pages
Published Year1988
Book Available Flipkart, Amazon

# The Intelligent Investor

The Intelligent Investor

हम जिस बुक की बात कर रहे हैं इस बुक का नाम “The Intelligent Investor” है यह अभी तक की सबसे फेमस शेयर मार्केट बुक में से एक है इसे अमेरिका के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और वॉरेन बफेट के गुरु के द्वारा लिखी गई है जिनका नाम बेंजामिन ग्राहम है। 

दुनिया में वॉरेन बफेट को को हर कोई जानता है क्योंकि एक समय वह दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्तियों में के आते थे और वह अपनी सफलता के पीछे बेंजामिन ग्राहम को मानते थे। 

बेंजामिन ग्राहम ने इस पुस्तक में शेयर मार्केट में लोग क्या गलतियां करते हैं, किस प्रकार लोगों की भावनाओं का असर शेयर मार्केट में पड़ता है जैसे कई महत्वपूर्ण विषय को इस पुस्तक में बताया है यह किताब 1949 में लिखी हुई सबसे पहले किताबें है।

उस समय इंग्लिश भी अलग हुआ करती थी इसलिए इंग्लिश पढ़ने वाले व्यक्ति को पढ़ना भी थोड़ा मुश्किल Task था लेकिन वर्तमान समय में यह पुस्तक ऑनलाइन हिंदी में उपलब्ध है। 

लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस भी व्यक्ति को Share Market में थोड़ा बहुत Knowledge है वही व्यक्ति इस Books को पढ़कर समझ सकता है। आप आसानी से इस बुक के माध्यम से कंपनियों के Fundamental Market, Psychology, निवेश जैसे कई सारी चीज सीख सकते हैं।

Book NameThe Intelligent Investor
Writer NameBenjamin Graham
Pages590 Pages
Published Year1949
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – WhatsApp से आसानी से पैसे कमाएं 2024 | whatsapp se paise kaise kamaye

# The Warren Buffett Way

The Warren Buffett Way

यह बुक को रॉबर्ट जी. हैगस्टॉम के द्वारा लिखा गया है वह अमेरिका के बहुत बड़े Fund Manager और investment strategist रह चुके हैं।पुस्तक को बड़े ही सरल और आसान भाषा में लिखा है जिससे हर कोई व्यक्ति पढ़ सकता है।

इस Book में मुख्य रूप से वॉरेन बफेट के निवेश के सिद्धांतों के बारे में बात की गई है। लेखक ने पहले वॉरेन बफेट के निवेश को अच्छी तरह से अनुभव किया और अपनी किताब “The Warren Buffett Way”  में सारी दुनिया को बताया।

इस पुस्तक में मुख्य रूप से वारेन बुफेट के सिद्धांतों,  उनके निवेश करने के तरीके, वह क्या strategy करके निवेश करते थे। जैसी चीजों के बारे में जानकारी बताई है यह बुक आपको अंग्रेजी और हिंदी भाषा में ऑनलाइन उपलब्ध है।

Book NameThe Warren Buffett Way
Writer NameRobert G. Hagstrom
Pages304 Pages
Published Year1994
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – (Best Tips) इंटरनेट से 10 लाख कमाने के आसान तरीके, जानने के लिए क्लिक करें 2024 | Internet Se Paise Kaise Kamaye 

# Stock to Riches

Stock to Riches

Stock to Riches” बुक एक भारतीय लेखक पराग पारिख के द्वारा लिखी गई है। पराग पारिख बहुत बड़े फाइनेंशियल एडवाइजर सर्विस के फाउंडर और मैनेजर थे इन्होंने इस बुक में फाइनेंस से जुड़ी कई बड़ी बात के बारे में जानकारी साझा की है।

उन्होंने बहुत ही सरल शब्दों में निवेश और बिहेवियर के बारे में समझाया है यह बुक आपको आसानी सेऑनलाइनमिल जाएगी आपकी जानकारी के लिए बता दें पराग पारिख को स्टॉक मार्केट इन्वेस्टिंग में लगभग 20 से 25 सालों का अनुभव था।

Book NameStock to Riches
Writer NameParag Parikh
Pages132 Pages
Published Year2005
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

# Common Stock and Uncommon Profits

Common Stock and Uncommon Profits

फिलिप ए फिशर एक बहुत बड़े सफल Investment Manager थे उनके द्वारा Common Stock and Uncommon Profits बुक को लिखी गई है। इस किताब में उन्होंने बहुत ही आसान भाषा में किसी भी कंपनी को सेलेक्ट करने के तरीके के बारे में बताया है।

जिसके कारण आप किसी भी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न कैसे मिले आप इस बुक को पढ़कर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Book NameCommon Stock and Uncommon Profits
Writer NamePhilip a Fisher
Pages320 Pages
Published Year1958
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – घर बैठे Binomo App से पैसे कैसे कमाए 2024 | Binomo app kya hai 

# The Education of a Value Investor

he Education of a Value Investor

Guy Spier के द्वारा The Education of a Value Investor बुक को लिखी गई हैयह एक बहुत बड़े इन्वेस्टमेंट बैंकर्स और वैल्यू इन्वेस्टर्स में से एक व्यक्ति थे। इन्होंने इस किताब में बहुत ही सरल शब्दों में वैल्यू इन्वेस्टिंग के बारे में जानकारी साझा की है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें Guy Spier भी वॉरेन बफेट के वैल्यू इन्वेस्टिंग को अपने निवेश में अपनाते थे। और अन्य व्यक्ति इन तरीकों से कैसे शेयर मार्केट में अच्छा रिकॉर्ड ले सकता है इसके बारे में यह किताबों ने लिखी है।

Book NameThe Education of a Value Investor
Writer NameGuy Spier
Pages224Pages
Published Year2014
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – 12 महीने लाखों रुपए कमाने का सरल बिज़नस आइडिया 2024 | business se paise kaise kamaye

# The Little Book That Beats The Market

The Little Book That Beats The Market

“Joel Greenblatt के द्वारा The Little Book That Beats The Market लिखी गई है। यह न्यूयॉर्क टाइम्स बेस्टसेलर वेस्ट सेलर किताबों में से एक है Joel Greenblatt एक बहुत बड़े निवेश फॉर्म के संपादक है उन्होंने अपने जीवन में 40% का सालाना रिटर्न कमाया है।

Read Also – Pinterest से घर बैठे लाखों कमाने का राज़ खुला 2024 | Pinterest Se Paise Kaise Kamaye

इस बुक में उन्होंने बहुत ही आसान भाषा में निवेश के तरीके, कैसे किसी कंपनी को सेलेक्ट करें जैसे विषय को समझाया है इस Book को हर कोई आसानी से समझ सकता है।

Book NameThe Little Book That Beats The Market
Writer NameJoel Greenblatt
Pages208 Pages
Published Year2005
Book Available Flipkart, Amazon

Read Also – दो नंबर से लाखों रुपए कमाने का राज खुला 2024 | 2 Number Se Paise Kaise Kamaye

# The Dhandho Investor

the dhandho investor

“The Dhandho Investor किताब को भारतीय अमेरिकन Mohnish Pabrai लिखी गई है। यह बहुत बड़े भारतीय अमेरिकी Investor है जिनका जन्म भारत के मुंबई में हुआ था Mohnish Pabrai ने अपने जीवन में निवेश से 1.8 बिलियन की संपत्ति हासिल की है।

इस किताब में उन्होंने Value Investing के बारे में बात की है उन्होंने आसान भाषा में किसी भी बिजनेस को उसकी वैल्यू से कम कीमत पर खरीदने के बारे में बताया है। इस बुक से कोई भी शेयर मार्केट निवेश के बारे में सीखने के अलावा व्यक्तिगत तौर पर बिजनेस कैसे शुरू करें यह भी सीख सकता है। 

यह बुक आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी लेकिन कोई भी व्यक्ति इस बुक को कभी खरीदना चाहिए जब उसे शेयर मार्केट से जुड़ी बेसिक जानकारी हो।

Book NameThe Dhandho Investor
Writer Nameमोहनीश पबराई 
Pages208 Pages
Published Year2007
Book Available Flipkart, Amazon

शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे अच्छी किताब कौन सी है?

शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे अच्छी किताब ”शून्य से सीखें शेयर बाज़ार” है.

शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा कौन कमाता है?

शेयर मार्केट से सबसे ज्यादा राधाकिशन दमानी कमाता है.

शेयर मार्केट के लिए कौन सी बुक पढ़े?

शेयर मार्केट के लिए One Up on Wall Street, The Intelligent Investor, The Warren Buffett Way, STOCKS TO RICHES, Common Stocks and Uncommon Profits, The Education of a Value Investor बुक पढ़े.

आज आपने जाना – Best share market books in hindi

दोस्तों आज हमने आपको Best share market books in hindi के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। आज के समय में हर व्यक्ति Share Market में अपना पैसा निवेश करने की सोच रहा है लेकिन उसे stock Market में ज्यादा अनुभव न रहने के कारण वह अपना पैसा सही जगह निवेश नहीं कर पाता।

इसलिए हमने आपको stock Market से जुड़ी कुछ ऐसी पुस्तक के बारे में जानकारी दी है जिन्हें पढ़कर आप शेयर मार्केट के बारे में जानकारी ले सकते हैं।

उम्मीद करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दिए गए जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का चौंकाने वाला तरीका 2024 | Email Marketing Se Paise Kaise Kamaye 

Dainik Bhaskar App से रोज 500 रुपए कमाने का सबसे आसान तरीका 2024 | Dainik Bhaskar App se Paise Kaise Kamaye

Referral Code क्या होता है, जानिए अपना Referral Code कैसे बनाएं 2024 | Referral Code Kya Hota Hai

Similar Posts