Anurag Bhadoria Biography in Hindi – अनुराग भदौरिया का जीवन परिचय

Anurag Bhadoria Biography in Hindi

अनुराग भदौरिया का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, राजनीतिक सफर, उपलब्धियां, वैवाहिक जीवन, अनुराग भदौरिया की रोचक जानकारियां (Anurag Bhadoria Biography in Hindi, Birth, Education, Family, Career, Political struggle, Marriage)

Anurag Bhadoria Biography in Hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको अनुराग भदौरिया के बारे में बताने जा रहे हैं अनुराग भदौरिया भारत के एक सफल राजनेता है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खास व्यक्तियों की सूची में उनका नाम आता है।

अनुराग भदौरिया ग्रामीण क्रिकेट प्लीज IGCLके अध्यक्ष हैं आज इस लेख में हम आपको अनुराग भदौरिया के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जैसे उनकी शिक्षा अध्ययन,परिवार, वैवाहिक स्थिति सभी के बारे में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।

यदि आप समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया के जीवन (Anurag Bhadoria Biography in Hindi) के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Anurag Bhadoria Biography in Hindi Overview

नामअनुराग भदौरिया
जन्म8 अगस्त 1971
जन्म स्थानलखनऊ, उत्तर प्रदेश
राजनीतिक पार्टीसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता
पत्नी का नामअनुपमा
पिता का नाम  रामप्रकाश सरोज
शिक्षाबांसुरी से पीएचडी की थी

अनुराग भदौरिया का जन्म (Anurag Bhadoria Birth)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता Anurag Bhadoria का जन्म भारत के राज्य उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में 8 अगस्त 1971 को हुआ था। यह लखनऊ में इंदिरा नगर कॉलोनी में रहते हैं और वर्तमान समय में इनकी उम्र 52 वर्ष हो चुकी है।

Read Also – Ishan kisan biography in hindi

अनुराग भदौरिया की शिक्षा (Anurag Bhadoria Education)

इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोल्विन तालुकदार इंटर कॉलेज लखनऊ हाई स्कूल से प्राप्त की है और स्नातक की पढ़ाई के लिए इन्होंने सन 2000 में बाबा साहब अंबेडकर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी लोणेरे रायगढ़ महाराष्ट्र में एडमिशन लिया।

यहां से ग्रेजुएशन पूरा किया इसके बाद इन्होंने भारतीय मैनेजमेंट संस्थान कोलकाता में कार्यकारी बिजनेस मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन लिया और भारत खंडे विश्वविद्यालय से बांसुरी में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की।

अनुराग भदौरिया का परिवार (Anurag Bhadoria Family)

अनुराग भदौरिया के पिता का नाम अभय राम भदौरिया है इनकी माता का नाम इंटरनेट पर उपलब्ध नहीं है।

Read Also – google mera naam kya hai

अनुराग भदौरिया का वैवाहिक जीवन (Anurag Bhadoria Marriage)

अनुराग भदौरिया ने अपनी पसंद से इंटर कास्ट में शादी की है इनका नाम उन राजनेताओं में आता है जिन्होंने इंटरकट से लव मैरिज की है इनकी पत्नी का नाम अनुपमा राग है। 

इन दोनों ने की पहली मुलाकात सन 1999 में हुई थी और तभी से यह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे और 2006 में इन दोनों ने शादी कर ली उनकी पत्नी अनुपमा राग ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी। 

वह एक सीपीपीसी अधिकारी के पद पर लखनऊ में ही कार्यरत है इनकी पत्नी एक म्यूजिशियंस भी है और उन्हें गाने लिखने और गाने गाने का बहुत शौक है इस शादी से यह दोनों बहुत खुश हैं और इनके दो बच्चे भी हैं एक बेटा और एक बेटी बेटी का नाम अनाया भदोरिया है।

Read Also – pan india meaning in hindi

अनुपमा राग का परिवार (Anupama Raag Family)

अनुपमा राग के पिता का नाम राम प्रकाश सरोज है जो कि एक आईपीएस ऑफिसर हैं इनकी माता का नाम सुशीला सरोज है यह समाज वादी पार्टी से जुड़ी हुई हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

उन्होंने 2004 में मनोहर लालगंज की लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के लिए चुनाव लड़ा था और वह इस पार्टी की तरफ से सांसद रह चुकी हैं।

Read Also – subhas chand bose biography in hindi

अनुराग भदौरिया का राजनीतिक सफर (Anurag Bhadoria Political Career)

अनुराग भदोरिया भारत के एक सफल राजनेता है जो समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए हैं अखिलेश यादव के सबसे करीबी माने जाते हैं और अखिलेश यादव की सरकार ने उन्हें राज्य खेल मंत्री का पद दिया था।

इन्होंने अपना पहला विधान सभा चुनाव 2017 में लड़ा था अनुराग भदौरिया तब बहुत ज्यादा फेमस हो गए जब इन्हें खेल मंत्री बनाया गया और इन्होंने गांव में रहने वाले युवाओं के लिए एक क्रिकेट लीग की योजना बनाई और ग्रामीण क्रिकेट लीग का कार्यक्रम भी किया।

जिसमें गांव के युवाओं की प्रतिभा को पहचानने का अवसर दिया गया इनके द्वारा देश के अलग-अलग राज्यों में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जाता है और क्रिकेट से संबंधित सभी चीजें युवाओं को दी जा रही है विजेता टीम को मोटरसाइकिल नगर ट्रॉफी और कई चीजें सम्मान के तौर पर दी जाती हैं।

Read Also – Tulsidas Biography in hindi

अनुराग भदौरिया के बारे में रोचक जानकारियां (Anurag Bhadoria Information)

  •  उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार मैं राज्य खेल मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था।
  •  यह समाजवाद पार्टी की तरफ से हमेशा टीवी पर बसों में सक्रिय रुप से सम्मिलित रहते हैं।
  •  जब मुलायम सिंह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष थे तब अनुराग ने इस पार्टी को ज्वाइन किया था और अखिलेश यादव की सरकार ने उन्हें इस पार्टी का प्रवक्ता बना दिया।
  •  जब अनुराग ने 2017 में बीजेपी के आशुतोष टंडन के खिलाफ विधानसभा का चुनाव लड़ा दो इन्हें हार का सामना करना पड़ा और यह लगभग 79230 वोटों से हारे थे।
  •  इन्होंने इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीगicgl की स्थापना की और कई राज्यों में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया और पुरस्कार के रुप में नगद ट्रॉफी बाइक और मोटरसाइकिल पुरस्कार में दी।
  • अनुराग भदौरिया को कुत्तों से बहुत लगाव है और उनके पास का काकूप नस्ल का कुत्ता है जिसका नाम सुपर है और वह सोशल मीडिया पर इसके साथ फोटो शेयर करते हैं।
  • अनुराग बहुत अच्छे पोलो खिलाड़ी हैं और इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस करते हुए रहते वीडियो और फोटो शेयर करते हैं।
  • अनुराग हमेशा हरे रंग के कुर्ते में ही दिखाई देते हैं जब उनसे पूछा गया कि आप हरे रंग का कुर्ता क्यों पहनते हैं। तब उन्होंने बताया कि मेरा पालन-पोषण बचपन से ही गांव में हुआ है और मैं गांव के बीच रहा हूं गांव में चारों और हरियाली रहती है और हर रंग शांति का प्रतीक है इसलिए मैं हरे रंग का कुर्ता पहनना पसंद करता हूं।
  • अनुराग भदौरिया को फिट रहना पसंद है और वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग रहते हैं। इसलिए अक्सर इंस्टाग्राम पर जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो डालते हैं।
  •  अनुराग भदौरिया को 2022 में E4M अवार्ड  के सिर्फ 10 प्रवक्ताओं की लिस्ट में शामिल किया गया।
  •  अनुराग भदौरिया ने 2020 में हुए हाथरस गैंगरेप में प्रदर्शन के तौर पर बढ़-चढ़कर विरोध किया और सभी प्रदर्शनकारियों के साथ काफी हंगामा किया इसके बदले में पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों के साथ इन पर भी लाठीचार्ज की और लाठीचार्ज का फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया।

Q. अनुराग भदौरिया की पत्नी का नाम क्या है?

अनुराग भदौरिया की पत्नी का नाम अनुपमा राग है।

Q. अनुराग भदौरिया किस राजनीतिक दल से संबंधित हैं?

अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी से संबंधित हैं।

Q. अनुराग भदौरिया का जन्म कब हुआ था?

अनुराग भदौरिया का जन्म 8 अगस्त 1971 को हुआ था

Q. अनुराग भदौरिया किस राजनीतिक दल से संबंधित हैं?

अनुराग भदौरिया समाजवादी पार्टी से संबंधित हैं।

आज आपने सीखा – Anurag Bhadoria Biography in Hindi

दोस्तों आज की तारीख में हमने आपको दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको अनुराग भदोरिया के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। वह एक भारत के बहुत बड़े नेता हैं अखिलेश यादव और अनुराग भदौरिया की बहुत अच्छी मित्रता है।

वह समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के रूप में पूरे भारत में जाने जाते हैं Anurag Bhadoria उनके जीवन से जुडी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Amogh Lila Prabhu Biography in Hindi – अमोघ लीला प्रभु जी का जीवन परिचय 

Shweta Mahara Biography in Hindi-भोजपुरी एक्ट्रेस श्वेता महारा का जीवन परिचय 

Sumitranandan Pant Biography In Hindi – कवि सुमित्रानंदन पंत का जीवन परिचय

Similar Posts