रोहित शर्मा का जीवन परिचय, जाने कैसे बने क्रिकेटर | Rohit Sharma biography in Hindi

Rohit sharma ka jeevan parichay

Rohit Sharma ka jeevan parichay; नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको भारत की सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण पूरे विश्व में नाम कमाया है। 

यह वह खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे करिश्मे किए हैं जिन्हें पूरी दुनिया में किसी ने भी नहीं किए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी रोहित शर्मा की बैटिंग के दीवाने हैं इन्होंने कई ऐसे वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाए हैं जो पूरे वर्ल्ड में किसी भी खिलाड़ी ने नहीं बनाएं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

रोहित शर्मा क्रिकेट जगत का सितारा है जिन्होंने कड़ी मेहनत दुनिया में अपना नाम रोशन किया से किया है। रोहित शर्मा वर्तमान मैं भारतीय राष्ट्रीय टीम के कप्तान हैं रोहित शर्मा का नाम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में दिया जाता है।

रोहित पूरे दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे मैच में दोहरा शतक लगाया है रोहित की जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

रोहित शर्मा का जीवन परिचय | Rohit Sharma biography in Hindi

नामरोहित शर्मा
जन्म30 अप्रैल 1987
जन्म स्थानबंसोड़, नागपुर, महाराष्ट्र
कोच का नामदिनेश लाड
पेशाक्रिकेट खिलाड़ी
शादी की तारीख13 दिसंबर 2015
शिक्षा12th पास
  शौकक्रिकेट, फिल्में देखना
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआतवनडे – 23 जून 2007टेस्ट-  6 नवंबर 2013टी-20- 19 सितम्बर 2007 
पत्नी का नामरितिका सजदेह
उम्र35 साल
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जातिसर
स्कूल का नामस्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल
कॉलेजजानकारी नहीं है
पिता का नामगुरुनाथ शर्मा
कुल संपत्ति227 करोड़

रोहित शर्मा का जन्म  (Rohit Sharma Birth)

रोहित शर्मा का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले  के बसोर इलाके में 30 अप्रैल 1987 को एक मध्यमवर्गीय ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

रोहित के परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब थी और इसी माहौल में इनका पालन-पोषण हुआ था रोहित अपने दादा और चाचा के साथ ही रहते थे।

रोहित शर्मा का परिवार (Rohit Sharma Family)

रोहित शर्मा वैसे तो एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था परंतु इनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी पिता का नाम गुरु नाथ शर्मा था जो कि एक परिवहन कंपनी में काम करते थे। इनकी मां का नाम पूर्णिमा शर्मा है जोकि कुशल ग्रहणी थी।

रोहित शर्मा का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विशाल शर्मा है रोहित अपने माता पिता से कभी-कभी ही मिल पाते थे। क्योंकि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण इन्हें अपने गांव में दादा और चाचा के साथ ही रहना पड़ता था।

Rohit Sharma ka paribar with Table

नामरोहित शर्मा
पिता का नामगुरु नाथ शर्मा
माता का नाम  पूर्णिमा शर्मा
भाई का नामविशाल शर्मा
  पत्नी का नामरितिका सजदेह

रोहित शर्मा की शिक्षा (Rohit Sharma IPL Career)

रोहित शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बसोर के एक छोटे से स्कूल से की है परंतु रोहित को  क्रिकेट  खेलना बहुत पसंद था और वह  क्रिकेट खेलना चाहते थे घर की आर्थिक स्थिति को देखते हुए उन्होंने अपनी रूचि किसी को नहीं बताई। 

साल 1999 में जब एक कैंप लगा तो इनके चाचा ने उस कैंप में रोहित को भर्ती करवा दिया और रोहित ने मैच में इतना शानदार प्रदर्शन किया कि उस कैंप के कोच दिनेश लार्ड रोहित से बहुत अधिक प्रभावित हो गए।

उन्होंने रोहित के लिए स्कॉलरशिप दिलवाने में काफी मदद की जिससे कि रोहित का एडमिशन विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में हो गया। क्योंकि दिनेश लाड विवेकानंद स्कूल के ही क्रिकेट कोच थे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

वह चाहते थे कि रोहित को और अधिक सुविधा मिले ताकि रोहित की प्रतिभा निखर सके रोहित ने अपने कैरियर की शुरुआत एक गेंदबाज के रूप में की थी परंतु कुछ दिनेश ने उन्हें वेस्टमेंट बनने  की सलाह दी। 

रोहित आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने लगे थे परंतु कुछ दिनों बाद ही वह ओपनर बने और अपने पहले ओपनिंग मैच में शतक लगाकर दूसरे स्कूल को हरा दिया था।

रोहित शर्मा का कैरियर (Rohit Sharma Cricket Career)

रोहित शर्मा काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे रोहित की बल्लेबाजी को देखकर बहुत से कोच उनसे काफी प्रभावित हुए। इस कारण 2005 में रोहित को देवधर ट्रॉफी के लिए पश्चिमी क्षेत्र के चुना गया।

इस मैच में रोहित को सेंट्रल जो के खिलाफ खेला था परंतु इस मैच में रोहित शर्मा का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

लेकिन जब रोहित शर्मा का मैच उत्तरी क्षेत्र के खिलाफ था तो इन्होंने शानदार 142 रनों की पारी खेली इस मैच में इनका जीवन ही बदल गया था। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 30 सदस्य संभावित खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा को शामिल किया गया और अच्छे प्रदर्शन के कारण इन्हें एनकेपी साल्वे ट्रॉफी के लिए भी चुना गया।

साल 2006 में जैसे रोहित की किस्मत ही चमक गई हो और इन्हें India के लिए चुना गया यह मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला जाना था और रोहित शर्मा ने इसमें काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

साल 2006 में ही रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी के लिए फिर से चला गया और इस बार इन्होंने इस ट्रॉफी को जीतने के लिए गुजरात और बंगाल के खिलाफ दो शतक और एक अर्धशतक लगाया इनके बहुत ही अच्छे प्रदर्शन के कारण 2014 में रोहित शर्मा को रणजी ट्रॉफी का कप्तान बना दिया गया।

रोहित शर्मा की कड़ी मेहनत और लगन के कारण वह दिन आ गया जिसका उन्होंने सपना देखा था और बेलफास्ट में खेले जाने वाले मैच में भारत के लिए चुने गए।

जोकि आयरलैंड के खिलाफ खेला जा रहा था परंतु किस्मत पर इस मैच में रोहित को बल्लेबाजी के लिए कोई मौका ही नहीं मिला।

2007 सितंबर में टी20 मैच में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार 50 रन बनाए और अपनी टीम को बेहतरीन जीत दिलवाई रोहित के अच्छे प्रदर्शन से टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई थी सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से था। 

इस मैच में भी रोहित शर्मा ने काफी अच्छा खेला और यहीं से उनका चयन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए किया गया लेकिन रोहित का वनडे क्रिकेट टीम में काफी प्रदर्शन संघर्ष भरा था जिसके कारण सुरेश रैना काफी उभर चुके थे। 

उन्हें काफी सराहा जा रहा था परंतु रोहित ने हार ना मानते हुए 2009 में रणजी ट्रॉफी के एक मैच में  तिहरा शतक लगाया रोहित के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलने का मौका मिला जिसके कारण चयनकर्ता काफी खुश थे।

रोहित शर्मा का अंतरराष्ट्रीय कैरियर ((Rohit Sharma International Career)

Rohit sharma cricket career

World Cup Match हो जाने के बाद जितने भी सीनियर खिलाड़ी थे उन्हें रेस्ट दे दिया गया और रोहित का चयन सुरेश रैना ने भारत की टीम के लिए किया यह मैच वेस्टइंडीज में जाकर खेला जाना था।

इस सीरीज में जितने भी मैच हुए रोहित ने काफी शानदार प्रदर्शन किया जिसके कारण इन्हें मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

World Cup Match के बाद से ही भारत की टीम में सचिन सहवाग के चले जाने से ओपनर की कमी बहुत ज्यादा खल रही थी इस कारण रोहित और शिखर धवन की जोड़ी को 2013 के चैंपियन ट्रॉफी के लिए के रूप में भेजा गया।

इस जोड़ी ने कमाल कर दिया रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोहरा शतक लगा दिया था इस मैच में उन्होंने 16 छक्के लगाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

नवंबर 2013 मैं जब सचिन तेंदुलकर की विदाई की जा रही थी तब रोहित शर्मा ने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। रोहित शर्मा ने पहला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने 177 रनों की शानदार पारी खेली और दूसरे सबसे शानदार खिलाड़ी बन गए।

जिन्होंने अपने पहले टेस्ट में शतक लगाया इसके बाद रोहित बिना रुके बढ़ते चले गए और मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 111 रनों की शानदार बौछार की और अजहरुद्दीन और सौरव गांगुली के बाद तीसरे खिलाड़ी बने जिन्होंने लगातार दो टेस्ट मैचों में शतक लगाए।

रोहित ने 2010 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया और कोलकाता में श्रीलंका के खिलाफ खेलकर रोहित शर्मा ने विश्व एक ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए। जिन्होंने वनडे मैच में 250 रन की पारी खेली और 264 रन बनाए साथ ही 2 बार शतक लगाए।

रोहित ने 2015 में T20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया क्रिकेट खेलते हुए रोहित शर्मा ऐसे लगते हैं मानो की स्टेडियम में कोई करिश्मा बनकर मैदान में उतर गया हूं। इन्होंने क्रिकेट जगत में बेहतरीन प्रदर्शन किया और वनडे रिकॉर्ड अपने नाम किया।

रोहित शर्मा का आईपीएल कैरियर (Rohit Sharma IPL Career)

रोहित शर्मा ने 2008 से आईपीएल की शुरुआत की जिसमें इन्हें डेक्कन चार्जर्स ने750000 डॉलर में खरीदा था 2008 में  इन्होंने आईपीएल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाएं

आईपीएल के मैच के दौरान कई बारे में ऑरेंज कैप पहनने का भी अवसर प्राप्त हुआ 2008 से लेकर 2010 तक रोहित डेक्कन चार्जर्स के लिए खेलें

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

रिकी पोंटिंग ने 2011 मैं आईपीएल मुंबई इंडियन से संयास ले लिया था तब मुंबई इंडियंस ग्रुप के मेंबर अंबानी ने रोहित को इस टीम का कप्तान बना दिया था जब से लेकर अभी तक रोहित शर्मा ने आईपीएल मैचों का खिताब 5 बार साल 2013, 2015, 2017,2019, 2020 अपनी टीम के नाम किया है। 

रोहित शर्मा के प्रमुख रिकॉर्ड (Rohit Sharma World Records )

  • रोहित शर्मा भारत के मात्र एक ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने वनडे में आठ पारियों में 150 से भी ज्यादा रन बनाए हैं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने केवल पांच पारी में ऐसा कारनामा करके दिखाया है।
  • सुरेश रैना, केएल राहुल, और रोहित शर्मा मातृ भारत के ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों रूपों में प्रत्येक में कम से कम 1 शतक बनाया ही है।
  • रोहित शर्मा के पास T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम है।
  • रोहित शर्मा मात्र दुनिया के पहले एक ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे मैच में तीन दोहरे शतक लगाए हैं।
  • रोहित शर्मा T20 मैच में 4 शतक लगाने वाले दुनिया के मात्र एक बल्लेबाज है।
  • अपने जीवन में जब से क्रिकेट की शुरुआत की है तब से सबसे हाईएस्ट स्कोर 264 रन का रहा है यह रिकॉर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड में गिना जाता है।

रोहित शर्मा का बैटिंग करियर (Rohit Sharma Cricket Bating career)

टेस्ट मैचT-20 मैचODI  मैच
107 मैच 107 मैच 224 मैच 
दोहरे शतक एक  अर्धशतक 20दोहरे शतक 3
  6 शतक4 शतक29 शतक
Run- 2141Run – 2713Run – 9115
औसत – 46 औसत – 31.90औसत – 49
सर्वोच्च स्कोर – 212सर्वोच्च स्कोर – 118सर्वोच्च स्कोर – 264

रोहित शर्मा का वैवाहिक जीवन (Rohit Sharma Marriage)

Rohit sharma marraige

रोहित शर्मा और रितिका साजदेह दोनों काफी दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे और 2015 में इन्होंने शादी कर ली रोहित शर्मा अपने दांपत्य जीवन से काफी खुश हैं और इस शादी से इन्हें एक बेटी भी है जिसका नाम समायरा शर्मा है।

 रोहित शर्मा की पुरस्कार (Rohit Sharma Awards)

  • भारत सरकार द्वारा रोहित शर्मा को 2015 अर्जुन पुरस्कार दिया गया था।
  • ESPN द्वारा 2013-14 में दोहरे शतक बनाने के कारण रोहित को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब दिया गया।
  • T-20 मैच में रोहित ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाया था इसलिए इन्हें 2015 टी-20 मैच में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज की खिताब से नवाजा गया।

Q. रोहित शर्मा ने अब तक कितने छक्के मारे हैं?

रोहित शर्मा ने सभी 436 मैचों को मिलाकर 523 छक्के लगाए हैं

Q. रोहित शर्मा का गांव कौन सा है?

रोहित शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बंसोड़ गांव में हुआ था

Q. रोहित शर्मा की कुल संपत्ति कितने करोड़ की है?

रोहित शर्मा के पास लगभग 227 करोड रुपए की संपत्ति है

Q. रोहित शर्मा का घर कितने करोड़ का है?

रोहित शर्मा ने अपनी सगाई के मौके पर मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था जिसकी कीमत लगभग ₹300000000 थी और इस घर को सिंगापुर के मशहूर डिजाइनर ‘पाल्मर एंड टर्नर’ ने डिजाइन किया है

अंतिम शब्दों में 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको भारत के एक ऐसे क्रिकेट के महान खिलाड़ी जिनका नाम रोहित शर्मा है (Rohit Sharma biography in Hindi) उनके जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए।

सामान्य परिवार में जन्म लेने वाले रोहित शर्मा ने क्रिकेट की दुनिया में कई ऐसे कारनामे करके दिखाएं हैं जो कि पूरी दुनिया में किसी भी क्रिकेट के खिलाड़ी ने अभी तक नहीं किए हैं हमने उनके जीवन से जुड़ी सभी जानकारी इस लेख में आपके लिए साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें।

यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी भारत के कई महान खिलाड़ियों के जीवन परिचय (Rohit Sharma biography ka jeevan parichay) के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके धन्यवाद।

उमा हरथी एन का जीवन परिचय | IAS Uma Harath N biography in hindi 

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Garima Lohia Biography In Hindi

इशिता किशोर का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी IAS अधिकारी | Ishita Kishore Biography In Hindi

Similar Posts