जया किशोरी का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कथा वाचिका | Jaya Kishori Biography in Hindi

Jaya Kishori Biography in Hindi

Jaya kishori ka jeevan parichay : नमस्कार दोस्तों इस लेख में हम आपको भरत की एक ऐसी कथा वाचक के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बहुत कम उम्र में ही भगवत गीता मीराबाई की कथा नरसी भक्त जैसी कथाओं का वाचन कर लोगों को आनंदित किया है।

दोस्तों हम बात कर रहे हैं भारत की लोकप्रिय कथा वाचक जया किशोरी जी की जो कि वर्तमान समय में कथा वाचन के द्वारा लोगों के लिए आदर्श बन गई हैं इनकी कथा जहां भी होती है। वहां लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जया किशोरी के प्रवचन को सुनने के लिए जाती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लोगों के द्वारा उनकी बातों को बड़े ही ध्यान से सुन कर अपने जीवन में उतारने की कोशिश भी करते हैं यदि आप जया किशोरी जी के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं  इस लेख को  अंत तक अवश्य पढ़ें।

जया किशोरी का जीवन परिचय | Jaya Kishori Biography in Hindi

नाम जया शर्मा
पूरा नामजया किशोरी
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
जन्म स्थानसुजानगढ़ राजस्थान
जन्म13 जुलाई 1995
पेशाकथावाचक, मोटिवेशनल
स्कूलमहादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता
गुरु का नामश्री गोविंद राम जी मिश्र

जया किशोरी जी का जन्म (Jaya Kishori ka birth)

कथा वाचक जया किशोरी जी का जन्म 93 में एक सामान्य गौड़ ब्राह्मण परिवार में राजस्थान की सुजानगढ़ में हुआ था इनके पिता का नाम शिव शंकर शर्मा है और माता का नाम सोनिया शर्मा है उनकी छोटी बहन भी है जिसका नाम चेतना शर्मा है आजकल इनका परिवार कोलकाता शहर में रहता है

जया किशोरी की शिक्षा (Jaya Kishori education)

जया किशोरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोलकाता शहर की महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी से की है और साथ ही जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन शिक्षायतन कॉलेज से पूरा किया है। उन्होंने पढ़ाई के साथ ही शास्त्रों में और भागवत गीता की शिक्षा का भी गहन अध्ययन किया है इस अध्ययन में इनकी गुरु का विशेष योगदान रहा है जिनका नाम पंडित गोविंद नाथ मिश्रा है इनका बचपन से ही आतंकी और काफी झुकाव रहा है।

जया किशोरी का परिवार (Jaya kishori Ki Family)

नामजया किशोरी
पिता का नामराधेश्याम जी हरिपाल
माता का नामगीता देवी हरिपाल
भाई का नामजानकारी नहीं
पति का नामजानकारी नहीं
बहन का नामचेतना शर्मा

 जया किशोरी की पसंदीदा चीजें (Jaya kishori Like & dislike things) 

पसंदीदा रंगगुलाबी और लाल
पसंदीदा खानाभारतीय घरेलू भोजन
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गायकआशा भोंसले
पसंदीदा नेतानरेंद्र मोदी, सुषमा स्वराज, अटल बिहारी वाजपेई
पसंदीदा स्थानलंदन, मुंबई और गोवा

जया किशोरी जी की शरीर की संरचना (Jaya kishori Life style)

नामजया किशोरी
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगकाली
लंबाई165 cm

जया किशोरी जी की शादी ( Jaya kishori Ki Shadi )

दोस्तों वर्तमान समय में काफी दिनों से मीडिया पर जया किशोरी जी की शादी को लेकर तरह-तरह की बातें हो रही है  कई लोगों का मानना है। की जया किशोरी जी साध्वी है लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में यह साफ कर दिया है कि वह एक सामान्य लड़की की तरह ही है अभी उनकी शादी हुई नहीं है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

परंतु वह शादी करेंगे उन्होंने कहा है कि अभी यह शादी का सही समय नहीं है और शादी के बाद वह अपने माता-पिता को अपने साथ ही रखेंगे मैं अपने माता-पिता से बहुत प्यार करती हैं। उनके साथ ही रहना चाहती हैं इस बात से यह तो क्लियर हो गया है कि जया किशोरी जी कोई साध्वी या संत नहीं है वह एक कथा वाचक और भजन गायिका हैं।

खाटू श्याम जी द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलती हैं 

Jaya Kishori katha
Naidunia

जया किशोरी जी के बारे में कहा जाता है कि वह खाटू श्याम की बहुत बड़ी भक्त है और उन पर वह अटूट विश्वास करती हैं  इसके कारण ही वह हर साल राजस्थान में खाटू श्याम जी के मंदिर दर्शन करने के लिए जाती हैं अपने पूरे परिवार के साथ और वहां पर पंचायती धर्मशाला में दो-तीन दिन रहती हैं।

जब जया किशोरी जी राजस्थान की पंजाबी धर्मशाला में रूकती है तो वहां के चारों और का वातावरण भक्ति में हो जाता है और लोग मंत्रमुग्ध होकर उनके भजनों का आनंद लेते हैं।

जया किशोरी जी को भजनों के साथ साथ क्लासिकल डांस करना भी बहुत पसंद है वह कहती है भगवान श्री कृष्ण की कृपा से ही आज मैं इस मुकाम पर हूं उनके परिवार की  परवरिश का भी इसमें बहुत बड़ा योगदान रहा है।

जया किशोरी जी को मिलने वाले अवार्ड ( Jaya kishori awards)

 जया किशोरी जी को निम्न अवार्ड से नवाजा गया है, जो इस प्रकार है।

12016आदर्श युवा आध्यात्मिक गुरु पुरस्कार’ 
22019यूथ आइकॉन 
32021मोटिवेशनल स्पीकर ऑफ द ईयर” 

जया किशोरी जी के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बात

दोस्तो वर्तमान समय में किसी के पास इतना समय नहीं है कि वह सुकून से दो पल बैठकर टीवी देख सके इतना व्यस्त जीवन होने के बाद भी लाखों की संख्या में जया किशोरी जी के वीडियो को देखा जाता है जया किशोरी जी का यूट्यूब पर अपना एक चैनल है जिस पर करीब1.24 million सब्सक्राइबर है।

यूट्यूब पर सबसे ज्यादा फेमस वीडियो अवध में राम आए हैं जो कि लोगों द्वारा बहुत अधिक संख्या में चला गया है। इस वीडियो पर 41 million views आए हैं और इस भजन को 482000  लोगों ने पसंद किया है इस भजन के बाद जया किशोरी जी 4 गुना ज्यादा पॉपुलर हो गई हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

एक अच्छी भजन गायिका होने के साथ-साथ जया किशोरी जी एक अच्छी मोटिवेशनल स्पीकर भी है वर्तमान समय में वह नारायण  संस्थान से जुड़ी हुई है उत्तम स्थान की मदद से वह विकलांग और मूकबधिर लड़के लड़कियों की शादी करवाती हैं।

जया किशोरी जी के इस काम के लिए उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी ही कम है हमें गर्व है कि वह हमारे देश की बेटी हैं और मैं उन्हें दिल से धन्यवाद देता हूं। कि वह अपने ऐसे कामों से आगे भी अपने देश का नाम रोशन करती रहे। 

जया किशोरी जी का सोशल अकाउंट (Jaya kishori social media account)

social accountUser ID
instagramClick here
FacebookClick here
TwitterClick here
Jaya Kishori Official websiteClick here

जया किशोरी का नेटवर्थ (Jaya kishori ki Net-worth)

One katha fees50 thousand  to 12 lakh
Total Net Worth4 crore

Q. जया किशोरी की शादी किससे हुई कब हुई?

जया किशोरी की अभी तक शादी नहीं हुई है।?

Q. जया किशोरी जी की कितनी संपत्ति है?

जया किशोरी के पास तीन करोड़ के लगभग की संपत्ति है

Q. जया किशोरी क्या करती है?

जया किशोरी कथा वाचक है और वह लोगों को अध्यात्म से जोड़ने का काम भी करती है

अंतिम शब्दों में 

इस लेख में हमने जया किशोरी के जीवन परिचय (Jaya Kishori Biography in Hindi )के बारे में विस्तार से सभी जानकारी आपको बताई है।जया किशोरी जी कहती हैं कि भगवान की भक्ति करने के लिए साधु या संत होना जरूरी नहीं है बल्कि हर सामान्य व्यक्ति भगवान द्वारा दिखाई गई राह पर चलकर भक्ति को प्राप्त कर सकता है। 

खाटू श्याम जी की भक्ति कर्म में उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर इस मुकाम तक पहुंची हूं कोई व्यक्ति आसानी से इस मुकाम को हासिल कर सकता है।

अपने जीवन का एक उद्देश्य बनाकर आगे बढ़ना होगा और किसी भी प्रकार के जीव या मनुष्य में कोई भेदभाव नहीं करना होगा तभी वह भगवान की भक्ति को सहजता से प्राप्त कर सकता है।

आशा करते हैं दोस्तों  हमने जया किशोरी जी से जुड़ी सारी बातों की जानकारियां दी है यदि यह लेख आपको पसंद आया हो तो आपके दोस्तों और मित्रों को जरूर शेयर करें।

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय,जाने कैसे बने इतने बड़े खिलाड़ी | Mahendra Singh Dhoni Biography In Hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय,जाने मोटिवेशनल कैसे बने | Sandeep Maheshwari Biography in hindi

डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023

Similar Posts