श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय,जाने उनके जीवन का संघर्ष | Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

Shruti Sharma IAS ka jeevan parichay : नमस्कार दोस्तों, आज किस लेख में हम आपको IAS Shruti Sharma के जीवन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातें बताएंगे Shruti Sharma एक आईएएस अधिकारी है उन्होंने फिलहाल में संघ लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा 2021 में ही पास की थी उन्होंने यूपीएससी में भारत में नंबर वन रैंक प्राप्त की थी।

श्रुति शर्मा लगभग 2 सालों से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही थी Upsc  भारत का सबसे कठिन एग्जाम होता है इसे क्लियर करने के लिए बहुत ज्यादा मेहनत और एडवांस नॉलेज होना जरूरी होता है 2021 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में लड़कियों ने बहुत शानदार मंजिल पाई है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस सफलता के कारण उन्होंने अपने माता-पिता का नाम रोशन कर दिया है। वैसे श्रुति शर्मा उत्तर प्रदेश की रहने वाली है आइए जानते हैं। Shruti Sharma IAS Biography in Hindi से इस लेख में तो जानकारी लेने के लिए लेप को अंत तक जरूर पढ़ें।

श्रुति शर्मा (IAS) का जीवन परिचय | Shruti Sharma IAS Biography in Hindi

नामश्रुति शर्मा
जन्म स्थान  बिजनौर, उत्तर प्रदेश,
जन्म1996
धर्महिंदू
भाषाहिंदी और इंग्लिश
यूपीएससी में स्थानप्रथम
  नागरिकताभारतीय
शिक्षा का स्थानदिल्ली
रोल नंबर0803237
यूपीएससी अटेम्प्ट्सदो
आयु26  वर्ष
प्रसिद्धियूपीएससी पास आउट
  शौकपढ़ना, लिखना और नई नई चीजों को सीखना
भाषा ज्ञानइंग्लिश, हिंदी

यूपीएससी टॉपर आईएएस श्रुति शर्मा का कथन ( Shruti Sharma IAS thought)

आईएएस श्रुति शर्मा ने कहा – “मुझे विश्वास है कि मेरे पास एक निश्चित विशेषाधिकार प्राप्त पृष्ठभूमि है, इसलिए, मैं हमेशा कुछ ऐसा करना चाहता था जिसमें मैं किसी तरह से समाज को वापस दे सकूं … दूसरी बात, मुझे विश्वास है कि व्यक्तिगत स्तर पर विविधता और स्कोप है कि ये सेवाएं महान व्यक्तिगत विकास के लिए एक एवेन्यू और बहुत कुछ सीखने के लिए एक एवेन्यू हो सकती हैं।

आईएस श्रुति शर्मा की शिक्षा | Shruti Sharma IAS Education

दोस्तों श्रुति शर्मा एक यूपीएससी टॉपर है और उन्होंने इस सफलता को पाने के लिए विभिन्न प्रकार की शैक्षिक  योग्यता और शिक्षा प्राप्त की थी हम आपको नीचे उनके द्वारा की गई विभिन्न प्रकार की क्वालिफिकेशन के बारे में बताएंगे उन्होंने अपनी पढ़ाई कहां से चालू की इस प्रकार की जानकारी हमारे द्वारा नीचे बताई गई है.

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now
  • श्रुति शर्मा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा  5th class कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल से की थी। 
  • उसके बाद श्रुति शर्मा ने अपनी छठी से 12वीं तक की पढ़ाई सरदार पटेल विद्यालय से की है यह उनका दूसरा स्कूल था।
  • श्रुति शर्मा ने अपना ग्रेजुएशन St. Stephen College से किया है यह कॉलेज दिल्ली में ही स्थित है।
  • उन्होंने अपना ग्रेजुएशन हिस्ट्री से किया है और यूपीएससी की तैयारी उन्होंने आरसीए  मिलिया से किया है।

UPSC Topper IAS Shruti Sharma’s Age, Height and Weight

IAS Shruti Sharma’s Age26 years (As of 2022)
IAS Shruti Sharma’s Height 5’4″ (Approx.)
IAS Shruti Sharma’s Weight Not known

श्रुति शर्मा का परिवार | Shruti Sharma’s Family

नामश्रुति शर्मा
पिता का नामसुनील दत्त  शर्मा
माता का नामरचना शर्मा
भाई का नाम   ज्ञात नहीं लेकिन वह एक क्रिकेटर है

श्रुति शर्मा सोशल मीडिया अकाउंट [Shruti Sharma IAS Social Media Account]

ट्विटर अकाउंटClick here 
टेलीग्रामClick here 
इंस्टाग्राम अकाउंटClick here 

आईएएस अधिकारी श्रुति शर्मा के बारे में रोचक तथ्य ( Shruti Sharma IAS Biography in Hindi )

  • श्रुति शर्मा भारत के उत्तर प्रदेश की निवासी है श्रुति एक भारतीय महिला हैं जिन्होंने AIR रैंक 1 के साथ UPSC सिविल सेवा 2021 में टॉप किया है।
  • उर्दू सीखना श्रुति शर्मा को अच्छा लगता था  उन्होंने उर्दू सीखने का प्रयास भी किया है यह बात उन्होंने अपने इंटरव्यू में की है।
  • जब संघ लोक सेवा आयोग रिजल्ट जारी हुआ तो लिस्ट में सबसे ऊपर नाम श्रुति शर्मा का आया था उन्होंने यूपीएससी में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
  •  इतिहास upsc मैं श्रुति शर्मा का वैकल्पिक विषय था। 

Q. श्रुति शर्मा कौन हैं?

श्रुति शर्मा एक भारतीय महिला हैं जिन्होंने AIR रैंक 1 के साथ UPSC सिविल सेवा 2021 में टॉप किया है।

Q. श्रुति शर्मा की हाइट कितनी है ?

श्रुति शर्मा की हाइट लगभग 5’4″ है।

Q. श्रुति शर्मा का जन्म कहाँ हुआ था?

बिजनौर, उत्तर प्रदेश,

Q. श्रुति शर्मा का जन्म कब और कहाँ हुआ था?

1996

 अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको यूपीएससी की टॉपर (Shruti Sharma IAS ka jeevan parichay )बारे में विस्तृत जानकारी दी है उन्होंने कैसे पढ़ाई करके संघ लोक सेवा की पढ़ाई की है। श्रुति शर्मा ने यह सफलता अपनी मेहनत के कारण पाई है।

आशा करते हैं हमारे द्वारा  ( Shruti Sharma IAS Biography in Hindi ) दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इस प्रकार की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और यह जानकारी आप फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in hindi

शिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi

द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu Biography in Hindi

Similar Posts