शिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi

Shiv Thakare Biography In Hindi

Shiv thakare ka jeevan parichay: दोस्तों इस लेख में हम आपको shiv thakare बारे में बताएंगे। वह वर्तमान में सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा फेमस हो रहे हैं। उसका कारण यह है कि वे साल 2022 में बिग बॉस सीजन 16 के हिस्सा रह चुके हैं।

हालांकि शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी ( सीजन 2) के विनर भी रह चुके है। वैसे तो सिर्फ ठाकरे एक कोरियोग्राफर है। जो रियलिटी शो में कई बार हिस्सा ले चुके हैं। वह रोडीज राइजिंग सीजन 14 मैं हिस्सा रह चुके हैं।

शिव ठाकरे सोशल मीडिया पर सुर्खियों में जब आए शब्द है। बिग बॉस मराठी के विजेता और हिंदी बिग बॉस 16 में बतौर कंटेस्टेंट से लाखों दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। शिव ठाकरे जो बिग बॉस में आ चुके हैं उन्हें हर कोई पसंद करता है। यहां तक की सलमान खान ने भी शिव ठाकरे की तारीफ की है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

वह एक बहुत अच्छे एक्टर भी है उन्हें यह पहचान बिगबॉस प्लेटफार्म से ही मिली है और इस प्लेटफार्म से सभी सेलिब्रिटी को एक नई पहचान मिलती है आइए जानते हैं Shiv Thakare Biography In Hindi के बारे में विस्तार से तो सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लोक को अंत तक जरूर पढ़ें।

शिव ठाकरे का जीवन परिचय | Shiv Thakare Biography In Hindi

नामशिव ठाकरे
पूरा नामशिव मनोहरराव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे
जन्म9 सितंबर 1989
जन्म स्थानअमरावती महाराष्ट्र भारत
उम्र33 साल
प्रोफेशनमॉडल और कोरियोग्राफर
कॉलेजजीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर, महाराष्ट्र
स्कूलसंत कवाराम विद्यालय अमरावती
जातिग्रेजुएट
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
वैवाहिक स्थिति  अविवाहित
योग्यताग्रेजुएट
राशिकन्या 

शिव ठाकरे कौन है? ( who is shiv thakare )

शिव ठाकरे एक पेशेवर कोरियोग्राफर और मॉडल हैं। वह वर्तमान में भारतीय टेलीविजन  के बहुत अच्छे एक्टर हैं उन्होंने जीवन की शुरुआत एमटीवी रोडीज राइजिंग में भाग लेकर की थी और इस मैं इन्हें छठवां स्थान प्राप्त हुआ था उसके बाद शिव ठाकरे के जीवन में नई नई शुरुआत होने लगी। उन्होंने साल 2019 में मराठी बिग बॉस 2 में भाग लिया और वह वहां से विजेता बनकर उभरे और हाल ही में शिव ठाकरे ने बिग बॉस 16 कलर्स टीवी में भाग लिया जहां वह पहले रनर- अब के रूप में उभरे है।

शिव ठाकरे का जन्म ( Shiv thakare ka janm )

शिव ठाकरे का जन्म महाराष्ट्र के अमरावती में 9 सितंबर 1989 में हुआ था वह एक मध्यवर्गीय हिंदू परिवार में जन्मे थे जो क्षत्रिय जाति से संबंध रखते थे शिव ठाकरे का पूरा नाम सिर्फ मनोहर राव उत्तमराव झिंगुजी गणुजी ठाकरे था। उनके पिता का नाम मनोहर ठाकरे था और माता का नाम आशा ताई था। उनकी एक बहन जी जिसका नाम मनीषा ठाकरे है शिव ठाकरे के पिता जी पेशे से एक पान की दुकान चलाते थे और मां ग्रहणी थी।

शिव ठाकरे की शिक्षा (shiv Thakare education)

शिव ठाकरे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने शहर से ही प्राथमिक स्कूल से की थी। वह स्कूल की पढ़ाई के लिए संत कवाराम स्कूल अमरावती से पूरी की थी और उसके बाद शिव ठाकरे ने अपने कॉलेज की पढ़ाई जीएच रायसोनी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, नागपुर, महाराष्ट्र सेसे की थी उन्होंने ग्रेजुएशन भी इसी कॉलेज से किया था।

शिव ठाकरे का करियर ( Shiv thakare ka career )

दोस्तों शिव ठाकरे के कैरियर की बात करें तो उन्होंने अपने जीवन की शुरुआत एक डांस स्टूडियो से की थी यहां वह लोगों को डांस सिखाते थे और वह खुद डांस कंपटीशन में भाग लेते थे। उन्होंने 2019 में रियलिटी शो एंटी सोशल नेटवर्क से किया था और उस उसके बाद 2019 में डॉन स्पेशल, रियलिटी शो एम टीवी रोडीज राइजिंग को 2020 में काम किया है। इन्होंने इस शो में एक कॉन्टेस्ट के रूप में भाग लिया है। शिव ठाकरे इस शो में सेमीफाइनल तक पहुंचे और उसके बाद भी यह सब अजीत नहीं पाए।

 शिव ठाकरे का परिवार (shiv Thakare Family)

नामशिव ठाकरे
पिता का नाममनोहर ठाकरे
माता का नामआशा ताई
बहन का नाममनीषा ठाकरे
भाई का नामज्ञात नहीं है
गर्लफ्रेंड का नामवीणा जगताप
पत्नी का नामज्ञात नहीं है 

शिव ठाकरे बिग बॉस मराठी (shiv thackeray in bigg boss marathi, )

 शिव ठाकरे बिग बॉस में प्रतिभागी के रूप में भाग लिया था 26 मई 2019 को बिग बॉस मराठी सीजन 2 की शुरुआत हुई थी बिग बॉस मराठी रोमांस, घर के झगड़े, और एक दूसरे के बारे में गपशप के कारण बहुत ज्यादा चर्चा में है। शिव ठाकरे शुरुआती में बहुत ज्यादा शांत रहते थे। लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्रभाव दिखा कर इस सीजन के विजेता के रूप में उभर कर आए।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

उन्हें बिग बॉस मराठी सीजन 2 के जीत इरशाद ट्राफी और ₹1700000 का चेक देकर सम्मानित किया था और इसी के साथ महेश मंजे कर ने शिव ठाकरे को अपने आने वाली फ्रेम “वीर दौड़ सात” के लिए काम करने का मौका दिया था इस प्रकार शिव ठाकरे ने अपना  हुनर बिग बॉस मराठी में दिखाया था।

शिव ठाकरे की शारीरिक विशेषताएं | Shiv thakare physical background

खाने की आदतमांसाहारी
कमर32 इंच
छाती42 इंच
  बाइसेप्स16 इंच
  वेट70 केजी
शरीर का रंगभूरा
शरीर का आकारहिट
लंबाई5 फिट 9 इंच 
बालों का रंगकाला

shiv thakare favourite things

शौकजिम करना और पढ़ें
फेवरेट खेलफुटबॉल
  पसंदीदा इंडियन एक्टरइमरान हाशमी ,सिद्धार्थ जाधव
  पसंद एक्टरनेहा धूपिया
  पसंदीदा फूडमांसाहारी
  पसंदीदा क्रिकेटरयाद नहीं है
पसंदीदा रंगकाला

शिव ठाकरे का गर्लफ्रेंड (Shiv Thackeray’s girlfriend )

shiv thakare girlfriend
shiv thakare girlfriend

वीणा जगताप शिव ठाकरे की गर्लफ्रेंड थी उन दोनों की मुलाकात बिग बॉस मराठी सीजन 2 मैं हुई थी शिव ठाकरे ने इस शो में कलाई पर वीणा जगताप नाम लिखवाया था। तो इन के फैन के बीच सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड बन गया था और आपको बता दें इन दोनों को 8:00 म्यूजिक वीडियो में भी देखा गया था। सोशल मीडिया पर वीणा जगताप  ने शिव ठाकरे को वाटर एंड मानने से इनकार कर दिया था यह दोनों बिग बॉस मराठी सीजन के विजेता रह चुके हैं।

शिव ठाकरे सोशल मीडिया फॉलोअर्स (shiv thakare social media follower)

Twitter55000 फॉलोअर्स
youtube14000 सब्सक्राइबर
facebook345000 फॉलोअर्स
instagram2.1 मिलीयन फॉलोअर्स 
TwitterClick here
youtubeClick here
facebookClick here
instagramClick here

शिव ठाकरे की कुल संपत्ति ( Shiv thakare Net Worth)

महीने की इनकम10 लाख से अधिक
साल की इनकम1.5 करोड़
1 एपिसोड की इनकम₹50000 से अधिक
बिग बॉस 16 की इनकम₹500000 से अधिक
इनकमब्रांड प्रमोशन, एक्टिंग, मोड
networth₹100000000 crore 

Q. शिव ठाकरे की नेटवर्क कितनी है

100000000 crore 

Q. शिव ठाकरे का जन्म कब हुआ था?

शिव ठाकरे का जन्म 9 सितंबर 1989 को में हुआ था।

Q. शिव ठाकरे कौन है?

शिव ठाकरे एक कोरियोग्राफर और मॉडल है,

Q. शिव ठाकरे का जन्म कहां हुआ था

अमरावती, महाराष्ट्र, भारत के

अंतिम शब्दों में 

दोस्तों इस लेख में हमने आपको Shiv thakare ka jeevan parichay के जीवन परिचय के बारे में बताया है। शिव ठाकरे ने कैसे बिग बॉस से अपने जीवन की शुरुआत की और आज कई फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को डांस सिखाया और वह खुद भी कई जगह खुद डांस कंपटीशन में भाग लेते थे।

इसी प्रकार हमने कई जानकारी सिर्फ ठाकरे के बारे में इस लेख में बताइए आशा करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई सभी जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। इस प्रकार की Shiv Thakare Biography In Hindi के बारे में जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें।

ऋषि सुनक का जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in hindi

द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu Biography in Hindi

लाल सिंह चड्ढा का जीवन परिचय | lal singh chaddha biography in hindi

Similar Posts