Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi | सचिन जाखड़ का जीवन परिचय, जाने कैसे बने इतने बड़े गणितज्ञ 

Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi

सचिन जाखड़ का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, पत्नी, शादी, नेटवर्क और सोशल मीडिया अकाउंट (Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi , Sachin Jakhar Physics Wallah ka jeevan parichay, Birth, Family, Education, Career, Wife, Marriage , Net worth, Social media account)

Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े जानी-मानी हस्ती सचिन जाखड़ के बारे में बताने जा रहे हैं वह बहुत ही लोकप्रिय टीचर मोटिवेशनल एवं प्रसिद्ध Maths टीचर हैं।

इन्होंने Aakash Institute में पिछले 7 वर्षों तक senior lecturer के तौर पर पढ़ाया है यह JEE और Mains , NEET की तैयारी करने वाले बच्चों की काफी मदद करते हैं।।

वर्तमान समय में यह फिजिक्स वाल्लाह संस्थान में पढ़ा रहे हैं और सोशल मीडिया पर बच्चों के द्वारा उन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

उन्हें फिजिक्स वाले सचिन सर के नाम से पहचान नहीं लगे हैं यदि आप भी  ऐसे maths गुरु के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi | जानिए सचिन जाखड़ कौन है 

नामसचिन जाखड़
जन्म की तारीख19 नवंबर 1990
जन्म स्थानजयपुर  राजस्थान
वर्तमान पतादिल्ली
राष्ट्रीयताभारतीय
शौकघुड़सवारी करना यात्रा करना
मार्शल स्टेटस  विवाहित
पत्नी का नामगरिमा सिंह गोधरा
आयु33 वर्ष
पेशनमैथ टीचर प्रेरक वक्ता
एक्सपीरियंस7 वर्ष
स्नातकएनआईटी कुरुक्षेत्र 

सचिन जाखड़ फिजिक्स वाले सर का जन्म (Sachin Jakhar Physics Wallah Birth)

 मैथ्स गुरु सचिन का जन्म 19 नवंबर 1990 को जयपुर राजस्थान में हुआ था सचिन सर की वर्तमान  2023 में आयु 33 वर्ष है और यह इस समय दिल्ली में रहते हैं।

सचिन जाखड़ फिजिक्स वाले सर की शिक्षा (Sachin Jakhar Physics Wallah Education)

सचिन सारे ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने ही शहर से पूरी की है और 10th के बाद सचिन कोटा तैयारी के लिए चले गए थे इन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई NIT Kurukshetra विश्वविद्यालय से पूरी की है। इन्होंने टेक्नोलॉजी सब्जेक्ट से बीटेक किया है।

Sachin sir सर के पास 7 वर्षों का शिक्षण एक्सपीरियंस भी है क्योंकि इन्होंने Aakash Institute में सीनियर लेक्चरर के तौर पर पढ़ाया है।

वर्तमान समय में उनका एक प्रसिद्ध डायलॉग ‘हेलो हेलो नजर स्क्रीन पर’ बहुत ज्यादा फेमस हो रहा है और बच्चे उनके इस अंदाज को काफी पसंद करते हैं.

Also Read – Munshi premchand Biography in hindi

Sachin Jakhar Physics Wallah Sir Salary

Sachin Jakhar सर का नाम बच्चों के बीच काफी ज्यादा चर्चा में रहता है क्योंकि यह अपने विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा देने का काम करते हैं फिजिक्स वाला के सक्सेस होने का कारण यहां के टीचर सभी High quality के रहते हैं।

तो इनकी सैलरी भी अच्छी है यदि हम बात करें तो सचिन सर की सैलरी लगभग 50,000 के लगभग होगी क्योंकि कोई भी विद्यार्थी एक अच्छी शिक्षा प्राप्त करने की हमेशा सोचता है जो Physics Wallah के यहां होती है।

Sachin Jakhar Physics Wallah Sir maths qualification

अगर आप भी सचिन सर से आईआईटी, NEET, Mainsजैसे परीक्षाओं की तैयारी करते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठता होगा कि जिस सर से हम पढ़ाई करते हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

उन्होंने अपनी qualification में क्या करा होगा तो दोस्तों सचिन सर ने अपनी qualification में मैथ से बीएससी की है इन्होंने NIT Kurukshetra से यह डिग्री प्राप्त की है जो कि भारत की एक अच्छी और फेमस यूनिवर्सिटी है।

सचिन जाखड़ फिजिक्स वाले सर की पत्नी (Sachin Jakhar Physics Wallah sir Wife)

सचिन सर और गरिमा सिंह बोदरा जाखड़ एक दूसरे से पढ़ाई के दौरान मिले थे और उन्होंने पूरे भारतीय परंपरा और रीति-रिवाजों से शादी की है। इनकी शादी की डेट की जानकारी तो हमें पता नहीं है पर हम बहुत जल्द आपको अपडेट करेंगे इनकी पत्नी गरिमा जाखड़ काफी खूबसूरत है यह दोनों अपने दांपत्य जीवन में काफी सुखी हैं। 

Also Read – google mera naam kya hai

सचिन जाखड़ फिजिक्स वाले सर की ऊंचाई एवं बजन (Sachin Jakhar Physics Wallah lifestyle)

यदि सचिन सर की ऊंचाई की बात करें तो यह 5 फिट 6 इंच मतलब 170 सेंटीमीटर और शरीर के वजन की बात करें तो इनका वजन 65 किलोग्राम है।

  बजन65 किलोग्राम लगभग
ऊंचाई5 फिट 6 इंच
बालों का रंगकाला
  आंखों का रंग रंगकाला

सचिन जाखड़ सर का नेटबर्थ (Sachin Jakhar Physics Wallah Net-worth)

हमें फिलहाल सचिन सर कि सैलरी और उनके सोशल मीडिया से होने वाली इनकम के बारे में अभी जानकारी प्राप्त नहीं है।जैसे ही हमें इस बारे में कुछ जानकारी मिलेगी हम इस लेख के माध्यम से आपको तुरंत अपडेट कर देंगे।

Also – IAS Divya tanwar biography in hindi

सचिन जाखड़ सर के सोशल मीडिया अकाउंट (Sachin Jakhar Sir social Media Accounts)

सचिन जाखड़ एक लोकप्रिय भारतीय शिक्षक हैं जिनके दुनिया भर में हजारों छात्र हैं और वह सभी को गणित पढ़ाते हैं वर्तमान समय में Youtube Channel पर उनके लगभग 930k से ज्यादा Subscriber हैं।

वह अपने पढ़ाने के तरीके से काफी ज्यादा पॉपुलर होते जा रहे हैं और इंस्टाग्राम पर उनके वर्तमान समय में 80k से अधिक लोग फॉलो वर हैं उनके चैनलों के कुछ इस तरह नाम है।

Instagram Click here 
Youtube Click here 
TelegramClick Here

सचिन सर के जीवन से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Sachin Jakhar sir important information)

  • सचिन सर फिजिक्स वाल्लाह हमें एक शानदार मैथ के टीचर हैं।
  • सचिन सर के पास 7 साल का  टीचिंग एक्सपीरियंस है।
  • सचिन जाखड़ सर jee और आईआईटी के विद्यार्थियों के लिए एक जादूगर के तौर पर हैं।
  • सचिन सर ने पहले आकाश इंस्टीट्यूट में बतौर सीनियर लेक्चरर के तौर पर पढ़ाया है।
  • इनके  के सबसे अच्छे दोस्त एमआर सर हैं।
  • इनका सबसे फेमस डायलॉग “हेलो हेलो नजर स्क्रीन पर” है।

Q. Sachin Jakhar Physics Wallah के पत्नी का नाम क्या है?

Sachin Jakhar Physics Wallah की शादी हो चुकी है उनकी पत्नी का नाम Garima Singh Godara है.

Q. Sachin Jakhar Physics Wallah का जन्म कब हुआ था?

Sachin Jakhar Physics Wallah का जन्म 27 जुलाई को हुआ था।

Q. Sachin Jakhar Physics Wallah कितने पढ़े लिखे है?

Sachin Jakhar Physics Wallah ने अपनी पढ़ाई में बीटेक की डिग्री प्राप्त की थी.

Conclusion

दोस्तों आज की स्लिप में हमने आपको Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए सचिन सर  गणित के एक बहुत बड़े टीचर हैं उनके द्वारा हर साल लगभग लाखों बच्चों को नीट और मेंस की तैयारी कराई जाती है जिसमें हजारों बच्चों को सफलता प्राप्त होती है. 

आज के इस लेख में हमने Sachin Jakhar sir से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा किए आशा करते हैं दोस्तों यह सब जानकारी आपको पसंद आई होगी तो अपने मित्रों को जरूर यह सभी जानकारी साझा करें धन्यवाद.

Bank Se Paise Nikalne Ka Form Kaise Bhare | 5 मिनट में किसी भी बैंक से पैसा निकालने का फॉर्म कैसे भरें

Petrol Price Today : देशभर में इन जगहों पर बदले पेट्रोल और डीजल के दाम जाने |

Pravesh Lal Yadav Biography in Hindi | जानिए कैसे बने अभिनेता, प्रवेश लाल यादव का जीवन परिचय 

Similar Posts