विक्की कौशल जीवन परिचय | Vicky Kaushal Biography in Hindi

Vicky Kaushal Biography in Hindi

विक्की कौशल का जीवन परिचय बायोग्राफी, परिवार, शादी, आयु, करियर, गर्लफ्रेंड, कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal Biography, Family, marriage, age, girlfriend, Katrina Kaif)

नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके फेमस डायलॉग है हाउज द जोश, हाई सर इन डायलॉग को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे। कि हम किस अभिनेता की बात कर रहे हैं। 

दोस्तों हम बात कर रहे हैं, भारतीय इंडस्ट्री के उभरते हुए सितारे विक्की कौशल की वह एक बॉलीवुड एक्टर है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी करियर की शुरुआत फिल्म ”लव शव ते चिकन खुराना ”से की थी। 

इस लेख में हम आपको  विक्की कौशल के जीवन से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, कि कैसे कड़ी मेहनत से फिल्म इंडस्ट्री में काम करके विक्की कौशल ने अपने लाखों फैंस बना लिए हैं बहुत कम समय में इन्होंने एक्टिंग स्किल्स को सीख कर बड़े पर्दे पर काम किया है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

हालांकि कहा जाता है, कि यह फिल्म इंडस्ट्री के एक परिवार से भी जुड़े हैं। इन्होंने महामारी कोविड-19 के दौरान पीएम फंड में एक करोड़ का दान दिया था। इसलिए यह परोपकार के लिए भी जाने जाते हैं। यदि आप विक्की कौशल की जीवन के बारे में और कुछ जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

Table of Contents

विक्की कौशल जीवन परिचय | Vicky Kaushal Biography in Hindi

नामविक्की कौशल
राष्ट्रीयताभारतीय
जन्म16 मई 1988
जन्म स्थानमहाराष्ट्र,  मुंबई,  भारत
धर्महिंदू 
उम्र 33 साल (साल 2021 )
जातिब्राह्मण
राशिवृषभ
नेटवर्क(Net Worth)₹22 करोड़
  पेशा अभिनेता
स्कूल का नामसेठ चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीवाला हाई स्कूल, मुंबई
कॉलेज का नामराजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मुंबई
नागरिकताभारतीय
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगभूरा
  वजन 80 किलो
लंबाई6 फीट
वेतन3 करोड़ प्रति फिल्म 
शादी की तारीख 09 दिसंबर 2021
गर्लफ्रेंडहरलीन सेठी 

विक्की कौशल का परिवार (Vicky Kaushal Family)

नामविक्की कौशल
माता का नामवीणा कौशल
पिता का नामशाम कौशल (एक्शन निर्देशक)
भाई का नामसनी कौशल (अभिनेता)

विक्की कौशल का जन्म एवं परिवार ( Vicky Kaushal Birth )

विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1982 को मुंबई के मध्यम वर्गीय पंजाबी परिवार में हुआ है। इनका परिवार पंजाब के होशियारपुर में रहता था। परंतु विक्की का जन्म मुंबई की मलाद चाल मैं हुआ था उन्होंने अपना बचपन यही गुजारा विकी कौशल के पिता श्याम कौशल 1978 में मुंबई आए।

उन्होंने कड़ी मेहनत और पूरी लगन से काम करके बॉलीवुड फिल्मों में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्म में भी एक फेमस निर्देशक बन कर अपनी पहचान बनाई, वर्तमान समय में विक्की कौशल के पिता स्टेटमेंट के नाम से भी जाने जाते हैं।

इनके पिता ने कई सुपरहिट फिल्मों जैसे 3 इडियट्स बजरंगी भाईजान स्लमडॉग मिलेनियर मैं काम किया  विक्की कौशल की माता ग्रहणी है। इनके भाई सनी कौशल भी एक सहायक निर्देशक हैं, इन्होंने माय फ्रेंड पिंटू  एवं गुंडे जैसी फिल्मों के साथ काम किया इसके अलावा सनी कौशल एक अच्छे अभिनेता भी हैं।

विक्की कौशल की शिक्षा ( Vicky Kaushal education )

विक्की कौशल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के ही चुन्नीलाल दामोदरदास बर्फीला हाई स्कूल से पूरी की जब   विक्की कौशल स्कूल में पढ़ते थे। तब वह अपने दोस्तों के साथ फैंसी ड्रेस ड्रामा और डांस प्रतियोगिता में भाग लिया करते थे। 

उनके पिता उनका अच्छा कैरियर बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान मैं इनका एडमिशन करवा दिया। जहां से विकी कौशल ने इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार मैं इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी।

विक्की कौशल को पढ़ाई के साथ साथ क्रिकेट खेलना और फिल्में देखने का भी बहुत शौक था। बे अपने खाली समय में क्रिकेट खेलने के साथ ही कई बार अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने भी जाया करते थे।

विक्की कौशल का कैरियर ( Vicky Kaushal career )

विक्की कौशल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद वे कॉलेज की पढ़ाई करते समय दूसरे साल विक्की कौशल इंडस्ट्रियल विजिट के लिए एक कंपनी में गए जहां उनका सिलेक्शन हो गया। सिलेक्शन होने के बाद  कुछ दिन तक विक्की कौशल ने उस कंपनी में काम किया।

लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अनुभव किया कि वह 9:00 से 5:00 बजे तक की नौकरी नहीं कर पाएंगे। इसीलिए उन्होंने कंपनी मैं काम करने से मना कर दिया और अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए अपने पिता के साथ सेट पर जाया करते।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

उनके पिता ने उनका किशोर नामित अभिनय संस्थान में एडमिशन करवा दिया  इस संस्थान में उन्होंने एक नकारात्मक भूमिका का अभिनय किया। 

यह नसरुद्दीन शाह और मानव कॉल थियेटर ग्रुप्स का हिस्सा भी बने, इन्होंने अनुराग कश्यप के सहायक निर्देशक बनकर क्राइम ड्रामा फिल्म गेम ऑफ वासेपुर मैं काम किया। फिल्मों में अधिक दिलचस्पी होने के कारण उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपना कैरियर बनाने का फैसला किया।

विक्की कौशल  की फिल्मों की सूची ( Vicky Kaushal movies list )

2012गैंग्स ऑफ वासेपुर
2012लव शव ते चिकन खुराना
2013ग्रीक आउट
2015मसान
2015बॉम्बे वेलवेट 
2016जुबान
2016रमन राघव 2.0
2018लास्ट स्टोरी
2018राजी
2018लस्ट स्टोरी
2018संजू 
2019उरी द सर्जिकल स्टाइल
2020भूत – पार्ट वन : द हॉन्टेड शिप
2021सरदार उधम 
2021सैम बहादुर
2202दी ग्रेट इंडियन फॅमिली
2022मिस्टर लेले

विक्की कौशल ने बॉलीवुड फिल्मों में की शुरुआत

सन 2012 में अनुराग कश्यप के प्रोडक्शन में बनी फिल्म लव शव ते चिकन खुराना मैं काम किया था। उसके बाद  विक्की कौशल ने फिल्म जगत में अपना पहला कदम रखा। इस फिल्म में उन्होंने ओमी का किरदार निभाया था। 

जिसका रोल बहुत छोटा था, इसके बाद उन्होंने कई  फिल्मों में छोटी-छोटी  भूमिका निभाई ,जैसे 2013 में आई  प्रयोगात्मक लघु गीक आउट फिल्म जिसमें विक्की कौशल ने गीक नाम के व्यक्ति की मुख्य भूमिका निभाई, 2015 में आई फिल्म बॉम्बे वेलवेट इन फिल्मों के बाद विकी कौशल के जीवन का वह दिन आया जिसका वह सपना देख रहे थे।

इसके बाद सन् 2015 में मसान फिल्म जो कि नीरज घायवान द्वारा निर्देशित की गई थी इस फिल्म मे विक्की कौशल ने मुख्य किरदार की भूमिका निभाते हुए बॉलीवुड में डेब्यू किया इस फिल्म में उन्होंने संजय मिश्रा और रिचा चड्डा के साथ काम किया।

मसान में उन्हें बनारस के छोटे निम्न जाति के लड़के का किरदार निभाया जिसका नाम दीपक कुमार था उसे एक उच्च जाति की लड़की से प्यार हो जाता है इस फिल्म की तैयारी के लिए वे शूटिंग से एक महीना पहले बनारस गए।

बनारस में रहकर उन्होंने अपना 8 किलो वजन कम किया और बनारस के मणिकर्णिका घाट पर आम लोगों की तरह रह कर अपना समय बिताया इस फिल्म में काम करके उन्हें काफी पहचान मिल गई थी  क्योंकि दर्शकों को उनकी एक्टिंग बहुत पसंद आई थी।

विक्की कौशल की शादी की तस्वीरें ( Vicky Kaushal & katrina kaif marriage pics )

Vicky & katrina kaif marriage pics
Vicky & katrina kaif marriage pics

विक्की कौशल की बेहतरीन फिल्में

सन 2016 में  विक्की कौशल ने मुख्य किरदार का रोल निभाते हुए 2 फिल्मों में काम किया पहली फिल्म जुबान थी जो कि भारतीय म्यूजिकल ड्रामा फिल्म थी। इसमें इनके साथ सारा जैन ने काम किया, दूसरी फिल्म रमन राघव  2.0  इस फिल्म में विक्की कौशल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन इस फिल्म का मुख्य किरदार नवाज सिद्दीकी का था।

सन 2018 में विकी कौशल की पहली रोमांटिक ड्रामा फिल्म लव पर स्क्वेयर फुट रिलीज हुई। जिसमें इन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। यह फिल्म भारत की पहली नेटफ्लिक्स मूल की फिल्म थी जो कि एक वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस है।

इसके बाद 2018 में ही कॉलिंग सेहमत नोबेल पर आधारित एक फिल्म राजी में काम किया। जिसके लेखक हरिंदर सिक्का है। इस फिल्म में सन 1971 के भारत पाकिस्तान कश्मीर युद्ध के समय कश्मीर की एक भारतीय लड़की के जीवन के बारे में बताया गया है। 

जो कि खुफिया जानकारी प्राप्त करने के लिए एक पाकिस्तानी सेना अधिकारी से शादी कर लेती है। इस फिल्म में विकी कौशल ने इकबाल का रोल निभाया और आलिया भट्ट ने कश्मीरी लड़की सहमत का रोल निभाया  इस फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग को बहुत सराहा गया।

इसके बाद 2018 में ही हीरो संजय दत्त के जीवन परआधारित बनी फिल्म संजू में विक्की कौशल ने रणवीर कपूर के साथ काम किया। इस  फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का रोल निभाया और विक्की कौशल ने उनके करीबी दोस्त कमली का रोल निभाया।

विक्की कौशल द्वारा किए गए अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म  ने 5.79 विलियन की कमाई की थी।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

सन 2019 में इन्होंने आदित्य धर की एक फिल्म में काम किया जो कि अब तक की बॉलीवुड की सबसे सुपरहिट फिल्म है। इसमें इनकी अभिनय को काफी सराहना मिली।

2016 के उरी हमले पर आधारित एक एक्शन फिल्म बनी जिसका नाम था। द सर्जिकल स्ट्राइक जिसे  सांवरिया में फिल्माया गया था। इस फिल्म में विकी कौशल ने मुख्य किरदार निभाया था। जो कि विहान सिंह शेरगिल का था यह फिल्म लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आई जिसकी वजह  से  विक्की कौशल को बॉलीवुड की दुनिया में एक नया मुकाम हासिल हुआ। 

विक्की कौशल की गर्लफ्रेंड ( Vicky Kaushal Girlfriend)

विक्की कौशल के निजी जीवन के बारे में बात करें, तो यह 30 साल के हो चुके हैं और अभी तक इन्होंने शादी नहीं की थी है। इनके कॉमन दोस्त हैं,आनंद तिवारी जिसके माध्यम से इनकी दोस्ती अभिनेत्री एंकर हरलीन सेठी से हुई।

दोनों की मुलाकात के बाद दोस्ती बढ़ती चली गई और वह एक दूसरे को डेट करने लगे कुछ दिनों के बाद विकी कौशल की जीवन में कैटरीना कैफ आई और एक दूसरे को लगभग 2 साल से डेट कर रहे थे.

विक्की कौशल की शादी (Katrina Kaif /Vicky Kaushal Marriage )

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बहुत दिनों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।आखिरकार 9 दिसंबर 2021 को वे शादी के बंधन में बंध गए उन्होंने राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ड बरवाड़ा सवाई माधोपुर जिले में अपनी शादी का कार्यक्रम किया। जिसमें उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल थे।

विक्की कौशल का लुक (Vicky Kaushal Look)

Name ( नाम )विक्की कौशल
Weight ( वजन )80 kg 
Height  ( कद )6 फुट 3 इंच
Waist  ( कमर )34 इंच
Biceps ( बाइसेप्स )14 इंच
Hair Colour ( बालों का रंग )काला
Eye Colour  ( आंखों का रंग )गहरा भूरा
Chest  ( छाती )40 इंच

विक्की कौशल की पसंद /ना पसंद ( Vicky Kaushal Like/Dislike)

पसंदीदा अभिनेताऋतिक रोशन, नवाजुद्दीन सिद्दीकी
पसंदीदा अभिनेत्रीजेनिफर एनिस्टन
पसंदीदा बुकहोंडा ब्यरने द्वारा लिखी द सीक्रेट
पसंदीदा खानाराबड़ी, चिकन और मछली टिक्का, पानी पुरी
पसंदीदा रेस्टोरेंट्सइंडिगो एवं मेनलैंड चाइना इन मुंबई
Hobbies पसंद ट्रेवलिंग, रीडिंग और जिमिंग
पसंदीदा गाना‘स्ट्रेंजर्स इन द नाईट’
पसंदीदा  फिल्मजो जीता वही सिकंदर,कहो ना प्यार है,
पसंदीदा  फिल्म हॉलीवुड  12 Angry Men
पसंदीदा निर्देशकअनुराग कश्यप, करण जौहर
पसंदीदा टीवी शोगेम्स ऑफ थ्रोंस एवं प्रिजन ब्रेक

विक्की कौशल से जुड़ी अन्य जानकारियां 

विक्की कौशल अनुराग कश्यप को अपना गुरु मानते हैं। बचपन से ही उन्हें हीरो ऋतिक रोशन पसंद है। जब  वह युवावस्था में थे तब वह एक शर्मीले और दुबले पतले व्यक्ति थे, उन्हें कुत्ते बहुत पसंद है उनके पास एक कुत्ता भी है जिसका नाम उन्होंने शिफू रखा है। फिल्मों के अलावा उन्होंने नोरा फतेही के साथ पछतावा सॉन्ग पर डांस किया जिसे अरजीत सिंह ने गाया था।

विक्की कौशल को मिले पुरस्कार ( Vicky Kaushal  awards )

  • विक्की कौशल को मसान फिल्म के लिए बेस्ट डेब्यू एक्टर का जी सेन अवार्ड और स्क्रीन अवार्ड से नवाजा गया था। फिर इसी फिल्म के लिए इन्हीं बेस्ट डेब्यू एक्टर का इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • विक्की कौशल को संजू फिल्म में बेस्ट सर्पोटिंग एक्टर का अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इन्हें फिल्म फेयर अवार्ड और इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

विक्की कौशल से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ

  • विक्की कौशल धूम्रपान नहीं करते हैं.
  • विक्की कौशल शराब नहीं पीते हैं.
  • विक्की कौशल को बचपन से ही ऋतिक रोशन बड़े प्रशंसक रहे हैं.

विक्की कौशल की कुल संपत्ति ( Vicky Kaushal Net Worth 2021)

फिल्म की फीस 3 crore/ movie 
कुल संपत्ति22 crore 
कुल संपत्ति (Net Worth 2021)$3 मिलियन

Q. विक्की कौशल शादी कब हुई ?

09 दिसंबर 2021

Q. विक्की कौशल की पहली फिल्म कौन सी है ?

लव शव ते चिकन खुराना

Q. विक्की कौशल की पिता कौन है ?

विकी कौशल के पिता शाम कौशल जोकि एक्शन निर्देशक हैं

Q. कैटरीना कैफ की उम्र क्या है?

39 YEAR

Q. विक्की कौशल की उम्र कितनी है ?

33 साल

Q. विक्की कौशल की पत्नी कौन है ?

अभिनेत्री कैटरीना कैफ है।

Q. विक्की कौशल की हाइट कितनी है ?

विक्की कौशल की हाइट 6 फ़ीट है।

अंतिम शब्दों में 

दोस्तों इस लेख में हमने विक्की कौशल के जीवन ( Vicky Kaushal Biography in Hindi ) के बारे बताया है किस तरह उन्होंने बहुत कम समय में मेहनत करके एक बड़ा मुकाम हासिल किया और बॉलीवुड जगत अपनी पहचान बनाई हमारे द्वारा दी गई ऐसा भी जानकारी से आप खुश होंगे। 

ऐसी आशा करते हैं और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें इस प्रकार की और भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए  हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।

मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय | Munshi Premchand biography in hindi 

एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन परिचय | Apj Abdul Kalam biography in hindi

अरविंद केजरीवाल का जीवन परिचय |  Arvind Kejriwal Biography in Hindi 

Similar Posts