सृष्टि जयंत देशमुख बायोग्राफी,जाने कैसे निकाली यूपीएससी की परीक्षा | Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

Srushti Jayant Deshmukh jeevan parichay: नमस्कार दोस्तों, आज हम इस लेख में आपको भारत की सबसे कठिन परीक्षा जिसे यूपीएससी कहा जाता है इस मुकाम तक पहुंचने का हर कोई सपना देखता है परंतु कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

इस परीक्षा को वही विद्यार्थी पास कर सकता है जो अपने जीवन में लगातार कड़ी मेहनत करता हूं आज हम आपको एक ऐसे ही मध्य प्रदेश की बेटी सृष्टि देशमुख के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

वह 2018 के बैच की टॉपर रही है उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से इस परीक्षा में पांचवी रैंक हासिल की थी सृष्टि देशमुख एक ऐसी आईएएस ऑफिसर है जो कि अक्सर अपने अच्छे काम के लिए सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

यदि आप इस काबिल आईएएस अफसर के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं कि किस तरह इन्होंने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली आइए जानते हैं इस लेख में  इनके जीवन से जुड़ी सभी बातें इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi

नामसृष्टि जयंत देशमुख
जन्म28 मार्च 1995
जन्म स्थानकस्तूरबा नगर, भोपाल
आयु27 साल
नागरिकताभारतीय
नौकरीआईएएस अधिकारी
प्रसिद्धि मिली5th स्थान प्राप्त किया यूपीएससी की परीक्षा
कॉलेजलक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी भोपाल
पति का नामनागार्जुन गोड़वा आईएएस अधिकारी
शादी23 अप्रैल 2022
आईएएस रैंकिंग5th rank in india
शिक्षाB.Tech

सृष्टि जयंत देशमुख का जन्म (IAS Srushti Jayant Deshmukh Birth)

सृष्टि देशमुख का जन्म मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कस्तूरबा नगर में 18 मार्च 1995 में हुआ था इनके पिता का नाम जयंत देशमुख है जो कि एक प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर के पद पर काम करते हैं।

सृष्टि देशमुख की माता का नाम सुनीता देशमुख है जो कि एक निजी स्कूल में प्राइमरी बच्चों को पढ़ाती है इनका एक छोटा भाई भी है जो अभी स्कूल में पढ़ाई करता है।

सृष्टि देशमुख की शिक्षा (IAS Srushti Jayant Deshmukh education)

सृष्टि देशमुख ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भोपाल के ही कार्मेल कान्वेंट स्कूल से पूरी की थी सृष्टि बचपन से ही पढ़ने में होशियार थी स्कूल के समय में उन्होंने कक्षा 10th में 8CGP बनाकर अपने माता-पिता खुश कर दिया था। लेकिन यह सिलसिला यहीं नहीं रुका सृष्टि ने 12वीं कक्षा में भी 93% बनाए थे।

अपनी की पढ़ाई करने के बाद इन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए राजीव गांधी विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और 2018 में इन्होंने बीटेक की परीक्षा पास कर ली थी। स्कूल और कॉलेज में सृष्टि देशमुख हमेशा एक्टिविटी वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लिया करती थी।

सृष्टि के पास NCC का Certificate भी है क्योंकि वह स्काउट गाइड का हिस्सा भी रह चुकी है इस प्रकार उन्होंने अपने जीवन में कड़ी मेहनत और परिश्रम से इस मंजिल को पाई है। वह ईश्वर पर भी बहुत विश्वास रखती थी।

Srushti Jayant Deshmukh IAS Rank

दोस्तों सृष्टि  जयंत देशमुख 2018  के बैच के आईएएस अधिकारी है वह पांचवी और महिलाओं में प्रथम स्थान  पाने वाली मध्य प्रदेश की पहली आईएएस अधिकारी है इन्होंने अपनी मेहनत और परिश्रम के कारण पहले ही प्रयास में भारत की सबसे  कठिन यूपीएससी की परीक्षा को पास कर ली थी

सृष्टि देशमुख का परिवार (Srushti Jayant Deshmukh Family)

नामसृष्टि जयंत देशमुख
पिता का नामजयंत देशमुख
माता का नामसुनीता देशमुख
पति का नामडॉक्टर नागार्जुन वि गढ़वा
भाई का नामज्ञात नहीं है
बच्चे का नामज्ञात नहीं है

सृष्टि देशमुख की सैलरी IAS Srushti Jayant Deshmukh Salary

यूपीएससी की परीक्षा करने के बाद आप एक आईएएस अधिकारी बन जाते हैं इस नौकरी में लगभग 60000 से 200000 तक पेमेंट मिलती है इसी प्रकार सृष्टि देशमुख की सैलरी हर महीने लगभग ₹90000  मिलती है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इसके अलावा इन अधिकारियों को सरकार के द्वारा सभी सुख सुविधाएं मिलती है इन्हें सरकार के द्वारा घर, गाड़ी और काम करने के लिए कर्मचारी सरकार के द्वारा ही दिए जाते हैं

सृष्टि देशमुख का यूपीएससी के लिए संघर्ष (Srushti Jayant Deshmukh UPSC Struggle)

दोस्तों आप सभी यह बहुत अच्छी तरह जानते हैं की यूपीएससी की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षा है इस परीक्षा की तैयारी हर साल लाखों लोग करते हैं।

 उन लोगों में से कुछ लोग ही ऐसे होते हैं जो ऐसे पास करते हैं क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है और कड़ी मेहनत के साथ भाग्य भी जिस का साथ देता है।

वह इस परीक्षा को पास करता है सृष्टि देशमुख ने भी अपने जीवन में बहुत मेहनत और संघर्ष किया था जब जाकर मैं आज इस मुकाम पर है इन्होंने इंजीनियरिंग करते समय ही सोच लिया था कि इन्हें आईएएस ऑफिसर बनना है तभी रोने समाजशास्त्र विषय को विकल्प के रूप में चुन लिया था।

इन्होंने घर पर ही रह कर अपनी तैयारी की है वह रोज 8 से 9 घंटे पढ़ती थी और सेल्फ स्टडी के साथ इंटरनेट की काफी मदद की थी।

 2017 में यूपीएससी परीक्षा का पेपर दिया और pre मैं काफी अच्छे नंबर प्राप्त किए इसके बाद इन्होंने और कड़ी मेहनत की मेंस की तैयारी के लिए और मेंस का पेपर भी इन्होंने बहुत ही आसानी से निकाल लिया सृष्टि देशमुख ने यूपीएससी के मैंस पेपर में 2025 marks में से 1068 मार्क्स मिले थे और इस सीजन में यह पांचवीं रैंक पाने वाली पहली महिला अधिकारी थी।

सृष्टि देशमुख ने जब दोनों पेपर निकाल दिए उसके बाद उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी के लिए दृष्टि कोचिंग ज्वाइन की जिसमें डॉ विकास दिव्यकीर्ति पढ़ाते हैं मैं पहले आईएएस अधिकारी रह चुके थे।

यह कोचिंग भी यूपीएससी की सबसे शानदार कोचिंग मानी जाती है इसी कोचिंग में शक्ति दे इंटरव्यू की तैयारी करके आईएएस बनी थी।

सृष्टि देशमुख का विवाह (Srushti Jayant Deshmukh marriage)

Srushti Jayant Deshmukh marriage

सृष्टि देशमुख यूपीएससी की ट्रेनिंग लाल बहादुर शास्त्री एडमिनिस्ट्रेशन में कर रही थी तभी उनकी मुलाकात आईएस नागार्जुन  गोड़वा से हुई थी पहली मुलाकात होने के बाद यह दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त बन गए।

यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और अपने परिवार की मर्जी से इन्होंने 23 अप्रैल 2022 में शादी कर ली और अपने दांपत्य जीवन में काफी खुश भी हैं इनके पति मूल रूप से कर्नाटक के रहने वाले हैं जो एक बहुत अच्छे आईएएस ऑफिसर है।

सृष्टि देशमुख की पोस्टिंग (Srushti Jayant Deshmukh Posting)

2018 की यूपीएससी परीक्षा को पास कर सृष्टि देशमुख भारत में पांचवी रैंक हासिल की थी और आईएएस ऑफिसर बन गई सबसे पहले सिटी देशमुख ने भोपाल के निर्वाचन अधिकारी के रूप में काम किया। उन्होंने इस पद पर रहते हुए लोगों को चुनाव के बारे में समझाया इनके कहने पर गांव के लोगों पर इतना असर पड़ा खुश होकर चुनाव में भाग लिया।

उन लोगों ने दूसरे लोगों को भी चुनाव में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया इस तरह सरकार के द्वारा सभी योजना की जानकारी षष्टि देशमुख के द्वारा दिए जाने के कारण गांव के लोग उनकी इज्जत करने लगे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

सबसे पहले इनकी पोस्टिंग असिस्टेंट कलेक्टर के पद पर मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में हुई थी वहां से इनका ट्रांसफर गाडरवारा कर दिया गया था।

वर्तमान में सृष्टि देशमुख मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एसडीएम पद पर कार्यरत हैं वह एक समझदार और अनुभवी अधिकारी है जो अपने कामों के कारण पूरे मध्यप्रदेश में जानी जाती है।

सृष्टि देशमुख के बारे में रोचक जानकारी ( Srushti Jayant Deshmukh information)

सृष्टि देशमुख के बारे में कई ऐसी जानकारी है जो उन्हें एक अच्छा आईएएस अधिकारी बनाती है आइए जानते हैं वह कौन कौन सी बात है जिसके कारण वह इतनी फेमस है।

  •  सृष्टि देशमुख को किताबें पढ़ने का बहुत शौक है।
  • योगा करना भी सृष्टि देशमुख को काफी पसंद है।
  •  वह अपने कामों के कारण सोशल मीडिया पर बहुत फेमस है।
  •  सृष्टि देशमुख सबसे स्मार्ट आईएएस अधिकारी है।
  • सृष्टि देशमुख भोपाल की रहने वाली है।
  •  एक सामान्य परिवार में जन्म लेने के बाद सृष्टि देशमुख आज अपनी मेहनत से आईएएस अधिकारी बनी। 

सृष्टि जयंत देशमुख IAS मार्कशीट

सृष्टि जयंत देशमुख  ने 2018 के बैच की आईएएस अधिकारी है उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में 2025 अंकों में से 1068 अंक प्राप्त किए थे  इसके बाद उन्होंने देश में पांचवा स्थान और मध्य प्रदेश में पहला प्राप्त किया था।

उन्होंने अपनी यूपीएससी की तैयारी के लिए समाजशास्त्र विषय को ऑप्शनल के रूप में रखा था। आइए जानते हैं सृष्टि देशमुख को कौन से विषय में कितने मार्क्स मिले थे तो इस टेबल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। 

विषय  अंक
निबंध 1113
सामान्य अध्ययन पेपर 2120
सामान्य अध्ययन पेपर 3 111
सामान्य अध्ययन पेपर 4115
सामान्य अध्ययन,  सोशलॉजी 5124
समाजशास्त्र, ऑप्शनल सब्जेक्ट 6162
लिखित परीक्षा895 तू टेंशन मत ले तू
व्यक्तित्व परीक्षण 7173
Total marks1068

सृष्टि देशमुख सोशल मीडिया अकाउंट ( Srushti Deshmukh social media account)

Instagram accountClick here
Facebook accountNo account
Twitter AccountClick here

सृष्टि जयंत देशमुख कुल संपत्ति (IAS Srushti Jayant Deshmukh Net-worth)

Monthly income₹78000 प्रति माह
कुल संपत्ति30 लाख रुपए

Q.  सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम क्या है?

 सृष्टि जयंत देशमुख के पति का नाम नागार्जुन गोड़वा है

Q. सृष्टि जयंत देशमुख कहाँ की कलेक्टर है?

एच डी देशमुख वर्तमान में उपखंड अधिकारी के रूप में गाडरवारा में पदस्थ है

Q. सृष्टि देशमुख का जन्म कहां हुआ था?

 सृष्टि देशमुख का जन्म कस्तूरबा नगर भोपाल में हुआ था

Q. सृष्टि जयंत देशमुख कौन से बैच के IAS अधिकारी है?

सृष्टि जयंत देशमुख 2018 बैच की IASअधिकारी है

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको आईएएस अधिकारी सृष्टि देशमुख के (IAS Srushti Jayant Deshmukh Biography In Hindi) जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए  सृष्टि देशमुख ने अपनी मेहनत और परिश्रम के कारण यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है। वह हमेशा लोगों की मदद करने के लिए खड़ी रहती है।

जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है और उन्होंने अपने जीवन में कई पुरस्कारों को भी प्राप्त किया है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी किसी व्यक्ति  के बारे में जानना चाहते हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें। और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसे लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

जया किशोरी का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कथा वाचिका | Jaya Kishori Biography in Hindi

महेंद्र सिंह धोनी का जीवन परिचय,जाने कैसे बने इतने बड़े खिलाड़ी | Mahendra Singh Dhoni Biography In Hindi

संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय,जाने मोटिवेशनल कैसे बने | Sandeep Maheshwari Biography in hindi

Similar Posts