गरिमा लोहिया का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Garima Lohia Biography In Hindi

IAS Garima Lohia Biography In Hindi

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय, गरिमा लोहिया कौन है ?, जन्म, शिक्षा,उम्र, कैरियर, परिवार, यूपीएससी का संघर्ष, यूपीएससी टॉपर गरिमा लोहिया ( IAS Garima Lohia Biography In Hindi, IAS Garima Lohia Kon hai, Birth, Age,Family,Education,College, School, UPSC struggle)

IAS Garima Lohia ka jeevan Parichay: नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम सिविल सेवा परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाली गरिमा लोहिया के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताएंगे आप सभी जानते हैं। कि संघ लोक सेवा आयोग हर साल सिविल सर्विस परीक्षा को करवाता है इस परीक्षा को पूरे भारत में लाखों विद्यार्थी देते हैं।

आज के समय में यूपीएससी की परीक्षा को देखकर हर कोई आईएएस बनने का सपना देखता है हमारा कहने का मतलब यह है कि अगर आज के समय में कोई विद्यार्थी अपना अच्छा करियर बनाना चाहता है तो उनके लिए सिविल सेवा परीक्षा एक शानदार कैरियर बनाने का माध्यम है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

लेकिन इस परीक्षा को पास करने के लिए विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत और परिश्रम की आवश्यकता होती है जो भी कड़ी मेहनत और परिश्रम करता है वह 1 दिन इस परीक्षा को आसानी से पास कर सकता है।

हम सभी जानते हैं कि हाल ही में यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट 23 मई को घोषित किया है इस साल 2021 के मुकाबले लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बाजी मारी है।

साल 2022 में सिविल सेवा परीक्षा में प्रथम स्थान इस किशोर का रहा है और तीसरा स्थान उमा हरथी का रहा है।

दूसरा स्थान एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली बक्सर जिले की बेटी गरिमा लोहिया ने हासिल किया है इन्होंने बिना किसी कोचिंग के भारत की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास किया है।

इस साल 933 उम्मीदवार यूपीएससी परीक्षा के लिए सिलेक्ट हुए थे। इनमें से 320 महिलाएं थी और 613 पुरुष थे एक रिपोर्ट के अनुसार मारा जा रहा है कि हर साल यूपी में महिलाएं की संख्या बढ़ती जा रही है।

आइए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कैसे गरिमा लोहिया (IAS Garima Lohia Biography) ने परिश्रम करके यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है तो हमारे  इस लेख को  अंत तक जरूर पढ़ें।

Table of Contents

गरिमा लोहिया का जीवन परिचय | IAS Garima Lohia Biography In Hindi

नामगरिमा लोहिया
जन्मसाल 1995
जन्म स्थानबक्सर बिहार
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
उम्र26 साल
जातिUpdated soon
Posting placeWill be updated soon
Batch2022 Batch
occupation आईएएस अधिकारी
राशिमीन
यूपीएससी रैंक2 rank AIR
शिक्षा माध्यमइंग्लिश
रोल नंबर1506175
वैकल्पिक विषयइंग्लिश
यूपीएससी मार्क्स1063
प्रयास1 बार
वर्तमान पताबक्सर
भाषाहिंदी, इंग्लिश
शिक्षाकॉमर्स में ग्रेजुएशन
स्कूल का नामवुड स्‍टॉक स्‍कूल, बक्सर
कॉलेज का नामकिरोड़ीमल कॉलेज, न्यू दिल्ली 
वैवाहिक स्थितिअवैवाहिक 

गरिमा लोहिया कौन है? (Who is Garima Lohia)

गरिमा लोहिया ने यूपीएससी सिविल सर्विस सेवा परीक्षा में साल 2022 में ऑल इंडिया सेकंड रैंक हासिल की है वह मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले में रहने वाली है। वह बक्सर जिले में बांग्ला घाट के पास में स्थित एक चर्च के पास बैठी है।

उनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था गरिमा लोहिया के पिता का नाम नारायण प्रसाद लोहिया है जो एक बिहार के अच्छे कारोबारी जाने जाते हैं इनकी माता का नाम सीता लोहिया है और यह तीन भाई बहन है उनकी एक बहन है जिनका नाम आस्था लोहिया है।

साल 2015 में पिता के निधन के बाद घर की जिम्मेदारियां गरिमा लोहिया और उनकी मां के सिर पर आ गई पिता के निधन के बाद गरिमा लोहिया का पढ़ाई में मन नहीं लगता था। लेकिन उन्हें उनकी मां ने हमेशा पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया है। 

गरिमा लोहिया की शिक्षा ( IAS Garima Lohia Education)

भारत की सबसे कठिन परीक्षा माने जाने वाली यूपीएससी में गरिमा लोहिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वुड स्‍टॉक स्‍कूल से पूरी की है। इसके बाद यह उत्तर प्रदेश के बनारस से सनबीम स्कूल से 12वीं की शिक्षा प्राप्त करके आगे की पढ़ाई करने दिल्ली चली गई।

इन्होंने दिल्ली मैं एक बहुत बड़ी यूनिवर्सिटी जिसका नाम किरोड़ीमल कॉलेज उसमें एडमिशन लिया और वहां से कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया।

उसके बाद इन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा के समय से आईएएस अधिकारी बनने का सपना देख लिया था वह अपनी कॉलेज की पढ़ाई के बाद यूपीएससी की तैयारी करने लगी।

गरिमा लोहिया का परिवार ( IAS Garima Lohia Family)

नामगरिमा लोहिया
पिता का नामनारायण प्रसाद लोहिया
मां का नामसीता लोहिया
बहन का नामआस्था लोहिया
पति का नामअविवाहित
भाई का नामजानकारी नहीं है

गरिमा लोहिया का शादी ( IAS Garima Lohia Sadhi)

दोस्तों हम सभी जानते हैं कि हाल ही में गरिमा लोहिया ने सिविल सेवा परीक्षा 2022 में पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है इसलिए उन्होंने अभी तक अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में किसी को भी कोई पर्सनल जानकारी साझा नहीं की है।

जैसे ही वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कुछ भी जानकारी साझा करती हैं हम आपको इस लेख पर वह सभी जानकारी अपडेट कर देंगे।

गरिमा लोहिया बुक लिस्ट ( IAS Garima Lohia Book List)

IAS Garima Lohia Book List

गरिमा लोहिया की मार्कशीट (IAS Garima Lohia Marksheet)

दोस्तों जो भी विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करते हैं उन्हें हमेशा Topper Student  जिसने यूपीएससी निकाली है उनकी marksheet की Marks को देखना चाहिए इस marksheet को देखने के बाद हमें परीक्षा के बारे में बहुत सी जानकारी प्राप्त होती है

इसलिए हमने आपके लिए उदाहरण के तौर पर गरिमा लोहिया की मार्कशीट के बारे में विस्तार से जानकारी दी है इस टेबल को आप जरूर देखें 

प्रीलिम्स मार्कशीट

पेपर – 1Will be update soon
पेपर – 2Will be update soon
कुल – Will be update soon

 फाइनल मार्कशीट

सामान अध्ययन पेपर 1will be update soon /250
सामान्य अध्ययन पेपर दोwill be update soon /250
सामान्य अध्ययन पेपर 3will be update soon /250
सामान्य अध्ययन पेपर 4will be update soon /250
सामान अध्ययन पेपर total marksWaiting / 1000
कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी पेपर 1will be update soon /250
कमर्स एंड अकाउंटेंसी पेपर 2will be update soon /250
निबंधwill be update soon /250
साक्षात्कारWaiting /275
लिखित कुल नंबरWaiting /1750
वैकल्पिक विषय कॉल नंबरEating / 500
Total marks1063/2025

गरिमा लोहिया की यूपीएससी पोस्टिंग ( IAS Garima Lohia UPSC Posting)

दोस्तों अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी लक्ष्य को प्राप्त करने की चाह रखता है तो उसके सामने किसी भी प्रकार की परिस्थिति आ जाए वह अपनी मंजिल को हमेशा पाकर ही रहता है इसी प्रकार गरिमा लोहिया ने आईएएस अधिकारी बनने का सपना बचपन में ही देख लिया था।

इस सपने को पूरा करने के लिए वह हमेशा दिन रात मेहनत करती थी कठिनाई भरे सफर में उनकी मां ने गरिमा लोहिया की भरपूर मदद की बोलते हैं किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने में किसी ना किसी का हाथ रहता है। गरिमा लोहिया को सफल बनाने में उनकी मां की प्रमुख रूप से भूमिका रही थी।

वर्तमान में गरिमा लोहिया की पोस्टिंग की अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है जैसे ही संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा जहां पोस्टिंग होगी हम आपको जानकारी साझा कर देंगे। 

गरिमा लोहिया का यूपीएससी परीक्षा का संघर्ष ( IAS Garima Lohia UPSC struggle)

दोस्तों कोरोना काल के समय में पूरे देश में लोगों ने इंटरनेट का उपयोग वीडियो और वेब सीरीज देखने में किया था वहीं कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने इस समय का सदुपयोग कर अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर उन लोगों में से भी एक है। 

गरिमा लोहिया जिन्होंने सभी नियमों का पालन करते हुए एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाया था गरिमा लोहिया का यूपीएससी की परीक्षा का समय बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा था 2015 में पिता की मृत्यु हो गई तभी  गरिमा काफी निराश हो गई थी।

पिता की मृत्यु का समय गरिमा के लिए समय काफी संघर्षपूर्ण रहा था परंतु उनकी मां ने उन्हें काफी मोटिवेट किया और पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया तभी गरिमा ने बिना किसी कोचिंग के घर में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी करने का निर्णय ले लिया और अपने पहले प्रयास में निर्णय ले लिया।

अपने पहले प्रयास में गरिमा प्रीलिम्स भी क्लियर नहीं कर पाई परंतु इसके बाद भी गरिमा ने कड़ी मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई की और अपने दूसरे प्रयास में पूरे भारत में इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया और एक आईएएस अधिकारी बन गई।

गरिमा ने सिर्फ अपने ऑप्शनल सब्जेक्ट की ही कोचिंग ऑनलाइन ली थी और बाकी सब्जेक्ट इन्होंने अपनी मेहनत से पास किए गरिमा ने इंटरव्यू में कहा था। कि जब वह रात को पढ़ाई करती थी तो उनकी मां भी उनके साथ रात भर जाती थी।

गरिमा का दो-तीन साल का यह यूपीएससी सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है जिसमें उनकी मां ने उनका काफी सहयोग किया है जब भी गरिमा डिमोटिवेट हो जाती थी और हार मानने लगती थी तो उनकी मां उन्हें मोटिवेट करते हुए काफी प्रोत्साहित बातें कहती थी और उन्हें फिर से पढ़ने के लिए उत्साह से भर देती थी।

गरिमा का मानना है कि यदि कोई विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करना चाहता है तो यह जरूरी नहीं है कि वह कोचिंग ही ज्वाइन करें तभी वह यूपीएससी परीक्षा क्लियर कर सकता है। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

अगर उसके पास एक अच्छा मार्गदर्शक है तो वह विद्यार्थी मार्गदर्शक के बताए हुए रास्ते पर चलकर भी यूपीएससी परीक्षा को पास कर सकता है परंतु विद्यार्थी भले ही दिन में या रात में कम से कम उसे 10 से 12 घंटे की पढ़ाई करनी होगी।

तभी वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर सकता है गरिमा लोहिया बताती हैं कि वह दिन की अपेक्षा रात में पहना पसंद करती थी क्योंकि रात में कोई डिस्टरबेंस नहीं होता है और शांति में आराम से पढ़ाई हो जाती थी रात 9:00 बजे से सुबह के 9:00 बजे तक बिना किसी डिस्टरबेंस के आराम से पढ़ाई करती थी

जब उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था तो उस दिन कम से कम 2 या 3 घंटे तो जरूर पड़ती थी गरिमा ने 3 साल पहले ही आईएएस बनने का सपना देखा था और उन्होंने अपनी मां की सहयोग के कारण यह सपना पूरा किया

इस परीक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि विद्यार्थी को धड़का के साथ काम लेना चाहिए क्योंकि बिना संयम बनाए इस मुकाम तक पहुंचना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि जीवन में कई बार ऐसा समय आ जाता है कि  हमारा मन विचलित हो जाता है और पढ़ाई ना करने के लिए हमें बार-बार कहता है।

परंतु हमें अपने दिमाग से काम लेते हुए अपने लक्ष्य पर फोकस करना चाहिए तभी हम आईएएस अधिकारी बन सकते हैं।

गरिमा ने दूसरे प्रयास में निकाल लिया था और मैंस और इंटरव्यू उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही क्लियर कर लिए और अपनी कड़ी मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा में पूरे भारत में इन्होंने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

गरिमा लोहिया की कुल संपत्ति ( IAS Garima Lohia Net Worth)

Per Month Income Update soon
Per Year IncomeUpdate soon
Total IncomeUpdate soon

गरिमा लोहिया सोशल मीडिया अकाउंट (IAS Garima Lohia Social Media accounts)

Instagram AccountsUpdate soon
Facebook AccountsUpdate soon
Twitter AccountsUpdate soon

गरिमा लोहिया से जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां

  • गरिमा लोहिया का जन्म बिहार के बक्सर जिले में हुआ था वह जिस परिवार में जन्मी थी वह एक मध्यवर्गीय हिंदू परिवार था।
  • गरिमा लोहिया को हमेशा मोटिवेशनल पॉडकास्ट  सुनने का बहुत ज्यादा शौक था।
  •  गरिमा लोहिया ने बचपन में ही एक आईएएस अधिकारी बनने का सपना देख लिया था।
  •  गरिमा लोहिया ने हाल ही में साल 2022 में सिविल सेवा परीक्षा में ऑल इंडिया सेकंड रैंक प्राप्त की है।
  • गरिमा लोहिया के पिता का निधन साल 2015 में हो गया था अपने पिता के निधन के बाद घर की बहुत सी जिम्मेदारी उनके और उनकी मां के ऊपर आ गई थी।
  • किसी भी व्यक्ति को सफल बनाने में किसी ना किसी का हाथ रहता है गरिमा लोहिया की सफलता के पीछे भी उनकी मां सीता लोहिया  की भूमिका है।
  • कॉमर्स एंड अकाउंटेंसी गरिमा लोहिया ने यूपीएससी में वैकल्पिक विषय के रूप में चुना था।

Q. गरिमा लोहिया का जन्म कब हुआ था?

गरिमा लोहिया का जन्म 1995 हुआ था

Q.  गरिमा लोहिया ने UPSC में कौन सी रैंक प्राप्त की थी?

 गरिमा लोहिया ने UPSC में AIR 2nd रैंक प्राप्त की थी

Q.  गरिमा लोहिया के पिता का नाम क्या था?

 गरिमा लोहिया के पिता का नारायण प्रसाद लोहिया क्या था

अंतिम शब्दों में

दोस्तों इस लेख में हमने आपको सिविल सर्विस परीक्षा 2022 में ऑल इंडिया 2 Rank प्राप्त की गरिमा लोहिया  के जीवन परिचय (IAS Garima Lohia Biography In Hindi) के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए। साल 2015 में पिता के निधन के बाद गरिमा लोहिया पूरी तरीके से डिमोटिवेट हो गई थी।

 लेकिन मां का साथ मिलने के कारण वह आज यूपीएससी जैसी भारत की सबसे कठिन परीक्षा को पास किया है हमने इस लेख में उन्होंने किस प्रकार यूपीएससी में संघर्ष किया है यह सब जानकारी बताइए।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इस प्रकार की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सब जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें.

ताकि उन्हें भी गरिमा लोहिया जैसी आईएएस अधिकारी के जीवन परिचय (IAS Garima Lohia ka jeevan parichay ) के बारे में जानकारी हो धन्यवाद। 

इशिता किशोर का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी IAS अधिकारी | Ishita Kishore Biography In Hindi

स्मृति मिश्रा का जीवन परिचय,जाने कैसे बनी कलेक्टर | IAS Smriti Mishra Biography In Hindi

एमबीए कोर्स क्या है, संपूर्ण जानकारी | MBA Course Details in Hindi 2023 

Similar Posts