सतीश कौशिक का जीवन परिचय | Satish Kaushik Biography In Hindi

Satish Kaushik Biography In Hindi

Satish Kaushik Kon hai: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको बॉलीवुड जगत के जाने-माने हास्य कलाकार सतीश कौशिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका 9 मार्च 2023 के दिन अचानक हार्ड अटैक आ जाने के कारण निधन हो गया।

यह एक ऐसी महान हस्ती थी जिन्होंने हास्य कलाकार के रूप में सभी के दिलों में राज किया है इन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में अभिनय किया है कि आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है पप्पू मेजर एयरपोर्ट और कैलेंडर जैसे कई बहुत प्रसिद्ध अभिनय हैं।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

जिनके द्वारा लोग हमेशा याद करते रहते हैं यदि आप Satish Kaushik Biography In Hindi सतीश कौशिक के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

सतीश कौशिक का जन्म (Satish Kaushik Birth)

सतीश कौशिक का जन्म पंजाब( महेंद्रगढ़) हरियाणा में 13 अप्रैल 1956 को हुआ था बचपन से ही ने फिल्मों को देखने का बहुत शौक था इनकी माता-पिता के बारे में इंटरनेट पर कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु जैसे ही हमें जानकारी मिलेगी हम आपको तुरंत इस लेख के माध्यम से अपडेट कर देंगे।

सतीश कौशिक की शिक्षा (Satish Kaushik Education)

सतीश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पंजाब से पूरी की और इन्होंने कॉलेज की पढ़ाई के लिए दिल्ली में करोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया और अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी की इसके बाद इन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली में एडमिशन लिया।

यहां से डिग्री लेकर यह पुणे चले गए और पुणे में फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया(FTII) से अभिनय की ट्रेनिंग ली फिर सतीश कौशिक जी माया की नगरी मुंबई चले गए।

थिएटर में सतीश कौशिक ने कई दिनों सालों तक अभिनेता चरित्र के रूप में काम किया और निर्देशन में भी अपनी किस्मत को आजमाया।

Read Also – Pan India Meaning in hindi

सतीश कौशिक का वैवाहिक जीवन (Satish Kaushik married life)

सतीश कौशिक ने 12 मई 1985 में शशि कौशिक से शादी कर ली सरस्वती डायरेक्टर थी और फिल्मों में उनके साथ ही काम किया करती थी यह दोनों अपने दांपत्य जीवन में काफी खुश थे और इस शादी से इन्हें एक बेटा भी हुआ।

जिसका नाम इन्होंने सानू रखा था और 2 साल की उम्र 1996 में उसका निधन हो गया बेटे की मौत ने सतीश कौशिक को पूरी तरह से तोड़ दिया।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

परंतु अनुपम खेर ने उन्हें काफी संभाला और हौसला दिया फिर 2012 में सरोगेसी के द्वारा उनके यहां एक बेटी ने जन्म लिया जिसका नाम उन्होंने वंशिका रखा था।

Read Also – Google mera naam kya hai

सतीश कौशिक की लव स्टोरी (Satish Kaushik Love Story)

सतीश कौशिक नीना गुप्ता से प्यार करते थे और उन्हीं से शादी करना चाहते थे पर नीना गुप्ता विवियन रिचर्ड्स से प्यार करती थी और उनके बच्चे की मां बनने वाली थी जब सतीश कौशिक ने नीना गुप्ता को अपने दिल की बात बताई।

तो उन्होंने शादी करने से मना कर दिया  लेकिन सतीश  नीना को सपोर्ट करना चाहते थे। इसीलिए उन्होंने नीना से कहा कि हम दोनों शादी कर लेते हैं और जब यह बच्चा जन्म लेगा तब तुम सब से कहना कि यह मेरा बेटा है परंतु नीना गुप्ता सतीश कौशिक पर बोझ नहीं बनना चाहती थी।

उन्होंने कहा कि सब जानते हुए तो मेरा साथ देने की बात कर रहे हो मैं तुम्हें दिल से दुआ देती हूं कि तुम सदा खुश रहो।

सतीश कौशिक का सफर (satish kaushik life story hindi) 

सतीश कौशिक ने अपने कैरियर की शुरुआत शेखर कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म मासूम से की थी इस फिल्म में कौशिक को बहुत कम रोल दिया गया था इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और 1983 में  जाने भी दो यारो फिल्म के लिए संवाद लिखकर अभिनय भी किया।

इसके बाद कौशिक जी ने फिल्म जगत में अपनी अमित छाप छोड़ी और पटकथा लेखन निर्देशक निर्माता और  संवाद लेखन में भी मशहूर होते गए उन्होंने निर्देशक के रूप में रूप की रानी और चोरों की राजा फिल्म से शुरुआत की इसके बाद 1995 में प्रेम मूवी का निर्देशन किया।

जिसमें तब्बू को हीरोइन की भूमिका के तौर पर लिया गया था इन दोनों फिल्मों ने कुछ खास असर नहीं दिखाया था परंतु फिर भी उन्होंने एक और प्रयास किया और जब 1999 में हम आपके दिल में रहते हैं और तेरे नाम मूवी जिसमें सलमान खान और भूमि चावला एक दूसरे के ऑपोजिट रोल कर निभा रहे हैं।

इन दोनों मूल्यों का निर्देशन किया और यह दोनों फिल्में सुपर डुपर हिट साबित हुई फिल्मों का सिलसिला आगे बढ़ता चला गया और 2009 में इन्होंने हाउस करोल बाग प्रोडक्शन मैं तेरे संग फिल्म बनाई। 

फिर इन्होंने टेलीविजन पर 2015 में द ग्रेट इंडियन फैमिली ड्रामा शो की शुरुआत की इसमें सतीश कौशिक नवाब जंग बहादुर का रोल निभाया यह 100 लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आया इसके बाद सतीश कौशिक का हीरो बनने का सपना पूरा हुआ और इन्हें  मिस्टर इंडिया के कैलेंडर के रूप में नहीं पहचान मिल गई।

Read Also – IAS Divya Tanwar Biography In Hindi

सतीश कौशिक के संघर्ष की कहानी (satish kaushik struggle story)

बॉलीवुड की दुनिया में नाम कमाना इतना आसान नहीं होता है ना जाने कितनी मुश्किलों से लड़कर सतीश ने इस मुकाम को हासिल किया था जब उनका साक्षात्कार किया गया। तो उन्होंने बताया कि मैं अभिनेता बनना चाहता था और जब इस बात का जिक्र मैंने अपने बड़े भाई से किया तो मैं गुस्सा हो गए।

उस वक्त उनके हाथ में दही की प्लेट रखी हुई थी और गुस्से के कारण उन्होंने वह प्लेट मेरे मुंह पर फेंक कर मार दी और कहने लगे कि तू एक्टर बनेगा चेहरा देखा है अब ना तब  सतीश कौशिक ने मन में ठान लिया और कहा कि मैं एक्टर बन कर ही रहूंगा।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

दूसरा कोई भी काम नहीं करूंगा भले ही इसके लिए मुझे कुछ भी क्यों ना करना पड़े इसके बाद कौशिक 9 अगस्त 1979 को रक्षाबंधन के दिन अपनी बहन से राखी बनाकर माया की नगरी मुंबई के लिए निकल गए उनके बड़े भाई ने उन्हें बहुत समझाया और रोका भी परंतु वह नहीं रुके और मुंबई चले गए।

Read Also – Ruchi Maheshwari biography in hindi

सतीश कौशिक का निधन मृत्यु (satish kaushik Death)

सतीश कौशिक की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है इस बात की जानकारी अनुपम खेर ने ट्विटर पर अपने अकाउंट से ट्वीट करके दी 8 मार्च 2023 के दिन कौशिक जी इस दुनिया को अलविदा कह गए।

66 वर्ष की उम्र में उन्होंने कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी अंतिम पोस्ट में होली की पार्टी का वीडियो शेयर किया जिसने उनके साथ शबाना आजमी रिचा चड्ढा  अली फजल जावेद अख्तर महिमा चौधरी के साथ होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

Read Also – Pi Network kya hai in Hindi

सतीश कौशिक की मृत्यु के बाद की फिल्मे

सतीश कौशिक की मृत्यु हो जाने के बाद भी  वह कई फिल्मों में नजर आएंगे हीरोइन कंगना रनोट  के डायरेक्शन में बनी फिल्म इमरजेंसी में सतीश कौशिक नजर आने वाले  थे इस  फिल्म में उन्होंने जगजीवन राम का रोल निभाया है।

इस फिल्म को इमरजेंसी पर बनाया गया है जब हमारे देश में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थी और 1975-76 में देश में इमरजेंसी लगाई गई थी उसके आधार पर ही इस फिल्म को बनाया जा रहा था और इस फिल्म का एक पोस्टर सतीश कौशिक जी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया था।

जिसमें उन्होंने ग्रे कलर की जैकेट सफेद बाल काली मूछें और काला चश्मा लगाया हुआ था इसके बाद वह अरबाज खान की प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म पटना शुल्क में भी नजर आने वाले थे।

इस फिल्म में सतीश जी जज का किरदार निभाने वाले थे और ईद के बाद सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान मैं भी नजर आने वाले थे।

सतीश कौशिक के बारे में कुछ रोचक जानकारियां 

  • सतीश और अनुमान खैर एनएसडी में बैचमेट थे।
  • इन्हें शराब पीने का बहुत शौक था।
  • इन्हें स्मोकिंग करना भी बहुत पसंद था परंतु वीरू देवगन के कहने पर इन्होंने स्मोकिंग छोड़ दी थी।
  • फिल्मों में काम करते हुए उन्होंने थिएटर से लगाव रखा।
  • सतीश कौशिक पंकज त्रिपाठी 2021 में फैशन मैगजीन Reveri के कबर पर नजर आए थे।
  • अनुपम खेर और सतीश कौशिक दोनों ने ही मिलकर करोल बाग प्रोडक्शन फिल्म कंपनी की स्थापना की थी।

मुंबई में सतीश कौशिक ने की कपड़ा फैक्ट्री में नौकरी 

सतीश मुंबई तो आ गए लेकिन माया की नगरी में घुसने के बाद उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वह करें क्या क्योंकि उनकी वहां किसी से पहचान भी नहीं थी तब उन्होंने अपना गुजारा करने के लिए कपड़ा फैक्ट्री में काम करना शुरू कर दिया 

इस काम के बदले में उन्हें फैक्ट्री के द्वारा ₹400 दिए जाते थे इस तरह में नौकरी करने के साथ ही  एक्टिंग कैरियर में भी काम करने लगे और अच्छे कैसे जोड़े और कुछ दिनों में ही नादिरा बब्बर की ग्रुप से भी जुड़ गए जो उनके लिए काफी लाभदायक रहा है 

Q. सतीश कौशिक की मौत कैसे हुई?

सतीश कौशिक की मौत कार्डियक अरेस्ट हुई

Q. सतीश कौशिक की मृत्यु कब हुई?

सतीश कौशिक की मृत्यु 9 March 2023 हुई

Q. सतीश कौशिक की उम्र कितनी है?

सतीश कौशिक की उम्र कितनी 66 year है

Q. Satish Kaushik Net worth

Satish Kaushik Net worth Rs 50 crore as of 2023.

Q. Satish Kaushik Daughter name

Vanshika Kaushik

Q. Satish Kaushik Wife name

Shashi Kaushik

अंतिम शब्दों में – Satish Kaushik Biography In Hindi

दोस्तों आज की तारीख में हमने आपको फिल्म जगत के महानायक सतीश कौशिक के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है सतीश कौशिक एक ऐसे अभिनेता थे जिन्हें लाखों लोग पसंद करते थे यह अपने अभिनय के लिए जाने वाले एक बहुत ही शानदार एक्टर थे।

आज हमने इस लेख में Satish Kaushik Biography In Hindi जीवन से जुडी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी आप अपने मित्रों को जरुर शेयर करें धन्यवाद।

Kheloyar ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय, जाने कैसे डरते हैं गुंडे | IPS Ankita Sharma Biography in Hindi

बी लव नेटवर्क क्या है | B Love Network Kya Hai

Similar Posts