भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan biography in Hindi

Ishan Kishan biography in Hindi

ईशान किशन का जीवन परिचय, जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, सफलताएं, गर्लफ्रेंड करियर ( Ishan Kishan biography in Hindi, Ishan Kishan ka jeevan Parichay, Birth,Family, Career, Girlfriend,)

Ishan Kishan kon hai; नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी मेहनत के दम पर एक छोटे से शहर से इतने बड़े मुकाम को हासिल किया है।

उस समय बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी थी परंतु अपनी क्रिकेट में रुचि होने के कारण उन्हें झारखंड की ओर से खेलने का मौका मिला और उन्होंने इस मौके को बिना गवाह हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन दियाजिसके कारण बोर्ड को भी एक शानदार खिलाड़ी मिला।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

आज इस लेख में हम आपको ईशान किशन की जीवन (Ishan Kishan biography in Hindi) से जुड़ी सभी बातें उनकी शिक्षा परिवार जन्म कैरियर विस्तार से बताने जा रहे हैं। यदि आप इस क्रिकेटर  के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

ईशान किशन का जीवन परिचय | Ishan Kishan biography in Hindi

नामईशान किशन
बचपन का नामचैंपियन
भाईप्रणव पांडे
माता का नामसुचित्रा सिंह
पिता का नामराजकिशन
जन्म18 जुलाई 1998
जन्म स्थाननवादा बिहार
नागरिकताभारतीय
धर्महिंदू
गृह नगरपटना, बिहार
नेटवर्कलगभग 45 करोड रुपए
योग्यताग्रेजुएशन
स्कूल का नामदिल्ली पब्लिक स्कूल पटना
कॉलेज का नामकॉलेज ऑफ कॉमर्स यूनिवर्सिटी पटना

ईशान किशन कौन हैं (Ishan Kishan kon hai)

भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन का जन्म पटना बिहारके नवादा में मध्यमवर्गीय परिवार में 18 जुलाई 1998 में हुआ था। इनका पूरा नाम ईशान प्रणब कुमार पांडे किशन हैं 2013 तक इनका परिवार पटना में ही रहा परंतु इसके बाद इन्होंने झारखंड जाने का फैसला ले लिया।

क्योंकि बिहार को क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी गई थी और ईशान क्रिकेट में अपना कैरियर बनाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने झारखंड जाकर महज 15 साल की उम्र में 2014 में उड़ीसा के खिलाफ अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पहली बार की पारी में उन्होंने शानदार 7 रन बनाकर बाएं हाथ के बल्लेबाज अंडर-19 चयनकर्ताओं को अपनी और आकर्षित किया।

ईशान किशन की शिक्षा (Ishan Kishan Education)

किसान की पढ़ाई की बात करें तो इन्हें पढ़ने में बचपन से ही रुचि नहीं थी और वह क्रिकेटर बनने का सपना देखते रहते थे। इन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पटना के दिल्ली पब्लिक स्कूल से प्राप्त की और दसवीं कक्षा तक पढ़ने के बाद 2013 में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपना पूरा ध्यान केवल क्रिकेट पर ही लगा दिया था।

Read Also – Pravesh Lal Yadav Biography in Hindi

ईशान किशन का परिवार (Ishan Kishan Family)

ishan Kishan Family

ईशान के पिताजी का नाम प्रणब पांडे हैं जो कि बिल्डर का काम करते हैं इनकी माता का नाम सुचित्रा सिंह है यह एक कुशल ग्रहणी हैं इनके बड़े भाई का नाम राजकिशन हैं यह स्टेट लेवल के क्रिकेटर रह चुके हैं और वर्तमान समय में यह एक डॉक्टर है।

यह दोनों भाई बचपन से ही क्रिकेट खेलने में काफी रूचि रखते थे ईशान अपने परिवार में अपनी दादी से सबसे ज्यादा प्रेम करते हैं और वह भी उनके लाडले हैं इनके जन्म के बाद ही इनका सपरिवार पटना शिफ्ट हो गया था।

Read Also – Elvish Yadav Biography in hindi

ईशान किशन की गर्लफ्रेंड (Ishan Kishan Gf)

इंसान की गर्लफ्रेंड का नाम आदिति हंडिया है यह दोनों एक दूसरे को करीब 3 साल से  डेट कर रहे हैंकई बार है। उन्हें एक दूसरों के साथ सोशल मीडिया पर अपनी फोटो भी शेयर की है परंतु फिर भी अपने रिलेशन को इन्होंने सोशल मीडिया पर छुपा कर रखा है। 

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

परंतु 2019 में एनके रिलेशन को लेकर कुछ खबरें आई थी अदिति हुंडिया एक मॉडल और ग्लैमरस है 2019 के आईपीएल मैच में इन्होंने मुंबई इंडियंस को सपोर्ट किया था क्योंकि इस लीग में ईशान किशन एमआई के लिए खेल रहे थे।

Read also – motapa kaise kam kare

ईशान किशन शारीरिक संरचना ( Ishan kishan Body Structure)

लंबाई168 सेंटीमीटर
वजन 60 केजी
बालों का रंगकाला
आंखों का रंगट्रॉट ब्राउन

ईशान किशन की कैरियर की शुरुआत (Ishan Kishan Career)

बचपन से ही साल क्रिकेट काफी अच्छा खेलते थे उनके भाई ने ईशान को क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने के लिए सलाह दी जिसके कारण उन्होंने क्रिकेट क्लब को ज्वाइन कर लिया और क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया बाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर दोनों में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हैं।

ईशान के कोच का नाम संतोष कुमार है जो कि शाम को महेंद्र सिंह धोनी और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खिलाड़ी गिलक्रिस्ट की तरह बताते हैं ईशान ने अपने इंटरव्यू में बताया कि इस मुकाम को हासिल करने के लिए उनकी खोज संतोष कुमार ने उनकी बहुत मदद की है।

क्योंकि जब बीसीसीआई ने बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की मान्यता रद्द कर दी थी तब किशन को उनकी खोज ने समझाया कि उन्हें किसी और स्टेट में जाकर खेलना चाहिए इसलिए उनके पिता ने किशन को झारखंड भेज दिया और वहीं से ईशान किशन ने अपने क्रिकेट कैरियर की शुरुआत की।

Read Also – Pan india Meaning in hindi

ईशान किशन क्रिकेट कैरियर की शुरुआत (Ishan Kishan Cricket Career)

किसान ने झारखंड पहुंचते ही अपने कैरियर की शुरुआत कर दी और इनकी मेहनत और लगन ने भी अपना रंग दिखाया जिसकी बदौलत वे झारखंड की रणजी टीम के लिए चयनित हो गए इस रणजी ट्रॉफी मैच में ईशान ने दिल्ली के खिलाफ 273 रन बनाए।

जो कि इस मैच में सबसे ज्यादा स्कूल का शानदार मैच के बाद बाइक दिसंबर 2015 और 16 में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए ईशान को कमान सौंपी गई और वह विकेटकीपर और बल्लेबाज भी हैं।

ईशान अपनी टीम के लिए  ओपनिंग करते हैं और जिस हिसाब से टीम का मेंटेनेंस करना है मध्यक्रम में भी बल्लेबाजी कर सकते हैं इस तरह हमेशा अपना शानदार प्रदर्शन देते हुए काफी सराहना प्राप्त करते हैं।

Read Also – B Love Network Kya hai

आईपीएल में कैरियर

ईशान किशन को 2017 में आईपीएल मैच गुजरात लायंस क्लब की टीम में खेलने का मौका मिला और इस मैच में उन्होंने छठे नंबर पर बल्लेबाजी  की थी यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला गया था इस मैच में किशन ने दो चौके लगाकर 11 रन बनाए थे और अपने शानदार प्रदर्शन के कारण यह लगातार बढ़ते चले गए।

Read Also – instagram par sabse jada follower kiske hai

घरेलू क्रिकेट में कैरियर 

ईशान किशन ने 2014 में घरेलू टी20 मैच  झारखंड के लिए खेलते हुए त्रिपुरा के विरुद्ध खेला था इस मैच में ईशान किशन बतौर ओपनर खेले थे परंतु 2 गेंदों का सामना करते हुए भी इन्हीं किसी भी प्रकार के कोई रन हासिल नहीं हो पाए परंतु फिर भी इन की टीम यह मैच 11 रनों से जीत गई थी।

Read Also – IAS Suraj Tiwari Biography in hindi

लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू (Ishan Kishan records)

यह मैच ईशान किशन ने झारखंड के लिए खेलते हुए  ओडीशा के विरुद्ध खेला था इस मैच में ईशान  किसान को दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था उन्होंने 75 गेंदों पर 44 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें चार चौकी शामिल थे रन आउट हो जाने के कारण मैं अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए।

परंतु फिर भी यह मैच उनकी टीम 6 विकेट से जीत चुकी थी अंडर-19 का वर्ल्डकप इशान किशन के लिए बहुत अच्छा साबित हुआ और जल्द ही इस वर्ल्डकप के बाद उनको आईपीएल का बुलावा आ गया। 

2017 आईपीएल में इशान किशन को गुजरात लायंस की टीम से खेलने का मौका मिला. गुजरात लायंस की टीम में भी इशान किशन ओपनिंग बल्लेबाज़ थे।

Read Also – Sachin Jakhar Physics Wallah biography in hindi

ईशान किशन की इनकम व नेटवर्थ (Ishan Kishan Net Worth)

Year Total Net worth
साल 2023लगभग ₹60 करोड़ 

Q. ईशान किशन के घर का पता

ईशान किशन के घर का पता मुंबई के मलाड इलाके में एक घर है

Q. ईशान किशन का जन्म कब और कहां हुआ था

ईशान किशन का जन्म 18 जुलाई 1998 को पटना, बिहार में हुआ था।

Q. ईशान किशन का पूरा नाम क्या है?

ईशान किशन का पूरा नाम Ishan Pranav Kumar Pandey Kishan है

Q. इशांत किशन की उम्र कितनी है?

इशांत किशन की उम्र 25 Year है

अंतिम शब्दों में – Ishan Kishan biography in Hindi

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए ईशान किशन में बहुत ही छोटी उम्र में क्रिकेट की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमा लिया है बचपन से ही उन्हें क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक था।

इसलिए वह हमेशा अपना कैरियर क्रिकेट के लिए ही बनाना चाहते थे हमने आज के इस लेख में ईशान किशन से जुड़ी सभी जानकारी आपके लिए साझा की है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे।

इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद।

सतीश कौशिक का जीवन परिचय | Satish Kaushik Biography In Hindi

Kheloyar ऐप क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए | Kheloyar App Se Paise Kaise Kamaye 

आईपीएस अंकिता शर्मा का जीवन परिचय, जाने कैसे डरते हैं गुंडे | IPS Ankita Sharma Biography in Hindi

Similar Posts