संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय,जाने मोटिवेशनल कैसे बने | Sandeep Maheshwari Biography in hindi
संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय, जन्म, करियर, परिवार, सुविचार, अनमोल वचन, नेटवर्क (Sandeep Maheshwari biography in hindi, Birth, Career,Family, Quotes, Networth)
Sandeep Maheshwari kon hai : नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको एक ऐसे मोटिवेशनल की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले व्यक्ति के जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करके एक ऐसा मुकाम हासिल किया है।
जहां तक पहुंचने के लिए लोगों को बहुत ही संघर्ष करना होता है वर्तमान समय में जो युवाओं के लिए एक बेहतरीन मार्गदर्शन बनकर सामने आए हैं।
जी हां दोस्तों, हम बात कर रहे हैं युवाओं को मोटिवेट करने वाले संदीप महेश्वरी की जिनकी बातों को सुनकर हर एक युवा के अंदर एक नई शक्ति और ऊर्जा का संचार होता है।
जो व्यक्ति अपने जीवन में हार मान चुका है और इनकी बातों को सुनता है तो उसके जीवन में उनकी बातों का ऐसा प्रभाव होता है कि वह फिर एक बार खड़ा होकर अपने लक्ष्य की ओर निकल पड़ता है यदि आप संदीप महेश्वरी के जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
संदीप महेश्वरी का जीवन परिचय (Sandeep Maheshwari Biography in hindi)
नाम | संदीप महेश्वरी |
व्यवसाय | फोटोग्राफर, मोटिवेशनल स्पीकर |
जन्म | 28 सितंबर 1980 |
जन्म स्थान | नई दिल्ली |
नागरिक | भारतीय |
कुल संपत्ति | 26 करोड़ |
स्थान | नई दिल्ली |
जाति | बनिया |
स्कूल | जानकारी नहीं है |
शिक्षा | B.com |
संदीप महेश्वरी का जन्म (Sandeep Maheshwari Birth)
संदीप महेश्वरी का जन्म भारत की राजधानी दिल्ली में 28 सितंबर 1980 को एक मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था। इनके पिता का नाम रूपकिशोर माहेश्वरी है और इनकी माता का नाम शकुंतला महेश्वरी है। इनकी एक बहन भी है इन्होंने बचपन से ही आर्थिक संकटों का सामना किया है क्योंकि इनकी परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी।
संदीप महेश्वरी की शिक्षा (Sandeep Maheshwari Education)
संदीप महेश्वरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली के स्कूल से ही प्राप्त की है स्कूल की पढ़ाई पूरी होने के बाद इन्होंने दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज में एडमिशन लिया और बीकॉम की पढ़ाई शुरू कर दी।
परंतु उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और कॉलेज से ड्राप ले लिया संदीप महेश्वरी पढ़ने में तो बहुत अच्छे थे और इनका दिमाग भी बहुत तेज और प्रखर था परंतु परिवार की स्थिति को नजरअंदाज ना करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई को ही छोड़ दिया।
संदीप महेश्वरी का प्रारंभिक जीवन (Sandeep Maheshwari Early Life)
संदीप महेश्वरी की पिता एलुमिनियम का व्यापार करते थे मगर उनका व्यापार सफल ना हो सका जिसके कारण इनकी परिवार को आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ा कहते हैं जब मुसीबतों का पहाड़ टूट ता है तो कोई सहारा नहीं देता है।
अभी संदीप की मां ने खजूर पान बनाने का काम शुरू किया और इस काम के प्रचार प्रसार के लिए संदीप महेश्वरी ने पर्ची और पोस्टर भी लगवाएं है परंतु यह व्यापार भी ज्यादा दिन तक नहीं चलात भी इन्होंने सोचा कि मुझे कुछ करना चाहिए।
परंतु संदीप तो कुछ समझ ही नहीं आ रहा था कि वह क्या करें क्योंकि परिवार बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रहा था। इसलिए उन्होंने एक पीसीओ पर काम करना शुरू कर दिया परंतु कुछ समय बाद वह भी बंद हो गया
क्योंकि उस समय अधिकतर लोगों के पास मोबाइल हो चुके थे उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किया है।
तभी इन्होंने MLM नाम की एक कंपनी मैं काम करना प्रारंभ किया जो कि घर के उपयोगी बर्तनों को बैठती थी परंतु यहां भी इन्हें सफलता हासिल नहीं हुई 2002 में संदीप ने और उनकी 3 दोस्तों ने मिलकर एक कंपनी खोली वह भी 6 महीने बाद बंद हो गई तब इन्होंने सोचा कुछ नया करना होगा तभी सफलता मिल सकती है।
संदीप महेश्वरी का वैवाहिक जीवन (Sandeep Maheshwari marriage)
संदीप महेश्वरी जब स्कूल में पढ़ते थे तभी से उनकी क्लास में रुचि को वह पसंद करते थे और रुचि भी उन्हें पसंद करती थी लेकिन संदीप महेश्वरी ने सोच लिया था कि अच्छा कैरियर बनाने के बाद ही वह शादी करेंगे और शादी उसी से ही करूंगा।
एक शानदार मुकाम पर पहुंचने के बाद इन दोनों ने शादी कर ली और एक सुखी दांपत्य जीवन जी रहे हैं इस शादी से एक बेटा भी है जिसका नाम इन्होंने ह्रदय महेश्वरी रखा है।
संदीप महेश्वरी शो (Sandeep Maheshwari Show)
संदीप महेश्वरी का कैरियर (Sandeep Maheshwari Career)
संदीप को हर जगह पर लगातार असफलताओं का सामना करना पड़ रहा था और वह काफी निराश होने लगे थे तभी उन्होंने अपनी कमजोरियों पर ध्यान देना शुरू कर दिया और अपने दोस्त की फोटो को देखकर यह फैसला लिया।
अब वह फोटोग्राफी का बिजनेस करेंगे फोटोग्राफी करने के लिए उन्होंने 2 हफ्ते तक फोटोग्राफी ट्रेंनिंग कोर्स भी किया उसको उसको जॉइन करने के बाद संदीप ने एक महंगा कैमरा खरीदा और फोटोग्राफी का बिजनेस प्रारंभ कर दिया।
उन्होंने अपने बिजनेस में इतनी मेहनत और लगन से काम किया कि बहुत ही कम समय में उनका भी ऊंचाइयों पर पहुंच गयायह समय उनकी जीवन का सबसे महत्वपूर्ण था और उन्होंने बिना रुके अपने काम को आसमान तक पहुंचा दिया।
इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने अपनी मेहनत से 100 मॉडल की फोटो खींचकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया वह भी मात्र 12 घंटों में जिसके कारण उनका नाम लिम्का बुक में दर्ज किया गया।
संदीप माहेश्वरी का परिवार (Sandeep Maheshwari family)
नाम | संदीप माहेश्वरी |
पिता का नाम | रूपकिशोर महेश्वरी |
माता का नाम | शकुंतला रानी महेश्वरी |
बहन का नाम | ज्ञात नहीं है |
भाई का नाम | याद नहीं है |
संदीप महेश्वरी सोशल मीडिया अकाउंट (Sandeep Maheshwari Social Media Account Link
Twitter Page | Click here |
Facebook Page | Click here |
Instagram page | Click here |
संदीप महेश्वरी का इमेज बाजार (Sandeep Maheshwari Imagesbazaar company)
संदीप महेश्वरी का लिम्का बुक में नाम दर्ज होने के बाद जैसे की कामयाबी हिंदी कदमों को चूमने लगी थी क्योंकि कई कंपनियां और मॉडल अपने विज्ञापनों का प्रचार प्रसार करने के लिए इन्हें ऑफर देना शुरू कर दिया था।
लेकिन इन्होंने अपनी खुद की कंपनी इमेज बाजार बनाई इमेज बाजार कंपनी देखते ही देखते भारत की सबसे लोकप्रिय फोटोग्राफी की कंपनी बन गई इस कंपनी के कारण के कारण आज संदीप महेश्वरी के पास पास पैसा ही पैसा हो गया।
सन 2006 में संदीप महेश्वरी ने ऑनलाइन इमेज बाजार शेयरिंग साइट को शुरू किया और वर्तमान समय में यह भारत की सबसे बड़ी साइट है। जहां पर लगभग 45 देशों से 7000 से अधिक क्लाइंट उपलब्ध है और वर्तमान समय में संदीप महेश्वरी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
क्योंकि जिस तरह उन्होंने अपने जीवन में संघर्षों का सामना किया है और फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी इसलिए वह लोगों को भी मार्गदर्शन देते हैं। जिससे कि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके।
संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार (Sandeep Maheshwari quotes)
- संदीप महेश्वरी का कहना है कि सभी लोगों से सीखो परंतु उन्हें कॉपी मत करो
- हर मनुष्य के अंदर उसको गुरु होता है हमें अपने आप की बातें नहीं सुननी चाहिए
- मानव की सबसे संरचनात्मक एवं विनाशआत्मक चीज लालसा है।
- संदीप महेश्वरी का मानना है कि दुनिया का कोई भी काम कठिन नहीं है सिर्फ आपको पूरी मेहनत और लगन से उस काम को करना होगा।
- हमें ना रुकना है ना भागना है बस चलते जाना है सफल होने के लिए।
- आपको जब भी अपनी कठिनाइयों से डर लगने लगे अपने से नीचे लोगों को देख लो डर अपने आप भागकर निकल जाएगा।
- सफलता हमेशा आप को अकेले गले लगाती हैं लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने थप्पड़ मारती है यही जीवन है।
- पहली बार अगर अपने जीवन में कोई गलती की है तो यह गलती नहीं है।
- बुरा मत देखो बुरा मत बोलो सुनो मत कहो कि बोलना है इसकी वजह बोलो अच्छा देखो अच्छा बोलो अच्छा सुनो।
- किसी घटना में असफल होने से आप अपने जीवन में सफल नहीं हो सकते किसी घटना का अंत आपके जीवन का अंत नहीं है।
- इस दुनिया को आप जिस नजर से देखोगे यह दुनिया आपको उसी तरह से दिखाई देगी।
- आप जिस काम को प्यार करते हैं उसी को अपना व्यवसाय बनाएं।
- जहां चाह वहां राह है।
संदीप महेश्वरी द्वारा लिखी गई पुस्तक (Sandeep Maheshwari Books)
संदीप महेश्वरी ने खुद एक किताब लिखी है जिसका नाम स्माल बुक टू रिमाइंड यू समथिंग बिग है और उन्हें कुछ पुस्तकें को पढ़ना भी अच्छा लगता है।
- श्रीमद्भागवत गीता
- साइकोलॉजी ऑफ ऑप्टिकल एक्सपीरियंस
- अष्टावक्र गीता
- अवधूत गीता
- रामचरितमानस
- द सुप्रीम योगा पावर
- प्राणायाम द पावर पॉजिटिव of positive थिंकिंग और भी कई किताबें हैं जो उन्हें पढ़ना बहुत अधिक पसंद है इनमें से कई किताबों के नाम हमने आपको बता दिए हैं।
संदीप माहेश्वरी का लुक (Sandeep Maheshwari Look)
वजन | 65 किलोग्राम |
बॉडी साइज़ | 39-32-12 |
लंबाई | 5 फीट 9 इंच |
बालों का कलर | काला |
आखोँ का कलर | काला |
संदीप महेश्वरी का नेटबर्थ (Sandeep Maheshwari Net-worth)
दोस्तो एक समय ऐसा भी था कि पैसों की कमी के कारण संदीप महेश्वरी को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी परंतु उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ऐसा काम किया और वह मुकाम हासिल कर लिया।
वर्तमान समय में सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार संदीप महेश्वरी की कुल संपत्ति करीब 2 मिलियन डॉलर है। भारतीय रुपए में बात किया जाए तो 15 करोड के आसपास इनके पास संपत्ति है।
इनकी आय का मुख्य स्रोत यूट्यूब चैनल लाइव कंसल्ट और इमेज बाजार है यह 1 महीने में 10 से ₹50 lakh तक कमा लेते हैं क्योंकि इनकी कंपनी का टर्नओवर बहुत बड़ा है।
संदीप महेश्वरी की जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय
2000 | संदीप महेश्वरी ने फोटोग्राफी का काम शुरू किया |
2001 | संदीप महेश्वरी ने खुद का कैमरा बैंक दिया और जापानी कंपनी में काम करना प्रारंभ किया |
2002 | दोस्तों के साथ मिलकर इन्होंने एक कंपनी बनाई लेकिन वह भी 6 महीने में ही बंद हो गई |
2003 | इन्होंने मार्केटिंग पर एक पुस्तक लिखी साथ ही कंसलटिंग फॉर्म की स्थापना की और फोटोग्राफी में विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया |
2004 | अपने स्टूडियो में एक फर्म की स्थापना की |
2005 | फोटोग्राफी की एक वेबसाइट बनाई |
2006 | इमेज बाजार.com की स्थापना की |
संदीप महेश्वरी के जीवन से जुड़े कुछ रोचक बातें
- दोस्तों मात्र एक संदीप महेश्वरी ही मोटिवेशन के बहुत बड़े-बड़े सेमिनार फ्री में करते हैं।
- जबकि एक मोटिवेशनल स्पीकर एक सेमिनार करने के लिए लाखों रुपए लेता है।
- संदीप महेश्वरी बिना किसी लालच और बिना स्वार्थ के ही लोगों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए मार्गदर्शन देते हैं।
- यदि संदीप महेश्वरी चाहते तो यूट्यूब चैनल को मोनीटाइज करके करोड़ों रुपए कमा सकते थे परंतु वह ऐसा नहीं करते वह सबको फ्री में ही मार्गदर्शन देते हैं।
- संदीप महेश्वरी को कई बार यूट्यूब चैनल के मालिक ने मोनीटाइज करने के लिए दबाव बनाया है परंतु संदीप महेश्वरी ने साफ कह दिया कि वह यूट्यूब छोड़ देंगे परंतु कोई ऐड नहीं लगाऊंगा
- संदीप महेश्वरी टीवी पर भी अपनी स्पीच दे चुके हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों इस लेख में हमने आपको मोटिवेशनल दुनिया के सबसे बड़े मोटिवेशनल स्पीकर (Sandeep Maheshwari Biography in hindi ) संदीप महेश्वरी के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी आपको बताइए एक साधारण परिवार में जन्म लेने के बाद उन्होंने आज भारत में फोटोग्राफी काइतना बड़ा बिजनेस जमाया है जिससे वह लाखों रुपए हर महीने कमा रहे हैं।
उन्होंने किस प्रकार अपने जीवन में संघर्ष किया है इन सभी बातों का उल्लेख हमारे द्वारा इस लेख में किया गया है।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी लोगों के जीवन परिचय के बारे में जानने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट जरुर करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें ताकि वह भी ऐसे महान लोगों की जीवनी पढ़ सके धन्यवाद.
डीएमएलटी कोर्स क्या है, कैसे करें | DMLT Course Details in Hindi 2023
जीएनएम नर्सिंग कोर्स क्या है,कैसे करें | GNM Course Details in Hindi
जयशंकर प्रसाद के जीवन परिचय,जाने कुछ खास बातें (Jaishankar Prasad Biography in Hindi )