क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय, दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी| Cristiano Ronaldo Biography In Hindi
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय,जन्म, शिक्षा, परिवार, करियर, संघर्ष, पुरस्कार, धर्म, रिकॉर्ड कुल संपत्ति, नेटवर्क (Cristiano Ronaldo Biography In Hindi, Birth, Education, family, Career, struggle, Awards, Religion, World Record, Total income, Net worth, Cristiano Ronaldo kon hai )
Cristiano Ronaldo ka jeevan Parichay: नमस्कार दोस्तों आज इस लेख में हम आपको फुटबॉल के एक ऐसेअंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं। उसकी बायोग्राफी बढ़ते ही आपके मन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा और शायद जिसके नाम से आप भली-भांति परिचित हैं।
दोस्तों हम बात कर रहे हैं क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की जोकि फुटबॉल जगत की जाने-माने खिलाड़ी है दोस्तों जिंदगी भी कितनी अजीब होती है। जब हमारे सामने कठिनाइयां आती है तो हम उनके सामने झुक जाते हैं और उस परिस्थिति से समझौता कर जैसे तैसे गुजारा करना सीख लेते हैं।
परंतु क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के जीवन में कभी आराम तो दिखा ही नहीं था उन्होंने अपने जीवन को संघर्ष तक पहुंचाने का ही रास्ता बना लिया था। एक माली के बेटे ने दुनिया की सबसे पॉपुलर और महंगी क्रिकेट खिलाड़ी बनने के लिए तमाम मुश्किलों का सामना किया है।
मात्र 18 वर्ष की उम्र में इन्होंने अपने खेल से पूरे विश्व में अपना परचम लहरा दिया था। इनकी जिंदगी से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है कि किसी भी परिस्थिति में हमें हार नहीं माननी चाहिए। उन्होंने इतनी मेहनत की थी।
आज दुनिया के सबसे नंबर वन खिलाड़ियों में उनका स्थान प्रथम है। यदि आप इस महान फुटबॉलर की जीवन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।
Table of Contents
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जीवन परिचय | Cristiano Ronaldo Biography In Hindi
नाम | क्रिस्टियानो रोनाल्डो दोस सैंटोस अवेइरो |
Nick Name | सी. रोनाल्डो,सीआर7, रॉकेट रोनाल्डो |
जन्म | 5 फरवरी 1985 |
जन्म स्थान | फनचल, मदीरा पुर्तगाल |
नागरिकता | सैंटो एंटोनियो |
गृह नगर | Update soon |
शिक्षा | Update soon |
स्कूल का नाम | Update soon |
धर्म | कॅथोलिसिस्म |
टीम | स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड एवंपुर्तगाल राष्ट्रीय टीम |
गर्लफ्रेंड | जॉर्जिना रोड्रिगेज |
कुल संपत्ति | $330 मिलियन के आसपास |
पिता का नाम | जोस डिनिस अवीयरो |
माता का नाम | मारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो |
कुल भाई बहन | 3 |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म (Cristiano Ronaldo Birth)
पुर्तगाल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो का जन्म पुर्तगाल के फनचल, मदीरा मैं 5 फरवरी 1985 को हुआ था अपने माता-पिता की सबसे छोटी संतान हैं इनके एक बड़ा भाई और दो बड़ी बहने हैं।
रोनाल्डो की मां और पिता अपनी चौथी संतान को अपनाना नहीं चाहते थे और ना ही उसे धरती पर लाना चाहते थे। इसलिए उन्होंने अबॉर्शन करवाने के लिए कुछ दवाएं खुद ही खा ली थी।
परंतु कहा जाता है कि ईश्वर की मर्जी के अलावा किसी का बस नहीं चलता और उस ईश्वर ने ऐसा करिश्मा दिखाया कि रोनाल्डो का जन्म हो गया। परंतु जन्म के समय उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नहीं थी।
इनका बचपन बहुत ज्यादा अभाव में बीता कभी-कभी तो खाने के लिए भी सोचना पड़ता था। घर की छत में पुरानी जर्जर सी टीन लगी थी और जैसे तैसे बहुत ज्यादा गरीबी से इनका परिवार अपनी गुजर-बसर करता था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का परिवार (Cristiano Ronaldo Family)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पिता का नाम जोस डिनिस अवीयरो था जो कि नगरपालिका में माली के पद काम करते थे। इनकी माता का नाममारिया डालोरेस डॉस सैंटोस अवीयरो हे जोकि दूसरों के घर जा जाकर खाना बनाने का काम करती थी।
इनके माता और पिता दोनों ही मिलकर अपने परिवार का जैसे तैसे खर्च चलाते थे इनके बड़े भाई का नाम ह्यूगो है और दो बहनों के नाम एलमा तथा लिलियाना केटिया था।
रोनाल्डो का वैवाहिक जीवन (Cristiano Ronaldo Marraige)
पहली बार 2015 में ऐसा सुनने में आया था कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो इरीना शयक को डेट कर रहे थे लेकिन अचानक ही कुछ दिनों के बाद इनके रिश्ते में कुछ खटास आ गई जिसके बाद 2015 में ही रोनाल्डो जॉर्जीना रोड्रिगेज को डेट करना शुरू कर देते हैं।
रोनाल्डो के बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर इनकी 4 बच्चों में सबसे छोटे हैं परंतु क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने कभी अपने बेटे की मां की पहचान नहीं बताई है। यदि वर्तमान समय में बात की जाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शादी की तो यह शादीशुदा नहीं है और ना ही इन्होंने पहले कभी शादी की है।
जॉर्जीना के साथ 6 साल तक इनका रिश्ता काफी मजबूत रहा परंतु फिर भी इन दोनों ने शादी नहीं की क्रिस्टियानो रोनाल्डो की छवि को अक्सर लो उनके पर्सनल जीवन से जोड़कर चर्चा का विषय बना देते हैं।
इसलिए उनके कई प्रशंसकों को आश्चर्य होता है कि उन्होंने अभी तक शादी क्यों नहीं की और वह अभी भी पुर्तगाली आईकन जॉर्जीना रोड्रिगेज के साथ ही रिलेशनशिप में है और कहा जाता है कि चर्च असिस्टेंट से मॉडल बनी।
जॉर्जीना ने रोनाल्डो के 2 बच्चों को जन्म दिया है एक दूसरे के संपर्क में आने के 1 साल बाद ही इन्होंने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था। जिनका जन्म 8 जून 2017 मैं के सरोगेसी के जरिए हुआ था।
परंतु उनमें से एक का प्रसव के दौरान निधन हो गया जबकि दूसरे बच्चे की जान बच गई थी इनकी बेटी अलाना मार्टिनेज का 12 नवंबर 2017 के दिन जन्म हुआ था। इनके वैवाहिक जीवन को लेकर कई लोगों के मन में प्रश्न उठते हैं कि इतने पॉपुलर खिलाड़ी ने अभी तक शादी क्यों नहीं की है।
रोनाल्डो की शिक्षा (Cristiano Ronaldo Eduaction)
एक सामान्य से परिवार में जन्म लेने वाले पुर्तगाली अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रोनाल्डो ने किसी भी प्रकार की शिक्षा प्राप्त नहीं की है क्योंकि जब वह मात्र 14 साल के थे। तब उन्होंने अपने एक स्कूल के अध्यापक पर कुर्सी फेंक दी थी।
जिसके कारण उन्हें स्कूल से निकाल दिया गया था और उसके बाद उन्होंने पढ़ाई बंद कर दी क्योंकि बचपन से ही वह फुटबॉलर बनना चाहते थे और उन्हें फुटबॉल खेलने का बहुत शौक था।
इसीलिए उन्होंने पढ़ाई को छोड़कर फुटबॉल खेलने मैं ही अपना कैरियर बनाना चाहा इसके लिए इनकी मां ने इनका बहुत ज्यादा साथ दिया।
रोनाल्डो के जीवन से जुड़ी कुछ पर्सनल बातें (Cristiano Ronaldo personal information)
- रोनाल्डो के पिता अमेरिका के राष्ट्रपति रोनाल्ड रिगन जो कि पहले एक बहुत बड़े अभिनेता हुआ करते थे। इन के बहुत बड़े फैन थे और इन्हीं के नाम पर इन्होंने अपने बेटे के जन्म पर उसका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो रखा था।
- रोनाल्डो का जन्म बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था उन्होंने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था। कि मेरा घर इतना छोटा था। कि मुझे अपना कमरा भी अपने भाई बहन के साथ शेयर करना पड़ता था।
- रोनाल्डो फुटबॉल प्लेयर बनने में उनकी मां ने बहुत बड़ी अहम भूमिका निभाई है। जब उनके परिवार को उन्होंने फुटबॉलर बनने की बात बताइ तो परिवार ने भी उन्हें काफी सहारा दिया। जिसके कारण आज वह एक बहुत ही बेहतरीन फुटबॉलर प्लेयर बन चुके हैं।
- रोनाल्डो जा 14 साल के थे तभी से इन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया था और इन्हें बचपन से रेसिंग हार्ट बीमारी थी। परंतु फुटबॉल का खेल शुरू करने के बाद ही इन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था।
- डॉक्टर के अनुसार रोनाल्डो का फुटबॉल खेलना नामुमकिन हो गया था क्योंकि जिस किसी को यह बीमारी होती है। उसका दिल बहुत तेजी से धड़कता है ऐसे व्यक्ति को सिर्फ आराम की जरूरत होती है। वह उछल कूद नहीं कर सकता यदि वह आराम नहीं करेगा तो उसकी मौत भी हो सकती है।
- रोनाल्डो की परिवार को जैसे ही इस बात की खबर लगी। उन्होंने बिना देर किए रोनाल्डो का इलाज शुरू करवा दिया और रोनाल्डो को आराम करने के लिए। कहा परंतु रोनाल्डो ने आराम की जगह फुटबॉल खेलना शुरू कर दिया।
- रोनाल्डो की पिता की मृत्यु मात्र 52 वर्ष में हो गई थी क्योंकि वह शराब और सिगरेट का अत्यधिक सेवन करते थे इसलिए रोनाल्डो शराब सिगरेट और धूम्रपान वाली चीजों से बहुत दूर रहते हैं एवं किसी प्रकार का कोई नशा नहीं करते हैं
- क्रिस्टियानो रोनाल्डो को जब फुटबॉल के खेल में सफलता मिल रही थी तभी अचानक इनकी मां की तबीयत खराब हो गई और पता चला कि उन्हें कैंसर है परंतु रोनाल्डो ने उनका इलाज बेहतरीन डॉक्टर से करवाया जिसके कारण आज उनकी मां उनके साथ हंसी खुशी रह रही हैं।
- रोनाल्डो जब बहुत छोटे थे तभी बचपन से यह है एंडहोरिनहां टीम का हिस्सा थे इस टीम के लिए इन्होंने सन 1992 से लेकर 1995 तक खेला था।
- रोनाल्डो एक पुर्तगाली फुटबॉलर है और साथ ही वह राष्ट्रीय पुर्तगाली टीम के कप्तान भी है यह फुटबॉल खिलाड़ी में सबसे बेहतरीन खिलाड़ी माने जाते हैं। वर्तमान समय में यहAI-Nassr FCटीम के लिए फुटबॉल खेलते हैं 2023 में इनकी उम्र 38 वर्ष हो चुकी है।
रोनाल्डो की करियर (Ronaldo’s career)
स्पोर्टिंग सीपी क्लब (Sporting CP Club)
रोनाल्डो पुर्तगाल स्पोटिंग सीपी क्लब का हिस्सा मात्र 16 साल की उम्र में बन चुके थे जमीन के खेल को स्पोटिंग युवा टीम के मैनेजर ने देखा तो खुश होकर इन्हें एक बेहतरीन मौका दिया और मात्र 1 साल के अंदर ही रोनाल्डो को अंडर 16 टीम, अंडर 17, टीम अंडर, 18 टीम और भी फास्ट टीमों के लिए इनका चयन किया गया।
यह दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए जिन्होंने मात्र 1 साल में इतनी कामयाबी हासिल की थी। स्पोटिंग टीवी क्लब की ओर से इन्होंने अपना पहला प्राइमरी लेगा मैच 2002 मैं खेलने का मौका मिला था और इसमें मैं इनके खिलाफ मोरे रेंस फुटबॉल क्लब की टीम खेल रही थी।
इन्होंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2 कॉल भी किए थे इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के कारण रोनाल्डो ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था और ज्यादातर फुटबॉल क्लब के मेंबर रोनाल्डो को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे।
इसी दौरान कुछ दिनों बाद स्पोर्टिंग क्लब की टीम और मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब की टीम के बीच मैच हुआ था इस मैच स्पोर्टिंग क्लब को शानदार 3-1 गोल से जीत मिली थी और इस मैच को भी क्रिस्टियानो नहीं अपने दो गोल के बलबूते पर जिताया था।
इस मैच में रोनाल्डो का प्रदर्शन देखने के बाद मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब चाहता था कि रोनाल्डो उनकी टीम का हिस्सा बने और उस समय की फुटबॉल के महाप्रबंधक सर एलेक्स फर्ग्यूजन चाहते थे।
रोनाल्डो इंग्लैंड की ओर से फुटबॉल खेलें और इनके साथ ही इंग्लैंड के प्लेयर रियो फर्डिनेंड भी रोनाल्डो को अपनी टीम का हिस्सा बनाना चाहते थे और उन्हें अपने साथी के रूप में देखना चाहते थे।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो का मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब के साथ का सफर (Manchester United Football Club)
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने 2003 में क्रिस्टियानो को E 24 की कीमत में खरीद लिया था और मैनचेस्टर क्लब ने बहुत बड़ी कीमत चुका कर क्रिस्टियानो को अपनी क्लब का हिस्सा बनाया था।
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो को कई तरह का प्रशिक्षण दिया था जिससे कि क्रिस्टियानो का खेल और भी ज्यादा निखर सके साल 2004 में जब FA cup को खेलने का मौका मिला था तब क्रिस्टीयानो ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई
इस मैच में उन्होंने अपनी नाम पर तीन गोल किए थे और 2006 क्रिस्टियानो ने फुटबॉल मैचों में 26 गोल अपने नाम कर लिए थे। क्रिस्टियाना के बेहतरीन प्रदर्शन के कारण मैनचेस्टर क्लब ने इन के कॉन्ट्रैक्ट को बढ़ाकर इन्हें E31 million मैं खरीद लिया था।
इसके बाद क्रिस्टियानो ने इसी क्लब की ओर से खेलकर 42 गोल अपने नाम पर दर्ज कर लिए थे और उन्होंने अपनी टीम को तीन प्रीमियर लीग जिताने में काफी मदद की थी।
यूरोप का कोई भी खिलाड़ी यदि अपने नाम 42 गोल से ज्यादा दर्ज कर लेता है। तो उसे गोल्डन की जूते दिए जाते हैं और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें यह गोल्डन जूते दिए गए हैं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का CR7 नाम कैसे पड़ा (Cristiano Ronaldo name CR7)
मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब ने क्रिस्टियानो को जर्सी नंबर 7 दी थी। यह समय क्रिस्टियानो की जीवन का बहुत ही अच्छा समय साबित हुआ था और उनके अनुसार साल 2006 से लेकर 2008 तक का समय ही उनके जीवन का सबसे बहुमूल्य धन था।
क्रिस्टियानो को जो जर्सी नंबर दिया गया था वह मैनचेस्टर फुटबॉल क्लब के महान खिलाड़ियों से जुड़ा था। इसलिए क्रिस्टियानो इस जाति को लेने से डर रहे थे। परंतु उनके मना करने के बाद भी उन्हें 7 नंबर की जर्सी दे दी गई थी।
यह नंबर क्रिस्टियानो के लिए बहुत ज्यादा लकी साबित हुआ और धीरे-धीरे से इनके क्लब के मेंबर इन्हें CR7 के नाम से बुलाने लगे और इनका नाम इतना पॉपुलर हो गया कि आज भी लोग इन्हें CR7 कह कर बुलाते हैं।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो रियल मेड्रिड क्लब से जुड़े
क्रिस्टियानो ने 2009 में मैनचेस्टर यूनाइटेड फुटबॉल क्लब को छोड़कर रियल मैड्रिड क्लब ज्वाइन कर लिया था यह क्लब स्पेन देश से जुड़ा है। जिसने क्रिस्टियानो को करीब E 80 मिलन में खरीदा था इस टीम से जुड़ने के बाद क्रिस्टियानो को नौ नंबर की जर्सी दी गई थी।
क्योंकि सात नंबर की जर्सी राहुल के पास थी परंतु राहुल ने क्रिस्टियानो के लिए अपनी जर्सी को छोड दिया था जिसके बाद फिर से एक बार इनके पास सात नंबर की जर्सी वापस आ गई थी।
क्रिस्टियाना ने कई सारे फुटबॉल टूर्नामेंट में रियल मैड्रिड की तरफ से खेले हैं और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को जीत भी दिलाई है। और 2016 से लेकर 2017 तक रोनाल्डो ने फुटबॉल खेलते हुए कुल 42 गोल किए और इस टीम को लीडर की भांति नेतृत्व भी किया था।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के खेल से जुड़ी बातें
- दुनिया के सबसे फेमस फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो है जिन्होंने अभी तक अपने कैरियर में पूरे कुल मिलाकर 654 गोल किए हैं।
- जब क्रिस्टियानो फुटबॉल खेलते हैं तो यह बॉल को हिट करने के लिए जब जंप लगाते हैं उस समय इनकी ताकत चीते से भी ज्यादा होती है।
- क्रिस्टियानो जब मैच में क्रिकेट मारते हैं तब यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज स्पीड से दौड़ते हैं इस स्पीड से बहुत कम ही खिलाड़ी दौड़ पाते हैं।
- क्रिस्टियानो दुनिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने सिर की मदद से 107 गोल किए हैं जिनमें से रियल मैड्रिड की ओर से खेलते हुए इन्होंने 65 गोल किए हैं।
- जब इन्होंने फुटबॉल खेलना शुरू किया था। तो इन्हें अपना वजन बढ़ाना पड़ा था क्योंकि इनका wet बहुत कम था इस कारण जब यह फुटबॉल खेलते थे तो अपनी स्पीड पर काबू नहीं कर पाते थे।
क्रिस्टियानो द्वारा किए गए अच्छे काम
क्रिस्टियानो रोनाल्डो एक बेहतरीन फुटबॉलर खिलाड़ी होने के साथ ही एक नेक दिल इंसान भी है इन्होंने समाज के हित में बहुत कार्य किए हैं और हमेशा समाज की सेवा में लगे रहते हैं समय-समय पर यह चैरिटी में भी दान करते हैं।
यह हर साल रक्तदान करते हैं और लोगों को रक्तदान देने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं जब इन्हें 42 गोल करने के लिए गोल्डन जूते दिए गए थे। तो इन्होंने 2012 में इन्हें नीलाम कर दिया और जो पैसे मिले थे उनसे गाजा में एक ही स्कूल बनवा दिया था।
यह हमेशा गरीब लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं और जब उन्हें पता चला कि एक 9 साल के बच्चे को कैंसर है तो इन्होंने उस बच्चे का पूरा इलाज अपने पैसों से ही करवाया था और जब तक वह पूरी तरीके से स्वस्थ नहीं हो गया उसकी पूरी देखभाल का जिम्मा भी उठाया था।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो से जुड़े विवाद (Cristiano Ronaldo controversy)
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो एक बात ही पॉपुलर फुटबॉलर हैं और अधिकतर समय विवादों मैं ही उलझे रहते हैं। परंतु किसी भी विवाद का इनके कैरियर पर कोई असर नहीं पड़ा है। और हर बार इन्होंने खुद पर लगाए विवादों को झूठा साबित कर दिया था।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पर रेप का आरोप लगा था
जब क्रिस्टीयानो रोनाल्डो पर 2005 में रेप का आरोप लगाया गया था तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और कुछ दिनों बाद उस लड़की ने इन आरोपों को वापस ले लिया था।
जिसके कारण पुलिस ने इन्हें छोड़ दिया था परंतु इस विवाद के बाद क्रिस्टियानो की इमेज पर बहुत ज्यादा बुरा असर हुआ था और उनकी फैन भी इनसे काफी नाराज हुए थे।
क्लब में शराब पीने से जुड़ा विवाद
डेली मिरर के एक अखबार ने 2008 में एक खबर छपी थी जिसमें बताया गया था। कि क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने एक क्लब में जाकर इतनी शराब पी रखी थी कि उन्हें उनके फैंस ने घर छोड़ा था।
इस खबर ने क्रिस्टीयानो रोनाल्डो की जीवन पर काफी असर छोड़ा क्योंकि लोगों को पता था। कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो शराब नहीं पीते हैं। परंतु बाद में यह बात झूठी निकली और अखबार ने कन्फेशन करके रोनाल्डो से माफी मांगी थी।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो के बेटे की मां को लेकर विवाद
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपने बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर की मां की पहचान किसी को नहीं बताई थी इस बात को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था और लोगों ने कहा कि इस बच्चे को 20 साल की एक महिला ने जन्म दिया है और क्रिस्टियानो ने उस महिला को पैसे देकर अपने बच्चे की कस्टडी अपने पास ले ली थी।
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो 30 बा जन्मदिन मनाने से जुड़ा विवाद
क्रिस्टीयानो रोनाल्डो को 30 वे जन्मदिन पर उनकी टीम हार गई थी लेकिन उसके बाद भी क्रिस्टियानो ने अपने जन्मदिन को काफी धूमधाम से मनाया था। जिसके कारण इन्हें काफी जलीलो को सहन करना पड़ा और उनकी सेंस भी इनसे काफी नाराज हो गए थे।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो का लुक (Cristiano Ronaldo’s Look)
लंबाई | 6’ 1 फीट इन्च |
weight | 81 KG |
बॉडी साइज | छाती (Chest) – 43 इंच |
रंग | गेहुँआ |
Waist | 33 इंच |
Biceps | 14 इंच |
Shoe Size | 10 इंच |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो को मिले अवार्ड (Cristiano Ronaldo Awards and records) –
- FIFA World Player of the Year 2008, 2013,
- UEFA European Championship Top Scorer 2016
- UEFA Best Player in Europe 2008, 2014, 2016, 2017
- European Golden Shoe 2008, 2014, 2015, 2018
- UEFA Champions League All-time Top Scorer –
- Premier League Golden Boot 2007-2008,
- La Liga Pichichi Trophy 2010-2011, 2013-2014, 2014-2015
- Serie A Capocannoniere 2018-2019, 2020-2021
- UEFA Champions League Top Scorer 2007-2008, 2012-2013,
- FIFA Club World Cup Golden Boot 2016, 2017
- International goals All-time Top Scorer –
- Ballon d’Or 2008, 2013
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें
- खिलाड़ियों में अक्सर यह देखा जाता है कि वह अपनी बॉडी पर विशेष तरह का टैटू बनवाते हैं परंतु क्रिस्टियानो ने अपनी बॉडी पर कोई भी टैटू नहीं बनवाया है क्योंकि टैटू बनवाने हैं कि बाद रक्तदान करने के लिए खून की जांच की जाती है।
जिससे खून संक्रमण संबंधी बीमारी होने का भी खतरा रहता है और यह रक्तदान प्रत्येक वर्ष करते हैं इसलिए उन्होंने अपनी बॉडी पर टैटू नहीं बनवाए।
- क्रिस्टियानो बचपन में जब फुटबॉल खेलते थे तो उनके साथियों द्वारा इनको पास नहीं दिया था था तो यह रोना शुरू कर देते थे इसलिए इनकी मां बचपन में ने क्राय बेबी के नाम से पुकारती थी।
- क्रिस्टियानो को अपने बड़े बेटे क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर से बहुत ज्यादा लगाव है और वह अधिकतर समय अपने बच्चों के साथ ही बिताते हैं और कई अवॉर्ड फंक्शन में ऐसा देखा गया है कि उनके बड़े बेटे को साथ लेकर वह आते हैं।
- दुनिया की सबसे बड़े फुटबॉल प्लेयर क्रिस्टीयानो की वैल्यू का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि 45 घंटे में वह 8 करोड़ तक की कमाई आराम से कर लेते हैं।
- क्रिस्टीयानो रोनाल्डो ने अपनी पापुलैरिटी एक खिलाड़ी के रूप में ही नहीं बल्कि एक समाज सेवक के रूप में भी बनाई हैं वह समय-समय पर लोगों की मदद करने के लिए पैसा दान करते हैं जब सीरिया देश की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब थी।
- तब इन्होंने वहां के हालातों को सुधारने के लिए काफी सहयोग दिया था और लोगों से भी सहयोग करने के लिए अपील की थी। इन्होंने अपना जीवन खेल के प्रति पूरी तरह से समर्पित कर दिया था और इनका यही उद्देश रहता था कि वह अपनी टीम को हर मैच में जीत दिलाएं।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के पास कुल संपत्ति (Cristiano Ronaldo Net Worth)
क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी है यह sponsored के जरिए घर बैठे करोड़ों रुपए कमा रहे हैं इनके Brand के द्वारा कई कंपनी अपने सामानों को सेल करती है आइए जानते हैं रोनाल्डो की कुल संपत्ति के बारे में
Base Salary | $ 52.6 मिलियन |
Penthouse | $ 7.2 मिलियन |
Jet | $ 7.2 मिलियन |
Brand Endorsement Fee | $ 27 मिलियन |
Total Net Worth | $330 मिलियन |
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सोशल मीडिया अकाउंट ( Cristiano Ronaldo Social Media Accounts)
Click here | |
Click here | |
Click here |
Q. दुनिया का नंबर 1 फुटबॉल खिलाड़ी कौन है?
दुनिया के सबसे नंबर वन फुटबॉल के खिलाड़ी रोनाल्डो है
Q. दुनिया के रोनाल्डो इतना फेमस क्यों है?
क्रिस्टियानो रोनाल्डो इतने फेमस फुटबॉल के खिलाड़ी इसलिए है क्योंकि वह दुनिया की सबसे अमीर खिलाड़ी है
Q. रोनाल्डो के पास कितना पैसा है?
रोनाल्डो के पास लगभग कुल संपत्ति 800 मिलियन डॉलर (करीब 6087 करोड़ रुपए) है
Q. फेमस फुटबॉलर कौन है?
फेमस फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो,मेसी है
अंतिम शब्दों में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी Cristiano Ronaldo Biography In Hindi के जीवन परिचय के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताइए इनका जन्म एक साधारण परिवार में हुआ था उसके बावजूद यह खेल की दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल के खिलाड़ी बन गए।
इनके पिता नगर पालिका में एक कर्मचारी के पद पर काम करते थे लेकिन रोनाल्डो ने हमेशा संघर्ष कर कर इस लक्ष्य को प्राप्त किया है हमने रोनाल्डो के जीवन से जुड़ी सभी बातें इस लेख में आपके लिए साझा की है।
आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें धन्यवाद।
गूगल मेरा नाम क्या है? अब गूगल भी बताएगा आपका नाम | Google Mera Naam Kya Hai
एस. जयशंकर का जीवन परिचय,जाने कैसे बने विदेश मंत्री | S. Jaishankar Biography in Hindi
Pikachu app क्या है ,जाने कैसे डाउनलोड करें? Pikachu app download Kaise kare