ऋषि सुनक का जीवन परिचय,उनके जीवन के कुछ रोचक तथ्य जानकर आप हैरान हो जाएंगे | Rishi Sunak Biography in hindi
ऋषि सुनक जीवन परिचय, शिक्षा, करियर, उम्र, परिवार, नागरिकता, नेटवर्थ ( Rishi Sunak Biography in hindi, education, Career, Age, Family, Nationality, Networth )
Rishi Sunak ka jeevan Parichay; नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम आपको ऋषि सुनक के बारे मैं विस्तार से सभी जानकारी देंगे वह एक भारतीय मूल के ब्रिटिश राजनेता है भारत के अरबपति “एनआर नारायण मूर्ति” इंफोसिस के सह संस्थापक ऋषि सुनक दामाद लगते हैं।
वह 2015 UK के चुनाव से रिचमंड से सांसद बने उसके बाद वह सत्ताधारी पार्टी में वित्त मंत्री के रूप में साल 13 फरवरी 2020 में पद ग्रहण किया।
दोस्तों बात उस समय की है जब ब्रिटेन की राजनीति में लगातार हलचल मची हुई थी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने पद का इस्तीफा दे दिया था जिससे ब्रिटेन की राजनीति में और ज्यादा गर्मी आ गई सभी के जुबान पर एक ही सवाल था? अगला प्रधानमंत्री कौन होगा।
वही एक रिपोर्ट के अनुसार अनुमान लगाया जा रहा था कि भारत से ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक जो कि सत्ताधारी पार्टी में वित्त मंत्री के रूप में कार्य कर रहे थे वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगे और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनेंगे।
जैसा वहां की रिपोर्ट में आया था वैसा ही हुआ ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गए वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हुए जो भारतीय मूल के थे और उन्होंने यह भी रिकॉर्ड बना लिया की वह पहले ऐसे भारतीय है जो अन्य देश के प्रधानमंत्री बने आइए जानते हैं Rishi Sunak Biography in hindi के बारे में विस्तार से तो हमारे स्लिप को अंत तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
ऋषि सुनक जीवन परिचय | Rishi Sunak Biography in hindi
नाम | ऋषि सुनक |
जन्म | 12 मई, 1980 |
जन्म स्थान | इंग्लैंड |
नागरिकता | ब्रिटिश |
धर्म | हिंदू |
आंखों का रंग | काला |
शिक्षा | एमबीए |
पेशा | पॉलिटीशियन, बिजनेसमैन |
लंबाई | 5.7” |
पार्टी | कंजर्वेटिव पार्टी |
बच्चे | 02 |
ऋषि सुनक का जन्म (Rishi Sunak ka birth)
Rishi Sunak का जन्म 12 मई 1980 को ब्रिटेन के साउथेम्प्टन मैं एक पंजाबी हिंदू परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम यशवीर चुनाव था और माता का नाम उषा सुना था। उनकी मां उषा सुना फॉरेस्ट थी और पिता एक जनरल चिकित्सक थे।
ऋषि सुनक अपने तीनों भाई बहनों में से सबसे बड़े थे ऋषि सुनक के पिता का जन्म केन्या में हुआ था और उनकी माता का जन्म तंजानिया में हुआ था हालांकि उनके दादा-दादी भारतीय थे साल 1960 में वे अपने बच्चों के साथ पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए थे।
इसलिए ऋषि सुना अपने आप को भारतीय बताते हैं ऋषि सुनक के भाई का नाम संजय सुना था वह एक मनोवैज्ञानिक थे। उनकी एक बहन की जो विदेश, राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में शांति निर्माण और संयुक्त राष्ट्र के लिए काम करती थी।
ऋषि सुनक की शिक्षा (Rishi Sunak Education)
Rishi sunak ने अपने शुरुआती शिक्षा “विनचेस्टर कॉलेज”से की थी जो कि एक बोर्डिंग स्कूल है यहां पर वह स्कूल के हेड बॉय और संस्थापक रह चुके हैं। इसके बाद ऋषि सुनक ने अपनी आगे की शिक्षा लिंकन कॉलेज ऑक्सफोर्ड से करी थी।
लिंकन कॉलेज मैं ऋषि सुनक ने अर्थशास्त्र और राजनीति का अध्ययन किया था। हालांकि उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ-साथ कंजर्वेटिव कैम्पेन मुख्यालय में इंटर्नशिप भी की थी Rishi Sunak ने साल 2006 में स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए की डिग्री हासिल की इस प्रकार ऋषि सुनक ने अपने जीवन में शिक्षा प्राप्त की और कई प्रकार की उपलब्धियां पाई।
ऋषि सुनक का परिवार (Rishi Sunak Family )
नाम | ऋषि सुनक |
पिता का नाम | यशवीर सुनक |
माता का नाम | उषा सुनक |
बहन का नाम | राखी सुनक |
भाई का नाम | संजय सुनक |
बेटी का नाम | अनुष्का सनक |
पत्नी का नाम | अक्षता मूर्ति |
बेटे का नाम | कृष्णा सुना |
ऋषि सुनक का बिजनेस करियर [ Rishi Sunak Business Career]
ऋषि सुनक ने अपने जीवन की पहली नौकरी कैलिफोर्निया में स्टेट अमेरिका की एक निवेश बैंक में की थी उस बैंक का नाम गोल्डन मैन सेक्स था। इस नौकरी को ऋषि सुनक ने 2001 में की थी इसमें बतौर विश्लेषक के रूप में उन्होंने काम किया था।
हालांकि ऋषि सुनक ने साल 2004 में हेज फंड मैनेजमेंट फॉर द चिल्ड्रन इन्वेस्टमेंट फंड मैनेजमेंट के लिए भी काम किया था। उसके बाद साल 2009 में उन्होंने नौकरी छोड़ दी साल 2010 में ऋषि सुनक ने लगभग 536 मिलियन डॉलर के निवेश से एक फर्म शुरू किया जिसका नाम रखा है इनमें थेलेम पार्टनर्स।
भारतीय व्यवसाय एनआर मूर्ति के निवेश फार्म “कैटामारन वेंचर्स यूके लिमिटेड” मैं साल 2013 को ऋषि सुनक और उनकी पत्नी को निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। लेकिन उन्होंने 30 अप्रैल 2015 को इस फर्म से इस्तीफा दे दिया था हालांकि उनकी पत्नी अभी भी उसी में निदेशक के रूप में काम करती है।
ऋषि सुनक की शादी (Rishi Sunak Wife)
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं एमबीए की पढ़ाई के दौरान ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की मुलाकात हुई अक्षता मूर्ति भी एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। इन दोनों ने साल 2009 में बेंगलुरु में शादी कर ली थी अक्षता मूर्ति भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की बेटी है।
हालांकि वह कटमरैन वेंचर्स मैं एक निदेशक के रूप में भी काम करती है अपना खुद का फैशन लेबल भी चलाती है अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे धनी महिलाओं में से एक है ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति के पास लंदन में एक घर है, कैलिफोर्निया में एक फ्लैट है। शादी के कुछ वर्ष बाद इनकी दो बेटियों का जन्म हुआ।
ऋषि सुनक की संपत्ति ( Rishi Sunak Net Worth )
कुल संपत्ति | £3.1 बिलियन |
कुल संपत्ति रुपयों में | 3,17,49,49,09,990.00 Indian Rupee |
ऋषि सुनक का राजनितिक करियर ( rishi sunak ka Political Career )
ऋषि सुनक ने साल 2014 में पहली बार यूके के संसद में कदम रखा था पूर्व सांसद विलियम हेग द्वारा अगला आम चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा के बाद ऋषि सुनक को रिचमंड के लिए कंजरवेटिव एमपी उम्मीदवार के रूप में चुना गया।
साल 2015 में ऋषि सुनक ने आम चुनाव लड़ा और वह भारी मतों से जीत गए। ऋषि सुनक को साल 2015 से लेकर 2017 तक पर्यावरण, खाद, और मामला चयन संसद सदस्य चुना गया। साल 2017 के आम चुनाव में भी ऋषि सुनक ने रिचमंड के सांसद के रूप में 19000 वोटों से बहुमत मिली थी उसके बाद उन्हें 9 जनवरी 2018 से 24 जुलाई 2019 तक राज्य के संसदीय सचिव का पद सवार था।
जब ब्रिटेन मैं साल 2019 में तीसरी बार चुनाव लड़ा गया तो ऋषि सुनक को एमपी के रूप में फिर चुना गया इस बार उन्हें और ज्यादा भारी मतों से विजय मिली और वह ब्रिटेन में तीसरी बार सांसद बने अपनी थे। हालांकि अपनी कार्यशैली और प्रतिभा के कारण वह इतने आगे बढ़ते गए। जिसके बाद उन्हें बोरिस जॉनसन के मंत्रिमंडल में वित्त मंत्री का पद 2020 में मिला इस प्रकार अपना राजनीतिक जीवन कई सफलता हासिल की थी।
ब्रिटेन के वित्तमंत्री के रूप में करियर ( rishi sunak Career as Britain’s Finance Minister )
- COVID-19 महामारी के समय ऋषि सुनक ने अपना पहला बजट 11 मार्च 2020 को पेश किया था इस महामारी में परेशान लोगों के लिए ऋषि सुनक ऐलान किया था। कोरोना वायरस जो भी लोग परेशान हैं और जिनकी मृत्यु हो गई है। उनके लिए करीब 29 मिलियन का खर्च करने का एलान अपने बजट में ऋषि सुनक ने किया था।
- व्यवसाय के लिए आपातकालीन सहायता में 330 बिलियन और कर्मचारियों के वेतन सब्सिडी योजना की घोषणा 17 मार्च 2020 को की थी। उन्होंने नौकरी प्रतिधारण योजना की भी घोषणा की थी लेकिन उसमे मात्र अनुमानित 100000 लोग ही पात्र थे जिसके कारण इस योजना को सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया गया।
- ऋषि सुनक साल 2021 में वित्त वर्ष के लिए घाटा बढ़ाकर 355 कर दिया था जोकि पीक टाइम से सबसे अधिक है।
- ऋषि सुनक ने 2023 में का कारपोरेशन टैक्स को 19 परसेंट से बढ़ाकर 25 परसेंट कर दिया था और उन्होंने इसके साथ टैक्स फ्री पर्सनल अलाउंस में 5 वर्ष की भी रोक लगा दी थी।
- जब ब्रिटेन G7 शिखर सम्मेलन में अपने मुक्ता कर रहा था तब बहुराष्ट्रीय कंपनी के लिए कई बड़ी कंपनियों का स्थापित करने का समझौता ऋषि सुनक के नेतृत्व में ही हुआ था।
- उन्होंने 2023 में कॉरपोरेशन टैक्स को 19 से बढ़ाकर 25% कर दिया, टैक्स-फ्री पर्सनल अलाउंस में पांच साल की रोक लगा दी।
- जून 2021 में G7 शिखर सम्मेलन में, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और ऑनलाइन कंपनियों पर वैश्विक न्यूनतम कर स्थापित करने के लिए एक कर सुधार समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
ऋषि सुनक के रोचक जानकारी [Rishi Sunak Interesting information]
- भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति की के दामाद ऋषि सुनक थे।
- अक्षता मूर्ति ब्रिटेन की सबसे अमीर महिलाओं में से एक थी।
- संजय मनोवैज्ञानिक थे तथा उनकी बहन विदेश राष्ट्रमंडल और विकास कार्यालय में नौकरी करती थी
- ऋषि सनक 1 पंजाबी हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते थे।
- ऋषि सुनक के भारत के नागरिक थे उन तथा उनके पास इंग्लैंड की नागरिकता थी।
- ऋषि सुनक की 2 बेटी थी जिनकी शादी हो चुकी है।
ऋषि सुनक कि सोशल मीडिया लिंक (social media link )
इंस्टाग्राम ( instagram) | Click here |
ट्विटर ( twitter) | Click here |
वेबसाइट( website) | Click here |
Q. ऋषि सुनक कहां के रहने वाले हैं?
ऋषि सुनक ब्रिटेन के साउथेम्पटन के रहने वाले हैं।
Q. ऋषि सुनक की किससे हुई शादी?
एन आर नारायण मूर्ति की बेटी अक्षता मूर्ति से हुई शादी।
Q. ऋषि सुनक कहां के रहने वाले हैं?
ऋषि सुनक ब्रिटेन के साउथेम्पटन के रहने वाले हैं।
Q. ऋषि सुनक एक भारतीय निवासी हैं?
जी नहीं ! उनके पूर्वज एक भारतीय थे |
Q. ऋषि सुनक कौन है?
ऋषि सुनक एक भारतीय मूल के राजनेता है। जो ब्रिटिश कंजरवेटिव पार्टी से सांसद हैं।
अंतिम शब्दों में
दोस्तों इस लेख में हमने आपको ऋषि सुनक ( Rishi Sunak Biography in hindi )के बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है एक भारतीय नागरिक से ताल्लुक रखने के बाद भी वह वर्तमान में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रूप में काम कर रहे हैं उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे अवार्ड से हासिल की है जो उन्हें भारतीय होने पर गर्व महसूस कर कर आते हैं।
दोस्तों आशा करते हैं हमारे द्वारा दी गई है सभी जानकारी से आप खुश होंगे इस प्रकार की और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और यह सभी जानकारी आप अपने मित्रों को जरूर शेयर करें।
द्रौपदी मुर्मू का जीवन परिचय | Draupadi Murmu Biography in Hindi
लाल सिंह चड्ढा का जीवन परिचय | lal singh chaddha biography in hindi