राकेश यादव का जीवन परिचय, जाने कैसे बने गणितज्ञ | Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi

Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi

Rakesh sir ने हाल ही में मध्य प्रदेश में हुए पटवारी परीक्षा व्यापम घोटाले में  विद्यार्थियों का खुलकर समर्थन किया है और वह विद्यार्थी के जीवन को सफल बनाने के लिए नए नए कदम उठाते रहते हैं। 

Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi : नमस्कार दोस्तों आज हम आपको Rakesh Yadav की जीवन के बारे में बताने जा रहे हैं वर्तमान समय में राकेश सर हजारों Student के दिलों में राज करते हैं क्योंकि उनकी पढ़ाने का तरीका ही कुछ अलग है।

इसलिए आज हर युवा के मुख पर Rakesh Yadav sir का ही नाम सुनने को मिलता है। इस लेख में आज हम आपको Rakesh sir की आयु,जन्म स्थान, जन्म तारीख, Online classes मोबाइल ऐप, कॉलेज प्रोफेसर यूट्यूब चैनल, राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और भीतर से जुड़ी जानकारियों को विस्तार से बताएंगे।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

Rakesh sir का मानना है कि यदि में बच्चों का जीवन नहीं बना पाया तो उनका जीवन ही व्यर्थ है यदि आप ऐसी महान हस्ती (Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi) जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस  लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें।

राकेश यादव का जीवन परिचय | Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi

नामराकेश यादव
जन्म20 अप्रैल 1984
जन्म स्थानहरियाणा, भारत
उम्र39 साल
पिता का नामराजवीर यादव
माता का नामसुशीला देवी
रंगभूरा
धर्महिंदू
नागरिकताभारतीय
जातियादव
शिक्षापोस्ट ग्रेजुएशन इन कॉमर्स 
प्रसिद्धिऑनलाइन क्लासेस
वैवाहिक स्थितिविवाहित

राकेश यादव सर कौन हैं (Rakesh yadav sir kon hai)

Rakesh Sir चाहते हैं कि उनकी शिक्षा का लाभ सभी बच्चों को मिले इसलिए वह ऑनलाइन कोचिंग दिल्ली में मुखर्जी नगर में पढ़ाते हैं जहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं। 

यह एसएससी की तैयारी के लिए Advance level की Maths की तैयारी भी करवाते हैं इस संस्था में बच्चों की संख्या इतनी ज्यादा है कि कभी-कभी Projector का सहारा लेना पड़ता है बच्चों को पढ़ाने के लिए बच्चों की रुचि देखते हुए।

राकेश सर ने यूट्यूब चैनल और मोबाइल एप के द्वारा ऑनलाइन कोचिंग देना भी शुरू कर दिया है यह मैपस्को बाकी दूसरे लोगों से कुछ हटकर ही पढ़ाते हैं।

राकेश यादव सर का जन्म (Rakesh Yadav Sir Birth)

राकेश का जन्म हरियाणा के रेवाड़ी गांव में 24सितंबर 1971 में  एक मध्यमवर्गीय यादव परिवार में हुआ था इनका भरण-पोषण भी यही किया गया था वर्तमान समय में यह 53 वर्ष के हैं।

राकेश यादव सर का परिवार (Rakesh Sir Family)

राकेश सर के पिता का नाम आशीष यादव है इनके पिता पुलिस अधिकारी थे जो कि अब रिटायर हो गए हैं उनकी माता का नाम अंजना देवी है जोगी कुशल ग्रहणी है।

परंतु इनकी मां की मैथ्स प्रोजेक्ट पर काफी अच्छी पकड़ थी और राकेश सर के जीवन में उनकी मां ने काफी योगदान दिया है और मैं उन्हें परफेक्ट बनाया है।

राकेश यादव सर की शिक्षा (Rakesh Sir Education)

राकेश ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हरियाणा के ही सरकारी स्कूल से पूरी की थी। इसके बाद इन्होंने हरियाणा विश्वविद्यालय से ही बीएससी मैथमेटिक्स में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद वह दिल्ली चले गए और वहां जाकर एक इंसान से जुड़कर सरकारी नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर दी।

राकेश यादव सर वैवाहिक जीवन (Rakesh Sir Marriage)

राकेश सर की शादी हो चुकी है इनकी पत्नी का नाम सीमा यादव है। राकेश सर की पत्नी ने हर कदम पर उनका साथ दिया है और वह अपने वैवाहिक जीवन में काफी  खुश हैं इस शादी से उनकी दो बेटियां हैं बड़ी बेटी का नाम मोनू है। 

राकेश यादव सर की शारीरिक संरचना (Rakesh Sir Lifestyle)

भजन71 किलोग्राम
ऊंचाई5 फीट 6 इंच
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
टैटू बने हैं या नहींनहीं
शौकसिंपल रहना

राकेश यादव सर का कैरियर (Rakesh sir Career)

राकेश सर ने अपना वजन पूरा करने के बाद कई सालों तक हरियाणा की स्कूल में ही बच्चों को पढ़ाया परंतु वह इस नौकरी से खुश नहीं थे और बे एक आईएएस अधिकारी बनना चाहते थे इसलिए वह हरियाणा से दिल्ली चले गए और वहां जाकर मुखर्जी नगर के संस्थान से तैयारी करने लगे।

परंतु कुछ जानकारियों के आधार पर पता चला है कि मैं आइए परीक्षा पास नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने एसएससी परीक्षा को क्लियर कर लिया था। परंतु फिर भी उन्होंने किसी भी सेक्टर में नौकरी नहीं की और फिर से टीचिंग शुरू कर दी।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

वही रहकर वह बच्चों को ऑफलाइन कोचिंग देने लगी उनके पढ़ाने का तरीका बच्चों को इतना पसंद आने लगा और वहां लगातार उनकी कोचिंग में बच्चों की संख्या बढ़ने लगी बच्चों की चाहत को देखकर उन्होंने ऑनलाइन पढ़ाना भी शुरू कर दिया।

राकेश यादव सर के ऑनलाइन career will app की शुरुआत कैसे हुई | 

1 दिन राकेश सर कोचिंग जाने से पहले अपनी गाड़ी को  पाक करने के लिए गए थे और उन्होंने देखा कि उनकी तरफ ही एक सफेदी लगा बच्चा साइकिल को लेकर आ रहा है।

सर ने पहली उस बच्चे से पूछ लिया कि तुम्हारी साइकिल इतनी गंदी क्यों है और जैसे ही बच्चे ने उन्हें जवाब दिया बच्चे का जवाब सुनकर राकेश पर कुछ देर के लिए स्तब्ध हो गए।

बच्चे ने कहा कि मेरे माता-पिता गुजर गए हैं मेरा एक छोटा भाई है उसे मैं स्कूल में पढ़ाता हूं मेरे यहां कोई भी मदद नहीं करता इसीलिए मैं दिन में आपके यहां कोचिंग पढ़ने आता हूं।

फिर सफेदी करने वाले अंकल के साथ सफेदी करने के लिए निकल जाता हूं और फिर रात को घर वापस आकर अपने भाई को पढ़ाता हूं। फिर अपनी तैयारी करता हूं। इसलिए मेरी हालत ऐसी हो रही है और मैं साइकिल को भी साफ नहीं कर पाया।

राकेश सर सोचने लगे और विचार किया  कि मेरा जीवन निरर्थक चला जाएगा यदि मैंने इस बच्चे और इसके जैसे और भी बच्चों जो इस मुकाम पर खड़े हैं और पढ़ने के लिए जीवन में इतना संघर्ष कर रहे हैं।

इनकी मदद नहीं की तो वरना इस उम्र में और इन कमियों की वजह से बच्चे गलत रास्ते को अपना लेते हैं लेकिन यह बच्चे  कठिनाइयों से अपना जीवन जीकर आगे बढ़ना चाहते हैं हमें ऐसे बच्चों की मदद करनी चाहिए।

उसके बाद सर के एक स्टूडेंट पवन सिंह जो कि टेक्नोलॉजी में काफी तेज है उन्होंने सर को ऑनलाइन कोचिंग की संपूर्ण जानकारी दी।

सर को बताया कि ऑनलाइन क्लासेज के द्वारा हम उन बच्चों तक भी शिक्षा पहुंचा सकते हैं जो कि गांव में रहते हैं और यहां आ नहीं सकते तू इस तरह सेcareerwill app की शुरुआत की गई।

राकेश यादव सर की कोचिंग सेंटर (Rakesh Sir Coaching Center) 

राकेश सर का कोचिंग सेंटर परमानंद रोड मुखर्जी नगर सेंटर नंबर 533 दूसरी मंजिल भारत में स्थित है और उनके कुल यूट्यूब पर 4 चैनल है राकेश सर प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कुछ किताबें भी लिखते हैं।

# राकेश सर के यूट्यूब चैनलओं का नाम

  •  कैरियर बिल ऑनलाइन स्कूल
  •  करियरविल एप
  •  करियरविल आईएएस
  •  राकेश यादव पाठक प्रकाशन

राकेश सर के career app will का फायदा (The advantage of Rakesh sir’s career app will)

एक दिन राकेश सर जब रात को सो रहे थे तो उनके फोन की घंटी बजी और उधर से फोन आया कि सर मेरा सिलेक्शन हो गया है सर ने पहले तो उसे बहुत शुभकामनाएं दी।

परंतु वह उस लड़के की आवाज में पहचान सके और उन्होंने कहा कि किस सेक्टर में आपका सिलेक्शन हुआ है तो लड़के ने जवाब दिया कि मैं इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बन गया हूं।

सर ने उससे कहा कि तुम अपना फोटो भेजो जैसे कि वह लड़का अपनी फोटो भेजता है लड़के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहता क्योंकि वह लड़का कोई और नहीं था बल्कि वही था सफेदी करने वाला सर की आंखों से आंसू बहने लगे और वह लड़का आज गुजरात में पोस्टेड है।

Join Telegram Group Now
Join Facebook Group Now
JOIN Whatsapp Group Now

इस तरह से राकेश सर के career will app का बच्चों को फायदा होते चला गया और बच्चे उनसे जुड़ते गए आज लाखों बच्चे राकेश सर के साथ जुड़े हुए हैं 

राकेश सर का Net Worth ( Rakesh Sir Net Worth)

राकेश सर के पास आए के लिए बहुत से स्रोत है उनके पास अधिकतर इनकम पाठ्यक्रम और किताबों को बेचने से आती है वह अपने किताबों को ऑनलाइन माध्यम अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसी E Commerce कंपनियों पर ₹100 से ₹500 की कीमत पर बेचते हैं।

यदि भारतीय मुद्रा में इनकी कुल संपत्ति की बात की जाए तो वर्तमान समय में इनके पास कुल संपत्ति करीब70000000 रुपए हैं और उनकी मासिक आय 14 से 1500000 रुपए है।

एनुअल इनकम1.8 करोड़
मंथली इनकम15 लाख
  विदेशी मुद्रा में1 मिलियन डॉलर
भारतीय रुपए में7 करोड़
आय के साधनकिताबें बेचना पढ़ाना पाठ्यक्रम बेचना करियरविल एप

राकेश सर की पसंदीदा चीजें (Rakesh Sir Like & Dislike)

पसंदीदा हीरोअमिताभ बच्चन
पसंदीदा हीरोइनदीपिका पादुकोण
पसंदीदा विषयगणित
  पसंदीदा भोजनशाकाहारी
पसंदीदा जगहकश्मीर

राकेश सर के सोशल मीडिया अकाउंट (Rakesh Sir Social Media Account)

इंस्टाग्राम अकाउंटCareer will 
फेसबुक अकाउंटCareer wii
यूट्यूब चैनलRakesh yadav reader publication

Conclusion

दोस्तों आज की Article में हमने आपको राकेश सर के जीवन परिचय  (Rakesh Yadav Sir Biography in Hindi ) के बारे में विस्तार से जानकारी बताइए वर्तमान समय में राकेश सर हजारों बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं आज के समय में बात की जाए तो हर कोई सरकारी नौकरी की तैयारी करता है।

सभी चाहते हैं कि हम अपना सरकारी नौकरी मैं बनाएं इसी के कारण राकेश सर भी सभी बच्चों को हमेशा के लिए प्रेरित करते हैं आज इस लेख में हमने आपको राकेश से जुड़ी सभी जानकारी साझा की है।

आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और ऐसा भी जानकारी अपने मित्रों को जरूर शेयर करें धन्यवाद।

मोबाइल से डिलीट हुए फोटो और विडियो को वापस कैसे लाएं? | delete photo ko wapas kaise laye

ऐसे जाने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स किसके हैं | instagram par sabse jada follower kiske hai

जानिए रुचि माहेश्वरी  के जीवन से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें | Ruchi Maheshwari biography in hindi

Similar Posts